अफसरशाही पर राजनीति पङ रही भारी – पूनम संदीप कुमार 

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 05 अप्रैल :

वार्ड नः 16, सैक्टर 25 से आम आदमी पार्टी के पार्षद पूनम संदीप कुमार ने चनङीगढ नगर निगम एवं प्रशासन पर अफसरशाही के दबाव में काम करनें का आरोप लगाया है, पूनम संदीप कुमार डेमोक्रेटिक फ्रंट से बात करतें हुए बताया कि उन्हे सवा साल पार्षद बनें हुए हो गया है, उन्होंने कई बार निगम कमिश्नर मैडम को अपने वार्ड में आने का न्यौता दिया वह हर बार बिजी शैडयूल होने का कहकर टाल रहीं हैं,

उन्होंने बताया कि पिछ्ले 20 सालों से यहाँ कांग्रेस पार्टी के पार्षद रहें हैं, लेकिन किसी ने भी कालोनी में कोई विकास नहीं किया, सभी ने अपनी अपनी जेब भरी हैं, उन्होंने अपने वार्ड फंड से कम्युनिटी सेंटर में आम लोगों के लिए ओपन एयर जिम को आज जनता को समर्पित किया, कालोनी के लोगों में निगम कमिश्नर के ना आने के चलतें काफी रोष दिखाई दिया, 29 मार्च को पार्षद पूनम ने अपने फोन से उन्हे 05 अप्रैल को ओपन एयर जिम का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किया था, हालांकि निगम की और से कोई जानकारी नहीं दी गई,

आज ओपन एयर जिम का उद्घाटन एक्सन प्रीत पाल सिंह, एसडीओ रोहित गर्ग,सुपरवाईजर तिवारी द्वारा पार्षद पूनम संदीप कुमार के हाथों करवाया गया, कमिश्नर मैडम को इस तरह वार्ड पार्षद पूनम की अनदेखी करना रास नहीं आ रहा है, वहीं पार्षद पूनम ने प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल को एक पत्र भेज कर निगम कमिश्नर की शिकायत की गई है,

महिला मातृ शक्ति की अध्यक्ष मीना राणा ने बताया कि एक जन प्रतिनिधि की अनदेखी करना सरकारी अधिकारी को शौभा नहीं देता, पूनम हमारे वार्ड से जनता द्वारा चुनी गई है, प्रशासन के अधिकारीयों को इस और ध्यान देना चाहिए । सरकारी अधिकारी जनता के सेवक हैं शासक बनने की कोशिश ना करें।