पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 10 अप्रैल :
आदर्श युवा क्लब मंडी आदमपुर की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें नागरिक अस्पताल आदमपुर की टीम ने 81 युनिट रक्त संग्रहित किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ ब्लॉक समिति चेयरमैन हंसराज चावला ने रक्तदान करके किया।
कार्यक्रम के जिला पार्षद वीरसिंह राहड़ मुख्य अतिथि थे जबकि व्यापार मंडल मंडी आदमपुर के उप प्रधान सतपाल भांभू ने की। सरपंच एसोसिएशन ब्लॉक आदमपुर के प्रधान कुलदीप डेलू ने विशिष्ट अतिथि रहे और रक्तदान किया। बेनीवाल आंखों का अस्पताल के चिकित्सक ने पहली बार रक्तदान किया वहीं नरषोत्तम मेजर ने 34वीं बार रक्तदान किया। रक्तदान के प्रति युवाओं व महिलाओं में भारी जोश देखा गया।
इस मौके पर क्लब प्रधान हीरालाल शर्मा, क्लब कोषाध्यक्ष सुशील गोदारा, कार्यक्रम प्रोजेक्ट चेयरमैन सुरेश गोदारा व विनोद तनेजा ने बताया कि क्षेत्रवासियों ने रक्तदान शिविर के प्रति खास रूचि दर्शाई। इस अवसर पर क्लब के सदस्य गुलशन, महेन्द्र भादू, विजय सिंगड़, ओम विष्णु बेनीवाल, नरोत्तम, ताराचंद बुडाकिया, आरसी झुरिया व सुनील सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।