हिसार/पवन सैनी।
थाना सदर पुलिस ने थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में बगला रोड़ मोड़ से मोटरसाइकिल सवार एक युवक और युवती को 500 ग्राम हेरोइन/चिट्ठा सहित काबू किया है। बरामद 500 ग्राम हेरोइन/चिट्ठा की अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में अनुमानित कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए है। पुलिस उप अधीक्षक कप्तान सिंह ने बताया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान गांव पीरांवाली के पास मौजूद थी कि उसी समय सूचना मिली कि हिसार बस स्टैंड से एक युवक और युवती मोटरसाइकिल पर सवार हो आदमपुर जाने की तैयारी में हैं और उनके पास भारी मात्रा में नशीला पदार्थ हो सकता है। पुलिस टीम ने बिना किसी देरी के बगला रोड़ पहुंच नाकाबंदी की। कुछ समय बाद हिसार की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार युवक और युवती आते दिखाई दिए। पुलिस टीम को देख वे मोटरसाइकिल को वापस मोड़कर भागने की कोशिश करने लगे। जिन्हे काबू कर नाम पता पूछा तो मोटरसाइकिल चालक युवक ने अपना नाम खारा बरवाला निवासी सुशील और युवती ने अपना नाम नजदीक आॅटो मार्केट, मंडी आदमपुर निवासी सरोज बताया। तलाशी लेने पर सुशील के बैग से एक पॉलिथिन की थैली से 400 ग्राम हेरोइन/चिट्ठा बरामद हुआ। वहीं महिला पुलिस कर्मचारी द्वारा उपरोक्त सरोज की तलाशी लेने पर उसके पर्स से एक पॉलिथिन की थैली से 100 ग्राम हेरोइन/चिट्ठा बरामद हुआ। सुशील और सरोज के खिलाफ थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है। डीएसपी कप्तान सिंह ने बताया कि उपरोक्त युवक और युवती दोनों लिव इन में रहते हैं और नशीले पदार्थों की तस्करी का काम करते हैं। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ये आरोपी दिल्ली से हिरोईन/ चिट्टा लाकर आदमपुर व आस पास के क्षेत्र में थोड़ा-थोड़ा करके बेचते हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक संदीप कुमार, एएसआई रविन्द्र, विनोद, महिला एएसआई सुमन, मुख्य सिपाही रणबीर व विक्रम शामिल थे।
Trending
- अग्रवाल समुदाय को राजनीति में उनका बनता हक मिलना चाहिए: गर्ग
- वेंडर्स ने चंडीगढ़ नगर निगम का किया घेराव
- एन.के. शर्मा का स्टेलर होम्स में शिष्टाचारी दौरा
- इंटरनेशनल ब्रह्मर्षि मिशन से स्वामी मनीषा जी द्वारा मास पारायण पाठ
- भाजपा का भावनात्मक कार्ड : विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाएगी
- PMFBY कंपनियों को मालामाल बना दिया – दीपेन्द्र हुड्डा
- रेलवे पॉइंट्समेन का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर मिला सांसद दीपेन्द्र हुड्डा से
- यू पी, राजस्थान और हरियाणा में रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री बस सर्विस