हिसार/पवन सैनी।
थाना सदर पुलिस ने थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में बगला रोड़ मोड़ से मोटरसाइकिल सवार एक युवक और युवती को 500 ग्राम हेरोइन/चिट्ठा सहित काबू किया है। बरामद 500 ग्राम हेरोइन/चिट्ठा की अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में अनुमानित कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए है। पुलिस उप अधीक्षक कप्तान सिंह ने बताया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान गांव पीरांवाली के पास मौजूद थी कि उसी समय सूचना मिली कि हिसार बस स्टैंड से एक युवक और युवती मोटरसाइकिल पर सवार हो आदमपुर जाने की तैयारी में हैं और उनके पास भारी मात्रा में नशीला पदार्थ हो सकता है। पुलिस टीम ने बिना किसी देरी के बगला रोड़ पहुंच नाकाबंदी की। कुछ समय बाद हिसार की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार युवक और युवती आते दिखाई दिए। पुलिस टीम को देख वे मोटरसाइकिल को वापस मोड़कर भागने की कोशिश करने लगे। जिन्हे काबू कर नाम पता पूछा तो मोटरसाइकिल चालक युवक ने अपना नाम खारा बरवाला निवासी सुशील और युवती ने अपना नाम नजदीक आॅटो मार्केट, मंडी आदमपुर निवासी सरोज बताया। तलाशी लेने पर सुशील के बैग से एक पॉलिथिन की थैली से 400 ग्राम हेरोइन/चिट्ठा बरामद हुआ। वहीं महिला पुलिस कर्मचारी द्वारा उपरोक्त सरोज की तलाशी लेने पर उसके पर्स से एक पॉलिथिन की थैली से 100 ग्राम हेरोइन/चिट्ठा बरामद हुआ। सुशील और सरोज के खिलाफ थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है। डीएसपी कप्तान सिंह ने बताया कि उपरोक्त युवक और युवती दोनों लिव इन में रहते हैं और नशीले पदार्थों की तस्करी का काम करते हैं। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ये आरोपी दिल्ली से हिरोईन/ चिट्टा लाकर आदमपुर व आस पास के क्षेत्र में थोड़ा-थोड़ा करके बेचते हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक संदीप कुमार, एएसआई रविन्द्र, विनोद, महिला एएसआई सुमन, मुख्य सिपाही रणबीर व विक्रम शामिल थे।
Trending
- वक्त आ गया है कि सरकार जल्द से जल्द पुरुष आयोग का गठन करे : रोहित डोगरा
- बाल साहित्य की बढ़ती उपेक्षा
- टिहरी गढ़वाल विकास परिषद द्वारा माता की चौकी का आयोजन 14 को
- इंडियन फार्मास्युटिकल एसोसिएशन
- बीस हजार से अधिक प्रदेशवासियों को बनाया भाजपा सदसय
- कार्यशाला में कुरुक्षेत्र व अंबाला के कला शिक्षक ले रहे प्रशिक्षण
- चंडीगढ़ कार्निवाल में ही मिलेगा बर्फबारी का आनंद
- भीड़ को देखकर मुख्यमंत्री खोलेंगे विकास के द्वार : अनूप