Wednesday, January 22

चोरी की अलग-अलग 5 वारदातों में 8 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 01 अप्रैल : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह नें जिला पंचकूला में चोरी की वारदातों पर काबू करनें हेतु सख्त निर्देश दिए गये है जिन निर्देशो की पालना करते हुए पुलिस की अलग –अलग टीमों नें 5 अलग-अलग मामलों में 8 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान

आरोपी विक्रम सिंह उर्फ विक्की पुत्र गुरमीत सिंह वासी गाँव बलोपुर लालडू जिला मौहाली उम्र 27 साल को मोटरसाईकिल चोरी मामलें में क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 टीम नें गिरफ्तार किया । जिस व्यकित नें दिनांक 04.05.2021 को सेक्टर 2 पंचकूला से हारट्रोन सेन्टर के पास मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अन्जाम दिया था । आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।

आरोपी विजय कुमार पुत्र धनी राम वासी गाँव शेरगड बांगर मथूरा उतर प्रदेश तथा सौरभ पुत्र उतम सिंह वासी विकास नगर मौली जागँरा चण्डीगढ को को होटल की छत से एसी की कॉपर की तार चोरी के मामलें डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें गिरफ्तार किया । दोनो व्यक्तियो नें दिनांक 28.02.2023 को होटल जलसा की छत से एसी की कॉपर की तार को चोरी करनें की कोशिश की थी । जो दोनो आरोपियो को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

आरोपी राहूल पुत्र राम मेहर वासी झुग्गी न्यु इन्द्रिरा कालौनी मनीमाजरा चण्डीगढ तथा बबलू उर्फ नन्हे पुत्र ओंम प्रकाश वासी गांधी कालौनी भैंसा टिब्बा सेक्टर 4 मन्सा देवी पंचकूला को क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला की टीम नें दिनांक 26.03.2023 को माता मन्सा देवी मन्दिर की कार पार्किंग से गाडी का शीशा तोडकर 9000 रुपये चुरानें के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास से चुराई गई राशि को बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेज दिए गये ।

आरोपी कार्तिक पिपलानी पुत्र स्व. श्री भरत भूषण वासी अहाता बसीर कालका तथा करण भंगालिया पुत्र संजय कुमार वासी खिल्ला कालौनी कालका को थाना कालका की टीम नें बाला जी मन्दिर कालका से पीतल व तांबा के बर्तन चोरी करनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया । जिन्होनें दिनांक 24.03.2023 को बाला जी मन्दिर कालका से बर्तन चोरी की वारदात को अन्जाम दिया था । जो दोनो आरोपियो को 1 दिन के पुलिस रिमाडं लिया गया ।

आरोपी विकास कुमार पुत्र सतवीर वासी पंच विहार कालौनी जिला फिरोजाबाद उतर प्रदेश को क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम नें रौनक होटल पिन्जोर से इनोवा गाडी चोरी के मामलें में गिरफ्तार किया गया । जिस आरोपी को पेश अदालत 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया तो मामलें में चोरी की हुई कार को बरामद कर सके औऱ मामलें में अन्य सलिंप्त आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके ।

इनोवा कार चोरी मामलें में आरोपी को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 01 अप्रैल : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह नें जिला पंचकूला में चोरी की वारदातों पर काबू करनें हेतु सख्त निर्देश दिए गये है जिन निर्देशो के तहत क्राईम ब्राचं सेक्टर 19 इन्सपेक्टर कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में पिन्जोर से इनोवा कार चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विकास कुमार पुत्र सतवीर वासी पंज विहार कालौनी जिला फिरोजाबाद उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 22.06.2022 को शिकायतकर्ता सौरभ गुप्ता वासी विश्वकर्मा कालौनी पिन्जोर नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 18.06.2022 को शाम के करीब 7.00 बजे उसके ड्राईवर नें इनोवा कार को रौनक होटल के सामनें खडी की थी और दिनांक 22.06.2022 को देखा तो गाडी वहां पर नही मिली जिस गाडी को किसी अन्जान व्यकित नें चोरी कर लिया । जिस बारे थाना पिन्जोर में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी कार्रवाई क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें मे क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम नें आरोपी को कल दिनांक 31 मार्च को  आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

मन्दिर से पीतल व तांबा के बर्तन चोरी मामलें में 2 गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 01 अप्रैल : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी कालका अजीत सिंह के नेतृत्व में कालका भैरव की सैर बाला जी मन्दिर से पीतल व तांबा के बर्तन चोरी करनें के मामलें मे 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियों की पहचान कार्तिक पिपलानी पुत्र स्व. श्री भरत भूषण वासी अहाता बसीर कालका तथा करण भंगालिया पुत्र संजय कुमार वासी खिल्ला कालौनी कालका के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 29.03.2023 को शिकायतकर्ता राजेश सिंगला वासी सेक्टर 15 पंचकूला नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि वह बाला जी त्रिर्मिति धाम न्यास कालका भैरव की सैर कालका में ट्रस्ट का स्थाई सदस्य है और दिनांक 24.03.2023 को बाला जी मन्दिर से 2 थाल पीतल व 1 थाल तांबा के नामालूम व्यकित चोरी करके ले गये । जब मन्दिर के सीसीटीवी फुटेज चैक किया तो पता चला कि दो व्यकित चोरी करके ले जा रहे थे । जिस बारे थाना कालका में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए मन्दिर में चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें दोनो आरोपियो को कल दिनांक 31 मार्च को गिऱप्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

मन्सा देवी मन्दिर में पार्किंग से कार के शीशे तोडकर चोरी की वारदात में 2 आरोपी काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 01 अप्रैल : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा मन्सा देवी में पार्किंग में खडी कार के शीशे तोडकर चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियों की पहचान राहूल पुत्र राम मेहर वासी झुग्गी न्यु इन्द्रिरा कालौनी मनीमाजरा चण्डीगढ तथा बबलू उर्फ नन्हे पुत्र ओंम प्रकाश वासी गांधी कालौनी भैंसा टिब्बा सेक्टर 4 मन्सा देवी पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 26.03.2023 को पीडित तलेन्द्र राणा वासी दरियापुर सहारनपुर नें पुलिस को सूचना दी कि वह अपनें परिवार के साथ माता मन्सा देवी मन्दिर में दर्शन के लिए आया था औऱ गाडी को मन्सा देवी पार्किंग में गाडी को खडा करके माता के दर्शन के लिए चला गया जब दर्शन करनें के बाद वापिस आए देखा तो गाडी को सीसा टुटा हुआ था और अन्दर से सारा समान बिखरा हुआ था और गाडी के अन्दर रखे हुए 9000/- राशि गायब मिली । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स की धारा 379 के तहत थाना मन्सा देवी में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम नें मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी व अन्य उपकरण की सहायता से वारदात को अन्जाम देनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास से चोरी की हुई राशि बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजे गये ।