Wednesday, October 15

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 03 अप्रैल :

एडवोकेट हरप्रीत सिंह बराङ को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में जज नियुक्त किया गया है, 47 वर्षीय हरप्रीत सिंह बराङ पंजाब के मुक्तसर शहर के गाँव फूलेवाला से सम्बन्धित है,उनके पिता मरहूम गुरबचन सिंह बराङ एडिशनल एडवोकेट जरनल आफ पंजाब की सेवाएं निभा चुके है ।