लोहे के प्लेट चोरी के मामलें में 2 आरोपी गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पचंकूला – 07 अप्रैल :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी रायपुररानी निर्मल सिंह के नेतृत्व में इन्चार्ज पुलिस चौकी मौली उप.नि. विजय कुमार व उसकी टीम नें लोहे की प्लेट चोरी करनें के मामलें में दो आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान साहिल पुत्र सुरेश कुमार वासी गाँव भगवानपुर जिला पंचकूला तथा गुरसेवक पुत्र दलबीर सिंह नयाँ गाँव बरवाला जिला पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 06.04.2023 को शिकायतकर्ता संजु वासी गांव बबक्कारपुर जिला संभल उतरप्रदेश हाल इन्द्रपाल एंड कंपनी लुक प्लांट नटवाल रायपुररानी नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह लुट प्लाटं गाँव नटवाल में काम करता है औऱ यही पर अपनें परिवार के साथ रहता है दिनांक 06.04.2023 को शाम करीब 4.30 बजे वह अपनें ड्राईवर के साथ ककरानी मार्किट में समान खरीदनें के लिए जा रहे थे । तो देखा कि लुक प्लांट के अंदर से रास्ते की तरफ वहां से दो व्यकित कूद कर भाग गये जिन्होनें मोटरसाईकिल पर लोहे की प्लेट रखी हुई थी । जिस बारे पुलिस चौकी मौली में शिकायत दर्ज करवाई गई जिसकी शिकायत पर भा.द.स. की धारा 454,380 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी दोनो आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
हैरोइन उपलब्ध करवानें वाला आरोपी गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पचंकूला – 07 अप्रैल :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम नें दिनांक 04.04.2023 को सेक्टर 20 पंचकूला के पास से आरोपी रिंकू पुत्र ओम प्रकाश वासी खड़क मंगोली पुराना पंचकूला को अवैध नशीला पदार्थ हैरोइन 10 ग्राम सहित गिरफ्तार किया गया था जिस आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 20 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था । जिस मामलें में आगामी तफतीश कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामलें में आरोपी रिकूं की नशीला पदार्थ हैरोइन उपलब्ध करवानें वाले सलिप्त आरोपी को कल दिनांक 06.04.2023 को सेक्टर 20 की मार्किट से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुरज पुत्र गुम्मा वासी राम नगर अम्बाला शहर के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
हैरोइन उपलब्ध करवानें वाला आरोपी गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पचंकूला – 07 अप्रैल :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम नें दिनांक 04.04.2023 को सेक्टर 20 पंचकूला के पास से आरोपी रिंकू पुत्र ओम प्रकाश वासी खड़क मंगोली पुराना पंचकूला को अवैध नशीला पदार्थ हैरोइन 10 ग्राम सहित गिरफ्तार किया गया था जिस आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 20 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था । जिस मामलें में आगामी तफतीश कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामलें में आरोपी रिकूं की नशीला पदार्थ हैरोइन उपलब्ध करवानें वाले सलिप्त आरोपी को कल दिनांक 06.04.2023 को सेक्टर 20 की मार्किट से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुरज पुत्र गुम्मा वासी राम नगर अम्बाला शहर के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।