राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :
जिला कांग्रेस ग्रामीण कमेटी के नेताओं के भाजपा में शामिल होने की भनक कांग्रेस को पहले ही लग गई थी। यही वजह रही कि ज्चाइनिंग से कुछ घंटे पहले ही कांग्रेस की ओर से प्रतिक्रिया दे दी गई थी। इस कड़ी में चंडीगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एचएस लक्की ने बकायदा व्हाट्स एप्प ग्रुप में वॉयस मैसेज जारी कर दिया बाद में मीडिया को भी अलग बयान भेज दिया। वॉयस मैसेज और बयान में उनकी नाराजगी और खीज साफ झलक रही थी। हालांकि यह चिंतन करने की बात है कि अगले वर्ष लोक सभा चुनाव से पहले तक किस तरह से इस पलायन पर ब्रेक लगाया जाए। कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं को अब यह साफ तौर पर समझना पड़ेगा । राजनीतिक विचारधारा और राजनीतिक दोस्ती दोस्ती बिल्कुल अलग अलग चीजे हैं जिसमें कोई समझौते की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। विरोधी दल भाजपा में ही उनके कथित समझे जाने वाले हितेषी मित्र नेतागण-कार्यकर्ता ही उसकी जड़े अपने यहां ज्वाइनिंग करा कर धीरे-धीरे कहीं ना कहीं जड़े खोखली कर रहे हैं। लोक सभा चुनाव ज्यादा दूर नहीं है। पार्टी को एकजुट करना ही चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।
वहीं, प्रदेश अध्यक्ष लक्की ने कहा सत्ता का विरोध करना हर किसी के बस की बात नहीं। यह वहीं लोग हैं जो कल तक किसान आंदोलन में भाजपा के खिलाफ बोलते थे मगर आज इनके सुर बदल गए। यह लोग पहले भी पार्टी में रहते हुए कुछ नहीं करते थे अब भाजपा में जाकर आखिरी पंक्ति में खड़े होंगे। ऐसे लोगों का कोई आस्तित्व नहीं होता और ना ही इनके आने जाने से किसी को कोई फर्क पड़ता है। मैं इनको शुभकामाएं देता हूं और उम्मीद करता हूँ की अब यह भाजपा में टिक कर रहेगें । कांग्रेस पार्टी वैसे भी हर मुद्दे को प्रखरता से उठा रही और रोजाना नए लोगों को जोड़ रही है और आने वाला वक़्त कांग्रेस का हैं।