Wednesday, January 22
  • सेक्टर 1 में स्थित माइंड ट्री स्कूल अपनी स्कूल पार्किंग में बसें न लगाकर हुडा की पार्किंग में बसें लगाकर कर रहा है गुंडागर्दी, बसों के ड्राइवर करते हैं दीवारों पर पेशाब, फैला रहे हैं न्यू सेंस

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला  – 01 अप्रैल :

सेक्टर 1 स्थित माइंड ट्री स्कूल जो बच्चों को तालीम देने के लिए बनाया गया है, बच्चों को अच्छे संस्कार देने के लिए बनाया गया लेकिन स्कूल मैनेजमेंट अपने स्कूल की दर्जनों बसों को स्कूल के अंदर बनी पार्किंग के बजाय सेक्टर 1 हुडा की पार्किंग में खड़ा करते हैं। जिससे सेक्टर 1 के लोग काफी परेशान है। इसको लेकर सेक्टर 1 जेल लैंड निवासी एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए हुडा के एस्टेट ऑफिसर एवं अम्बाला के एसडीएम दर्शन कुमार को माइंड ट्री स्कूल की अवैध पार्किंग को लेकर ज्ञापन सौंपा दिया है ओर आरोप लगाया कि माइंड ट्री स्कूल की बसें स्कूल मैनेजमेंट स्कूल पार्किंग की चारदीवारी में बसें क्यों नहीं खड़ा करती? वीरेश शांडिल्य ने कहा कि मैनेजमेंट गुंडागर्दी पर उतारू है और साथ ही ज्ञापन में कहा कि सेक्टर 1 में जो ड्राइवर माइंड ट्री स्कूल की बसें अवैध ढंग से खड़ा कर रहे हें, वो ही ड्राइवर हुडा पार्किंग के दीवारों के आसपास खड़े होकर पेशाब कर न्यू सेंस फैला रहे हैं। जिससे सेक्टर 1 निवासी दुखी है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी वह अम्बाला के डीटीओ को शिकायत दे चुके हैं लेकिन स्कूल मैनेजमेंट कहती है कि उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। क्योंकि माइंड ट्री स्कूल अफसरों के बच्चों को मुफ्त पढ़ा रहा है। फिलहाल एसडीएम अम्बाला ने उचित कार्रवाई के आदेश दिए।

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह सेक्टर 1 निवासियों को इस समस्या का हल करके देंगे। और वहीं उन्होंने कहा कि यदि इस पर तुरंत एक्शन न हुआ तो उन्हें पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की शरण लेनी होगी व किसी कीमत पर भी हुडा पार्किंग में माइंड ट्री स्कूल की बसों को अवैध ढंग से खड़ा नहीं होने देंगे। वीरेश शांडिल्य ने हुडा एस्टेट ऑफिसर को दिए ज्ञापन में कहा कि जब माइंड ट्री स्कूल बना होगा तो उसके नक्शे में निश्चित तौर पर स्कूल परिसर में पार्किंग का प्रावधान भी होगा। फिर स्कूल मैनेजमेंट सेक्टर 1 के निवासियों व हुडा की बनाई दुकानदारों की पार्किंग का इस्तेमाल कर गुंडागर्दी क्यों कर रहे हैं।