ईको फ्रेंडली ग्रीन बिल्डिंग व सस्टेनेबल कंस्ट्रक्शन पर एसेस आफ पंजाब  मेगा कांक्लेव

  • आज के युवा आर्किटेक्ट की पढ़ाई तो विदेश से करते हैं  लेकिन फिर बनाते हैं सस्टेनेबल बिल्डिंग जो कि भारत में वर्षों पहले से बन रही हैं – दीपिका गांधी

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 10 अप्रैल :

सेक्टर-19 स्थित ली कार्बूजिए सेंटर की पूर्व अध्यक्ष दीपिका गांधी ने बताया की  हेरिटेज बिल्डिंग हमारी धरोहर ,सँजो कर रखना चाहिए । दीपिका  एसआरएस फाउंडेशन द्वारा आयोजित सस्टेनेबल कंस्ट्रक्शन के कान्क्लेव पर अपने विचार रख रही थीं । आयोजक  डॉ साजन शर्मा , अनमोल लूथरा व वीना ने बताया कि   ग्रीन अथवा इकोफ्रेंडली होम की संरचना निर्माण एवं ऑपरेशन इस तरह से होते हैं कि वह पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन पर होने वाले नकारात्मक प्रभाव को कम कर सकते हैं। इस विषय पर हुआ  मंथन –  पंजाब व चंडीगढ़ के सब्जेक्ट एक्सपर्ट जिनमें संगीत शर्मा , डॉक्टर दीपिका गांधी, कनर्ल शेख पाठक,  प्रोफेसर जीत कुमार गुप्ता शामिल रहे ।संगीत शर्मा ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण व ग्रीन बिल्डिंग व  इको फ्रेंडली कंस्ट्रक्शन समय की मांग है ।