मेयर की उद्घाटनों की भूख मिटाने के लिए, उन्हें नारियल भेंट करूंगी। – प्रेमलता
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी की पार्षद प्रेमलता ने सोमवार को एक ब्यान जारी कर शहर के मेयर अनूप गुप्ता पर जम कर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ नगर निगम के इतिहास में अनूप गुप्ता अब तक के सब के फ्लाप मेयर साबित हुए।
प्रेमलता ने कहा कि 2024 के चुनाव की वजह से मेयर ने एक लेटर ऑफिसरों को निकाला कि उनको बताए बगैर कोई भी उद्घाटन न किया जाए। इस के पीछे किस भाजपा नेता का हाथ है।
उन्हों ने कहा कि कौन से एक्ट में लिखा है कि मेयर के बगैर उद्घाटन नही हो सकता। उन्होंने सवालों की झड़ी लगते हुए पूछा कि क्यों मेयर हाउस मीटिंग नही कर रहे, मेयर का रिमोट कंट्रोल किस के हाथ में है, पार्किंग घोटाले पर पर्दा क्यों डाला जा रहा है, क्यों ठेकेदारों को बचाया जा रहा है?
पहली मीटिंग में बड़े बड़े वादे करने वाले मेयर को कौन दबा रहा है। आखिर किस के इशारे पर अब मेयर हाउस मीटिंग नही बुला रहे ताकि विपक्ष पर्किंग मुद्दा न उठा सके। जिस से भाजपा नेताओं की पोल न खुल सके। भृष्टाचारिओं को बचाने के लिए मेयर बार बार हाउस मीटिंग न करने का बहाना बना रहे है। एक्ट की धज्जियां उड़ा रहा है।
प्रेमलता ने कहा कि अगर जल्द हाउस मीटिंग न बुलाई गई तो आम आदमी पार्टी नगर निगम के बाहर धरना देगी।