Friday, December 27

हरियाणा में जिला यमुनानगर के छछरौली क्षेत्र के गांव तिहमो में एक मकान की छत से मंगलवार सुबह दूध जैसा सफेद रंग का मीठा तरल पदार्थ टपकने से इलाके में सनसनी फैल गई। लोग वहां पर बर्तन लेकर दूध जैसी रहस्यमयी टपकने वाले तरल पदार्थ को लेने पहुंचने लगे और धीरे-धीरे यह बात गांव में फैलती गई और लोग इकट्ठा होने लग गए।

मौके पर लगी ग्रामीणों की भीड़।

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 05 अप्रैल :

हरियाणा  में जिला यमुनानगर के छछरौली क्षेत्र के गांव तिहमो में एक मकान की छत से मंगलवार  सुबह दूध जैसा सफेद रंग का मीठा तरल पदार्थ टपकने से इलाके में सनसनी फैल गई। लोग वहां पर बर्तन लेकर दूध जैसी रहस्यमयी टपकने वाले तरल पदार्थ को लेने पहुंचने लगे और धीरे-धीरे यह बात गांव में फैलती गई और लोग इकट्ठा होने लग गए। तरल पदार्थ को चखने में दूध जैसा मीठा स्वाद लोगों को आ रहा है।

गांव तिहमो के निवासी रुल्दाराम ने बताया कि उसके मकान की छत से दूध जैसे तरल पदार्थ टपकने की बात का पता चला था।  उसने मकान की छत पर बाहर आकर देखा तो सफेद रंग का तरल पदार्थ टपक रहा है और स्वाद भी मीठे दूध जैसा था।

गांव के लोगों ने बताया कि रुल्दा राम के मकान की छत से दूध टपकता हुआ दिखाई दिया। जिस जगह पर दूध टपक रहा था वहां पर गाय के बछड़े बंधे हुए थे और उनके सिर पर बूंदे टपक रही थी। जब आसपास के लोगों ने देखा कि बछड़ा बार-बार सिर क्यों हिला रहा है तब उन्होंने सोचा कि शायद कोई दिक्कत है। जब आस-पास आकर देखा तो बछड़े का पूरा सिर दूध से भीगा हुआ था। जब उन्होंने इधर-उधर और ध्यान से देखा तो कुछ नहीं दिखा लेकिन जब ऊपर की ओर देखा तो छत के एक कोने से दूध टपक रहा था। 

पहले लोगों ने सोचा कि किसी ने शायद छत पर दूध डाल दिया होगा जिसकी वजह से नीचे रिसाव हो रहा है। लेकिन जब ऊपर जाकर देखा तो किसी प्रकार का कोई निशान नहीं था न ही ऊपर दूध गिरा हुआ था। छत से दूध लगातार टपक रहा था। लोगों ने बर्तन लाकर भी दूध की बूंदों को इकट्ठा किया और कईयों ने तो इसका स्वाद चखा। उनका कहना है कि यह बिल्कुल दूध की तरह मीठा लग रहा था। कुछ लोग इसे चमत्कार मान रहे थे। लगातार लोगों की भीड़ इसे देखने के लिए जुटती रही।