भाजपा की मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए जल जीवन मिशन, उज्जवला योजना, पीएम आवास योजना जैसे महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं : बंतो कटारिया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 02 मार्च :

भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य गेल की पूर्व डॉयरेक्टर बंतो कटारिया ने जिला यमुनानगर के गांव शाहपुर,मछरौली,गढ़ी बंजारा आदि क्षेत्रों में महिलाओं से जनसम्पर्क करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के नेतृत्व में सरकार की आर्थिक नीतियां 2023-2024 तक लोगों की आर्थिक स्तिथि को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगी l देश की अर्थव्यवस्था आज एक मजबूत स्थिति में हैं। भाजपा नेत्री बंतो कटारिया ने कहा कि महिलाओं के सशक्त होने से विकसित समाज की नींव पड़ती है। उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही हैं। आज महिलाएं शिक्षा, खेल, स्वास्थ्य के साथ ही समाज के विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रही है।बंतो कटारिया ने कहा कि सरकार ने शहरों से लेकर गांव में रहने वाली और कामकाजी महिलाओं से लेकर गृहणीयो तक के लिए जल जीवन मिशन, उज्जवला योजना, पीएम आवास योजना आदि  जैसे महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जो महिलाओं को सशक्त बनाएंगे और उनके कल्याण को सुनिश्चित करेंगे l बंतो कटारिया ने कहा कि माध्यम वर्ग को सशक्त बनाने के लिए पिछले वर्षों में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं, जिसमें ईज ऑफ लिविंग सुनिश्चित हुई हैं  कर की दरों में कमी के साथ-साथ प्रक्रियाओं के सरलीकरण,पारदर्शिता और तेजी पर प्रकाश डाला ,बंतो कटारिया ने कहा कि  शिक्षा के क्षेत्र में महाविद्यालय के साथ ही संस्थानों में 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोले गए है।इस दौरान भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग,सरबजीत, संजीव,अभिनव, पंकज,सुशील,राहुल,विशाल आदि साथ रहे। 

नौकरी अर्जित करने के लिए छात्राएं कौशल विकास की ओर दें ध्यान : डाॅ मीनू जैन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 02 मार्च :

डीएवी गल्र्स काॅलेज के अर्थशास्त्र विभाग व एकेडमिक काउंसिल की ओर से व्यवसाय कौशल एवं नौकरी की तत्परता विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। आईबीएम स्किल्स बिल्ड दिल्ली से आई ट्रेनर शिखा व महिमा छात्राओं को रिज्यूम तैयार करने व आॅन लाइन नौकरियों खोजने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं एक सोच नई सोच एनजीओ के प्रधान शशि गुप्ता ने छात्राओं को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया। काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम का आयोजन  अर्थशास्त्र विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ अनीता मौदगिल की देखरेख में हुआ।

शिखा ने कहा किसी भी अच्छी कंपनी में चयन के लिए व्यावसायिक कौशल का होना बेहद जरूरी है। उन्होंने छात्राओं को बेहतरीन रिज्यूम तैयार करने के टिप्स भी दिए। उन्होंने कहा कि रिज्यूम एक ऐसा दस्तावेज होता है जिसका उपयोग एक व्यक्ति द्वारा अपना बैकग्राउंड, कौशल तथा प्राप्तियों को दर्शाने के लिए किया जताा है। इसके अलावा उन्होंने साक्षात्कार के दौरान पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देने के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। यमुनानगर में महात्मा गांधी नेशनल फेलो के रूप में कार्यरत आदित्य कुटियाल ने कहा कि कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय और भारतीय प्रबंधन संस्थान बैंगलोर की पहल पर छात्राओं को कौशल विकास की जानकारी दी जा रही है। ताकि वे कौशल से कुशल की ओर अग्रसर होकर स्वावलंबी बन सकें।

डाॅ मीनू जैन ने कहा किसी भी क्षेत्र में नौकरी अर्जित करने के लिए छात्राएं अपने कौशल विकास की ओर ध्यान दें। काॅलेज में आयोजित होने वाले एक्टिविटी में बढचढ कर भाग लें। ताकि वे प्रमाण पत्र अर्जित कर उन्हें अपने रिज्यूम में दर्शा सकें।

देश व प्रदेश में भाजपा का विकल्प बनेगी आम आदमी पार्टी : रघुबीर सिंह छिंदा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 02 मार्च :

जिला यमुनानगर के नगर निगम के बाहर आम आदमी पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता कुलविंदर राणा और दिलीप के द्वारा अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ कर मौजूदा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। यह अनशन गरीबों की समस्याओं को लेकर तीसरे  दिन भी जारी रहा।

इस बारे में बोलते हुए पार्टी के जिला युवा अध्यक्ष रघुवीर सिंह छिंदा ने बताया कि लोगों के राशन कार्ड से उनके नाम काट दिए गए परिवार पहचान पत्रों में से उनकी गलत आय दिखाकर उन्हें 2 महीने से राशन नहीं मिला, जिससे गरीब लोग इधर-उधर भटक रहे हैं। अनशन पर बैठे कुलविंदर राणा और दिलीप कहा कि जब तक गरीब को नहीं मिलेगा राशन तब तक जारी रहेगा अनशन। धरनास्थल पर पहुँचे आदमी पार्टी के पूर्व युवा जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह छिंदा ने कहा कि देश और प्रदेश में जिस तरह से हर वर्ग के ऊपर भारतीय जनता पार्टी द्वारा लाठीचार्ज करके बर्बरता से पीटा जा रहा है यह अलोकतांत्रिक है।

छिंदा ने कहा कि इन परिस्थितियों को देखते हुए केवलमात्र आम आदमी पार्टी ही है जो भारतीय जनता पार्टी का विकल्प बनेगी। उन्होंने बताया कि जिस तरह से किसानों मजदूरों व्यापारियों अध्यापकों और पार्टी के लोगों पर लाठीचार्ज किए जा रहे हैं इससे यह प्रतीत होता है कि भारतीय जनता पार्टी लोगों को डराना चाहती है और जो अपने हक की आवाज उठाता है उसके हिस्से में सिर्फ और सिर्फ लाठी ही आती है। आम आदमी पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं द्वारा नगर निगम के बाहर अनिश्चितकालीन अनशन को सभी शहर वासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। यह अनशन एक दिन बड़े आंदोलन का हिस्सा बनेगा।

इस मौके पर पूर्व चेयरमैन सुशील जैन अनिल पंजेता शिव कुमार शास्त्री रूपेश पलाका पवन कुमार लालचंद पूर्व सरपंच करमचंद सचिन शर्मा विशाल अत्री सुरेश कुमार और पार्टी के अन्य नेता उपस्थित रहे।

जिला परिषद का होगा अपना अलग भवन

  • भूमि आवंटन को लेकर उपायुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 02 मार्च :

हिसार में जिला परिषद का अपना अलग भवन होगा। इसकी स्थापना को लेकर उपायुक्त उत्तम सिंह ने वीरवार को संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।जिला परिषद को आवंटित किए जाने वाले भूमि को लघु सचिवालय के पीछे पड़ी भूमि को चिन्हित किया जा रहा है।

अलग भवन स्थापित होने से जिला परिषद द्वारा किए जाने वाले कार्यों को सुचारू ढंग से सम्पन्न करवाया जा सके, साथ ही जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के बैठने की भी पर्याप्त व्यवस्था होगी।

बैठक में नगराधीश राजेश खोथ, जिला परिषद के सीईओ प्रीतपाल सिंह, पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता प्रेम सिंह राणा, जिला राजस्व अधिकारी चेतना चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

एचएयू के छात्र सोनू का आस्ट्रेलिया की डब्ल्यूएसयू में पीएचडी के लिए चयन

– ट्यूशन फीस में छूट के साथ सालाना 30 हजार आस्ट्रेलियन डॉलर की मिलेगी छात्रवृति

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 02 मार्च :

चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के छात्र सोनू का चयन आस्ट्रेलिया की वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी में पीएचडी डिग्री में हुआ है। पाठ्यक्रम के दौरान छात्र सोनू को ट्यूशन फीस में छूट के साथ सालाना 30 हजार आस्ट्रेलियन डॉलर की छात्रवृति भी मिलेगी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर काम्बोज ने इस उपलब्धि पर छात्र सोनू के चयन पर बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सोनू वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी में डॉ. धारामा हेंगरे के मार्गदर्शन में कृषि में अपशिष्ट जल का उपयोग विषय पर शोध करेंगे ताकि लगातार बढ़ती हुई जनसंख्या को शुद्ध पानी उपलब्ध करवाना और कृषि में पानी की कमी को पूरा कर दुष्प्रभावों से बचाया जा सकें। इस शोध से वर्तमान समय में जल संरक्षण में मदद मिलेगी।

कुलपति प्रो. बी.आर काम्बोज ने कहा कि छात्र सोनू का आस्ट्रेलिया के शीर्ष विश्वविद्यालय में चयन होना गौरव की बात है। यह विश्वविद्यालय में अपनाए जा रहे उच्च शैक्षणिक व अनुसंधान मानकों का प्रतीक है। विश्वविद्यालय लगाातार विद्यार्थियों के सर्वांगिण विकास व अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजन में प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि एचएयू विश्व स्तर के विश्वविद्यालयों में शुमार है क्योंकि न केवल यहां के विद्यार्थी विदेशों में पढ़ाई के लिए जाते हैं बल्कि विदेशी छात्र भी यहां पढ़ाई के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि एचएयू के विद्यार्थियों और वैज्ञानिकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नवीन तकनीकों में प्रशिक्षित करने के प्रयास में विश्व प्रसिद्ध अनेक विश्वविद्यालयों व शोध संस्थानों के साथ अनुबंध किए है।

छात्र सोनू ने बताया कि इस उपलब्धि का श्रेय एडवाइजर डॉ. संजय कुमार और उप निदेशक स्वर्गीय सुल्तान सिंह को दिया। उन्होंने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल, सांस्कृतिक, विभिन्न संगठन कमेटी, केंद्रीय अनुशासन कमेटी, ईलपी प्रोग्राम और एनसीसी की गतिविधियों में बढ़चढक़र भाग लिया है। छात्र सोनू ने अंतरराष्ट्रीय स्तर का मंच देने पर विश्वविद्यालय का धन्यवाद किया।

इस मौके पर छात्र कल्याण निदेशक डॉ. अतुल ढींगड़ा व सह छात्र कल्याण निदेशक डॉ. संजय एहलावादी व मीडिया एडवाइजर डॉ. संदीप आर्य मौजूद थे।

12 मार्च को होगा ऐतिहासिक प्रतिभा सम्मान समारोह : रणधीर सिंह धीरू

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 02 मार्च :

बरवाला शहर 12 मार्च को एक ऐतिहासिक प्रतिभा समारोह का गवाह बनने जा रहा है। यह समारोह बरवाला के इतिहास का सबसे बड़ा प्रतिभा सम्मान समारोह होगा। इस प्रतिभा सम्मान का आयोजन करेगा श्री रिसाल सिंह धर्मार्थ ट्रस्ट। इस समारोह को सफल बनाने के लिए तैयारियां पूरे जोरशोर से चल रही हैं।

समारोह के संयोजक एवं पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में 12 मार्च को प्रात: 10 बजे स्थानीय नई अनाज मंडी में मधुर मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि समारोह में शिक्षा, खेल, सामाजिक व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों, खिलाडिय़ों, सामाजिक संस्थाओं व अन्य लोगों को सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि समारोह को लेकर बरवाला क्षेत्र में लगातार संपर्क अभियान चलाया हुआ है और लोगों को इस समारोह में भाग लेने के  लिए निमंत्रण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लोगों में इस समारोह में भाग लेने को लेकर भारी जोश व उत्साह है और सभी इस आयोजन का हिस्सा बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के जोश व उत्साह से साफ है कि यह समारोह ऐतिहासिक रहेगा। 

रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाकर केन्द्र ने जनता पर नया बोझ डाला : वजीर पूनिया

  • बिना टैक्स बढ़ाए पेश किए गए बजट के असली परिणाम आने शुरू हुए

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 02 मार्च :

वरिष्ठ कांग्रेस नेता वजीर सिंह पूनिया ने केन्द्र सरकार द्वारा घरेलू गैस के दाम बढ़ाए जाने की निंदा की है। उन्होंने कहा कि बजट में कोई नया कर न लगाने का राग अलापकर वाहवाही बटोरने वाली भाजपा सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाकर महंगाई का तड़का लगा दिया है।

एक बयान में वजीर सिंह पूनिया ने कहा कि बिना कोई टैक्स बढ़ाए पेश किए गए बजट के असली परिणाम सामने आने शुरू हो गए हैं। वास्तव में भाजपा सरकार बजट तो बिना टैक्स का पेश करती है, उसके नाम पर वाहवाही बटोरती है और सरकार समर्थक लोग अपने गले में बंधा पार्टी का ढोल बजाते हैं। अब ऐसे लोगों को अपनी सरकार से भी जवाब मांगना चाहिए कि जिस सरकार की हमने बजट के नाम पर प्रशंसा की थी, उस सरकार ने बजट के कुछ समय बाद ही घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी करके अपनी असलियत दिखा दी। उन्होंने कहा कि केन्द्र के इस कदम से आम जनता का रसोई का बजट बिगड़ेगा और महंगाई की मार पड़ेगी। ऐसे में सरकार को गैस सिलेंडर के दामों में की गई बढ़ोतरी वापिस लेनी चाहिए।

कांग्रेस नेता वजीर सिंह पूनिया ने कहा कि यूपीए शासन के दौरान रसोई गैस सिलेंडर सड़कों पर रखकर प्रदर्शन करने वाले भाजपा के बड़े नेता अब केन्द्र में मंत्री पद पाकर शांत हो गये हैं। जिस समय ये नेता प्रदर्शन करते थे, उस समय रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 450 रुपये थी लेकिन वर्तमान में सिलेंडर की कीमत उस समय से लगभग तीन गुणा हो गई है, फिर भी भाजपा नेताओं को सिलेंडर महंगा नजर नहीं आ रहा। यही नहीं, यूपीए शासन में कभी कभार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने पर हो हल्ला मचाने वालों के शासन में पेट्रोल व डीजल की कीमतें आसमान छू रही है और दाम हर रोज बढ़ रहे हैं। उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग की कि पेट्रोल, डीजल के दाम कम किए जाएं और रसोई गैस के मूल्यों में की गई बढ़ोतरी तुरंत वापिस ली जाए।

मांगों के लिए प्रदर्शन कर रहे सरपंचों पर बेरहमी से लाठीचार्ज निंदनीय : मनोज राठी

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 02 मार्च :

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रवक्ता मनोज राठी ने ई टेंडरिंग का विरोध कर रहे सरपंचों पर बेरहमी से लाठीचार्ज किए जाने की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस लाठीचार्ज के साथ ही भाजपा—जजपा सरकार का सबका साथ—सबका विकास का दावा टांय—टांय फिस्स हो गया है वहीं महिला सम्मान के दावे की धज्जियां भी उड़ चुकी है।

मनोज राठी ने लाठीचार्ज की आलोचना करते हुए ग्राम पंचायतें लोकतंत्र की सबसे छोटी इकाई है और यहीं से लोकतंत्र प्रक्रिया की शुरूआत होती है। सरकार इस शुरूआत को ही दबाना चाहती है। राज्यभर के सरपंच पिछले एक माह से अधिक समय से ई टेंडरिंग का विरोध करते हुए पंचायतों के लिए पूरे अधिकार देने की मांग पर आंदोलन चला रहे हैं। इस दौरान सरपंचों ने धरने दिए, प्रदर्शन किए और सरकार तक ज्ञापन भेजे लेकिन सरकार ने एक बार भी आंदोलनकारियों से बातचीत करके मामले का हल निकालने का प्रयास नहीं किया, उल्टा प्रदेश के पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली सत्ता के नशे में चूर होकर सरपंचों को भ्रष्ट, चोर व बेइमान तक कहते रहे, जो निंदनीय है। उन्होंने कहा कि देवेन्द्र बबली पर सत्ता का नशा इस कदर हावी है कि वे अपनी पार्टी जजपा व सहयोगी पार्टी भाजपा के अध्यक्षों को भी सरेआम संगठन चलाने की नसीहत देकर उनकी बेइज्जती कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरपंचों की मांग बिल्कुल जायज है और सरकार को उनकी मांगे अविलंब पूरी करनी चाहिए।

मनोज राठी ने कहा कि भाजपा—जजपा सरकार महिला सम्मान का दावा करते नहीं थकती लेकिन सरपंचों पर लाठीचार्ज के दौरान अनेक महिला सरपंचों को भी पुलिस ने बेरहमी से पीटकर सरकार के महिला सम्मान के दावे की हवा निकाल दी। उन्होंने कहा कि समान विकास, सबका साथ—सबका विकास व महिला सम्मान इस सरकार के लिए कहने की बातें हैं। 

सरकार ने 6200 सरपंचों पर नहीं 6200 गांव वासियों पर लाठीचार्ज करने का निंदनीय काम किया है – बजरंग गर्ग

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 02 मार्च :

हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने सरपंचों से बातचीत करने के उपरांत कहा कि हरियाणा सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा सरपंचों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने व लाठी चार्ज करने से लगभग 50 सरपंचों के हाथ-पैर व सिर में गंभीर चोटें आई है। चुनी हुई छोटे सरकार को लाठियों से पीटने की जितनी भी निंदा की जाए थोड़ी है। यह लाठी सरकार ने 6200 सरपंचों पर नहीं 6200 गांव वासियों को मारी है जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा। हरियाणा सरकार लाठी-डंडों व दमनकारी नीतियों से जनता की आवाज दबाने में लगी हुई है। सरकारें लाठी व गोलियों से नहीं चलती। समस्याओं का समाधान हमेशा बातचीत से ही होता है इसी प्रकार ओल्ड पेंशन बहाल करने पर प्रदर्शन कर रहे हजारों कर्मचारियों पर आंसू गैस के गोले, वाटर कैनन व लाठीचार्ज चंडीगढ़ में करना उचित नहीं था।

गर्ग ने कहा कि सरकार चुनें हुए सरपंचों का अधिकार छीन कर अपने पास रखना चाहती है। सरपंच गांव के मुखिया होते हैं जो सरपंच,पंच व गांव वासी मिलजुल कर भाईचारे से गांव का विकास करवाते हैं। 2 सालों से गांवों में कोई काम ना होने के कारण गांवों में किसी प्रकार का विकास नहीं हुआ मगर सरकार के चहेतों ने कागजों में विकास दिखाकर करोड़ों रुपए का घोटाला करने का काम किया है।

पंचायत मंत्री कहता है कि मैं सरपंचों को राइट टू रिकॉल करूंगा कभी कहता है सरपंचों के अधिकार पंचों को दे दूंगा, इतना ही नहीं चुने हुए सरपंचों को चोर समझता है। जिसके कारण सरपंच, पंच व गांव वासियों में बड़ी भारी नाराजगी है। सरकार को तुरंत प्रभाव से सरपंचों की मांगे मानकर इस समस्या का समाधान करना चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि व्यापार मंडल का पूरा समर्थन सरपंचों के साथ है और हर संघर्ष में सरपंचों के साथ खड़ा है।

मोदी सरकार में दिनों दिन बढ़ रही महंगाई की मार – एडवोकेट खोवाल

  • गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी पर जताया रोष

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 02 मार्च :

हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने होली पर्व के ठीक पहले रसोई गैस सिलेंडर के रेट में 50 रूपए बढ़ोतरी किए जाने पर मोदी सरकार की कड़े शब्दों में भर्त्सना की है। इस मुद्दे को लेकर डिपार्टमेंट की एक अहम बैठक गुरूवार को कोर्ट कॉम्पलेक्स में आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि रसोई गैस की इस बढ़ोतरी से महंगाई की मार से पहले ही ग्रस्त आम व गरीब आदमी पर ओर अधिक आर्थिक बोझ पड़ेगा और त्योहार का जायजा फीका बनकर रह जाएगा।

एडवोकेट खोवाल ने कहा कि मोदी सरकार में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि बढ़ती महंगाई ने पूरे देश की अर्थव्यवस्था को बिगाड़ कर रख दिया है। गरीब आदमी गरीब व अमीर आदमी अमीर होता जा रहा है। गरीब आदमी इस महंगाई से त्राहि त्राहि कर रहा है। लोगों के पास जीविका का कोई साधन नहीं है, बेरोजगारी चरम सीमा पर है। ऐसे में वह इस बढ़ती महंगाई का कैसे सामना कर पाएगा और उसका घर का खर्च कैसे चलेगा। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद किस तरह से आरबीआई के दो पूर्व गर्वनर रघुराम राजन व उर्जित पटेल व एक डिप्टी गर्वनर विरल आचार्य ने मोदी सरकार द्वारा आरबीआई को अपने अनुकूल चलाने से मना करने पर मजबूरन त्यागपत्र देना पड़ा था। इसी का परिणाम है कि आज देश की अर्थव्यवस्था दिन प्रतिदिन चरमराती जा रही है।
बॉक्स-झूठी सरकार झूठे वादे

एडवोकेट खोवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान रसोई गैस में दो रूपए बढ़ोतरी होने पर भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी सिर पर सिलेंडर रखकर प्रदर्शन करती थी। प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज भी अर्धनग्न होकर सड़कों पर उतरते थे। अब ऐसे प्रदर्शन करने वाले भाजना नेताओं के मुंह पर ताला लग गया है। उन्हें भारी भरकम बढ़ोतरी दिखाई नहीं दे रही और लोगों पर पड़ने वाले आर्थिक बोझ से उनके कोई सरोकार नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष इस बात की घोषणा कर चुके हैं कि अगर कांग्रेस सरकार आती है तो गैस सिलेंडर के दाम पांच सौ रूपए से ज्यादा नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि अब देश की जनता अपने भले बुरे की पहचान कर चुकी है और आने वाले लोकसभा चुनावों में इस जनविरोधी बीजेपी सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी। कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बनाते हुए लोगों को इस महंगाई से निजात दिलाने का काम करेगी।

इस मौके पर डिपार्टमेंट की प्रदेश सचिव श्वेता शर्मा, सचिव कुलवंत सैनी, सचिव पवन तुंदवाल, जिला महासचिव विपिन सलेमगढ, एडवोकेट हिमांशु आर्य खोवाल,एडवोकेट नरेश पंघाल एडवोकेट कोमल, एडवोकेट बलबीर सिंह व एडवोकेट सत्यवान जांगड़ा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।