मानव कल्याण के लिये वेद पढ़ें : शास्त्री
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 05 अप्रैल :
आर्य समाज, मॉडल टाऊन में महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आज हवन-यज्ञ से वेद कथा का शुभारंभ किया गया। हवन में जितेन्द्र श्योराण, कर्मवीर, अशोक कालरा व पार्थ मदान सपत्नीक यजमान रहे। यज्ञ के ब्रह्मा एवं मंच का संचालन आचार्य सूर्यदेव वेदांशु ने किया।
यजमानों ने व उपस्थित लोगों ने यज्ञ में आहुतियां डालीं। हवन उपरांत आर्य समाज, मॉडल टाऊन के प्रधान सेठ जगदीश प्रसाद आर्य ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद सत्संग सभा का आयोजन किया गया। वेद कथा वाचक आचार्य चंद्र देव शास्त्री ने कथा करते हुए कहा कि वेद मानव मात्र के धर्म ग्रन्थ हैं, किसी संस्था विशेष या जाति विशेष के नहीं। इसीलिए प्रत्येक मानव को अपने कल्याण के लिए वेद पढऩे चाहिए। इसी बात को आगे बढ़ाते हुए मंच संचालक आचार्य सूर्यदेव वेदांशु ने कहा कि वेद संस्कृत में हैं, और संस्कृत पढऩा-पढ़ाना छूट गया है, सभी को अपने कल्याण के लिए वेद कथा का यह कार्यक्रम सुनना चाहिए।
पंजाब से आये भजनोपदेशक जगत वर्मा ने भजन ये जीवन तुम्हारा तुम्हीं को है अर्पण, लगा दो किनारे ओ मेरे भगवन.. .. सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर जगदीश प्रसाद आर्य, पवन रावलवासिया, रामकुमार रावलवासिया, गंगादत्त अहलावत, वीरेंद्र आर्य, रामपाल आर्य, सुरेन्द्र बेरवाल, राकेश आर्य, विजयपाल, तहसीलदार महावीर, आनन्द गर्ग, अशोक मदान सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।