- सतपाल सिंह सत्ता ने दिया वीरेश शांडिल्य को शपथ पत्र कि सुंदर ढींगरा ने कहा था हमले के लिए, कल सौंपेंगे एसपी को शपथ पत्र
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 05 अप्रैल :
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि कल वह एसपी अम्बाला जश्नदीप सिंह रंधावा को सतपाल सिंह सत्ता का शपथ पत्र सौंपेंगे जिसमें सत्ता ने कहा कि उनकेय दफ्तर पर हमला हलवाई सुंदर ढींगरा ने करवाया, जिसकी पत्नी मीना ढींगरा अम्बाला नगर निगम की सीनियर डिप्टी मेयर है। शांडिल्य ने कहा कि सतपाल सत्ता के 97296-49890 पर सुंदर ढींगरा के मोबाइल नंबर 92156-68888 व अरविंद लक्की के साथ 94162-88888 पर बातचीत हुई। और यही नहीं, सतपाल सत्ता की सुंदर ढींगरा व अरविंद लक्की ने हमले की घटना वाट्सएप वीडियो कॉल से दोनों को दिखाई।
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि गृह मंत्री अनिल विज के राज में उनके साथ अन्याय नहीं होगा। सुंदर ढींगरा व अरविंद अग्रवाल ने जो उनकी हत्या की साजिश रची, उन्हें उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई पुलिस एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा के नेतृत्व में करेगी। उन्हें पूरी उम्मीद है। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह 14 मार्च 2023 को वह अम्बाला के एसपी को अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा की शिकायत दे चुके हैं कि हमले के मास्टरमाइंड यह दोनों है। इन्हें गिरफ्तार किया जाएं। जिसकी जांच अम्बाला के एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने सहायक पुलिस अधीक्षक आईपीएस दीपक कुमार को दी और शांडिल्य ने बताया कि इस बारे वह एएसपी दीपक को बयान सबूतों सहित दे चुके हैं।
उन्होंने एक बार फिर मांग की कि अरविंद अग्रवाल लक्की और हलवाई सुंदर ढींगरा अगर सच्चे हैं तो अपनी कॉल डिटेल निकलवाकर सार्वजनिक करें और ख़ुद पुलिस के आगे आकर अपना नार्कों व ब्रेन मैपिंग टेस्ट करवाने की मांग करें।
उन्होंने कहा कि वह मर जाते तो शायद सुंदर ढींगरा व अरविंद अग्रवाल के नाम दफन हो जाते लेकिन वह जिंदा है। जब यह दोनों जेल नहीं जाते तब तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी। शांडिल्य ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें सीजेएम सौरभ गुप्ता की अनुमति से आरोपी सतपाल सत्ता ने शपथ पत्र देकर कहा कि हमला सुंदर ने करवाया। सुंदर ढींगरा की गिरफ्तारी के बाद जांच में बहुत कुछ सामने आएगा। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि सुंदर ढींगरा इससे पहले भी गुरमेल सिंह नाम के व्यक्ति की हत्या में पटियाला जेल में 2 साल से ज्यादा रह चुके हैं और सुंदर ढींगरा के अपराधियों के साथ अच्छे संबंध है और सतपाल सत्ता सुंदर ढींगरा का पारिवारिक सदस्य है।