पशुपालकों को दिया गया समय हुआ समाप्त, अब पशुओं को खुला छोड़ा तो सख्ती से निपटेंगे : श्रीकांत जाधव
एडीजीपी ने किया गौ अभ्यारण्य का दौरा, देखी व्यवस्था
हिसार/पवन सैनी
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव गांव ढंढूर मे बने गौ अभ्यारण का दौरा किया व गौ अभ्यारण की व्यवस्था, गायों के रखरखाव व उपलब्ध संसाधनों बारे जानकारी ली। उन्होंने कहा की शहर को बेसहारा पशुओं से मुक्त करने के लिये प्रभावी कार्य योजना तैयार कर ली गई है। अब पशुओं के बेहतर रखरखाव का इंतजाम होते ही शहर को बेसहारा पशुओं से मुक्त करने का कार्य शुरू किया जायेगा। पशुओं को लावारिश हालात मे छोडने वालों को चेतावनी के साथ-साथ समय दिया गया था कि वे अपने पशुओं के रखरखाव का इंतजाम कर ले। अब उन्हें दिया गया समय समाप्त हो चुका है, अब ऐसे लोगों पर शिकंजा कसा जायेगा जो पशुओं को खुले मे छोड़ते हंै। उन्होंने कहा शहर मे ऐसे अवैध बाड़ो की पहचान कर ली गई है व पशुओं पर लगे टैगों से उनके मालिकों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्ती बरती जायेगी। एडीजीपी श्री जाधव ने गौ अभ्यारण में नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया, मेयर गौतम सरदाना, गौ सेवक राजेन्द्र गावडिया व अन्य व्यक्तियों व गौ सेवकों के साथ बैठक की। गौ अभ्यारण की क्षमता बढ़ाने व व्यवस्था को और बेहतर बनाने के साथ-साथ अन्य गौ सेवा के मुद्दो पर भी चर्चा की। उन्होने कहा की गौ सेवा के पुण्य कार्य मे सबको अपनी आहुति देनी होगी गौ सेवा हमारी संस्कृति का हिस्सा है । प्रत्येक व्यक्ति के साथ-साथ अधिकारियों को भी स्वच्छ मन से बेहतर प्रयास करने होंगे।