ऑल पंजाब आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ 11 अप्रैल को उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को मांग पत्र भेजेगा
डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, तलवंडी साबो – 05 अप्रैल :
ऑल पंजाब आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन 11 अप्रैल को यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष हरगोबिंद कौर के निर्देश पर उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मांग पत्र भेजेगी। उक्त जानकारी संघ की प्रखंड अध्यक्ष सतवंत कौर तलवंडी साबो ने दी।
उन्होंने कहा कि आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने केदार सरकार की योजना आईसीडीएस के तहत 2 अक्टूबर 1975 को काम करना शुरू किया और उन्हें काम किये हुए 47 साल हो गये लेकिन इतने लंबे समय में भी आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया गया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार को सरकारी कर्मचारियों से क्या लेना-देना, पिछले पांच साल से उनके मानदेय में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई। जबकि इस दौरान महंगाई कई गुना बढ़ चुकी है।
उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो संघर्ष और तेज किया जाएगा।