सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 03 अप्रैल :
स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि हाल ही में यमुनानगर बस डिपो पर नई बसों का आगमन हुआ है जिसके अंतर्गत नए नए रूटों पर बसों को लगाया जा रहा, इसी कड़ी के अंतर्गत प्रसिद्ध प्राचीन सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी के पवित्र स्थल के लिए यमुनानगर से बस सेवा शुरू की गई है यह बस सेवा प्रतिदिन यमुनानगर से सुबह के समय बस चलेगी और जगाधरी ,छछरौली प्रताप नगर होते हुए मां शाकुंभरी देवी के तीर्थ स्थल पर पहुंचेगी, वहां पर कुछ समय विश्राम करने के पश्चात इसी रूट के माध्यम से बस वापिस यमुनानगर तक आएगी
स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि हाल ही में उन्होंने प्रतापनगर से वाया जगाधरी होते हुए हरिद्वार बस सेवा का शुभारंभ भी किया था यहां पर लोगों की मांग पर अशोक चौधरी ने घोषणा की थी कि जल्दी ही माँ शकुम्भरी तीर्थ स्थल के लिए बस सेवा को शुरू किया जाएगा,माँ शाकुंभरी देवी के लिए आज विधिवत रूप से बस सेवा शुरू हो गई है इसके लिए मैं सभी श्रद्धालुओं को बधाई देता हूँ,
बस का छछरौली प्रताप नगर पहुंचने पर वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक चौधरी बहादुरपुर ,स्वास्थ्य विभाग से अमित रावल,भाजपा नेता मुदित बंसल ,चेयरमैन वीरेंद्र चौधरी मंडल महामंत्री विजय सिंगला, वरिष्ठ समाजसेवी पवन गुप्ता, प्रधान महिपाल रोहिल्ला, गौरव गुप्ता, सम्राट शर्मा, सुरेंद्र सिंगला, विनीत सिंगला,गुलशन गोयल,संदीप गुप्ता, मधुकर,मनोज सिंगला, सुभाष बल्लेवाला, संदीप सिंगला, कैलाश शर्मा, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग ने बस के ड्राइवर व कंडक्टर को फूल माला पहनाकर स्वागत किया व लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया।