एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने किया शिविर का शुभारंभ
- शिविर में 400 लोगों ने करवाई जांच
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 05 अप्रैल :
शहर के जाने-माने नेत्र रोग विशेषज्ञ स्वर्गीय डॉ. वरूण क्वात्रा की पुण्यतिथि पर आज बुधला संत मंदिर, ऋषि नगर में आंखों व दांतों का नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। डॉ. आशा क्वात्रा ने बताया कि शिविर का शुभारंभ एडीजीपी हिसार रेंज श्रीकांत जाधव ने दीप प्रज्जवलित करके किया।
उन्होंने स्वर्गीय डॉ. वरूण क्वात्रा की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्प अर्पित करके उनकी याद में आंखों व दांतों का शिविर लगाकर रोगियों की सेवा किये जाने की प्रशंसा की। श्रीकांत जाधव ने प्राचीन हनुमान मंदिर में माथा टेका। मंदिर सभा के महासचिव टीनू आहुजा ने श्रीकांत जाधव को मंदिर के इतिहास से अवगत कराया। मंदिर सभा की ओर से उन्हें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
डॉ. आशा क्वात्रा ने बताया कि शिविर में प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ स्व. डॉ. वरूण क्वात्रा के दामाद व पुत्री डॉ. लक्ष्य डुडेजा एवं डॉ. इशानी डुडेजा, डॉ. गुलशन महता, डॉ. रिपन कामरा व डॉ. टिशा आहुजा द्वारा मरीजों की आंखों की जांच की गई। सी.एम.सी. अस्पताल के दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्चित तनेजा व सुखदा अस्पताल की दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. संचिता तनेजा द्वारा दांतों के रोगियों की जांच की गई। मरीजों की नि:शुल्क जांच के साथ-साथ यथासम्भव दवाइयां भी दी गई। लगभग 400 रोगियों की जांच की गई तथा 35 रोगियों का चयन ऑप्रेशन के लिये किया गया।
शिविर में डॉ. आशा क्वात्रा, डॉ. इन्द्र मेहता, इंदु तनेजा, अपित तनेजा, डॉ. उमेश बत्रा, जवाहर गांधी, विकास ठकराल, टीनू आहुजा, मनोज नागपाल, शम्मी नागपाल, राजेश पाहवा, संजय तनेजा, हिमांशु के अलावा बुधला संत मंदिर सभा व लायन्स क्लब हिसार सैंट्रल का विशेष सहयोग रहा।