ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 30 मार्च 2023 :
नोटः आज श्री दुर्गा नवमी, नवरात्र समाप्त, श्रीरामनवमी व्रत एवं पूंजन है।
आज आठवाँ चैत्र नवरात्र है : नवरात्र के नौवें दिन दुर्गाजी के नौवें स्वरूप मां सिद्धदात्री की पूजा और अर्चना का विधान है। जैसा कि इनके नाम से ही स्पष्ट हो रहा है कि सभी प्रकार की सिद्धियों को देने वाली देवी हैं मां सिद्धदात्री। ऐसा विश्वास है कि इनकी पूजा पूरे विधि विधान के साथ करने वाले उपासक की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। इनके चार हाथ हैं और ये कमल पुष्प पर विराजमान हैं। वैसे इनका वाहन भी सिंह ही है। इनके दाहिनी ओर के नीचे वाले हाथ में चक्र है और ऊपर वाले हाथ में गदा है। बाईं ओर के नीचे वाले हाथ में कमल का फूल है और ऊपर वाले हाथ में शंख है। प्राचीन शास्त्रों में अणिमा, महिमा, गरिमा, लघिमा, प्राप्ति, प्राकाम्य, ईशित्व, और वशित्व नामक आठ सिद्धियां बताई गई हैं। ये आठों सिद्धियां मां सिद्धिदात्री की पूजा और कृपा से प्राप्त की जा सकती हैं। हनुमान चालीसा में भी इन्हीं आठ सिद्धियों का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि ‘अष्टसिद्धि नव निधि के दाता, अस वर दीन्ह जानकी माता’।
श्रीरामनवमी व्रत एवं पूजा है :मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में रामनवमी मनाई जाती है जो कि भगवान विष्णु के 7वें अवतार थे। प्रत्येक साल हिन्दू कैंलेडर के अनुसार चैत्र मास की नवमी तिथि को श्रीराम नवमी के रूप मनाया जाता है। चैत्र मास की प्रतिपदा से लेकर नवमी तक नवरात्रि भी मनाई जाती है। इन दिनों कई लोग उपवास भी रखते हैं।
विक्रमी संवत्ः 2080,
शक संवत्ः 1945,
मासः चैत्र,
पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः नवमी रात्रि कालः 11.31 तक है,
वारः गुरूवार।
विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।
नक्षत्रः पुनर्वसु रात्रि काल 10.59 तक है,
योगः अतिगण्ड़ रात्रि काल 01.02 तक,
करणः बालव,
सूर्य राशिः मीन, चंद्र राशिः मिथुन,
राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक,
सूर्योदयः 06.18, सूर्यास्तः 06.34 बजे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/03/Ma-Gouri-9th-Navraatr-2.jpg548680Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-03-30 00:24:052023-03-30 00:25:02पंचांग, 30 मार्च 2023
वीरेश शांडिल्य के दफ्तर पर नकाबपोश हमलावर भेजने वाले सतपाल सत्ता की माता जसवंत कौर, पत्नी रुबीना व सास शशि चोपड़ा ने एडिशनल सेशन जज की अदालत में दिया शांडिल्य को माफीनामा और शपथ पत्र, जिसके बाद सत्ता को मिली जमानत
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला– 29 मार्च :
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने 14 फरवरी 2023 को अम्बाला को शिकायत दी थी कि जो उनपर हमला हुआ वह सुंदर ढींगरा व अरविंद अग्रवाल लक्की ने करवाया आर शांडिल्य ने सतपाल सत्ता सहित सुंदर ढींगरा व अरविंद अग्रवाल लक्की की भी शिकायत में कॉल डिटेल लेने की मांग की थी । एसपी अम्बाला ने शिकायत पर जांच के आदेश एएसपी आईपीएस दीपक कुमार को दिया जिसमें शांडिल्य ने सुंदर ढींगरा व अरविंद अग्रवाल लक्की को कार्रवाई के लिए बयान दे चुके है । शांडिल्य ने अम्बाला के एएसपी को दिए बयानों में दावा किया था कि उनके ऊपर सतपाल सत्ता को सुपारी देकर अरविन्द अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा ने ही हमला करवाया था । इसी बीच आज सतपाल सिंह ने अम्बाला के सीजेएम सौरभ गुप्ता को लिखित एप्लिकेशन दी थी कि वह एक शपथ पत्र देना चाहता है जिसकी सीजेएम ने सतपाल सत्ता को लिखित अनुमति दी और सतपाल सत्ता ने शपथ पत्र में ना केवल दफ्तर पर हमला करने की माफी मांगी और शपथ पत्र में कहा कि उसने सुंदर ढींगरा के बहकावे में आकर उसके कहने पर वीरेश शांडिल्य के दफ्तर पर हमला करवाया था । आज अम्बाला के एडिशनल सेशन जज संजय संधीर की अदालत में सतपाल सत्ता की नियमित जमानत पर सुनवाई हुई जिसमें एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने खुद मामले में पैरवी की जबकि सतपाल सत्ता की तरफ से शैलेन्द्र शैली अदालत में पेश हुए ।
वीरेश शांडिल्य ने एक पंचायती समझौता पेश किया जिसके साथ तीन शपथ पत्र भी अदालत को सौंपे । शपथ पत्र में सतपाल सत्ता की माता जसवंत कौर, पत्नी रुबीना एवं पालिका विहार निवासी एवं सतपाल की सास शशि चोपड़ा का शपथ पत्र था जिसमे तीनो ने सतपाल की गलती पर माफी मांगी और उसकी गलती पर शर्मिंदगी जाहिर की और उसे माफ करने की बात कही ।
सतपाल सत्ता पहले ही सुंदर ढींगरा का नाम वीरेश शांडिल्य को बता चुके थे जिसके बाद सेशन अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलों के बाद और वीरेश शांडिल्य को सतपाल सत्ता द्वारा सीजेएम कोर्ट में दिये शपथ पत्र के बाद और मामले का मोटिव सामने आने के बाद वीरेश शांडिल्य ने एडिशनल सेशन जज संजय संधीर की जमानत मंजूर करने पर सहमति दी और कहा कि सतपाल सत्ता ने असली हमला करवाने वाले का नाम बता दिया है । दोनों पक्षों को सुनने के बाद एडिशनल सेशन जज संजय संधीर ने 23 फरवरी से जेल में बंद सतपाल सत्ता को 50 हजार के जमानत मुचलके पर रिहा करने के आदेश दिए ।
अदालत परिसर के बाहर पत्रकारो से बातचीत करते हुए वीरेश शांडिल्य ने कहा वह एक सामाजिक एवं राजनितिक व्यक्ति है और उन्होंने कभी किसी का बुरा नही चाहा और सतपाल सत्ता ने मोटिव बता दिया और परिवार के सदस्यों ने माफी मांगी तो अदालत में जाकर सत्ता की जमानत मंजूर करने पर लिखित अनुरोध किया ।
वहीं वीरेश शांडिल्य ने कहा भले ही सतपाल सत्ता ने हमला करवाने वाले सुंदर ढींगरा का नाम बता दिया लेकिन अरविन्द अग्रवाल लक्की का नाम सतपाल सत्ता ने इसलिए सीधे तौर पर नहीं लिया क्योंकि उसे राजनीतिक सरंक्षण है लेकिन अम्बाला के एसपी जशनदीप रंधावा से उम्मीद है कि वह सत्तपाल सत्ता के शपथ पत्र के इस मामले में पुनः नई एसआईटी बनाकर दिए जाएंगे । शांडिल्य ने कहा वह इस मामले में तमाम शपथ पत्र एसपी अम्बाला को सौंपेंगे । वहीं शांडिल्य ने दावा किया कि उनके पास इस मामले में पुख्ता सबूत है कि सुंदर ढींगरा व अरविन्द अग्रवाल दोनों के इशारे पर ही उनके दफ्तर पर उनकी हत्या की नीयत से हमला हुआ था और सुंदर ढींगरा व अरविंद अग्रवाल लक्की को राजनीतिक सरंक्षण है और सुंदर ढींगरा की पत्नी नगर निगम की सीनियर डिप्टी मेयर है । शांडिल्य ने कहा समाज में सुपारी देकर हमला करवाने वाले आतंकी किस्म के लोग होते है जिनके खिलाफ वह सड़को से लेकर कानूनी लड़ेंगे । इस मामले मे दूध का दूध और पानी का पानी समाज के सामने लाएंगे । ज्ञात रहे 4 फरवरी 2023 को एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य के पालिका विहार दफ्तर पर हत्या की नीयत से हमला किया था जिसमे साहा निवासी प्रवीन चौहान, मनजिंदर, शंकर , मंगलनाथ एवं सतपाल सत्ता को गिरफ्तार किया था नकाबपोश हमलावर भेजने वाले साहा निवासी प्रवीण चौहान व अन्य नकाबपोश मनजिंदर, शंकर , मंगलनाथ भी जेल में 11 फरवरी से बंद है ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-29-at-18.30.37.jpeg9681280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-03-29 14:00:152023-03-29 14:01:54सतपाल सत्ता ने दिया शपथ पत्र,कहा : सुंदर ढींगरा के कहने पर किया था शांडिल्य के दफ्तर पर हमला
सुखविंदर सुक्खू ने स्पष्ट किया कि वाटर सैस केवल हिमाचल प्रदेश में हाईड्रो पावर प्रोजैक्ट पर ही लागू दोनों मुख्यमंत्री श्री आनंदपुर साहिब-नैना देवी और पठानकोट-डलहौजी रोपवे स्थापित करने पर सहमति
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हिमाचल प्रदेश की तरफ से हाईड्रो पावर प्लांट पर प्रस्तावित वाटर सैस लगाने का मुद्दा बुधवार को अपने पहाड़ी राज्य समकक्ष सुखविंदर सुखू के समक्ष उठाया। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आज सुबह अपने सरकारी आवास पर सीएम भगवंत मान से मुलाकात की। बैठक के दौरान, मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा पन-बिजली प्लांट पर प्रस्तावित वाटर सैस लागू करने के बारे में राज्य की चिंता व्यक्त की। भगवंत मान ने कहा कि इसे लागू नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि यह राज्य के हितों के खिलाफ है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि वाटर सैस केवल उनके अपने राज्य में पन-बिजली प्लांटो पर ही लगाया जाएगा और कहा कि यह पंजाब में लागू नहीं होगा। इस मुद्दे को हल करने के लिए, दोनों मुख्यमंत्रियों ने कहा कि दोनों राज्यों के मुख्य सचिव और ऊर्जा सचिव हर पखवाड़े बैठक करेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि राज्यों में कोई झगडा न हो। उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों के उच्च अधिकारी आपसी सहयोग से राज्यों के सामने आने वाले मुद्दों का समाधान करेंगे । उन्होंने दोनों राज्यों के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग पर सहमति व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने एक और मुद्दा उठाते हुए श्री आनंदपुर साहिब और नैना देवी के बीच रोप-वे की बात की जिससे दोनों राज्यों को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि रोपवे से लाखों तीर्थयात्री इन दोनों ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों की यात्रा कर सकेंगे। दोनों मुख्यमंत्रियों ने इस बात पर सहमत हुए कि इस योजना से दोनों तीर्थस्थलों पर जाने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा में आसानी होगी, जो एक दूसरे से काफी दूर है। इस बीच, दोनों मुख्यमंत्री ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पठानकोट-डलहौजी रोपवे परियोजना स्थापित करने पर भी सहमति दी। उन्होंने कहा कि पर्यटकों को सुविधा देने के इलावा, यह दोनों राज्यों के सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में भी मददगार होगा। उन्होंने इस क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं पर भी जोर देते हुए कहा कि पर्यटन की सुविधा के लिए संयुक्त रूप से काम करना दोनों राज्यों के हित में है। मुख्यमंत्री ने बिजली क्षेत्र में भी दोनों राज्यों के बीच आपसी सहयोग की मांग की। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पीक सीजन में अपनी अतिरिक्त बिजली पंजाब को बेच सकता है। भगवंत मान ने कहा कि इससे राज्य में धान के मौसम में बिजली की समस्या को दूर करने में काफी मदद मिलेगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-29-at-12.00.07-PM-1.jpeg16001435Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-03-29 13:49:592023-03-29 13:50:22मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तावित वाटर सैस का मुद्दा उठाया
‘खाली दिमाग, शैतान का घर’ होता है, इसलिए पंजाब सरकार नौजवानों को रोजग़ार मुहैया करने पर ध्यान केन्द्रित कर रही है
पंजाब को तबाह करने की इच्छा रखने वालों से दूर रहें नौजवान
शिक्षा विभाग में नव-नियुक्त 245 नौजवानों को नियुक्ति पत्र सौंपे
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : नौजवानों की अथाह शक्ति को रचनात्मक दिशा में लगाने की राज्य सरकार की दृढ़ वचनबद्धता को दोहराते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को 219 क्लर्कों और 26 नौजवानों को तरस के आधार भर्ती के लिए नियुक्ति पत्र सौंपे, जिससे अब तक सरकारी नौकरियाँ हासिल करने वाले नौजवानों की कुल संख्या 27,042 हो गई। यहाँ म्यूनिसिपल भवन में समारोह के दौरान नियुक्ति पत्र सौंपने के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘‘खाली दिमाग, शैतान का घर होता है। इसलिए हमने अधिक से अधिक नौजवानों को नौकरियाँ देने के लिए कोशिश कर रहे हैं, जिससे वह सामाजिक बुराईयों से दूर रहें।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि बेरोजग़ारी कई सामाजिक समस्याओं की जड़ है। इसलिए राज्य सरकार का ध्यान इसको ख़त्म करने पर लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि अपना पद संभालने के एक साल के अंदर-अंदर अब तक 27,042 सरकारी नौकरियाँ नौजवानों को दी जा चुकी हैं। भगवंत मान ने कहा कि यह मुहिम आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी क्योंकि राज्य सरकार नौजवानों के लिए रोजग़ार के अवसर पैदा करने पर सबसे अधिक ज़ोर दे रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह म्यूनिसिपल भवन ऐसे समारोहों का गवाह बन चुका है, जिनमें नौजवानों को अलग- अलग विभागों में भर्ती के लिए नियुक्ति पत्र दिए गए। उन्होंने कहा कि इससे राज्य सरकार की यह वचनबद्धता झलकती है कि वह नौजवानों के कल्याण और उनके लिए रोजग़ार के नए अवसर सृजन करने के लिए यत्नशील है। भगवंत मान ने कहा कि यह बड़े गर्व की बात है कि इन पदों के लिए सभी नौजवानों का चयन मैरिट के आधार पर किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब यह नौजवान सरकार का अभिन्न अंग बन गए हैं और अब उनको मिशनरी उत्साह के साथ लोगों की सेवा करनी चाहिए। भगवंत मान ने उम्मीद ज़ाहिर की कि नए भर्ती हुए नौजवान अपनी कलम का प्रयोग समाज के दबे-कुचले वर्गों और ज़रूरतमंदों की मदद के लिए करेंगे। उन नव-नियुक्त उम्मीदवारों को प्रेरित किया कि वह लोगों की अधिक से अधिक मदद करें, जिससे समाज के हरेक वर्ग को इसका फ़ायदा मिले।
मुख्यमंत्री ने शिक्षा सर्विस प्रोवाईडरों की चिंताओं को शांत करते हुए कहा कि राज्य सरकार संविदा पर भर्ती की प्रणाली को ख़त्म कर जल्द ही उनके वेतन बढ़ाने के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार समाज के हरेक वर्ग के कल्याण के लिए वचनबद्ध है और इस नेक कार्य में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी। भगवंत मान ने कहा कि वह एक आम परिवार से सम्बन्धित हैं, जिस कारण वह आम आदमी की मुश्किलों को अच्छी तरह समझते हैं।
बाबा साहेब डॉ. बी.आर. अम्बेदकर की मिसाल देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस महान राष्ट्रीय नायक द्वारा जीवन में दुश्वारियाँ बर्दाश्त कर प्राप्त की गईं उपलब्धियों से नौजवानों को प्रेरणा लेकर हरेक क्षेत्र में उपलब्धियाँ हासिल करनी चाहीए हैं। उन्होंने कहा कि कई दिक्कतों के बावजूद संविधान निर्माता ने शिक्षा हासिल की और जीवन में बुलन्दियों को छुआ। भगवंत मान ने कहा कि हरेक नौजवान अपने जीवन में सफलता हासिल करने के लिए इस महान नेता के जीवन और फलसफे से प्रेरणा ज़रूर लें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे हवाई पट्टी हवाई जहाज़ की आरामायक उड़ान के लिए सहायक होती है, उसी तरह राज्य सरकार नौजवानों के सपनों को पूरा करने के लिए मददगार होगी। उन्होंने दावा किया कि नौजवानों के विचारों को उड़ान देने के लिए हरेक संभव कोशिश की जायेगी और इसमें कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी। भगवंत मान ने नौजवानों को भावुक अपील की कि वह समाज में ख़ुद अपनी पहचान और स्थान बनाने के लिए मेहनत करें।
मुख्यमंत्री ने नौजवानों को पैराशूटर की जगह ज़मीन से जुड़े रहने का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि ज़मीन से जुड़ा व्यक्ति ज़मीन से उठकर आसमान फ़तेह कर सकता है और इन मेहनती लोगों की हद आसमान ही होती है। इसके उलट पैराशूटर आसमान से आते हैं और उनको कभी न कभी ज़मीन पर गिरना होता है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उन्होंने अधिकारियों ख़ासकर डिप्टी कमिश्नरों और सीनियर सुपरीटेंडैंट ऑफ पुलिस को अधिक से अधिक फील्ड दौरे ख़ासकर गाँवों के दौरे करके लोगों के साथ बातचीत करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि यह समय की मुख्य ज़रूरत है कि लोगों को उनके रोज़ाना के काम आसानी से करवाने में सहायता देने के साथ-साथ उनके लिए बेहतर प्रशासन सुनिश्चित बनाया जा सके। भगवंत मान ने कहा कि इससे ज़मीनी हकीकतों से अवगत होने के साथ-साथ दफ़्तरों के कामकाज को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने अफ़सोस ज़ाहिर किया कि कुछ लोग अपने स्वार्थों की पूर्ति के लिए राज्य को धार्मिक रास्ते पर बाँटने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे स्वयं बने धर्म के नेताओं का राज्य और यहाँ के लोगों के साथ कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि यह नेता केवल राज्य की अमन-शांति को भंग करना चाहते हैं। भगवंत मान ने कहा कि पंजाबियों को ऐसे प्रचारकों के विचारों से परेशान नहीं होना चाहिए, जिनका राज्य और यहाँ के लोगों के साथ जज़्बाती तौर पर कोई नाता नहीं है।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि राज्य सरकार हर कीमत पर पंजाब में शांति, सद्भावना और आपसी-भाईचारे को कायम रखने के लिए पाबंद है। उन्होंने कहा कि आज शिक्षा का युग है और विश्व भर में ज्ञान और महारत वाले लोगों की अलग पहचान है, जिस कारण राज्य सरकार पंजाब में शिक्षा को प्रफुल्लित करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। भगवंत मान ने कहा कि वह नौजवानों के हाथों में किताबें, लैपटॉप, नौकरियाँ, तरक्की और मैडल देखना चाहते हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-29-at-3.29.32-PM.jpeg8531280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-03-29 13:47:062023-03-29 13:47:23राज्य सरकार ने अब तक 27,042 नौजवानों को सरकारी नौकरियाँ दीं: मुख्यमंत्री
नकली खादें और कीटनाशक दवाओं की शिकायत के लिए अलग नंबर जल्द होगा शुरू कपास का एरिया बढ़ाने की हिदायतें, 33 प्रतिशत सब्सिडी पर मिलेगा कपास का बीज
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कृषि विभाग के सभी फील्ड अधिकारियों को बीते दिनों बारिश के कारण खऱाब हुई फसलों के असली आंकड़े भेजने के आदेश दिए हैं। पंजाब भवन में कृषि विभाग के उच्च अधिकारियों और मुख्य कृषि अफसरों के साथ बैठक के दौरान धालीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि फसलों के हुए नुकसान का मुआवज़ें बैसाखी के आस-पास देना शुरू कर दिया जायेगा, इसलिए मुख्य कृषि अफ़सर नुकसान की असली तस्वीर राज्य सरकार के सामने पेश करें। उन्होंने कहा कि असली आंकड़े सिफ़ारिश रहित और किसानों को किसी भी परेशानी के बिना जल्द भेजने को सुनिश्चित बनाया जाए। इस मौके पर धालीवाल ने नकली खादें और नकली कीटनाशक दवाओं संबंधी गंभीर नोटिस लेते हुए ऐलान किया कि जल्द ही किसानों की सुविधा के लिए एक अलग शिकायत नंबर जारी किया जायेगा, जहाँ वह इस सम्बन्धी शिकायत दर्ज करवा सकेंगे। ऐसी शिकायतों का निपटारा समयबद्ध तरीके से करने के लिए उन अधिकारियों को विशेष हिदायतें जारी कीं। उन्होंने कहा कि खादें और कीटनाशक दवाओं की क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा और दोषी किसी भी कीमत पर क्षमा नहीं किए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि किसानों को पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी द्वारा सिफ़ारिश किए गए मानक बीज खरीदने के लिए जागरूक किया जाये, जोकि प्राकृतिक आपदाओं को बर्दाश्त कर सकने की क्षमता रखते हों। धालीवाल ने आगामी गेहूँ के खरीद सीजन के लिए भी अधिकारियों को ख़ास निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को नाड़ न जलाने के लिए प्रेरित किया जाये और यह भी सुनिश्चित किया जाये कि भूसे का प्रयोग चारे के लिए ही किया जाये। उन्होंने किसानों के लिए जागरूक कैंप लगाने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि कपास का एरिया बढ़ाने के लिए पंजाब सरकार गंभीर यत्न कर रही है और कपास पट्टी के किसानों को 33 प्रतिशत सब्सिडी पर बीज दिए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि सब्सिडी पर बीज खरीदने और कपास लगाने के लिए अधिक से अधिक किसानों को प्रेरित किया जाये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा किए गए ऐलान के मुताबिक कपास पट्टी के किसानों को समय पर पानी दिया जायेगा। इसके अलावा कृषि मंत्री ने हिदायत दी कि कम समय और कम पानी लेने वाली धान की पीआर 126 किस्म के बीजों को लगाने के लिए अधिक से अधिक किसानों को प्रेरित किया जाये। उन्होंने कहा कि धान की पीआर 126 किस्म के अधीन इस साल अधिक से अधिक क्षेत्रफल लाने के लिए फील्ड अधिकारी अब से ही कोशिशें तेज़ कर दें। उन्होंने कहा कि जो इलाके धान की सीधी बिजाई के लिए ज़्यादा अनुकूल हैं, अधिकारी उन इलाकों का चयन करें और वहाँ के किसानों को सीधी बिजाई के लिए प्रेरित करें। धालीवाल ने कहा कि किसानों के कल्याण और आर्थिकता को मज़बूत करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में राज्य की कृषि नीति तैयार की जा रही है। इस मकसद के लिए आम लोगों से सुझाव माँगे गए हैं। उन्होंने फील्ड अफसरों को कहा कि यदि उनके इलाकों में कोई सफल या प्रोग्रेसिव किसान है तो उससे सुझाव भिजवाए जाएँ। उन्होंने इस मौके पर पंजाब सरकार की भ्रष्टाचार विरोधी नीति का ख़ास जि़क्र करते हुए कहा कि किसी भी भ्रष्ट या रिश्वतखोर अधिकारी या कर्मचारी को किसी भी कीमत पर बख़्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि किसानों का कल्याण हरेक अधिकारी और कर्मचारी की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। इस मौके पर कृषि विभाग के प्रमुख सचिव सुमेर सिंह गुर्जर, डायरैक्टर गुरविन्दर सिंह, सभी जि़लों के मुख्य कृषि अफ़सर और मुख्य दफ़्तर के अन्य सीनियर अधिकारी उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/03/Pic-1-19.jpeg6111600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-03-29 13:43:262023-03-29 13:43:55कृषि मंत्री धालीवाल द्वारा फील्ड अधिकारियों को बारिश के कारण फसलों के हुए नुकसान के असली आंकड़े जल्द पेश करने के आदेश
राज्य में गलत तरीके से हिरासत में लिए गए सभी निर्दोष सिख नौजवानों को तत्काल रिहा किया जाए
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : शिरोमणी अकाली दल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से सिख धर्म के सर्वोच्च अलौकिक सीट श्री अकाल तख्त साहिब के साथ साथ जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह का अपमान करने के लिए तुरंत माफी मांगने के साथ ही सभी निर्दोष सिख नौजवानों जिन्हे गलत तरीके से हिरासत में रखा गया है , उन्हे तत्काल रिहा किए जाने की अपील की है। यहां एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए अकाली दल के वरिष्ठ नेता डाॅ. दलजीत सिंह चीमा ने मुख्यमंत्री से जत्थेदार साहिब के एक टवीट को सोशल मीडिया से हटाने के अलावा उनपर भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराने के लिए सिखों के सर्वोच्च अलौकिक पद से माफी मांगने की मांग की है। उन्होने कहा, ‘‘ हर कोई जानता है कि सच्चाई इसके विपरीत है,जत्थेदार साहिब ने निर्दोष सिख नौजवानों के खिलाफ राज्य की कार्रवाई पर चर्चा करने के लिए बुद्धिजीवियों और राजनीतिक नेताओं की एक मीटिंग बुलाई है। संगत की भावनाओं का सम्मान करते हुए निर्दोष नौजवानों को 24 घंटे के भीतर रिहा करने का अल्टीमेटम दिया गया है। उन्होने कहा कि इस धार्मिक निर्देश का पालन करने के बजाय, मुख्यमंत्री ने न केवल जत्थेदार साहिब का अपमान किया, बल्कि श्री अकाल तख्त साहिब के पिछले जत्थेदारों का भी अपमान करने के अलावा ऐसे मामले पर राजनीति की , जो सीधा मानवाधिकारों का हनन का मामला है। डाॅ. चीमा ने कहा कि इस सबसे सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। यह बेहद निंदनीय है कि मुख्यमंत्री अपनी गलती का एहसास करने के बजाय अपना अहंकार दिखा रहे हैं। उन्होने कहा कि यह अकाली दल ने राज्य सरकार को बड़ी संख्या में सिख नौजवानों को रिहा करने पर मजबूर किया, जिन्हे मामूली आरोपों में गिरफ्तार किया गया था। उन्होने मांग की कि हाल की में की गई कार्रवाई के बाद जमानत पाने वाले युवकों के खिलाफ सभी लंबित मामलों को वापिस किया जाना चाहिए। उन्होने नौजवानों, बुद्धिजीवियों, कलाकारों और मीडियाकर्मियों के खिलाफ राज्य द्वारा किए जा रहे दमन को रोकने की भी मांग की है। यह कहते हुए कि श्री अकाल तख्त साहिब सिखों के लिए गर्व का प्रतीक है और यह हमेशा दमन और अत्याचार के खिलाफ खड़ा रहा है। डाॅ. चीमा ने कहा, ‘‘ श्री अकाल तख्त साहिब ने हमेशा मानवीय मूल्यों को बरकरार रखा है’’। उन्होने कहा कि अफगानों द्वारा तख्त के विध्वंस और बाद में इंदिरा गांधी की अगुवाई वाली स्वतंत्र भारत सरकार द्वारा कई कोशिशों के बावजूद, तख्त हमेशा सर्वोपरि रहा है। डाॅ. चीमा ने कहा कि मुख्यमंत्री केंद्र सरकार के साथ मिलकर पंजाबियों को बदनाम कर रहे हैं, और ध्रुवीकरण की मौजूदा राजनीति का उददेश्य पंजाब को अंधकार के युग में वापिस ले जाना है। आम आदमी पार्टी को इस बांटने वाली राजनीति से दूर रहने के लिए कहते हुए अकाली नेता ने कहा, ‘‘ पंजाबी भली भांति जानते हैं कि यह सब कानून -व्यवस्था, राज्य के वित्तप्रबंधन, विकास कार्य, समाज के कमजोर वर्गों को सामाजिक लाभ पहुंचाने सहित सभी मोर्चों पर सरकारी की विफलता से ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है’’।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG-20230329-WA0115.jpg8821280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-03-29 13:41:022023-03-29 13:41:19मुख्यमंत्री श्री अकाल तख्त साहिब का अपमान करने के लिए सिख संगत से मांगी मांगें: शिरोमणी अकाली दल
महिलाओं के लिए उच्च गुणवत्ता वाले बायोडिग्रेडेबल और वाशेबल सैनेटरी पैड्स का वितरण भी किया
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, मोहाली– 29 मार्च :
उत्कर्ष ग्लोबल फाउंडेशन ने नया गांव ( मोहाली ) के सिंगा देवी मंदिर कॉलोनी में मासिक धर्म को लेकर स्वच्छता के महत्व के प्रति महिलाओं को जागरूक किया। नयागांव की सेनेटरी इंस्पेक्टर सुश्री संतोष वर्मा, उमेश तथा पार्षद हरमेश सिंह नट्टू, सिंगा देवी मंदिर कमेटी प्रधान जोगिंदर सिंह और पंडित सचिन ने भी अपना योगदान दिया।
इस मौके पर स्थानीय महिलाओं के लिए उच्च गुणवत्ता वाले सैनेटरी पैड का वितरण किया गया। यह भी बताया गया कि सैनेटरी पैड महिलाओं के मासिक धर्म के समय उपयोगी होता है ताकि उन्हें उन्नत स्वच्छता की सुविधा मिल सके। अगर सैनिटरी पैड के सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया जाता है, तो इससे अनेक नुकसान हो सकते हैं। कइयों को स्किन एलर्जी या खुजली हो सकती है। अगर सैनिटरी पैड लंबे समय तक लगाया रहता है तो इससे इंफेक्शन की संभावना बढ़ जाती है।
सभी महिलाओं को जागरूक किया गया कि पैड का सही तरीके से उपयोग करें और इसे नियमित अंतराल पर बदलते रहें और इससे कोई समस्या पैदा होती है तो चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए। फाउंडेशन ने एक बायोडिग्रेडेबल और वाशेबल सेनेटरी पैड बनाया है, जिसका एक पैकेट में 4 यूनिट होते हैं जो एक साल तक चलता है। कार्यक्रम में नॉर्थ कोऑर्डिनेटर दलजीत सिंह, फंड रेजिंग मैनेजर शशांक शर्मा और सीनियर एग्जीक्यूटिव, फंड रेजिंग आकाशदीप ने भी अपना योगदान दिया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG-20230329-WA0054.jpg7061280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-03-29 13:32:062023-03-29 13:33:18मासिक धर्म को लेकर स्वच्छता के महत्व के प्रति महिलाओं को जागरूक किया उत्कर्ष फाउंडेशन ने
पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर-46 में आज स्वच्छ भारत अभियान के तहत कॉलेज परिसर में स्वच्छता एवं रखरखाव शिविर का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का हिस्सा बनकर छात्र-छात्राएं अपने परिवेश, समाज और देश कल्याण को बनाए रखने में अपना योगदान दे सकते हैं व छात्रों को प्रेरित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आजकल हमारे पास अपने आस-पास सफाई की अत्यंत आवश्यकता है, जो बीमारियों को रोकने में मदद करती है और इस धरती पर जीवित प्राणियों के लिए रहने को आसान बनाती है। एनएसएस प्रभारी डॉ. सिद्धार्थ कुमार व टीम सदस्य प्रो. पूजा गुप्ता, डॉ. अमन प्रीत कौर और डॉ. अरविंदर सिंह ने छात्रों को स्वच्छता अभियान के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर लगभग 400 स्वयंसेवकों और छात्रों ने भाग लिया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG-20230329-WA0053.jpg9001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-03-29 13:26:082023-03-29 13:26:52एनएसएस का हिस्सा बनकर विद्यार्थी समाज कल्याण में योगदान दे सकते हैं : डॉ. आभा सुदर्शन
नागरिक अस्पताल से बिल्डिगं कंस्ट्रक्शन का समान चोरी करनें वालें 3 आरोपी गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 29 मार्च :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी सेक्टर 7 हरिराम के नेतृत्व में पुलिस चौकी सेक्टर 6 इन्चार्ज उप.नि. जिले सिंह के द्वारा नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला से सैटरिंग प्लेट चोरी करनें के मामलें में 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान सेहबन पुत्र रमजान अली वासी गाँव ताहली जिला ऊनाव उतर प्रदेश हाल टिब्बी शाह खुडा अली शेर चण्डीगढ, जितेन्द्र उर्फ आशु पुत्र जरनैल सिंह वासी टिब्बी शाह खुडा अलीशेर चण्डीगढ तथा गुरदीप सिंह उर्फ लाडी पुत्र ताहल सिंह वासी खुढा अली शेर चण्डीगढ के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता विजय कुमार वासी गावं अटावला जिला पानीपत नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसनें एम.एच.सी. ब्लाक बिल्डिगं कस्ट्र्क्शन बनानें का ठेका ले रखा है और काम चला हुआ है और दिनांक 26.03.2023 की शाम को काम साईट से काम बंद होनें के बाद वह रात को सोने के लिए चला गया जब शिकायतकर्ता नें सुबह उठकर चैक किया । तो वहां पर लोहे की सैट्ररिंग प्लेट गायब मिली य़ जिसको किसी अन्जान व्यकित नें चोरी कर ली गई है जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. 379 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी इन्चार्ज सेक्टर 16 उपनि. जिले सिंह ने कार्रवाई करते हुए चोरी के मामलें मे 3 आरोपियो कल दिनांक 28 मार्च को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास से चोरी किया हुआ समान बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजे गये ।
सजा : सैर कर रही महिला की चेन छीनने वाले मोटरसाईकिल सवार को 5 साल कैद, 25 हजार रुपये जुर्माना
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 29 मार्च :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 29.03.2023 को माननीय अदालत सत्र न्यायाधीश पंचकूला श्री हरबीर सिंह दहिया की अदालत नें वर्ष 2018 में सेक्टर 10 पंचकूला में हुई चेन स्नैचिंग की घटना में आरोपी कन्हैया उर्फ कार्तिक पुत्र राज कुमार वासी गाँव खोखसा, जिला शामली उतर प्रदेश को 5 साल की सजा व 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 17.04.2018 को दोपहर के बाद जब पीडिता उर्मिल शर्मा वासी सेक्टर 10 पंचकूला सुबह सैर करके घर की तरफ जा रही थी तो रास्ते में मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति आया और पीडिता के गले से करीब 2 तौले सोनें की चेन स्नैच करके बाग गया । जिस बारे पुलिस चौकी सेक्टर 10 में शिकायत दर्ज करवाई गई । जिसकी शिकायत पर भारतीय दंड सहिता की धारा 379-ए के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई पुलिस के द्वारा करते हुए मामलें में स्नैचिंग की वारदात को अन्जाम देनें वालें उपरोक्त आरोपी कन्हैया उर्फ कार्तिक को गिऱफ्तार किया गया ।
जिस मामलें मे सहायक जिला अटार्नी नरेश गर्ग के द्वारा पैरवी करते हुए सही समय पर गवाहों व सबूतो को पेश किया गया । जिस मामलें में आज माननीय सत्र न्यायाधीश पंचकूला हरबीर सिंह दहिया नें सुनवाई करते हुए आरोपी को दोषी मानते हुए 5 साल की सजा व 25 हजार रुपये जुर्माना किया गया और जुर्माना अदा न करनें पर 3 माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी ।
अवैध असला मामलें में सलिप्त आरोपी गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 29 मार्च :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 निरिक्षक मोहिन्द्र सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम नें अवैध असला रखनें के मामलें में सलिप्त आरोपो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान जगविन्द्र सिंह उर्फ जग्गी पुत्र जगतार सिंह वासी गाँव रातौर नारायणगढ जिला अम्बाला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 08.01.2023 को क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला की टीम नें गस्त पडताल करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यकित विशाल गाँव शाहपुर रायपुररानी को अवैध देसी कट्टा 3 जिन्दा कारतूस सहित काबू किया था । जिस पर आरोपी विशाल के खिलाफ थाना रायपुररानी में अवैध असल अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया था । जिस मामलें में क्राईम ब्रांच नें आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त अवैध असला उपलब्ध करवाने वालें सलिप्त आरोपी को कल दिनांक 28 मार्च को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।
पुलिस नें 9.5 लाख रुपये की धोखाधडी मामलें में आरोपी गिऱफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 29 मार्च :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी चण्डीमन्दिर ललित कुमार के नेतृत्व में उप.नि. सुरजमल के द्वारा 9 लाख 50 हजार रुपये की धोखाधडी के मामलें में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सोहन शर्मा पुत्र तेलू शर्मा वासी गाँव निगदू जिला करनाल के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पीडिता सुदेश रानी वासी पंचकूला की शिकायत पुलिस कमिश्रर ऑफिस से थाना चण्डीमन्दिर में शिकायत प्राप्त हुई जिसमें पीडीता नें कहा कि उसे वर्ष 2019 में पैसो की जरुरत थी जिसके चलते सोहन शर्मा वासी हाल सेक्टर 25 पंचकूला के साथ सम्पर्क हुआ । जो सोहन शर्मा नें पीडिता को कहा कि वह केवल जमीन/जायदाद या सोना गिरवी रखा पेमेंट उधार दे सकता है । जो पीडिता नें अपनें पास से सोहन शर्मा को 28 तोले सोना गिरवी रख दिया और सोहन शर्मा नें उसे 9.50 लाख रुपये दे दिये । इसके साथ ही सोहन शर्मा नें पीडिता से चैक बतौर सिक्योरिटी ले लिया । जो की पीडिता को जरुरत होनें के कारण उसकी शर्ते माननी पडी उसे चेक दे दिया उसके उपरांत पीडिता नें जैसे-जैसे पेमेन्ट का इंतजाम हुआ उसने सोहन शर्मा को 4 लाख रुपये वापिस कर दिये । जब पीडिता कुछ सोनें के समान वापिस करनें को कहा तो सोहन शर्मा नें कहा जब सारी पेमेन्ट वापिस करोगी तभी वापिस मिलेगा फिर पीडिता नें बकाया पेमेन्ट का इंतजाम करके दिनांक 27.07.2020 को सोहन शर्मा को फोन किया जिसनें कहा कि वह रामगढ आन्ध्रा बैंक में अकेले आ जाना जब वह वहा पर पहुंची तो तो सोहन शर्मा वह पर मिले जिसने कहा कि मैनें अकेले बुलाया तो साथ किसी को क्यो लेकर आई हो और कहा कि यह राशि मेरे खातें में जमा करवा दो तभी आपके सोने के आभूषण वापिस करुंगा । फिर शिकायतकर्ता नें कहा कि मेरा सोनें के आभूषण लेकर आओ और पेमेंट ले लो जिससे वह सोहन शर्मा नें कहा कि उसनें सोना मूथूट फाईनेंस के पास गिरवी रखा दिया और उसके 8 महिने का ब्याज मिलाकर 6.94 लाख रुपये बकाया है कहनें लगा कि आप मुझे पेमेंट दे दो मै पैसे जमा करवाकर आपका सोना वापिस लेकर आता हुँ । तभी इस बात पर सोहन शर्मा नें लिखित में एक शपथ पत्र बनाकर दिया और फिर पीडिता नें मूथूट फाईनेस कार्यालय में साथ चलनें हेतु कहा कि वही पैसा जमा करवा देगें और सोना वापिस ले लेगें तभी सोहन शर्मा नें गुस्से मे कहा कि मुझ पर विश्वास नही है धमकानें लगा कि तेरा सोना वापिस नही करुंगा दोबारा सोना मांगा तो तुझे जान से मार दुंगा और कहा कि तेरे सिक्यूरिटी चेक मेरे पास है उसे कोर्ट में लगाकर झुटे केस में फसा दुँगा । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर दिनांक 08.10.2022 को भा.द.स. की धारा 406,420,506 के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए मामलों का संबधित रिकार्ड इत्यादि प्राप्त करके मामलें में मुख्य आरोपी सोहन शर्मा को कल दिनांक 28.03.2023 को गिरफ्तार किया गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/Panchkula-Police.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-03-29 13:12:562023-03-29 13:21:32Police Files, Panchkula – 29 March, 29
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 29 मार्च :
भाजपा जिला मीडिया प्रमूख कपिल मनीष गर्ग ने बताया कि माँ भगवती के परम पवित्र नवरात्रि पर्व चल रहा है जिसमें उन्होंने व्रत रखा।आज शुभ दुर्गा अष्टमी के पवित्र पावन अवसर पर उन्होंने माँ भगवती की आराधना करते हुए कन्या पूजन किया व माँ भगवती को भोग लगाकर व्रत पूर्ण किया। माँ भगवती के चरणों में शीश नवाकर आर्शीवाद प्राप्त किया,छोटी छोटी कंजकों के पैर उन्होंने अपने हाथों से पानी द्वारा धोकर उनका विधी विधान से पूजा अर्चना कर उनका आर्शीवाद प्राप्त किया।
कपिल ने कहा कि या देवी सर्व भूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता नमस्तस्यै नमस्तस्यैनमस्तस्यै नमो नम: यह केवल एक मंत्र नही अपितु मनुष्य के जीवन का आधार है और इस मंत्र जप से सम्पूर्ण सृष्टि का कल्याण हो रहा है। कपिल गर्ग ने अष्टमी के पावन अवसर पर सम्पूर्ण समाज का आह्वान करते हुए कहा कि जिस प्रकार वर्ष में दो बार नवरात्रों में कंजकों की पूजा अर्चना की जाती है इसी तरह हमें अपने जीवन में हर दिन मातृ शक्ति व कन्याओं का सम्मान करना चाहिए तथा बेटियों को बेटों की भांति परवरिश देनी होगी ताकि समाज का स्वरूप सशक्त व सुद्रढ़ सके।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ने सभी नागरिकों को पवित्र दुर्गा अष्टमी पर्व की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG-20230329-WA0140-1.jpg16001202Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-03-29 13:02:122023-03-29 13:03:20कन्याओं के प्रति स्नेह और सम्मान से सशक्त होगा समाज : कपिल गर्ग
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.