गृह मंत्री अनिल विज इंस्पेक्टर रजनीश यादव व गुरदर्शन सिंह को सस्पेंड करने के आदेश को लागू करवाएं : वीरेश शांडिल्य

शांडिल्य ने कहा, गृह मंत्री अनिल विज ने रजनीश यादव व गुरदर्शन को सस्पेंड कर एडीजीपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी गठित करने के आदेश दिए थे लेकिन नहीं हुए आज तक लागू

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 11 मार्च :

थाना बलदेव नगर के पूर्व एसएचओ व अम्बाला शहर में स्थित अर्बन स्टेट चौकी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर गुरदर्शन सिंह को जो हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने सस्पेंड करने के जो डीजीपी को आदेश दिए थे, वो आदेश आज एक साल होने को है लेकिन हरियाणा के डीजीपी ने गृह मंत्री के आदेशों पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की। जिसको लेकर आज एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को पत्र लिखकर गुहार लगाई कि तुरंत हरियाणा पुलिस में काली भेड़े इंस्पेक्टर रजनीश यादव व सब इंस्पेक्टर गुरदर्शन सिंह को सस्पेंड करने के डीजीपी को पुन: मौखिक या लिखित आदेश दे। शांडिल्य ने कहा कि हरियाणा के गृह मंत्री प्रदेश के पौने तीन करोड़ लोगों को जस्टिस दे रहे हैं। वो भी उनकी प्रजा का हिस्सा है और उन्होंने कहा कि अनिल विज ने एक साल पहले डीजीपी को लिखित आदेश दिया था कि वीरेश शांडिल्य पर फर्जी एफआईआर दर्ज करने वाले रजनीश यादव व गुरदर्शन को सस्पेंड कर एडीजीपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर जांच की जाएं। लेकिन हरियाणा के वर्तमान डीजीपी ने उन आदेशों को आज तक लागू नहीं किया।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य आज अपने निवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने अनिल विज को भेजे पत्र में कहा कि रजनीश यादव व गुरदर्शन सिंह ने मोटी रकम लेकर उनके खिलाफ फर्जी, घिनौनी एफआईआर दर्ज की और उसे सजा करवाने की नीयत से उनके खिलाफ फर्जी गवाह खड़े कर चालान पेश किया। शांडिल्य ने कहा कि अदालत के आदेश के बाद हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने इंस्पेक्टर रजनीश यादव व सब इंस्पेक्टर गुरदर्शन को सस्पेंड कर एडीजीपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर जांच करने के आदेश दिए थे लेकिन वह आदेश लागू नहीं हुए। शांडिल्य ने गृह मंत्री को लिखे पत्र में कहा कि रजनीश यादव व गुरदर्शन सिंह जैसे अधिकारी खाकी के लायक नहीं है। इन्हें बर्खास्त कर जेल भेजा जाएं।

‘कानून में देर तो है अंधेर नहीं’ नीति ने अपील की की हिट एंड रन के केस आईपीसी के प्रावधान में होना चाहिए न कि मोटर वाहन एक्ट में


14 मार्च को फाइनल हियरिंग है ,फाइनली हमें जस्टिस मिलेगा – नीति गोयल ,सुबोध कुमार की बेटी 

एक बेटी की पुकार है ज्यूडिशियल सिस्टम  से मिले न्याय नीति , रीना ,राशि  व उनकी मां नीलम गुप्ता  के लिये 14 मार्च काफी अहमियत रखता है ,  दोषी हरसनजीत सिंह चहल  म्यूजिक डायरेक्टर पिछली सुनवाई पर अपना जुर्म कबूल कर चुके है व दो चश्मदीद गवाह भी अपनी गवाही दे चुके हैं तो अब फैसले की घड़ी से पहले हरसंजीत के दूसरे आर्म्स एक्ट के  केस  सामने आ गया है और वह पटियाला जेल में हैं, जिसमें वो अभी भो कस्टडी में हैं जिसकी एफआईआर  सलंग्न है । नीति गोयल ने मांग की कि यह डीम्ड मर्डर केस है और मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार यह एक निर्मम हत्या है और उन्होंने मांग की कि भारत के मोटर वाहन कानून में संशोधन होना चाहिए और इस तरह के हिट एंड रन के जितने भी केस इस भारतवर्ष में लड़े जा रहे हैं उन सबके लिए यह एक आइडियल केस है। नीति ने अपील की की हिट एंड रन के केस आईपीसी के प्रावधान में होना चाहिए न कि मोटर वाहन एक्ट में  ताकि लोग रोड पर कानूनों की पालना करें ।
 *क्या था मामला* 
सेक्टर 4 निवासी चंडीगढ़ के व्यवसायी को 4 अगस्त को होटल माउंटव्यू के बाहर एक तेज रफ्तार सफेद एसयूवी ने कुचल दिया था। वाहन के मालिक, जिसकी वीआईपी नंबर प्लेट थी, पीबी-03एफ-0004, की पहचान हरजसनीत सिंह चहल के रूप में की गई थी ,जो कि बठिंडा में रहने वाला था , और यह मामला काफी  प्रोटेस्ट व  सिस्टम से लड़ाई के बाद ही आईपीसी के दायरे में आया व डीम्ड मर्डर का केस हुआ ।

सीसीआई के 24वें रक्तदान शिविर में 182 यूनिट रक्त हुआ एकत्र 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चण्डीगढ़ – 11 मार्च :

चैंबर ऑफ चण्डीगढ़ इंडस्ट्रीज़ (सीसीआई) के 24वें सालाना विशाल रक्तदान शिविर में उद्योगपतियों व कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर व मिलजुल कर भाग लिया। सीसीआई की ब्लड डोनेशन कमेटी के अध्यक्ष सुरिंदर गुप्ता व चेयरमैन राजवंत सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया, फेस 1 में स्थित कम्युनिटी सेंटर में लगाए गए इस शिविर का शुभारम्भ महापौर अनूप गुप्ता ने किया। पीजीआई ब्लड बैंक सोसाइटी के सहयोग से लगाए गए इस शिविर में कुल 182 यूनिट रक्त एकत्र हुआ।

रिटायर्ड आई ए एस अफसर सत्य सिंघल की बुक “स्ट्रेट टॉक-स्ट्रेट वाक” रिलीज

  • रिटायर्ड जस्टिस सुरजीत सिंह ने किया लोकार्पण

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चण्डीगढ़ – 11 मार्च :

पंजाब गवर्नमेंट और दिल्ली सरकार में अपनी सेवाएं दे चुके रिटायर्ड आई ए एस अफसर 89 वर्षीय सत्य सिंघल द्वारा लिखित पुस्तक “स्ट्रैट टॉक- स्ट्रेट वाक” को आज प्रेस क्लब में रिलीज किया गया। बुक का लोकार्पण रिटायर्ड जस्टिस सुरजीत सिंह ने किया।  इस मौके रिटायर्ड सेशन जज एस के अग्रवाल सहित रिटायर्ड डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज वी के गुप्ता भी उपस्थित थे। जबकि सत्य सिंघल को शुभकामनाएं देने वालों में बी एस एफ के रिटायर्ड डी आई जी एल सी पराशर, रिटायर्ड सेशन जज एवम कंज्यूमर प्रेजिडेंट पवनजीत कंवर, न्यू इंडिया इंश्यूरेंस के पूर्व रीजनल मैनेजर के कुमार, सेक्टर 16 हॉस्पिटल के एक्स एच ओ डी डॉक्टर सतबीर, सेक्टर 16 हॉस्पिटल के डी एच एस , पी सी एस अधिकारी- गमाडा एस्टेट अफसर अविकेश कुमार, रिटायर्ड मेजर जनरल दलजीत सूद, चीफ इंजीनियर-आई पी एच, पंजाब जे जे गोयल सहित गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज सेक्टर 11 के रिटायर्ड प्रिंसिपल आर सी गोयल भी मौजूद थे।

सत्य सिंघल ने बताया कि यह बुक उनकी अपनी जीवनी पर आधारित है। इसमें उन्होंने अपने जीवन के अनुभव शेयर किए है। इस बुक को पहले वो पंजाबी में लिख चुके हैं। उनके बच्चे विदेश में रहते हैं, इसलिए उनकी डिमांड अनुसार उन्होंने इसे अब इंग्लिश में लिखा है। वो पंजाब सरकार और दिल्ली में केंद्र सरकार में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि वो अपने क्षेत्र भदौड़ डिस्ट्रिक्ट बरनाला के पहले पी सी एस अधिकारी और पहले ही डी सी भी रहे। वो आतंकवाद के दौर में वर्ष 1982 से 1985 तक पटियाला के डी सी रहे, उस दौरान उन्होंने आतंकवाद का वो बुरा दौर भी देखा। इस दौरान उन्होंने अपने अथक प्रयासों से क्षेत्र में आतंकवाद और आतंकवादियों पर लगाम लगाए रखी। उन्होंने बताया कि वो अपनी सर्विस के दौरान  कभी भी पॉलिटिशियन्स के आगे  झुके नही, बल्कि अपने मजबूत इरादों और समाज हित के सुझावों से उन्हें पूरी तरह से कन्विंस किया। जिसके चलते वो हमेशा पॉलिटिशियन्स के काफी क्लोज रहे। अपने ऐसे ही अपने खट्टे मीठे अनुभवों को बुक में सांझा किया है।

रामदरबार में ट्यूबवेल शुरू होने से सैकड़ों परिवारों को मिली राहत 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चण्डीगढ़ – 11 मार्च :

रामदरबार से आम आदमी पार्टी की पार्षद नेहा मुसावात ने लगभग 38 लाख के वार्ड फंड से नए ट्यूबवेल का उद्घाटन किया। नेहा ने इस अवसर पर कहा कि उनके जीतने के बाद काफी लोगों ने सबसे पहले कैक्टस पार्क में नए ट्यूबवेल के निर्माण की मांग की थी। उन्होंने कहा स्थानीय निवासी पिछले कई सालों से इस ट्यूबवेल से पानी की सप्लाई की परेशानी झेल रहे थे जिससे यहाँ के लगभग 700-800 परिवार प्रभावित हो रहें थे। नेहा ने कहा कि इस नए ट्यूबवेल के उद्घाटन से रामदरबार के एक बड़े तबके को पानी की परेशानी से हमेशा के लिए राहत मिल जाएगी।ट्यूबवेल के शुभारम्भ के यहां उपस्थित स्थानीय निवासियों ने कहा कि नेहा ने एक साल में ही उन्हें पानी सप्लाई की दिक्कत से निजात दिला दी। उम्मीद है कि वे आगे भी इसी प्रकार से और भी विकास कार्य करवाएंगी।

संगत से ही सत्संग की होती है शोभा : महात्मा निज अभेदानंद 

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 11 मार्च :

इंद्रप्रस्थ कॉलोनी बरवाला में स्थित पंडित हजारी लाल सदन बरवाला के प्रांगण में सत्संग का आयोजन किया गया और भंडारा चलाया गया| इस सत्संग में महात्मा निज अभेदानंद ने उपस्थित श्रद्धालुओं के समक्ष प्रवचन करते हुए कहा कि संगत से ही सत्संग की शोभा होती है और सत्संग आत्मा को शक्ति देता है| असली पूंजी मालिक की भक्ति है| उन्होंने प्रवचन करते हुए कहा कि सुखों के पदार्थों को एक तराजू में रखा जाए और दूसरी तराजू में सत्संग को रखा जाए तो तोल करने पर सुखो के पदार्थों का पलड़ा सत्संग के पलड़े को हिला नहीं पाएगा| सत्संग का पलड़ा भारी रहेगा|

इस दौरान महात्मा निज अभेदानंद द्वारा गाए गए भजन खुशियों का सांवरिया सब ठाठ देता है पर ज्यादा उड़ने वालों के पर काट देता है पर उपस्थित श्रद्धालुगण झूम उठे| इससे पूर्व इस सत्संग में श्रद्धालुओं द्वारा जिसकी जुबां पर प्रभु का नाम होगा उसका तो आसान हर काम होगा समेत कई धार्मिक भजनों का गुणगान किया गया| भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया|

इस अवसर पर महात्मा अखंड अलख आनंद, आयोजनकर्ता कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य डॉक्टर हर्षमोहन भारद्वाज, एडवोकेट नरसिंह सेलवाल, रमेश बजाज, चेयरपर्सन नवप्रीत कौर शाह, अंतर्राष्ट्रीय अवॉर्डी महेंद्र सेतिया, केवल कृष्ण आर्य, शिवकुमार कौशिक, सतीश पाहवा, नीलम सलूजा, वीरेंद्र गुप्ता, रघुबीर सिंह, नफे रंगा व अमित कथूरिया समेत सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुगण मौजूद रहे|

कांग्रेस के जिला स्तरीय कार्यक्रम का न्योता देने पहुंचे अशोक अरोड़ा

महबूब भंगेड़ी के दादा के देहांत पर दुख प्रकट करने घर पहुंचे अरोड़ा 

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, प्रतापनगर – 11 मार्च :

2 अप्रैल को जगाधरी में होने वाले प्रदेश स्तरीय सम्मेलन को कामयाब करने के लिए शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं यमुनानगर प्रभारी अशोक अरोड़ा हर्बल पार्क गुलाबगढ़ पहुंचे। यह कार्यक्रम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सुनील शर्मा विक्की खिजराबाद द्वारा आयोजित किया गया था। इसके बाद अशोक अरोड़ा ने कांग्रेस के युवा प्रदेश महासचिव महबूब भंगेड़ी के निवास पर पहुंचकर उनके दादा के देहांत पर दुख प्रकट किया।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं  जिला यमुनानगर प्रभारी अशोक अरोड़ा ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है क्योंकि आम जनता महंगाई, भ्रष्टाचार, लूटपाट,जाति- धर्म जैसी बातों से परेशान व हताश हो चुकी है। अब देश व प्रदेश की जनता भाजपा से पीछा छुड़ाना चाहती है। उन्होंने बताया कि  जिले में होने वाली रैली में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व चौधरी दीपेन्द्र हुड्डा राज्य सभा सांसद  शिरकत करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही 36 बिरादरी की पार्टी है इसमें सभी वर्गों को पूरा मान सम्मान मिलता है। इसके बाद अशोक अरोड़ा ने कांग्रेस के युवा प्रदेश महासचिव महबूब भंगेड़ी के निवास पर पहुंचकर उनके दादा के देहांत पर रोष प्रकट किया।

नवजात शिशु को जन्म देकर लावारिश हालत में छोड़कर युवती हुई फरार

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 11 मार्च :

एक बार फिर से मानवता हुई शर्मसार एक और जहां एक परिवार बच्चे के लिए तरस रहे है वही दूसरी ओर जन्म देकर एक महिला अपने बच्चे को पैदा करके झाड़ियों मे फेंक रही है।इसी कड़ी मे आज चाइल्डलाइन यमुनानगर की टीम के पास  प्रतापनगर के एसएचओ का फोन आया जिसमे उन्होंने बताया की यहां पर कही झाड़ियों मे किसी ने अपना नवजात बच्चा छोड़ दिया है।

मामले को संज्ञान में लेते हुए चाइल्ड लाइन टीम ने केस की जानकारी सीडब्ल्यूसी को सौंपी और फिर एक संयुक्त टीम बनाकर मौके पर पहुंची।बच्चे की स्तिथि को देखते हुए बच्चे को तुरंत जगाधरी के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया।बच्चे का स्वास्थय ठीक था।अभी बच्चा सिविल अस्पताल के जगाधरी मे डॉक्टर की निगरानी में है।बच्चे के माता पिता की तलाश जारी है।

चाइल्डलाइन की डायरेक्टर डॉक्टर अंजू बाजपई जी ने समाज के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी को बच्चा पालने मे  किसी भी प्रकार की मजबूरी है तो वे इस तरह बच्चे को फेंके नही बल्कि वे उसे अस्पताल मे बने पालने मे छोड़ दे जिससे बच्चे के साथ कोई अनहोनी न घटे बल्कि उसे एक नया जीवन मिल सके।यदि किसी को इस तरह का लावारिश बच्चा मिले तो तुरंत 1098 पर इसकी जानकारी दे जिससे बच्चे को सुरक्षित माहौल मिल सके।मौके पर चाइल्डलाइन टीम से को आर्डिनेटर स्वाति जी,सुमित,वॉलंटियर मौजूद रहे।

दो लाख बेरोजगार युवाओं को ट्रेनिंग देकर आत्मनिर्भर बनाएगी भाजपा मनोहर सरकार : शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर


स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल जगाधरी विधानसभा में 5 दिनों में 80 गांवों के 50 हजार से ज्यादा नागरिकों के साथ किया सीधा संवाद 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 11 मार्च :

हरियाणा प्रदेश की भाजपा सरकार में स्कूल शिक्षा ,वन,पर्यटन, संसदीय कार्य मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में लगातार पांचवे दिन अपना जनसंवाद कार्यक्रम जारी रखा ,स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने आज जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गाँव नाहर ताहरपुर ,लोपों,तिहानों,सलेमपुर खादर,शाहपुर, खनपरी,सिंघपुरा, गनौला,गनौली,छछरौली का दौरा किया, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बताया कि अपने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत अब तक 5 दिनों में वह 70 गांवों के 50000 से ज्यादा नागरिकों के साथ सीधा संवाद कर चुके हैं उनका यह जनसंवाद कार्यक्रम आगे भी ऐसे ही जारी रहेगा।

फ़ोटो:- कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए शिक्षा मंत्री

लोकतंत्र में आम जनता व सरकार के बीच सीधा संवाद कायम रहना चाहिए,स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हरियाणा की भाजपा मनोहर सरकार का लक्ष्य 2 लाख बेरोजगार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाना है। इसके लिए सरकार ने बजट में 250 करोड़ रुपयों के फंड का प्रावधान भी किया है।

युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिले इसके लिए सरकार ने 6 लाख रुपये सालाना आमदनी वाले परिवार के युवाओं को फॉरेन लैंग्वेज सर्टिफिकेशन टेस्ट का खर्चा उठाने की जिम्मेदारी भी खुद ली है, मनोहर सरकार की रोजगार को लेकर पारदर्शी नीति की हर जगह प्रशंसा हो रही है,भारत देश के बहुत से दूसरे राज्य भी हरियाणा सरकार की नीतियां अपने-अपने राज्यों में लागू करने की बात भी सार्वजनिक मंचों से कह चुके हैं।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकारें जो वादा करती है उसे भली भांति पूरा भी करती है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आठ सालों में जहां हरियाणा प्रदेश का बिना भेदभाव के विकास किया, वहीं 1 लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरियां भी दी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल जोकि वित्त मंत्री भी हैं ने अपने बजट में ‘‘ग्रुप सी’’ और ‘‘डी’’ में 65 हजार से ज्यादा युवाओं को एक साल में नौकरी देने का वादा किया है।भाजपा हरियाणा सरकार ने 5500 चयनित पुरूष सिपाहियों की ज्वाइनिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है।स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने नागरिकों के स्वास्थ्य को लेकर भी अलर्ट हैं। इसलिए उन्होंने चिरायु कार्ड की सुविधा देने के लिए इनकम का दायरा 1 लाख 80 हजार से बढ़ाकर 3 लाख रुपये सालाना कर दिया है। मुख्यमंत्री का अगला मिशन पूरे प्रदेश के नागरिकों को चिरायु कार्ड की सुविधा के दायरे में लाने का है। पीएम मोदी और सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में देश और प्रदेश लगातार खुशहाल हो रहा है।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार ने पिछले 8 वर्षों में छछरौली में फायर बिग्रेड स्टेशन की स्थापना, छछरौली सरकारी कालेज में नई अतिरिक्त बिल्डिंग की स्थापना, छछरौली में नई सरकारी आईटीआई की स्थापना, छछरौली पीएचसी को अपग्रेड करके बड़ा सरकारी हस्पताल बनवाना,छछरौली सरकारी स्कूल को माडल संस्कृति स्कूल बनाना व वहाँ पर करोड़ों रुपयों से नई बिल्डिंग बनवाना, छछरौली ग्राम पंचायत को करोड़ों रूपये की ग्रांट भाजपा सरकार ने दी है ,छछरौली में बिजली बोर्ड सबडिवीजन कार्यालय, बीडीओ कार्यालय, तहसील कार्यालय, पटवारी कार्यालय, बीईओ कार्यालय, पीडब्ल्यूडी कार्यालय भी चल रहे है,स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि यह सब सुविधाएं उपलब्ध होने से जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के लाखो लोगों भ पहुंच रहा है।

गुरुकुल-यमुनानगर बिलासपुर में निशुल्क आँख, दांत व स्वास्थ्य मेगा कैंप का आयोजन : डॉ एम के सहगल

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 11 मार्च :

गुरुकुल-यमुनानगर बिलासपुर में मदर-मेरी चैरिटी होम संस्था व श्री सिद्धिविनायक एजुकेशनल ट्रस्ट के सहयोग से “एक कदम स्वास्थ्य की ओर” लक्ष्य के तहत 41 वा आखों, दाँतो व जनरल चेकअप कैम्प चैयरमैन डॉ एम के सहगल, गुरूकुल यमुनानगर की अध्यक्षता में मदर मेरी चैरिटी होम संस्था की अध्यक्षा खुशी, निदेशक विक्रम सिंह व सेंट लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल की चेयरपर्सन डॉ रजनी सहगल के सहयोग से श्री सिद्धिविनायक कॉम्प्लेक्स, बिलासपुर- यमुनानगर में आयोजित किया गया। शिविर के दौरान डा अनिल अग्रवाल मुख्यातिथि के रूप में व पैनल एडवोकेट मीडिएटर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट सरदार वीरेंदर पाल सिंह संधु विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहें । श्री सिद्धिविनायक एजुकेशनल ट्रस्ट के चेयरमैन विख्यात शिक्षाविद डा एम् के सहगल ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। कैम्प का शुभारंभ डॉ अनिल अग्रवाल प्रख्यात  सर्जन, पैनल एडवोकेट सरदार वीरेंद्र पाल सिंह संधु व डॉ एम के सहगल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कैंप का आयोजन फिलाडेल्फिआ मिशन हस्पताल अम्बाला के निदेशक डा सुनील सादिक, डॉ के जी गुप्ता व उनकी टीम  व डी ए वी डेंटल कॉलेज से  डा सुमित भाटिया व उनकी टीम  की देखरेख में किया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर में बिलासपुर और  दूरदराज क्षेत्र के के लोगों की उपस्थित डाक्टरों की टीम द्वारा स्वास्थ्य की जांच की गई और साथ ही दवा का वितरण भी किया गया। कैम्प में लगभग 450 मरीजों व बच्चों का चेकअप किया गया।

मदर मेरी चेरिटी होम संस्था के ख़ुशी व विक्रम सिंह ने बताया  कि समाज के हित में कार्य करना  संस्था का प्रथम कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि समाज में ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो अपनी बीमारी के उपचार के लिए किसी चिकित्सक या अस्पताल में जाने में असमर्थ होते हैं। निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन में लोगो की उपस्थिति  से उनके उदेशय की सार्थकता सिद्ध हो जाती है। उन्होंने सबको प्रेरित किया कि निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों का लोगों को लाभ उठाना चाहिए क्यूंकि स्वस्थ जीवन ही सबसे बड़ा धन है। संस्था द्वारा मुख्यातिथि व विशिष्ठ अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। डा. अनिल अग्रवाल ने कहा कि दूर दराज के क्षेत्र में ऐसे मेडिकल शिविरों का आयोजन होने से कई लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती हैं और जांच में कोई बड़ी बीमारी सामने आती है तो वह इससे बच सकते हैं। शिविर का आयोजन करने का हमारा यही उद्देश्य है कि वो लोग जो अपनी बीमारी के चलते अस्पतालों तक नहीं पहुंचते उनको उनके घर में ही इलाज पहुंचाया जाए।  ग्रामीणों को ऐसे शिविरों में भाग लेकर इसका लाभ लेना चाहिए।

विख्यात शिक्षाविद व गुरुकुल यमुनानगर के संस्थापक डा एम् के सहगल ने अपने संबोधन में कहा इस धरती पर डाक्टर भगवान का स्वरूप होते हैं। भगवान जीवन देता है तो डाक्टर उस जीवन को बचाने का काम करता है। उन्होंने  कहा कि आजकल का हमारा खान-पान चिताजनक है। फसल जल्दी  तैयार करने के लिए  रसायनिक दवाएं हम उपयोग में लाते हैं, उनका असर काफी दिनों तक रहता है। जब वही अनाज हम  खाते हैं तो उसका असर हमारे ऊपर भी होता है। फिर कई बार बीमार हो जाते हैं और पता ही नहीं चलता कि कैसे बीमार हो गए। तब स्वास्थ्य जांच जरूरी हो जाती है। हर व्यक्ति अपने स्वास्थ्य जांच के लिए महंगे स्वास्थ्य संस्थानों में नहीं जा सकते। ज्यादा पैसे नहीं खर्च सकते। आपको डाक्टर के पास में ना जाना पड़े बल्कि डाक्टर आपके घरद्वार पर आए, इसलिए निशुल्क चिकित्सा शिविर कि व्यवस्था उपलब्ध करवाई गयी  है। इस मेडिकल कैंप में हर तरह के  विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध रहे जिन्होंने लोगो की जांच की, जिसके लिए सभी बधाई के पात्र है ।

शिविर में पहुंचे गणमान्य लोगों ने निशुल्क चिकित्सा शिविर की तारीफ करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के  शिविर कराने का आग्रह किया। उन्होंने संस्था  द्वारा किए जा रहे समाज सेवी कार्यों की भरपूर सराहना की। मौके पर डॉ रजनी सहगल, नीलम बंसल, ऐश्वर्या कौशिक, सुमित भाटिया, रमेश चंद शर्मा एडवोकेट, वाईस प्रिंसिपल  शैली चौहान, ममता बत्रा, रविंदर सिंह प्रिंसिपल, गगन बजाज डिप्टी जनरल मैनेजर, दीपक शर्मा सीनियर मैनेजर, कुलजीत सिंह आदि उपस्थित थे।