हिसार/पवन सैनी
हनुमान मंदिर मूर्ति ट्रस्ट, मोती बाजार में हनुमान जन्मोत्सव, श्रीसुन्दरकाण्ड के संगीतमयी पाठ के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मंदिर ट्रस्ट के प्रधान रमेश कुमार लोहिया ने बताया कि सायंकाल मंदिर के पुजारी पं. राजेश शास्त्री एवं पं. शिवकुमार पराशर ने पवित्र मंत्रोच्चारण के साथ अनूप गुप्ता, अमित गुप्ता, तिलक जैन, सज्जन गुप्ता, परसराम कपड़े वाले, प्रवीन बंसल, प्रदीप लोहिया, पवन कुमार, महेन्द्र बंसल आदि ने पूजन करवाकर पाठ का शुभारंभ करवाया। निशा एंड ग्रुप के नेतृत्व में संगीतमयी पाठ किया गया। पाठ उपरांत भजन गायकों द्वारा बालाजी का गुणगान किया गया। उपस्थित भक्तगण घंटों तक झूमते रहे। पूरा मंदिर प्रांगण हनुमानजी के जयकारों से गूंज उठा। हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पूरे मंदिर को रंग-बिरंगी, मनमोहक व आकर्षक लाईटों से सजाया गया। भजन संध्या उपरांत केक काटकर पावन जन्मोत्सव मनाया गया। आरती एवं भोग के बाद भंडारा चलाया गया जिसमें सैंकड़ों भक्तों ने प्रशाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर पूरे प्रोग्राम में व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंदिर के पदाधिकारी शामस्वरूप मित्तल, इन्द्र सैन दवाई वाले, प्रमोद जैन, रोशनलल गोयल, ओमप्रकाश गर्ग, शामलाल चक्की वाले, त्रिलोक डालमिया, कैलाश चंद्र अग्रवाल, जयप्रकाश डालमिया, सुशील गोयल, विपिन गोयल, राहुल जैन, सुरेन्द्र जैन, सुभाष सोनी, अशोक जैन, संजीव शर्मा, राधेश्याम अग्रवाल, रणबीर चौधरी, विशाल गर्ग, प्रवीन लोहिया, युगल चौधरी, विनोद बंसल, रमेश गर्ग, अवनीश बंसल एडवोकेट, महेन्द्र सिंह एडवोकेट, ज्योति मिस्त्री, राजेश बंसल, शिवकुमार पंसारी, कृष्ण गोयल, गेपाल लोहिया, हरीश चंद्र टंडन, भारत भूषण बंसल, राजेश लोहिया, सुदेश सोनी, अमित बर्तन वाला, चंद्र प्रकाश घी वाले आदि ने अपनी सेवाएं दीं।