Police Files, Panchkula – 05 April, 2023

साइबर राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन, साइबर थाना प्रभारी नें साइबर अपराधों से बचनें हेतु किया जागरुक

  • साइबर अपराधो से बचनें हेतु तुरन्त 1930 डॉयल करें

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पचंकूला – 05 अप्रैल : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह के मार्गदर्शन में प्रदेशभर हर महीनें के पहले बुधवार के दिन साइबर राहगिरी कार्यक्रम अभियान चलाया हुआ है । जिस अभियान के तहत जिला पंचकूला में पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिह के नेतृत्व में आज बुधवार को साइबर थाना प्रभारी राजेश कुमार व उसटी टीम नें गर्वमेन्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 06 पंचकूला में साइबर राहगिरी कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिस कार्यक्रम के तहत साइबर थाना प्रभारी राजेश कुमार नें स्कूल में अध्यापको, विधार्थियो तथा अन्य स्टाफ स्टाफ को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक करते हुए कहा कि किसी भी अन्जान व्यकित के साथ अपनी निजी जानकारी जैसे एटीएम कार्ड, बैंक खाता संबधी, मोबाइल नम्बर, ओटीपी, इत्यादि किसी भी प्रकार की सांझा ना करें । इसके अलावा जानकारी देते हुए बताया कि साइबर क्रिमनल आपके फायदे के लिए आपके पास कॉल करते है और आपको अपनी बातो में लुभाकर आपसे आपके निजी जानकारी हासिल करके आपके साथ ठगी का अन्जाम देते है इसलिए फोन पर किसी अन्जान व्यकित के साथ बातचीत ना करें ना ही किसी अन्जान व्यकित के बहकावें आएं क्योकि साइबर क्रिमनल आपको आपकी लॉटरी, विदेश में नौकरी इत्यादि का झांसा देकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देते है ।

इसके अलावा साइबर थाना प्रभारी नें कहा कि आज के इस डिजिटल युग में मोबाइल, कम्पयूटर, इंटरनेट का प्रयोग करनें हेतु सावधानिया बर्तनें की आवश्यकता है क्योकि कुछ साइबर क्रिमनल भोले-भाले लोगो को बेवकूफ बनाकर उनके साथ साइबर धोखाधडी को अन्जाम देते है । साइबर थाना प्रभारी नें बताया कि इंटरनेट बैंकिग, सोशल मीडिया, ईमेल का मजबूत पासवर्ड रखें और अलग –अलग साईटो पर अपनें पासवर्ड ना दोहराएं और नियमित रुप से अपनें पासवर्ड को बदलते रहें । इसके साथ ही अपनें  बच्चों द्वारा इंटरनेट प्रयोग करते समय निगरानी रखें ताकि बच्चो को साइबर ग्रूमिंग का शिकार होनें से बचाएं ।

इसके अलावा साइबर थाना प्रभारी नें सार्वजनिक स्थान बस स्टेण्ड सेक्टर 05 पंचकूला में बसो इत्यादि में जागरुक पोस्टर बांट कर लोगो को जागरुक किया । जागरुक करते हुए कुछ सावधानिया बर्तनें हेतु जागरुक किया गया ।

  • अगर आपके पास कोई ऑफर आ रहा है तो उसको स्वीकार ना करें
  • कोई व्यकित आपसे दोस्ती करना चाहता है या आपसे चैट करना चाहता है पहले देखिए क्या आप उस व्यकित को जानते है या आपके अन्य दोस्त उस व्यकित के सम्पर्क में है पुरी वेरिफिकेशन करनें बाद ही बातचीत करें
  • जितना हो सके किसी भी अन्जान व्यकित के साथ बातचीत ना करें ना ही अपनी निजी जानकारी उस व्यकित के साथ शेयर करें
  • सोशल मीडीया अकाऊँट पर प्रोफाइल पिक्चर की प्राईवेसी सेटिंग करके अपनें अकाउंट को सिक्योर रखें
  • इसके अलावा ध्यान रखें जिस बात के लिए आपनें प्रयास नही किए वैसा ऑफर आपके पास क्यो आ रहा है अगर आपनें नौकरी के लिए अप्लाई नही किया तो आपके पास नौकरी का ऑफर नही आयेगा । अगर आपनें कोई लॉटरी नही खरीदी तो उसका इनाम भी नही मिलेगा । इस तरह के ऑफर से बच कर रहें और किसी भी अन्जान लिंक पर क्लिक ना करें

साइबर थाना प्रभारी राजेश कुमार नें बताया कि अगर आपके साथ किसी प्रकारी ठगी हो जाती है या कोई अन्जान व्यकित आपसे आपसे कोई निजी जानकारी पुछ रहा है तो उस बारे शिकायत तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें इसके अलावा साइबर शिकायत पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं । 

हैरोइन तस्कर को किया काबू, 10 ग्राम बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पचंकूला – 05 अप्रैल : 

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में अवैध नशीला पदार्थ 10 ग्राम हैरोइन सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान रिंकू पुत्र ओम प्रकाश वासी खडक मगोंली पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 04 अप्रैल 2023 को क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम गस्त पडताल करते हुए सेक्टर 20 पंचकूला मौजूद थी तभी वहां से एक व्यकित पैदल घुमता दिखाई दिया जो व्यकित पुलिस की गाडी को देखकर तेज कदमों से भागनें लगा । जिस व्यकित को काबू करके पुछताछ की गई । जिस व्यकित नें अपना नाम पता रिकू पुत्र ओम प्रकाश वासी खड़क मंगोली पुराना पंचकूला बतलाया । जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर अवैध नशीला पदार्थ 10 ग्राम हैरोईन बरामद की गई । गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ थाना में सेक्टर 20 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को पेश अदालत 2 दिन का पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

पुलिस मिली कामयाबी, नाकांबदी के दौरान पकडा अग्रेजी शराब से भरा टैम्पु, अग्रेजी शराब की 178 पेटी बरामद, 1 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पचंकूला – 05 अप्रैल : 

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में अवैध शराब की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत कल दिनांक 04.04.2023 को थाना प्रभारी चण्डीमन्दिर ललित कुमार के नेतृत्व में इन्चार्ज पुलिस चौकी रामगढ उप.नि. मनदीप सिंह ढाण्डा व उसकी टीम नें अवैध अग्रेजी शराब की 178 पेटिया सहित टैम्पु को चालक सहित काबू किय । काबू किये गये आरोपी की पहचान निशान पुत्र सविन्द्र सिंह वासी गांव डुम सेडी ,तहसील चम्कौर साहिब जिला रोपड पंजाब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 04.04.2023 को पुलिस चौकी इन्चार्ज रामगढ गस्त पडताल करते हुए रामगढ के पास मौजूद थे तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली की काफी मात्रा में अवैध शरा से भरा टैम्पु बरवाला की तरफ से पंचकूला की तरफ आ रहा है जिस बारे सूचना प्राप्क करके पुलिस चौकी इन्चार्ज नें गाँव माण्क्या के पास नाकाबंदी शुरु कर दी  तभी कुछ समय बाद नाका की तरफ एक टैम्पु आता दिखाई दिया जिस टैम्पु को रुकवाकर पुछताछ की गई । जो पुछताछ में टैम्पु चालका नें अपना नाम पता निशान पुत्र सविन्द्र सिंह वासी गांव डुम सेडी ,तहसील चम्कौर साहिब जिला रोपड पंजाब बतलाया । जिस टैम्पु को शक का आधार पर आबकारी अधिकारी व पुलिस की टीम नें टैम्पु से तरपाल हटाकर चैक करनें पर टैम्पु से अलग अलग ब्रांड की अग्रेजी शराब की 178 पेटिया बरामद की गई । जो अग्रेजी शराब रोयल स्टैग, ब्लैण्डर प्राईड, ब्लेक लेबल, ब्लैक डॉग, एंटी क्यूटि, मैक डॉवल, वोडका, इम्पैरियल ब्लु अलट्र बीयर इत्यादि की बरामद की गई । पुलिस नें आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज किया गया औऱ मौका से आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।