Demo

शहर में नशा मुक्ति अभियान को मजबूती देगा टूर्नामेंट: संजय टंडन 

आयोजन के माध्यम से युवाओं को मिलेगी नई राह, अपराधिक गतिविधियों पर लगेगा अंकुश: एसएसपी कंवरदीप कौर 

चंडीगढ़, युवाओं में क्रिकेट के प्रति लगाव बढ़ाने और उन्हें नशे तथा अपराधिक गतिविधियों से दूरी बनाये रखने की दिशा में यूटी क्रिकेट ऐसोसियेशन (यूटीसीए) और चंडीगढ़ पुलिस ‘एलेंजर्स गली क्रिकेट टूर्नामेंट 2023’ का आयोजन करने जा रहा है। हनुमान जयंती की पावन बेला 6 अप्रैल से शुरु होने जा रहे इस टूर्नामेंट में कुल 238 टीमें भाग ले रही है। पंजाब के राज्यपाल और यूटी प्रशासक महामहिम बनवारी लाल पुरोहित भाग ले रहे टीमों की उपस्थिति में क्रिकेट स्टेडियम, सेक्टर 16 में टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगें। इन टीमों का रजिस्ट्रेशन चंडीगढ़ पुलिस की शहर भर की समस्त 110 पुलिस बीट बाॅक्स के माध्यम से हुआ है। इस टूर्नामेंट में शहर के 14 से 18 आयु वर्ष के लगभग 2800 युवा प्लेयर्स भाग ले रहें हैं। टूर्नामेंट को चंडीगढ़ प्रशासन के खेल विभाग, शिक्षा विभाग और समाजिक कल्याण विभाग तथा चंडीगढ़ नगर निगम का समर्थन प्राप्त है। आयोजकों इस टूर्नामेंट को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज करवायेंगें। इस टूर्नामेंट के प्रयोजन एलेंजर्स, टायनोर,आईसीआईसीआई बैंक और मनोहर इंफ्रास्ट्रक्चर हैं।
चंडीगढ़ प्रेस कल्ब में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुये यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन ने टूर्नामेंट के आयोजन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुये बताया कि यह अनूठी पहल सभी के हित में है। सबसे पहले उन गली, कालोनियों और सेक्टरों के बच्चों के लिये जिन्हें अपनी क्रिकेटिंग प्रतिभा दिखाने को बेहतरीन मौका मिल रहा है। यूटीसीए की भी नजर ऐसी प्रतिभाओं को तराशने में रहेगी जिससे की वे बीसीसीआई के राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व कर सकेंगें। संजय टंडन ने बताया कि यूटीसीए के चयनकर्ताओं का समूचा पैनल हर मैच को देखेगा और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के बाद मेंटोर करेगा। उन्होंनें बताया कि यह पहल शहर को नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत की गई है जिसमें यूटीसीए और चंडीगढ़ पुलिस व प्रशासन का प्रयास रहेगा कि नशे के चंगुल में आ रहे युवाओं को खेल के माध्यम से एक नई दिशा प्रदान की जाये।  उन्होंनें बताया कि इस टूर्नामेंट को वार्षिक आयोजन बनाया जायेगा और इन उभरते हुये खिलाड़ियों को क्रिकेट से जुड़े रहने के लिये क्रिकेट किट भेंट स्वरुप दे जा रही है। टूर्नामेंट में भाग ले रहे प्रत्येक खिलाड़ी को टी शर्ट, कैप, लोअर के साथ साथ क्रिकेट बेट, जूते, गिल्लियां और गेंदें निशुल्क दी जा रही है जिससे की वे टूर्नामेंट के बाद भी अपनी प्रेक्टिस जारी रखें। 
इस अवसर चंडीगढ़ पुलिस के डीजीपी प्रवीर रंजन का प्रतिनिधित्व कर रही एसएसपी कंवरदीप कौर ने कहा कि युवा समाज में बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं इसलिये चंडीगढ़ पुलिस ने भी 14 से 18 वर्ष के युवाओं को लक्षित कर उनको खेल के प्रति सजग करने का प्रयास किया है। उन्होनें बताया कि यकिनन ही यह प्रयास शहर की छोटी छोटी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में सार्थक सिद्ध होगा।  
टूर्नामेंट नाॅक आउट आधार पर खेला जायेगा जिसमें प्रत्येक पारी में दस-दस ओवर्स होंगे ।  फाइनल 23 अप्रैल को सेक्टर 16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम में होगा। शहर के दस विभिन्न प्लेग्राउंड – पंजाब यूनिवर्सिटी, पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पेक), डीएवी स्कूल, सेक्टर 8, आर्किटेक्ट कॉलेज, जीएमएसएसएस सेक्टर 32, 40, 19,  35, 26, पुलिस लाइन, सेक्टर 26, में खेले जायेंगें। प्रत्येक दिन चार मैच आयोजित होगें जिसमें दो मैच सुबह छह बजे से और दो शाम को तीन बजे से शुरु होंगें। चंडीगढ़ पुलिस के सब डिविजन सेंट्रल के अंतर्गत 40, सब डिविजन ईस्ट से 44, सब डिविजन नार्थ ईस्ट से 31, सब डिविजन साउथ से 50 और सब डिविजन साउथ वेस्ट के अधीन 73 टीमें भाग ले रही हैं जिनका कुल योग 238 टीमों का है।
कोई चोटिल न हो इसके लिये मैच टेनिस गेंद से खेला जायेगा। हर मैच में मैन ऑफ दी मैच घोषित किया जायेगा। टूर्नामेंट चैम्पियंस को 51 हजार रुपये जबकि उपविजेता टीम को 31 हजार रुपये की नगद राशि से नवाजा जायेगा। दोनो सेमीफाईनलिस्ट टीमों को 11-11 हजार रुपये से सम्मानित किया जायेगा।  टूर्नामेंट में खेल भावना को बढ़ावा देने के लिये शहर के तमाम बुद्धिजीवी वर्ग भी एग्जीबिशन मैचों के द्वारा गली क्रिकेट टूर्नामेंट को मजबूती प्रदान करेंगें। टूर्नामेंट की अवधि के दौरान वीकएंड्स पर पंजाब विधान सभा स्पीकर्स, हरियाणा विधान सभा स्पीकर्स, पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट न्यायधीश, बार कौंसिल, चंडीगढ़ प्रशासन, नगर निगम, पीजीआई, प्रेस कल्ब, आईएमए, चंडीगढ़ पुलिस और यूटीसीए की टीमें फ्रेंडली मैच खेलेंगें।  
प्रेस कांफ्रेंस में चंडीगढ़ पुलिस के उच्चाधिकारियों डी.एस.पी. राम गोपाल सहित यूटीसीए की कोर कमेटी के सदस्य देवेन्द्र शर्मा, आलोक कृष्ण, युवराज महाजन, रविन्द्र सिंह बिल्ला, डेनियल बैनर्जी, रुपेश के सिंह, शरणजीत सिंह, मंजीत सिंह और सुदीप रावत भी शामिल हुये।  

Comments are closed.

© 2024 Demokratic Front. Hosted at Server Plugs.