पोषण पखवाड़ा में दी एनीमिया रोग की जानकारी

हिसार/पवन सैनी 

राजकीय माध्यमिक विद्यालय बड़ोपट्टी में आयुष विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से पोषण पखवाड़ा के तहत एनीमिया की रोकथाम के लिए शिविर का आयोजन किया गया। विभाग के जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ धर्मपाल पुनिया के मार्गदर्शन से डॉ सुभाष चंद्र एएमओ राजली ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चला जा रहे श्री अन्न मोटे अनाज अभियान की विशेष रूप से प्रशंसा की और जनसाधारण को अपने दैनिक भोजन में मोटे अनाज को प्रयोग करने के बारे में बताया गया मोटे अनाज के प्रयोग करके हम विशेष रूप से मधुमेह उच्च रक्तचाप मोटापा एवं जोड़ों के दर्द आदि बीमारियों से बच सकते हैं डॉ सुशील आर्य एo एमoओo oबड़ोपट्टी ने शिविर में आए बच्चे एवं महिलाओं को एनीमिया के बारे में जानकारी दी एवं एनीमिया से बचने के उपाय बताए गए एवं आयुष विभाग के आयुष योग सहायक राजवीर एवं कुलदीप ने स्वस्थ रहने के लिए बच्चों और महिलाओं को योग के बारे में जानकारी दी एवं अलग-अलग योगासन का अभ्यास करवाया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक राजेश कृष्ण रामकिशन महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आंगनवाड़ी सुपरवाइजर श्रीमती गीता देवी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हर पति सुलोचना रोशनी एवं विनोद आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट इत्यादि मौजूद रहे।

देश में आयुर्वेद को बढ़ावा देने   तीन दिवसीय आयुर्वेद पर्व में हुआ मंथन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 28  मार्च :

आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजितअखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के आयुर्वेद महापर्व 2023   श्री धनवंत्री आयुर्वैदिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर 46 में उमड़ी भीड़।3 दिन आयुर्वेद पर देश भर से आए आयुर्वेद के विद्वान  मंथन कर रहे हैं ।  

आयुर्वेद पर्व में 3 दिन लगातार तीन दिन 11 बजे  आयुर्वेदाचार्य द्वारा फ्री  चेकअप व दवाइयों का वितरण किया जा रहा है तीनों दिन के आयुर्वेद कैंप में आम जनता के लिए फ्री एंट्री होगी। अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन एवं राज्यसभा चंडीगढ़ द्वारा आयुर्वेद पर्व 2023 का आयोजन श्री धनवंत्री आयुर्वैदिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल चंडीगढ़ में किया जा रहा है ।

यह जानकारी डॉ गीता जोशी ने  दी व बताया कि आयुर्वेद पर्व में आयुर्वेद में हो रही नई रिसर्च वर्क व नई त्वरित प्रभाव वाली दवाओं पर बातचीत हो रही है। जहां एक और पूरा दिन आयुर्वेद के विद्वानों ने आयुर्वेद में एडवांसमेंट पर अनशन किया दूसरी ओर शहर मुफ्त परामर्श का लाभ लिया गौरतलब है कि कल समापन समारोह में पंजाब सरकार के हेल्थ मिनिस्टर डॉ बलबीर सिंह आयुर्वेद पर्व में शिरकत करेंगे। आयुर्वेद पर्व में पद्मश्री पद्म भूषण अवार्ड  वैद्य देवेंद्र त्रिगुणा ,वैद्य अनिल भारद्वाज सहित देश भर से और्वेद के वैद्य भाग ले रहे हैं

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 28 March, 23

ट्रैफिक पुलिस नें 187 वाहन चालको के काटे चालान  :  ट्रैफिक इन्सपेक्टर जगपाल सिंह

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 28 मार्च :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु समय-समय पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा पुलिस उपायुक्त के मार्गदर्शन में ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही करनें वाले वाहन चालको पर सीसीटीवी कैमरो की निगरानी तथा नाकंबदी करते हुए जुर्माना किया जा रहा है ट्रैफिक पुलिस की टीम नें कल दिनांक 27 मार्च 2023 को कुल 187 वाहन चालको पर जुर्माना किया गया जो सीसीटीवी की निगरानी में 59 तथा नाकांबदी चेकिंग करके 128 वाहन चालको पर जुर्माना किया गया ।  ट्रैफिक इन्सपेक्टर जगपाल सिंह नें कहा कि ट्रैफिक में वाहन चलाते समय एक छोटी सी अचूक से काफी बडा नुक्सान हो जाता है इसलिए ट्रैफिक नियमों की पालना करके ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें औऱ वाहन चलाते समय कभी जल्दबाजी ना करे ना ही गल्त दिशा में वाहन चलाए क्योकि खासकर शार्टकट रास्तो या गल्त दिशा में वाहन चलानें के कारण सडक दुर्घटनाओं की ज्यादा सम्भावनाएं होती है ट्रैफिक में वाहन चलाते समय अपनी जिन्दगी और दूसरो की जिन्दगी को सुरक्षित रखें ।

इन्सपेक्टर ट्रैफिक नें कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें ना ही हेड फोन लगाकर म्युजिक सुनें । यातायात करते समय सबसे खतरनाक है मोबाइल का प्रयोग करना अगर किसी के पास कोई कॉल आती है तो अपने वाहन का सही जगह पार्क करके मोबाइल का उपयोग करें परन्तु ट्रैफिक में वाहन चलाते समय बिल्कूल भी मोबाइल का प्रयोग ना करें । दो पहिया वाहन चालक हेल्मेट, चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करें सभी ट्रैफिक नियमों की पालना करें । 

बिजली ट्रांसफार्मर समान चोरी के मामलें में आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 28 मार्च :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी चण्डीमन्दिर ललित कुमार के नेतृत्व में पुलिस चौकी बरवाला इन्चार्ज उप.नि. गुलाब सिंह के नेतृत्व में ट्रांसफार्मर के पार्टस चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान इतजरान पुत्र रमेश वासी झुग्गी लालड़ू मण्डी पंजाब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता जेई हरजिन्द्र सिंह वासी गांव टोडा रायपुररानी नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह उतर हरियाणा बिजली वितरण निगम बरवाला में बतौर जे.ई तैनात है जिसनें चैक किया कि कार्यालय की पुरानी बिल्डिंग में पुरानें ट्रांसफार्मर का स्क्रैप व अन्य पार्ट पडे हुए है जिनको चैक करने पर पाया कि किसी अन्जान व्यकित के द्वारा ट्रासंफरों के पार्ट चोरी कर लिये गये है जिस बारे थाना चण्डीमन्दिर में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379 भा.द.स व इलैक्ट्रिसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 27 मार्च को चोरी करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

जान से मारनें की नीयत से फायर करनें वालें दो आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 28 मार्च :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 निरिक्षक कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम नें जान से मारने की नीयत से हवाई फायर करनें के मामलें गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान जसबीर कुमार पुत्र रमेश चंद वासी गाँव घरौली जिला अम्बाला तथा बसन्त कुमार पुत्र मेहर चंद वासी गांव कोटरा खास बिलासपुर जिला यमुनानगर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता पीडित वासी सेक्टर 24 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी शहजादपुर में फाईनेंस की दुकान है वह हर रोज की तरह दिनांक 01.12.2022 को शाम 7 बजे दुकान से अपनें घर की तरफ आ रहे थे रास्ते में गोलपुरा बस स्टैण्ड के पास पहुंचा तो तीन व्यकित मोटरसाईकिल पर सवार होकर आए जिनके हाथ में पिस्टल थी । जिनमे से एक व्यकित नें हवा में फायर किया और दुसरे व्यकित नें गाडी के पीछे फायर किया और गाडी के सामनें शीशे की तरफ एक पॉलिथिन फैंका जिसके अन्दर एक चिट्टी निकली जिसमें लिखा कि सेठ जी कितनी बार समझाना पडेगा तेरे को समझ में नही आता क्या समझा जा अभी भी टाईम है और तुझे पता के तु हर टाईम अकेला घुमता है शहजादपुर से पंचकूला तक तेरनें आनें –जानें का टाईम तक पता है तु पगें ना ले मान जा कुछ गलत करवा लेगा अपनें साथ और उसका जिम्मेदार तु खुद होगा हम दौबारा नही समझाएंगें मर्जी तेरी है अब सोच ले और समझ ले जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 307,336,506 तथा  25-54-59 आर्मज एक्ट के तहत थाना रायपुररानी में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई जिस मामलें में क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 नें कल दिनांक 27 मार्च को दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

एचडब्ल्यूसी-37 में पंचकर्म और शिरोधारा शिविर शुरू

  • अतिरिक्त स्वास्थ्य सचिव एवं आयुष निदेशक अखिल कुमार ने 10 दिवसीय शिविर का किया शुभारम्भ

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 28  मार्च :

चंडीगढ़ प्रशासन के आयुष निदेशालय की पहल पर सेक्टर-37 स्थित आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में 10 दिनी पंचकर्म एवं शिरोधारा शिविर का शुभारम्भ आज प्रशासन के अतिरिक्त स्वास्थ्य सचिव एवं आयुष निदेशक अखिल कुमार (दानिक्स) ने किया। रोजाना सुबह नौ बजे से सांय पांच बजे तक चलने वाला यह शिविर वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक एवं आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सेक्टर-37 के प्रभारी डॉ. राजीव कपिला व एचएमओ डॉ. पंकज कौल की देखरेख में लगाया गया है। मामूली शुल्क पर पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर पंजीकरण किया जाएगा।  

अखिल कुमार ने वर्तमान समय में आयुर्वैदिक व होम्योपैथी चिकित्सा पद्धतियों के बढ़ते प्रभाव को उल्लेखनीय बताया। इस अवसर पर इलाज़ हेतु आए लोगों को औषधीय पौधे भी वितरित किये गए।

डॉ. राजीव कपिला ने बताया कि यहाँ पंचकर्म एवं शिरोधारा की अलावा अभ्यंगा, पोटली मसाज, ग्रीवा वटी आदि चिकित्सा पहले से ही की जा रही है जिसमें रोजना 10-15 मरीज लाभ उठा रहे हैं। स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग आईएएस जब यहां पंचकर्म सेंटर का शुभारम्भ करने आये थे तो उन्होंने ही इस तरह के शिविर आयोजित करने का सुझाव दिया था।

उन्होंने बताया कि इसका लाभ उठाने के लिए लोग पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके लिए अग्रिम स्लॉट बुक किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 978035 7701 पर संपर्क किया जा सकता है। शिरोधारा के लिए 700 रु., अभ्यंगा के लिए 200 रु. व  पोटली मसाज हेतु 300 रु. शुल्क निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि इलाज़ तो मुफ्त किया जाता है, उपरोक्त राशि तेल अथवा अन्य सामग्रियों के लिए है। इस अवसर पर जेडी आयुर्वेद डॉ. एनएस भारद्वाज, एडी होम्यो डॉ. मंजू श्री, डॉ. आरती वर्मा व डॉ. अनंतजोत कौर आदि  

लंदन में भगत सिंह की तस्वीर जलाने पर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य के नेतृत्व में सैकड़ों ने जलाया खालिस्तान का झंडा

  • एटीएफआई सुप्रीमो शांडिल्य ने कहा, अमृतपाल सिंह को जिंदा छोड़ना भारत के लिए बड़ा खतरा, खालिस्तान के पक्ष में बोलने वालों को जेल में डाला जाएं
  • देश के गृह मंत्री से रखी मांग- खालिस्तान के पक्ष में बात करने वालों के खिलाफ नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हो
  • शांडिल्य ने कहा, खालिस्तानियों के खिलाफ एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया आर पार की लड़ाई लड़ेगा और लंदन दूतावास के बाहर भी खालिस्तान का झंडा जलाएगा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 28 मार्च :

लंदन में स्थित भारतीय दूतावास पर खालिस्तानियों ने आजादी के लिए फांसी के फंदे को चूमने वाले 23 वर्षीय भगत सिंह का चित्र जलाया बल्कि भगत सिंह को गद्दार बताया। इस पर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य भड़के और उन्होंने आज अम्बाला शहर के जगाधरी गेट चौंक पर सैकड़ों फ्रंट के कार्यकर्ताओं के साथ खालिस्तान का झंडा जलाया। अम्बाला शहर में वीरेश शांडिल्य के नेतृत्व में खालिस्तान का पहली बार झंडा जलाया गया। फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने भारतीय तिरंगे, भारत माता के चित्र, शहीद ए आजम भगत सिंह के चित्र, मोदी व अमित शाह के चित्र उठा रखे थे और भारत माता की जय, हिन्दुस्तान जिंदाबाद, इंकलाब जिंदाबाद, मोदी अमित शाह जिंदाबाद के नारे लगाए और साथ ही फ्रंट के राष्टÑीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने खालिस्तान मुर्दाबाद, अमृतपाल को गोली मारो, पाकिस्तान मुर्दाबाद सहित आतंकवादी संगठनों के खिलाफ नारे लगाए। भगत सिंह को गद्दार बताने वाले खालिस्तानियों के खिलाफ देखते ही माहौल बन रहा था। इस अवसर पर वीरेश शांडिल्य ने पाकिस्तान के झंडे को आग के हवाले कर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भगत सिंह को गद्दार बोलने वाले और भगत सिंह का लंदन में बैठकर भारतीय दूतावास के बाहर खालिस्तानियों ने जो चित्र जलाया, अब खालिस्तानियों के खिलाफ एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया आर पार की लड़ाई लड़ेगा और लंदर दूतावास के बाहर जाकर भी खालिस्तान का झंडा जलाएगा।

शांडिल्य ने कहा कि भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने पंजाब में पैरामिलिट्री फोर्स भेजकर पंजाब को पुन: आतंकवाद की मार से बचाया। उन्होंने कहा कि उनका एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया अमित शाह को राष्ट्र भगत अवार्ड से सम्मानित करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अमृतपाल सिंह का जिंदा रहना देश के लिए खतरा है। उन्होंने देश के हिन्दू सिखों से अपील की है कि इकट्ठे होकर खालिस्तानी ताकतों व अपने आप को वारिस पंजाब का मुखिया कहने वाला तथाकथित अमृतपाल अपनी असली औकात दिखाकर भागा फिर रहा है। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अमृतपाल का जिंदा रहना राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए खतरा है। उन्होंने देश के गृह मंत्री से मांग की है कि केंद्र में कानून लेकर आए कि जो भी खालिस्तान के पक्ष में बात करेगा, उसके खिलाफ नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज होगा। इस मौके पर साहिल कक्कड़, मुकुल, हरीश अरोड़ा, सोनू, रोबिन गोयल, संजीव वालिया, हन्नी, कमल कुमार, गौरव गोयल, अजय अज्जू, मोहित धीमान, गुलशन गुलाटी, संजीव सेठ, राजन शर्मा, राजू, प्रदीप कुमार बिट्टू, साहिल वेद, राजन अरोड़ा, विक्की अग्रवाल, विपन बादल, दीपक बडलान, संजय लुथरा, राजन ढींगरा, साहिल राम, पारस, शिव, नीरज, सौरभ सहित भारी तादाद में फ्रंट के सदस्य मौजूद थे। शांडिल्य ने कहा कि लंदन दूतावास सहित पूरे उत्तर भारत में खालिस्तान के झंडे जलाए जाएंगे और देश से खालिस्तान के नाम को खत्म किया जाएगा। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि पतवंत सिंह पन्नू ने आठ महीने पहले धमकी दी थी कि शिमला डीसी आॅफिस पर खालिस्तान का झंडा लहराएंगे। निर्धारित डेट पर फ्रंट के सैकड़ों सदस्य शिमला डीसी ऑफिस पहुंचे और न केवल भारतीय तिरंगा लगाया बल्कि हिमाचल में पहली बार फ्रंट ने खालिस्तान का झंडा जलाया था।

महिला एंटरप्रेन्योर ने की “टी आई कैफ़े” ब्रांड की शुरुआत

  • फूडीज को मिलेगा “विदेशी जायका विद देसी तड़का” और हेल्दी रेसिपीज
  • चावला चिकन सेक्टर 47 में खुला “टी आई कैफ़े” ब्रांड

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 28  मार्च :

देश अब बदल रहा है। समाज मे अब यहां महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है, तो वहीं अब महिलाएं अब हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेर रही है। चाहे वो क्षेत्र शिक्षा का हो, स्पोर्ट्स का हो, अभिनय का हो या फिर व्यापारिक। सब फील्ड में महिलायें अपनी क्षमता का लोहा मनवा रही है। ऐसी ही एक महिला एंटरप्रेन्योर है मिस मनप्रीत कौर । 

जिन्होंने अपनी कुकिंग कला की बदौलत कैफ़े की एक चेन खड़ी कर ली है। मोहाली और खरड़ के बाद अब मिस मनप्रीत कौर ने चंडीगढ़ सेक्टर 47 में एक नए कैफ़े की फ्रेंचाइजी भी दी है। “टी आई कैफ़े” ब्रांड में खाने पीने के शौकीन फूडीज को पिज़्ज़ा, पास्ता, बर्गर, सैंडविच (एक नए अवतार में खाने को मिलेगा), साथ मे ही शेक्स और कॉफ़ी की टेस्टी व हेल्थी वैरायटी मिलेगी। सभी फ़ूड आइटम्स के रेट कंपीटिटिव है और ग्राहकों के नजरिए से बजट फ्रेंडली रहेंगे।

इस बारे में जानकारी देते हुए मनप्रीत कौर  ने बताया कि “टी आई कैफ़े”- “ट्रूली इंफ्यूज्ड कैफ़े” है। इसमें लोगों को पिज़्ज़ा, पास्ता, बर्गर, कॉफ़ी की टेस्टी व हेल्थी वैरायटी मिलेगी। यूं तो खाने पीने के यह आइटम्स अन्य आउटलेट पर भी मिल जाती है, लेकिन उनके यहां मिलने वाली फ़ूड आइटम्स कुछ हट कर होंगी। बल्कि सभी फ़ूड आइटम्स स्वाद में तो लोगों को रिझायेंगी ही, बल्कि नहे स्वास्थ्य के नजरिये से भी फ़िट रखेंगी।क्योंकि सभी सभी फ़ूड आइटम्स मैदे से न बनाकर गेंहू के आटे से बनाई जाएंगी। रेसिपीज में मेयोनीज का इस्तेमाल न करते हुए होम मेड इंडियन सॉसेज करते हुए इनको यूनिक बनाया गया है। उनके यहाँ न तो फ्रोजन फ़ूड इस्तेमाल होता है और न ही किसी भी तरह का कोई कलर और न ही प्रिजर्वेटिव यूज होता है।  मनप्रीत कौर ने आगे बताया कि पिज़्ज़ा के अंतर्गत उनके यहाँ मटकी पिज़्ज़ा और कीमा पिज़्ज़ा मिलेगा, जोकि किसी भी अन्य जगह पर उपलब्ध नही है। इसके अलावा कई डिशेस में फ्यूज़न का तड़का भी देखने को मिलेगा।

आईएमए चण्डीगढ़ ने राजस्थान सरकार के राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में  प्रदर्शन   किया

  • बिल में निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज मुहैया कराने का प्रावधान किया  बिल खतरनाक, कठोर व अव्यवहारिक : डॉ. रमणीक शर्मा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 28  मार्च :

आईएमए चण्डीगढ़ ने राजस्थान सरकार के राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में प्रोटेस्ट किया। ये विरोध-प्रदर्शन संस्था की अध्यक्ष डॉ. रमणीक शर्मा की अगुआई में सेक्टर 35 स्थित आईएमए काम्प्लेक्स में हुआ। डॉ. रमणीक शर्मा ने इस बिल को खतरनाक व कठोर करार देते हुए कहा कि नागरिकों के स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध करना सरकारों की जिम्मेदारी है। निजी अस्पताल या क्लिनिक किसी भी सूरत में मुफ्त इलाज के सुविधा नहीं दे सकते।

ऐसा करने से तो ये सभी अस्पताल बंद हो जायेंगे। उन्होंने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के  देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन करने के आह्वान पर ये प्रोटेस्ट किया गया। डॉ. रमणीक शर्मा के मुताबिक ये बिल लागू होने पर विवाद व हिंसा की घटनाओं की बाढ़ आ जाएगी। उन्होंने कहा कि इस अव्यवहारिक बिल को राजस्थान सरकार जल्दी से जल्दी वापिस ले नहीं तो उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ेगा।  

भारत ने विश्व में “वसुधैव कुटुंबकम” के मंत्र से विश्व को अपनी ओर आकर्षित किया : कटारिया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 28 मार्च :

सांसद रतनलाल कटारिया ने भारत की संसद में रूल 377 के अंतर्गत मुद्दा उठाया कि भारत के लिए गौरव की बात है कि भारत को विश्व के सबसे शक्तिशाली जी-20 की अध्यक्षता प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है l इस शक्तिशाली समूह की वैश्विक जीडीपी में 85% भागीदारी है l विश्व का 80% उत्पादन जी-20 देशों में होता है इस समूह का वैश्विक व्यापार में 75% योगदान है l विश्व की 65% जनसंख्या इन देशों में रहती है।

रतनलाल कटारिया ने संसद में कहा कि 23 साल पहले 1999 में एशिया में आए वित्तीय संकट के परिणाम स्वरूप जी-20 का गठन हुआ और 2008 में इसे राष्ट्रीय अध्यक्षों एवं सरकारों के बीच गठजोड़ के रूप में उन्नत किया गया lभारत में विगत वर्षों में कई उपलब्धियां प्राप्त की है भारत के लोकतंत्र का यह मंदिर यानी कि संसद निश्चित तौर पर जी-20 देशों की अध्यक्षता करते हुए अपनी उपलब्धियों को विश्व के साथ साझा कर सकता है l हम सब भारत की संसद के सदस्यगण भारत की विविधता और अनेकता में एकता के संदेश को प्रसारित कर सकते हैं l रतनलाल कटारिया ने संसद में कहा कि भारत का कोविड प्रबंधन विश्व के लिए अनुकरणीय रहा है, और विश्व की सभी संस्थाओं ने भारत के भरपूर प्रशंसा की है l COVID-19 महामारी के दौरान भारत ने, ना केवल अपने प्रबंधन को बेहतरीन रखा बल्कि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त खाद्यान्न आपूर्ति भी की है।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बाली (इंडोनेशिया) में हुए जी-20 अधिवेशन के दौरान निभाई गई, भारत की भूमिका के लिए भरपूर प्रशंसा की है, और सभी देशों ने भारत के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के इस संदेश की सराहना की है कि यह वक्त युद्ध का नहीं बल्कि शांति का हैं lरतनलाल कटारिया ने कहा कि भारत ने सारी दुनिया को यह विश्वास दिलाया है कि हम “एक पृथ्वी एक परिवार और एक भविष्य” के संकल्प के साथ दुनिया के साथ मिलकर चलेंगे।

भारत के वित्तीय समावेशन के मॉडल की सारे विश्व में प्रशंसा हो रही है। भारत अपनी पहली बैठक वित्तीय समावेशन के लिए वैश्विक साझेदारी पर आयोजित कर रहा है। G-20 अंतरराष्ट्रीय आशाओं का केंद्र बिंदु बना हुआ है। भारत ने विश्व में “वसुधैव कुटुंबकम” के मंत्र से विश्व को अपनी ओर आकर्षित किया हैं।

भाजपा के तुगलकी फरमानों से त्रस्त है आम जनता : सुशील जैन

भाजपा की तानाशाही का जवाब देगी आम आदमी पार्टी : कुलविंदर राणा             

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 28 मार्च :

सरकार के तुगलकी व्यवहार के चलते आज हरियाणा प्रदेश के नागरिक का जीना मुश्किल हो गया है,यह शब्द आप नेता सुशील जैन व कुलविंदर राणा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहे कि एक तरफ तो आम जनता पहले से ही महंगाई मार झेल रही है ,आटा 35 रुपये से 42 रुपये , गैस सिलेंडर के दामो में लगातार बढ़ोतरी , बिजली बिलों में नॉन एनर्जी चार्जेज , व नगर निगम प्रोपर्टी डेवलोपमेन्ट चार्जेज जो कि 120 रुपये प्रति वर्ग गज से लेकर 300 तक हैं की वजह से एक आम व्यक्ति को घर चलाने में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

कुलविंदर राणा ने भाजपा व जजपा की गठबंधन वाली प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि ये सरकार हर तरफ से जनता को परेशान करने में कोई कसर नही छोड़ रही है दोनों हाथों से जनता की जेब काटने का काम कर रही है और अब रही सही कसर केंद्र की भाजपा सरकार ने पूरी करते हुए जनता को लूटने का एक नया तरीका निकाल लिया है अब जनता से अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करवाने के नाम पर 1000 रुपये का सरकारी जुर्माना वसूला जा रहा है व आम नागरिक को सेवा केंद्रों की फीस सहित लगभग 1100 रुपये प्रति व्यक्ति का भुगतान करना पड़ रहा है जो कि सरासर अन्याय है ।

सुशील जैन ने कहा कि सरकारों का काम जनता को मूलभूत सुविधाएं देने का होता है लेकिन आज की स्थिति को देखते हुये लग रहा है कि हम किसी तानाशाह राजा के राज्य में रह रहे हों जहाँ आम नागरिक की कोई सुनवाई नहीं है व जनता की पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है व हर तरफ लूट मची हुई है ।

जैन ने कहा कि जनता सब कुछ समझ व देख रही है व समय आने पर हर जुल्म का बदला लेगी व इस तानाशाह सरकार को सबक सिखाएगी।

अग्रोहा मेडिकल क्षेत्र को ओपी जिंदल की अनुपम देन : जगदीश मित्तल

  • तुम्हारे दिल की चुभन भी कम होगी, किसी के पैर का कांटा निकाल कर देखो: जगदीश मित्त

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार  – 28मार्च :

महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज ना केवल यहां आने वाले रोगियों बल्कि अपने विद्यालय के बच्चों को भी बेहतरीन सुविधाएं देने और उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रहा है। इसी कड़ी में बहुत जल्द निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कंपलेक्स जिसमें बहुत से इंडोर खेल और स्विमिंग पूल भी है और एक नया गर्ल्स हॉस्टल बच्चों को समर्पित करते हुए खोल दिया जाएगा। यह जानकारी महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज के महासचिव जगदीश मित्तल ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए दी। वे यहां कॉलेज में मरीजों का हालचाल जानने और कैंपस में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने पहुंचे थे।


अपने मेडिकल कॉलेज के दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज के संस्थापक स्वर्गीय बाऊजी ओपी जिंदल ने इस क्षेत्र को यह अनुपम सौगात देकर यहां के लोगों को कृतज्ञ किया है और इस कॉलेज के संचालन में जिंदल परिवार का आज भी अहम योगदान है। जिस प्रकार से संस्था और कॉलेज का पूरा स्टाफ तन्मयता से कार्य कर रहा है वह कहीं ना कहीं ओमप्रकाश जिंदल जी के स्वप्न को साकार करने की दिशा में बेहतर कदम है। वही पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जनसेवा का काम हर किसी को आत्मिक शांति देता है और एक अच्छे समाज का द्योतक है। इसलिए हम सबको मिलकर एक दूसरे का सहयोग करते हुए हमेशा आगे ही बढ़ना चाहिए।  कवि कुंवर बेचैन की पंक्तियों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि “तुम्हारे दिल की चुभन भी कम होगी,किसी के पैर का कांटा निकाल कर तो देखो।”अपने दौरे के दौरान कॉलेज महासचिव जगदीश मित्तल ने इमरजेंसी में भर्ती मरीजों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी लेते हुए मरीजों से बात भी की। मरीजों ने बताया कि अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में अच्छे डॉक्टर उनकी देखभाल काफी अच्छे से कर रहे हैं जिसके चलते वे जल्द ही स्वास्थ्य लाभ लेने की ओर अग्रसर हैं। इस दौरान उन्होंने मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की।साथ ही उन्होंने स्वयं की स्वास्थ्य जांच भी कराई और डॉक्टर्स से परामर्श भी लिया।


इस दौरान उन्होंने कॉलेज में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का जायजा लिया और उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने के लिए उचित दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने स्पोर्टस कंपलेक्स, गर्ल्स हॉस्टल, परिजनों के लिए बन रही धर्मशाला, डिपार्टमेंटल स्टोर आदि का निरीक्षण किया।


इस दौरान महाविद्यालय की निदेशक डॉ अलका छाबड़ा, निदेशक प्रशासन डॉ आशुतोष शर्मा, मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ राजीव चौहान आदि मौजूद रहे।