Wednesday, January 22

लापता बच्चो को ढूँढनें हेतु पुलिस नें चलाया विशेष अभियान आप्रेशन स्माईल

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 03 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह के मार्गदर्शन में प्रदेशभर मे लापता, लावारिश, माँ- बाप से बिछुडे बच्चों को ढूंढकर उनके परिजनों से मिलानें हेतु एक विशेष अभियान ऑपरेशन स्माईल चलाया गया है जिस अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुमेर प्रताप सिंह नें सभी पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियो निर्देश दिए कि इस मिशन अभियान का मुख्य लक्ष्य लापता हुए बच्चो को ढुँढना और उसके परिजनों तक पहुँचाना है । कार्रवाई करेगी और अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक करेगी । इसके अलावा पुलिस महानिदेशक के आदेसानुसार पुलिस मानव तस्करी के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाकर लोगो को जागरुक करेंगी । इसके अलावा पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें आमजन से अपील की है कि मानव तस्करी सबंधित किसी भी प्रकार की सदिंग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को आपातकालीन हेल्मलाईन नबंर डॉयल 112 दें । सूचना देनें वालें व्यकित का नाम पता गुप्त रखा जायेगा ।

डिटेक्टिव स्टाफ नें चोरी की कार खरीदनें वालें सलिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 03 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में डिटेक्टिव स्टाफ इन्चार्ज सतबीर सिंह के नेतृत्व में चोरी की कार के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सजंय मिश्रा पुत्र ललन मिश्रा वासी गाँव नवतोल बेहट जिला मधुबनी बिहार के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 01.12.2022 को शिकायतकर्ता शिव दयाल वासी सेक्टर 16 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह सेक्टर 12-ए पंचकूला में अपनें परिवार के साथ रहता है और दिनांक 01.12.2022 जब उसनें घर के सामनें पार्किंग में देखा तो वहा पर उसनें बीती रात को अपनी सैन्टरो कार को खडा किया था जो अब वहा पर नही मिली है जिसको किसी अन्जान व्यकित नें चोरी कर लिया है जिस बारे थाना सेक्टर 14 में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में कार चोरी करनें वाले मुख्य आरोपी आकाश बाबू को गिरफ्तार किया गया था । जिस आरोपी नें आगे कार उपरोक्त आरोपी संजय मिश्रा को बेच दी थी । जिस आरोपी को कल दिनांक 02 अप्रैल को रामबाग चोरी रोड मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया । जिस आरोपी का पेश अदालत 3 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है ताकि आरोपी से चोरी की हुई कार को बरामद किया जा सके ।

घर में घुसकर तेजधार हथियार हमला करनें के मामलें में 1 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 03 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मन्सा देवी उप.नि. सुशील कुमार के नेतृत्व में घर में घुसकर तेज हथियार चाकू से जानलेवा हमला मारपिटाई करनें के मामलें में मुख्य आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान संजीव पुत्र राम प्रकाश वासी गाँव खुरतारा मीरंगज बरैली उतर प्रदेश हाल खडक मगोलीं पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडित व्यकित सतीश पुत्र महेन्द्र वासी झुग्गी, गाँधी कालोनी मनसा देवी पंचकूला ने थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपनी  ऑटो में सब्जी बेचनें का काम करता है और दिनांक 20.01.2023 को शाम करीब 7.30 पी.एंम पर 8 से 10 लडको चाकू व तलवारों व डडों के साथ घर के अन्दर जबरदस्ती घुसकर पीडित शिकायतकर्ता के व उसके परिवार पर हमला किया जिनमें से एक व्यकित गौरव नें शिकायतकर्ता के पेट में साईड में चाकू मारा जो शिकायतकर्ता का खून बहनें लग गया इसके अलावा अन्य लडको नें हाथ में लिये लोहे के हथियार व उसकी पत्नी व बच्चो पर कातिलाना हमला करके शिकायतकर्ता व उसके परिवार के साथ मारपिटाई की है फिर लडके अपना हथियार सहित भाग गये । जिस बारे थाना मन्सा देवी में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 148, 149, 324, 452, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में पुलिस नें कल दिनांक 02 अप्रैल 2023 को आरोपी को गिऱफ्तार करके पेश अदालत कार्रवाई की गई ।

ट्रैफिक पुलिस नें 275 वाहन चालको के काटे चालान : ट्रैफिक इन्सपेक्टर जगपाल सिंह

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 03 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु समय-समय पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा पुलिस उपायुक्त के मार्गदर्शन में ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही करनें वाले वाहन चालको पर सीसीटीवी कैमरो की निगरानी तथा नाकंबदी करते हुए जुर्माना किया जा रहा है ट्रैफिक पुलिस की टीम नें कल दिनांक 02 अप्रैल 2023 को कुल 275 वाहन चालको पर जुर्माना किया गया जो सीसीटीवी की निगरानी में 74 तथा नाकांबदी चेकिंग करके 201 वाहन चालको पर जुर्माना किया गया ।  ट्रैफिक इन्सपेक्टर जगपाल सिंह नें कहा कि ट्रैफिक में वाहन चलाते समय एक छोटी सी अचूक से काफी बडा नुक्सान हो जाता है इसलिए ट्रैफिक नियमों की पालना करके ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें औऱ वाहन चलाते समय कभी जल्दबाजी ना करे ना ही गल्त दिशा में वाहन चलाए क्योकि खासकर शार्टकट रास्तो या गल्त दिशा में वाहन चलानें के कारण सडक दुर्घटनाओं की ज्यादा सम्भावनाएं होती है ट्रैफिक में वाहन चलाते समय अपनी जिन्दगी और दूसरो की जिन्दगी को सुरक्षित रखें ।

इन्सपेक्टर ट्रैफिक नें कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें ना ही हेड फोन लगाकर म्युजिक सुनें । यातायात करते समय सबसे खतरनाक है मोबाइल का प्रयोग करना अगर किसी के पास कोई कॉल आती है तो अपने वाहन का सही जगह पार्क करके मोबाइल का उपयोग करें परन्तु ट्रैफिक में वाहन चलाते समय बिल्कूल भी मोबाइल का प्रयोग ना करें । दो पहिया वाहन चालक हेल्मेट, चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करें सभी ट्रैफिक नियमों की पालना करें । 

घर में घुसकर तोडफोड व चोरी मामलें तीसरा आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 03 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार पुलिस चौकी सेक्टर 16 इन्चार्ज गुरपाल सिंह के नेतृत्व में घर में घुसकर तोडफोड, समान चोरी करनें तथा लडाई- झगडा मारपिटाई के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया  । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मुस्कान पाण्डे पुत्र उमेश पाण्डे वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडिता अकुंश वासी राजीव कालौनी सेक्टर 16 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 28.12.2022 की शाम को उसके घर में महिला व पुरुषो नें घुसकर घर के समान के साथ तोडफोड की है और घर से सिलेण्डर तथा पैसे इत्यादि चोरी कर लिये है औऱ जाते धमकी भी दी है एक बार घर पर आकर तो दिखाओ जबरदस्ती घर के समान को साथ नाले में फैंक दिया है जिस बारें पुलिस चौकी सेक्टर 16 में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 148,149,380,454,427,506,34 के तहत थाना सेक्टर 14 मे मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें आगामी कार्रवाई करते हुए चोथे आरोपी को कल दिनांक 02 अप्रैल 2022 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।