Sunday, January 12

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 05 अप्रैल :


 आज चनङीगढ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने सेक्टर-39 के गवर्नमेंट माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल  के नए ब्लाक के लिए  नींव पत्थर रखा, यहां पर उनके साथ सांसद  किरण खेर,  धर्मपाल, पार्षद गुरबख्श रावत मौजूद रहीं,

पंजाब के राज्यपाल यहां बताया गया के  सरकारी स्कूल मे 400 कंप्यूटर और 770 टैबलेट दिए जा रहे हैं ,

इस मौक़े पर राज्यपाल ने कहा कि  यह क्रम लगातार जारी है, एक और तो जहां शिक्षा को बढावा देने की बात कहीं जा रही हैं ,उधर दूसरी तरफ छोटे छोटे बच्चो को दाखिले के लिए उनके अभिभावकों द्वारा प्रशासक को सोशल मीडिया के माध्यम से अवगत करवाया जा रहा हैं।

उन्होंने कहा कि  नरेंद्र मोदी नई शिक्षा नीति लेकर आए हैं, यह शिक्षा नीति बच्चो के लिए अनुकूल हैं, उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य है कि चंडीगढ़ का हरेक बच्चा पढ़े उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ के सभी सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों को टक्कर दे रहे हैं,

सांसद किरण ख़ेर ने कहा कि जब स्कूल का उद्घाटन करती हैं तो अच्छा लगता है उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बच्चों को शिक्षा देने में आगे है,  उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इसके लिए धन्यवाद देती हैं कि जब भी चंडीगढ़ सरकार से कुछ भी माँगती हैं तो उनको मिलता है, वहीं दूसरी ओर चंडीगढ़ के ही सरकारी स्कूल में नौनिहालों को दाखिले के लिए परेशान होना पङ रहा हैं, स्कूल में पर्याप्त शिक्षक ना होने का हवाला दिया जा रहा हैं, क्या प्रशासक साहब इस ओर भी ध्यान देंगे।