Wednesday, January 22

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला  – 01 अप्रैल :

एंटी टेरोरिस्ट काउंसिल के चेयरमैन ने प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री, गृह मंत्री व अमेरिका में भारतीय उच्चायोग को पत्र भेजकर भगवंत मान की बेटी सीरत व बेटे दिशान को सुरक्षा देने की मांग की

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सहयोग से खुलेआम खालिस्तानियों को ललकारते हुए अमृतपाल को गिरफ्तार करने की मुहिम चलाई जिसके बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान की बेटी सीरत व बेटा दिशान जो अमेरिका के वांशिगटन सियाटल में रह रहे हैं, उनको खालिस्तानियों ने धमकी दी जिसके बाद एंटी टेरोरिस्ट काउंसिल के चेयरमैन वीरेश शांडिल्य ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर व गृह मंत्री अमित शाह सहित अमेरिका में स्थित भारतीय उच्चायोग व संयुक्त राष्ट्र को पत्र भेजकर तुरंत खालिस्तान को मुँह तोड़ जवाब देने वाले व भगत सिंह की सोच पर पहरा देने वाले पंजाब के सीएम भगवंत मान की बेटी सीरत व बेटे दिशान को सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाए।

एंटी टेरोरिस्ट काउंसिल ने कहा कि यदि केंद्र सरकार ने इस पत्र पर गंभीरता न दिखाई तो उनका एंटी टेरोरिस्ट काउंसिल इस बात को लेकर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर करेगा। जरूरत पड़ने पर इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में भी याचिका भेजेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब के सीएम भगवंत मान पर खुलेआम आरोप लग रहे थे कि आम आदमी पार्टी के सीएम भगवंत मान खालिस्तानी समर्थक है। लेकिन जो काम 1947 के बाद किसी सीएम ने नहीं किया, वह काम भगवंत मान ने अमृतपाल की जमीन हिलाकर उस तथाकथित वारिस पंजाब को भगौड़ा बना दिया जो आज पुलिस से बचता फिर रहा है। उन्होंने कहा कि जैसा पंजाब की शांति के लिए अमित शाह ने भगवंत मान को कहा वैसा भगवंत मान ने खालिस्तान की बात करने वाले अमृतपाल सिंह के खिलाफ आप्रेशन चलाया।

एंटी टेरोरिस्ट काउंसिल के चेयरमैन वीरेश शांडिल्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि भगवंत मान पंजाब को बचाने के लिए दिन रात लगा हुआ है। अब केंद्र में बैठे मोदी व उनके विदेश मंत्री, गृह मंत्री को अमेरिका में रह रहे भगवंत मान के बेटी व बेटे का खालिस्तानी कोई जानमाल का नुकसान न कर दें, मोदी को अमेरिका के राष्ट्रपति से बात कर तुरंत भगवंत मान की बेटी सीरत व बेटे दिशान को सुरक्षा दिलवानी चाहिए ।