हिसार/पवन सैनी।
थाना सदर पुलिस ने थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में बगला रोड़ मोड़ से मोटरसाइकिल सवार एक युवक और युवती को 500 ग्राम हेरोइन/चिट्ठा सहित काबू किया है। बरामद 500 ग्राम हेरोइन/चिट्ठा की अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में अनुमानित कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए है। पुलिस उप अधीक्षक कप्तान सिंह ने बताया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान गांव पीरांवाली के पास मौजूद थी कि उसी समय सूचना मिली कि हिसार बस स्टैंड से एक युवक और युवती मोटरसाइकिल पर सवार हो आदमपुर जाने की तैयारी में हैं और उनके पास भारी मात्रा में नशीला पदार्थ हो सकता है। पुलिस टीम ने बिना किसी देरी के बगला रोड़ पहुंच नाकाबंदी की। कुछ समय बाद हिसार की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार युवक और युवती आते दिखाई दिए। पुलिस टीम को देख वे मोटरसाइकिल को वापस मोड़कर भागने की कोशिश करने लगे। जिन्हे काबू कर नाम पता पूछा तो मोटरसाइकिल चालक युवक ने अपना नाम खारा बरवाला निवासी सुशील और युवती ने अपना नाम नजदीक आॅटो मार्केट, मंडी आदमपुर निवासी सरोज बताया। तलाशी लेने पर सुशील के बैग से एक पॉलिथिन की थैली से 400 ग्राम हेरोइन/चिट्ठा बरामद हुआ। वहीं महिला पुलिस कर्मचारी द्वारा उपरोक्त सरोज की तलाशी लेने पर उसके पर्स से एक पॉलिथिन की थैली से 100 ग्राम हेरोइन/चिट्ठा बरामद हुआ। सुशील और सरोज के खिलाफ थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है। डीएसपी कप्तान सिंह ने बताया कि उपरोक्त युवक और युवती दोनों लिव इन में रहते हैं और नशीले पदार्थों की तस्करी का काम करते हैं। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ये आरोपी दिल्ली से हिरोईन/ चिट्टा लाकर आदमपुर व आस पास के क्षेत्र में थोड़ा-थोड़ा करके बेचते हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक संदीप कुमार, एएसआई रविन्द्र, विनोद, महिला एएसआई सुमन, मुख्य सिपाही रणबीर व विक्रम शामिल थे।
Trending
- पंचकूला में एआई हब स्थापित होने से मिलेगा लाभ-कुलभूषण गोयल
- महंत रामेश्वर गिरी शास्त्री ब्राह्मण वेलफेयर सोसायटी के प्रधान नियुक्त
- राधा माधव गौ शरणम सेवा समिति की सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन
- गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में साइबर सुरक्षा पर 100 घंटे का प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित
- भारतीय वायु सेना के जबांज अधिकारी व मोहयाल सभा के प्रधान रहे जेपी मेहता मर कर भी अमर हुए: वीरेश शांडिल्य
- भाजपा पंचकूला को मिला नया जिला अध्यक्ष, चुनाव अधिकारी कमलेश ढांडा ने की अजय मित्तल के नाम की घोषणा
- गुरुशरण पाठक ने वरिष्ठ रेल मंडल परिचालन प्रबंधक का कार्य भार संभाला
- पंजाब के दो खिलाड़ियों ने दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक जीते