बालाजी म्हारै कीर्तन म्ह आईयो जी.. .. ..
हिसार/पवन सैनी
शिव मंदिर ट्रस्ट, एम.सी. कालोनी के तत्वाधान में शिव मंदिर में गत सायं हनुमान जन्मोत्सव पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। मंदिर ट्रस्ट के प्रधान रामअवतार अग्रवाल ने बताया कि ज्योत प्रचंड करने के बाद श्यामा श्याम ग्रुप की कमल अग्रवाल व सखियों ने बालाजी का गुणगान किया जिन पर श्रद्धालु झूम उठे। गाये गये भजनों में कई भक्तां का काम बनाया, इबकै म्हारी बारी है, कीर्तन की है रात, बाबा आज थ्हानै आना है, बालाजी म्हारै कीर्तन म्ह आईयो जी, सजा दो घर को गुलशन सा, अवध में राम आये हैं सहित अनेक भजनों का गुणगान किया। कार्यक्रम की समाप्ति पर प्रशाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर विरेन्द्र गुप्ता, अमरनाथ, प्रवीन बंसल, आर.एस.पानु, राजू सोनी, रामनिवास गोयल, रामनिवास आदमपुरिया, डॉ. अनिल शर्मा, सुभाष मित्तल, राकेश अग्रवाल, चंद्रप्रकाश, सीताराम, संजय आदमपुरिया, तारासिंह, बंसीलाल मल्हौत्रा, अनिल बंसल, राजेश सैनी, प्रमोद गोयल, राजू तंवर, नरेश गोयल, सुशील, निपुण, बहन ऊषा, कैलाश आदि भी उपस्थित रहे।