Sunday, December 29

हिसार/पवन सैनी
भारतीय जनता पार्टी के हिसार के आपदा एवं लाभार्थी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. वैभव बिदानी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर लगाया।  डाबड़ा चौक स्थित आशीर्वाद मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान आयोजकों ने डॉ. वैभव बिदानी से केक कटवाकर जन्मदिन मनाया और उन्हें लंबी उम्र की कामना की।  इस अवसर पर डॉ. वैभव बिदानी ने रक्तदाताओं से मिलकर उनका हौसला भी बढ़ाया।
  इस दौरान रक्तदान शिविर आयोजक सनी शर्मा, राकेश आर्य, डॉ. रिचा नैन, मनोहर मोर्चा के अध्यक्ष सुभाष ढींगड़ा, नवीन, अर्बन मंडल युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष लक्ष्मण गर्ग, अंकुश चराया, रविंद्र, अभय सोनी, अमित भारती व भारत शर्मा सहित काफी गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ. वैभव बिदानी की टीम के सदस्य भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।  रक्तदाताओं व आयोजकों का उत्साह देखकर डॉ. वैभव बिदानी ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। सभी स्वस्थ लोगों को समय-समय पर अवश्य रक्तदान करके किसी की जान बचाने में योगदान अवश्य देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आपदा एवं लाभार्थी प्रकोष्ठ के माध्यम से हमारी टीम लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि भाजपा द्वारा जनहित में चलाई गई आयुष्मान योजना से लोगों को जोड़कर उन्हें स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड एवं परिवार पहचान पत्र जैसी योजनाओं के संबंध में उनकी टीम न केवल लोगों को जानकारी उपलब्ध करवा रही है बल्कि उनकी समस्याओं का त्वरित निदान भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जनहित की नीतियों का जनता समर्थन कर रही है।