Sunday, December 22

निर्माण कार्य के दौरान रास्ते की उचित व्यवस्था का आश्वासन दिया गया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  01 अप्रैल :

हल्का रादौर वार्ड नंबर 19 के ससोली व खेड़ी गांव में के लोगों ने उस समय हंगामा कर दिया जब पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों व निर्माण कार्य के ठेकेदार द्वारा 25 फुट की खाई सड़क के बीचोबीच खोद दी गई।

गाँव के लोगों का कहना है कि इस प्रकार निर्माण कार्य करने से आवागमन बाधित होगा। इस दौरान सड़क पर बैठ कर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट कर्मवीर बुटर, किसान यूनियन व ग्रामीणों द्वारा स्थानीय प्रशासन व सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।

आम आदमी पार्टी नेता कर्मवीर ने बताया कि इस क्षेत्र में पिछले डेढ़ साल से सीवरेज का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा था जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन को शिकायत भी दी गई थी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि 2 दिन पहले शहर के मेयर व विधायक ने आनन-फानन में सीवरेज का काम पुनः शुरू कर दिया। इस दौरान ठेकेदार द्वारा 25 फुट गहरा गड्ढा बना कर छोड़ दिया गया जिससे आवागमन बाधित हो रहा था।

 मामले का संज्ञान लेते हुए मौके पर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी पहुंचे और पब्लिक हेल्थ व ठेकेदार के खिलाफ थाना फर्कपुर में शिकायत दर्ज करवाई गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार व एक्सईएन पीडब्ल्यूडी तथा पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के एसडीओ व एसएचओ थाना पहुंचे और मामले को शांत करवाने का प्रयास किया गया।

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने गांव के लोगों को आश्वासन दिया कि 4 महीने के भीतर सीवरेज का कार्य पूर्ण हो जाएगा और आवागमन बाधित न हो इसके लिए रास्ते की उचित व्यवस्था की जाएगी।