Saturday, December 28

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार  –  05 अप्रैल :

 भाजपा ओबीसी मोर्चा द्वारा पूरे देश व प्रदेश में चलाए जा रहे गांव-गांव व घर-घर चलो अभियान के दौरान 7 अप्रैल को भाजपा ओबीसी मोर्चा हिसार द्वारा बहबलपुर (बरवाला) में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी स्पीकर चौधरी रणबीर सिंह गंगवा एवं ओबीसी मोर्चा हरियाणा के प्रभारी गजेंद्र यादव होंगे। मोर्चा के जिला प्रभारी सतबीर सिंह वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारेंग।े यह बात ओबीसी मोर्चा हिसार के जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह मालवाल ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान गांव खेड़ी बर्की में कही।

         गांव धिकताना, बुगाना, बाड़ोपट्टी, बहबलपुर, खेड़ी बर्की, जेवरा, सरसौद, बिचपड़ी आदि गांवों का दौरा करते हुए मालवाल ने बताया कि इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकारों ने ओबीसी मोर्चा के उत्थान के लिए जो जन कल्याणकारी नीतियां चलाई हुई हैं, उनका ज्ञान आम जनता तक पहुंचाने का है तथा ओबीसी मोर्चा को सरकार से ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मुहैया करवाने का है। इस कार्यक्रम के दौरान डिप्टी स्पीकर एवं भाजपा के अन्य शीर्ष नेताओं द्वारा आम जनता की समस्याओं को सुना जाएगा। मालवाल ने बताया कि जिला प्रभारी सतवीर वर्मा भी प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए निरंतर लोगों से संपर्क साध रहे हैं।

इस मौके पर इनके साथ सोमबीर धिकताना, कश्मीर खेड़ी बर्की, रजनीश गुरी, भूपेंद्र बाडो, छोटू ठेकेदार, मास्टर जयवीर बहबलपुर आदि युवाओं की टीम साथ रही।