Sunday, December 22

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  चंडीगढ़  03 अप्रैल :

 जैसे जैसे लोकसभा चुनावों का समय नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे शहर की राजनीति गर्माने लगीं हैं, एक दूसरें के ऊपर छींटा कशी का दौर शुरू हो चुका हैं, वहीं भाजपा भी उद्घाटन करनें पर आमदा है।

आप के पार्षद प्रेम लता ने भाजपा मेयर अनूप गुप्ता को आङे हाथ लेते हुए कहा कि  भाजपा मेयर को उदघाटन करनें की कितनी भूख है कि उन्होंने चंडीगढ़ में किसी भी वार्ड में होने वाले कार्यक्रम के शिलान्यास के लिए मेयर कार्यालय को सूचित किए जाने का फरमान जारी कर दिया गया है।   यानि कि अब कोई भी पार्षद अपने वार्ड में किसी भी कार्यक्रम का कोई उद्घाटन के लिए पहले मेयर कार्यालय में सूचना भेजेगा

आम आदमी पार्टी ( आपा) पार्षद ने कङी निंदा करतें हुए कहा कि भाजपा के मेयर आ रहें लोकसभा चुनावों को देखतें हुए उद्घाटनों को प्राथमिकता दे रहें हैं, शहर के लोग किन किन समस्याओं से जूझ रहे हैं,इससे इनका कोई लेना देना नहीं । साथ ही उन्होंने भाजपा मेयर को पूछा हैं कि जब भी उद्घाटन करना हो तो वह उन्हे बता दे कि उन्हे कितने नारियल चाहिए हैं।