Thursday, December 26
  • आमजन को किया जा रहा है मौलिक अधिकारों से वंचित : दिलबाग
  • तहसीलदार को राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  03 अप्रैल :

यमुनानगर में 10 हजार के लगभग पीले राशन कार्ड सरकार द्वारा काट दिए गए, महंगाई की मार झेल रहे गरीब वर्ग के लिए पीले राशन कार्ड कटने से हालात बद से बदतर हो गए है। प्रॉपर्टी आईडी में धांधली, टूटी सड़कें, जगह-जगह गंदगी के ढेर, बिजली की दरों में वृद्धि, आदि भाजपा सरकार की विफलता के जीते जाते उदाहरण है। उक्त शब्द इंडियन नेशनल लोकदल के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह ने लघु सचिवालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहे। इंडियन नेशनल लोकदल की यमुनानगर इकाई द्वारा पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में सोमवार को आमजन की समस्याओं को लेकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

सोमवार को लघु सचिवालय के समक्ष अनाज मंडी गेट पर हजारों की संख्या में इंडियन नेशनल के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी इकट्ठे हुए। इनेलो द्वारा आमजन को आ रही समस्याओं को लेकर उपायुक्त को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपने के कार्यक्रम  में भारी संख्या में महिलाएं एवं वृद्ध शामिल हुए। पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता पार्षद‌ व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। 

अपने संबोधन में पूर्व विधायक ने कहा कि मौजूदा सरकार में आमजन के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं।‌आज समाज का कोई वर्ग ऐसा नहीं है जो अपनी समस्याओं को लेकर सड़कों पर ना हो। व्यापारी, कर्मचारी, किसान, विभिन्न विभागों के कर्मी, छात्र डॉक्टर, आदि वर्ग सरकार की गलत नीतियों से त्रस्त हो धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, परंतु सत्ता के नशे में चूर भाजपा जेजेपी सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। आलम यह है कि कुछ दिन पूर्व अपनी जायज मांगों को लेकर पंचकूला में प्रदर्शन कर रहे सरपंचों पर तानाशाही नीति अपनाते हुए सरकार द्वारा लाठियां बरसाई गई। जिसमें कई सरपंच बुरी तरह जख्मी हुए।

उन्होंने कहा कि इसी के साथ सरकार नए-नए नियम एवं कानून ला कर गरीब वर्ग को कुचलने का काम कर रही है। जिसका ताजा उदाहरण यमुनानगर में 10,000 से अधिक पीले राशन कार्ड काट दिए गए। बुढ़ापा पेंशन लगवाने के लिए पिछले 1 वर्ष से बुजुर्ग दर-दर भटक रहे हैं। परिवार पहचान पत्र एवं प्रॉपर्टी आईडी के नाम पर हो रही धांधली से आमजन की समस्याएं दिन प्रतिदिन बढ़ रही है।

पूर्व विधायक ने आमजन को आश्वस्त करते हुए कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल की सरकार बनने पर मौजूदा सरकार द्वारा काटे गए सभी पीले राशन कार्ड बहाल कर दिए जाएंगे। इसी के साथ ही जिन वृद्धों की पेंशन रुकी हुई है वह तुरंत बहाल कर दी जाएगी। प्रॉपर्टी आईडी एवं परिवार पहचान पत्र जैसे जटिल एवं आमजन की समस्या का कारण बने कानून तुरंत प्रभाव से खत्म किए जाएंगे।

इनेलो कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि इनेलो कार्यकर्ता घर घर जाकर मौजूदा सरकार की गलत नीतियों के बारे में लोगों को बताएं और पूर्व में चौधरी ओम प्रकाश चौटाला की सरकार के कार्यकाल में हुए जनहित कार्यों के बारे में भी आमजन को अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि पूर्व की इनेलो सरकार में जनता की समस्याओं के समाधान के लिए “सरकार आपके द्वार कार्यक्रम” के तहत सरकार आमजन तक पहुंच कर उनकी समस्याओं का समाधान करती थी।