महाविद्यालय मे मानवधिकार परिषद तथा ईको कलब का का गठन किया गया

वरिन्दर जिन्दल, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालावाली – 05 अप्रैल :

आज राजकीय कन्या महाविद्यालय कांलावाली में उचतर शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार महाविद्यालय के प्राचार्य डा. बलबीर चन्द  कम्बोज व प्रोफेसर राम लाल बलजोत के संयोजन से मानवाधिकार परिषद, पयार्वरण कमेटी तथा इको क्लब का गठन किया गया |

महाविद्यालय में छात्राओं की रूचि के आधार पर मानवाधिकार कलब के कार्यकारणी का गठन किया गया| जिसमें मीनू कुमारी, बी. ए. प्रथम वर्ष को प्रेजिडेंट,  प्रियंका रानी,  बी. ए. द्वितीय वर्ष को को-प्रेजिडेंट, सरनदीप कौर, बी.ए. द्वितीय वर्ष को पी आर हैड, आरती बी.ए. द्वितीय वर्ष को खंजाची तथा ललिता  बी. ए. द्वितीय को सचिव नियुक्त किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डा. बलवीर चन्द कम्बोज व प्रोफेसर राम लाल बलजोत ने तीनो नव नियुक्त कार्यकारणी कमेटियो को बधाई दी।

इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो० जितेन्द्र, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो० दीपक राज, पंजाबी विभागाध्यक्ष प्रो० जसपाल सादर उपस्थित रहें। इन कमेटियो का मुख्य उदेश्य छात्राओं को मानवाधिकार तथा कर्तव्यो के बारे में जागरूक करना तथा साथ ही पयार्वरण से सम्बन्धित समस्याओ के प्रति जागरूक करना है |