Wednesday, January 22

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  03 अप्रैल :

डीएवी गल्र्स काॅलेज के वाणिज्य विभाग, इंटरनेशनल अफेयर कमेटी व वुमेन स्टडी सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षा के क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। यूके से आए बीडब्ल्यूबीएस एजुकेशन कंसल्टेंट के निदेशक मोहम्मद वालिद हुसैन मुख्य वक्ता रहे। काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डाॅ सुरिंद्र कौर, वुमेन स्टडी सेंटर इंचार्ज डाॅ मीनू गुलाटी व इंटरनेशनल अफेयर कमेटी इंचार्ज रितिका भोला की देखरेख में हुआ।

प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन ने कहा कि महिला सशक्तिकरण में शिक्षा का अहम योगदान है। ग्लोबल वल्र्ड की वजह से शिक्षा प्राप्त करने की सारी बाउंड्री खतम हो चुकी है। अब छात्राएं देश-विदेश से गुणवता परक शिक्षा ग्रहण कर रही है।


मोहम्मद वालिद हुसैन ने यूनाइटिड किंगडम के टाॅप के दस विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम व स्काॅलरशिप के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जो छात्राएं विदेश से पढाई करना चाहती है, वे पहले विश्वविद्यालयों की सूची बनाए।  साथ ही उनके कोर्स स्ट्रक्चर, फीस, रहने व खाने का खर्च, विश्वविद्यालय से मिलने वाली छात्रवृत्ति, प्लेसमेंट की गुणवत्ता आदि के आधार पर उनकी तुलना करें। जिससे वे बजट को बिगाड़े बिना गुणवत्तापूर्ण और किफायती शिक्षा का विकल्प चुन सकती है।


 उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में महिलाओं का क्षेत्र सीमित नहीं रह गया। वे घर की चारदीवारी से निकालकर दूर दराज के क्षेत्रों से शिक्षा भी प्राप्त कर रही है। अपना अलग मुकाम हासिल कर रही है। बीडब्ल्यूबीएस की सीनियर मैनेजर हरमिंदर सेठी ने छात्राओं को विविध क्षेत्रों में आगे बढने की प्रेरणा देते हुए कहा कि कल्पना चावला, किरण बेदी, मैरी काॅम, पीटी उषा, इत्यादि अनेक प्रसिद्ध महिलाएं है। जिन्होंने जीवन में अनेक संघर्ष करके अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। शिक्षा के माध्यम से आप भी ज्ञान अर्जित करके अपने जीवन की कठनाइयों को दूर कर सकते है और सफलता प्राप्त कर सकते है।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ मीनाक्षी सैनी, निशी ग्रोवर, डाॅ मधु, अलिशा, डाॅ शिखा, खुशबू ने सहयोग दिया।