डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 03 अप्रैल :
प्रार्थना फाउंडेशन रजिस्टर्ड चण्डीगढ़ द्वारा नव वर्ष और शुभ नवरात्रों के अवसर पर ॐ हरे कृष्ण सुदामा गौशाला गांव गोचर जिला मोहली को पच्चीस हजार रूपए का चेक एवम गोरी शंकर गोशाला सेक्टर 45 को एक लाख रुपए का चैक प्रार्थना फाउंडेशन की प्रेसिडेंट मीना शर्मा के साथ नीना चौहान, रीना शर्मा,पीहू शर्मा द्वारा गोशाला को भेंट किया गया
इस अवसर पर प्रेजिडेंट मीना शर्मा ने बताया कि प्रार्थना फाउंडेशन 2004 से ट्राइसिटी में जनकल्याण के कार्य कर रही है और जरूरतमंद लोगों के राशन, दवाईयां, स्कूल के बच्चो को ड्रेस, बुक इत्यादि के लिए संस्था सदेव अपनी सेवा के लिए तैयार रहती हैं
गोशाला में आज प्रेसिडेंट मीना शर्मा, समाजसेविका नम्रता चौहान और पीहु शर्मा ने गोशाला में सेवा करवाई ओर प्रेजिडेंट ने बताया कि गोमाता का जीवन में गौ का विशिष्ट महत्व है, । गाय पालन के लिए प्रयुक्त घर गौशाला या गोधाम कहलाता है।
गाय को ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी माना जाता है गौशाला गांव गोचर जिला मोहली जिसमें देसी नस्ल की गायों के संरक्षण एवं संवर्धन का केंद्र के साथ साथ देसी नस्ल के नंदी शाला और गोशाला भी है।