Wednesday, January 22
  • नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों का वार्षिक परीक्षा परिणाम किया घोषित

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार  –  01 अप्रैल :

विश्वास हाई स्कूल बरवाला के प्रांगण में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया | इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वास हाई स्कूल नारनौंद प्रिंसिपल नरेंद्र कौशिक ने शिरकत की और विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी साधु राम जाखड़, डॉ राज महता, विकास चोपड़ा, सीनियर अकाउंटेंट अजय सैनी, प्रिंसिपल रलदू राम व यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बरवाला ब्रांच मैनेजर पंकज मौजूद रहे तथा अध्यक्षता प्रिंसिपल संजीव सहगल ने की|

इस समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया| इस समारोह में छात्र-छात्राओं ने हरियाणवी डांस ,वेस्टर्न डांस व देशभक्ति की प्रस्तुतियों से समा बांधा और खूब तालियां बटोरी|

कक्षा दसवीं के छात्र मोहित ने अपनी मधुर आवाज में मां की ममता को प्रकट करते हुए सुंदर गीत गाकर मंच की शोभा बढ़ाई। मंच का संचालन अध्यापिका राज तनेजा ने बड़ी बेखूबी से किया| अध्यापिका सुनीता गक्खड़ ने कक्षा नर्सरी से आठवीं तक का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया|

पारुल ने पुरस्कार वितरण में अपना बहुमूल्य सहयोग दिया।  मुख्य अतिथि प्रिंसिपल नरेंद्र कौशिक ने इस समारोह की सराहना की और  प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों की हौसला अफजाई की|

इस अवसर पर महेश कपिल, संजीत वर्मा, पिंकी गोयल, शालू, मंजू तनेजा, गीता चोपड़ा, सुषमा तनेजा, सुमित मुंजाल ,मंजू शर्मा, विमला, शीतल ,भारती, शिल्पा सोनी, कुमारी सोनम व दीक्षा समेत छात्र छात्राओं के अभिभावकगण मौजूद रहे|