Wednesday, January 22
  • षड्यंत्र के तहत राहुल गांधी की सदस्यता की गई रद : दिव्यांशु बुद्धिराजा
  • यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बोले, हर प्रदेशवासी पीएम के नाम पोस्टकार्ड भेजकर पूछेगा तीन सवालों के जवाब

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़   05 अप्रैल :

संसद में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को बोलने न देने के विरोध में हरियाणा यूथ कांग्रेस ने पोस्ट कार्ड अभियान की शुरूआत की है। पोस्टकार्ड के जरिये यूथ कांग्रेस ने केंद्र सरकार से मोदी और अडानी के संबंध में पूछा है। यूथ कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केंद्र की मौजूदा भाजपा सरकार संसद में मनमानी कर रही है, राहुल गांधी को बोलने से पहले ही माइक बंद कर दिया है। हरियाणा यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि केंद्र सरकार की मनमानी के खिलाफ पोस्टकार्ड अभियान की शुरूआत की गई है। देश और प्रदेश का हर नागरिक भाजपा सरकार से मोदी और अडानी के संबंध में जबाव मांगेंगा। 

उन्होंने कहा कि षड्यंत्र के तहत कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता रद की गई है। उसके विरोध में पोस्टकार्ड अभियान चलाया गया है। पोस्टकार्ड के जरिये आम आदमी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राहुल गांधी की सदस्यता रद करने और अडानी के संबंध में पूछेगा। 

दिव्यांशु बुद्धिराजा ने मांग कि जिस तरह से षड्यंत्र के तहत उनके नेता की सदस्यता रद की गई है, उसको लेकर पीएम को देश की जनता और राहुल गांधी से माफी मांगनी चाहिए। पूरे प्रदेश में सोमवार से पोस्टकार्ड अभियान की शुरूआत हो चुकी है। हर प्रदेशवासी प्रधानमंत्री के नाम पोस्टकार्ड लिखकर उनसे अडानी की बढ़ी सपंत्ति और उन्हें मिले ठेकों के बारे में पूछेगा। 

यूथ कांग्रेस ने यह लिखा प्रधानमंत्री को पत्र

प्रिय प्रधानमंत्री मोदी,

चूंकि हमारे निर्वाचित प्रतिनिधि संसद में ये प्रश्न नहीं पूछ सकते हैं, हम आपसे सीधे ये पूछ रहे हैं अडानी ने अब तक बीजेपी को कितने करोड़ का फंड दिया है?

आपके आधिकारिक विदेशी दौरों के बाद अडानी को कितने ठेके मिले?

कृपया हमें भी वह सूत्र बताएं, जिसकी बदौलत आपका प्रिय मित्र दुनिया में 609वें स्थान से 8 वर्षों में दूसरा सबसे धनी व्यक्ति बना?

उस सांसद की ओर से, जो अब सांसद नहीं है लेकिन एक मतदाता जो अभी है।

पत्रकार वार्ता की अद्यक्षता हरियाणा युवा कांग्रेस प्रदेश अद्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने की । पत्रकार वार्ता के दौरान HPCC मीडिया प्रभारी केवल ढींगरा , विजय रैना, युवा कांग्रेस मीडिया कोर्डिंटर मनदीप सिंह लाम्बा व अभिमन्यु , अंकुश निषाद , मुनीश्वर शर्मा तथा नयाब चौधरी मौजूद थे ।