कॉन फिल्म फेस्टिवल में जाएगी ए साइलेंट एस्केप

  • चंडीगढ़ और पंजाब में शूट की गई है यह खास फिल्मचाइल्ड ट्रैफिकिंग के संवेदनशील मुद्दे पर आधारित है 
  • फिल्म में बच्चों की खरीद-फरोख्त करके फिर जबरन उनसे भीख मांगने के खिलाफ लड़ाई दिखाई गई है

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 13 मार्च :

चंडीगढ़ में बनी फिल्म ए साइलेंट एस्केप कॉन फिल्म फेस्टिवल में जाएगी। यह खास फिल्म है जिसकी थीम चाइल्ड ट्रैफिकिंग है। इस फिल्म का पोस्टर चंडीगढ़ प्रेस क्लब में जारी किया गया। 76 वें कॉन फ़िल्म फेस्टिवल  2023 फ्रांस में जाने वाली इस फिल्म को प्रोड्य़ूस किया है प्रोड्यूसर और डायरेक्टर  योगी देवगन ने। जिनकी कई फिल्में पहले ही मेलबोर्न लिफ्ट-ऑफ फेस्टिवल 2022, और फोर्थ डायमेंशन इंडिपेंडेंट फिल्म फेस्टिवल 2022 इंडोनेशिया में प्रदर्शित हो चुकी हैं। इसके साथ ही उनकी फिल्में पाइनवुड स्टूडियो के लंदन के लिए भी चुनी जा चुकी हैं। 

योगी देवगन ने बताया कि फिल्म ए साइलेंट एस्केप एक शार्ट फिल्म है। जो चाइल्ड ट्रैफिकिंग का मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाती है। उन्होंने बताया कि यह फिल्म हार्पर व उसके बेटे  की कहानी है। इसकी शूटिंग अलग-अलग लोकेशन पर की गई है। फ़िल्म की कहानी अभिनेत्री हार्पर के आसपास घूमती है। वह अपनी शादी टूटने के 15 वर्ष बाद भारत आती है। इसकी है कि उसने अपने पिता की मर्जी के खिलाफ शादी की और पिता व खुद को भी परेशानी में डाल दिया। हार्पर जब पंजाब आती है और अपनी असफल शादी के फैसले पर  पश्चाताप करना चाहती है। यहां सबकुछ उल्टा पुल्टा हो जाता है। उसका बेटे को किडनैप कर लिया जाता है और उसका रेप हो जाता है। सारी फ़िल्म में इसी घटनाक्रम के इर्दगिर्द है। फिल्म में लीड रोल निभा रही है सरदारनी प्रीत। सरदारनी प्रीत का प्रसिद्ध गीत ढोली टी वी सीरियल में काफी पापुलर हुआ है। सरदारनी प्रीत ने बताया कि फिल्म में बच्चों की खरीद-फरोख्त करके फिर जबरन उनसे भीख मांगने के खिलाफ लड़ाई दिखाई गई है। फ़िल्म की स्टार कास्ट में   चाइल्ड आर्टिस्ट रूडी देवगन , किरन कौर व अरविंद कुमार की भी मुख्य भूमिका है।

प्रद्युमन जोशीला नलवा को बनाया गया दिशा कमेटी का गैर सरकारी सदस्य

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हरियाणा – 13 मार्च :

राज्यसभा सांसद लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) डॉ डीपी वत्स की अनुशंसा पर गांव नलवा निवासी प्रद्युमन जोशीला को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) का सदस्य नियुक्त किया गया है।यह जानकारी देते हुए एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला उपायुक्त कार्यालय को भेजे पत्र में राज्यसभा सांसद डॉ डीपी वत्स ने प्रद्युमन जोशीला नलवा को सामाजिक कार्यकर्ता की श्रेणी के तहत दिशा कमेटी का गैर सरकारी सदस्य नियुक्त करने को पत्र भी जारी किया है।

उन्होंने बताया कि पत्र के माध्यम से प्रद्युमन जोशीला नलवा को भविष्य में दिशा कमेटी से संबंधित सभी बैठकों में जिला प्रशासन द्वारा आमंत्रित किया जाएगा। राज्यसभा सांसद डीपी वत्स की अनुशंसा पर प्रद्युमन जोशीला नलवा को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) का प्रथम व इकलौता सदस्य बनाया गया है। श्री जोशीला को जिले में चल रहे विकास कार्यों, सरकारी योजनाओं पर निगरानी रखने और समय-समय पर उनकी गुणवत्ता को देखने के लिए भी अधिकृत किया गया है।

जोशीला हिसार जिले के साथ-साथ प्रदेश में एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में पिछले लंबे समय से समाज हित में अलग-अलग कार्य करते रहे हैं। गौरतलब है कि दिशा कमेटी सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, सरकारी कार्यों और विभिन्न प्रकार की सरकारी ग्रांट से चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा और भविष्य के कामों पर चर्चा के लिए लघु सचिवालय स्थित सभागार में सांसद की अध्यक्षता में बैठकें होती रहती हैं।

आम आदमी पार्टी ने समस्याओं के समाधान के लिए कैम्प का आयोजन किया 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 13 मार्च :

आम आदमी पार्टी ने आम जनता की हर प्रकार की समस्याओं के समाधान का सेवा कैम्प हर सोमवार नगरनिगम कार्यालय यमुनानगर पर लगाया। हर सोमवार आम आदमी पार्टी नगरनिगम कार्यालय पर सेवा कैम्प लगाते हैं, जिसमें जिला यमुनानगर के अंतर्गत आते  सभी 675 गांवों और शहर के  टोटल निगम के 22 वार्डों में जो भी सरकारी दफ्तरों से सम्बंधित समस्या हो उसके निदान के लिए आम आदमी पार्टी के जिला संगठन मंत्री दलीप दड़वा, कुलविंदर राणा  जिला पूर्व प्रवक्ता, सुशील जैन जिला चैयरमेन ,रचना दड़वा आप नेत्री, रूक्मणि कश्यप आप नेत्री, राजिन्द्र काम्बोज साबापुर, पूर्व सरपंच बुढेडी कर्मचंद, विशाल अत्री,रिषु वालिया जगाधरी,आज के आम आदमी पार्टी आप के सेवादार आप के द्वार में आज 12 नं वार्ड बाडीमाजरा रूप नगर से एक समस्या आई बाडीमाजरा के संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी के मंदिर के पास एक बहुत पुराना जोहड़ है जिस जोहड़ में पानी भरने पानीसे गंदगी  फैली हुई है ,ये बहुत पुराना जोहड़ है जिस यूं गांव का गंदा पानी निकासी होती है, मगर इस जोहड़ की गहराई कम होने के कारण उस जोहड़ से पानी घरों में भर जाता है जिससे बच्चों बुजुर्गो और पड़ोसियों को बुखार,खांसी,दस्त , डेंगू, मलेरिया, टाईफाइड, चिकुनगुनिया और अनेकों बीमारियां फैलीं हुई है, दलीप दड़वा आप नेता जिला संगठन मंत्री ने और आम आदमी पार्टी के सेवा कैम्प के सभी साथियों ने यमुनानगर निगम आफिस में निगम कमिश्नर एवम ए डी सी साहब आयुष सिन्हा को उपायुक्त यमुनानगर के नाम इस समस्या के समाधान के लिए पत्र ज्ञापन दिया , दलीप दड़वा यमुनानगर आप नेता ने बताया कि इस सम्मान का जल्द से जल्द समाधान किया जाए, रचना दड़वा आप नेत्री ने कहा कि ऐसी समस्याएं निगम के हर वार्ड में तो है ही और जिला के ज्यादातर गांवों शहर की गलियों नालियों रोड़   का सभी का हाल बुरा है कुलविंदर राणा ने कहा कि अगर इस समस्या का समाधान जल्द नहीं किया तो चाहे हमें आंदोलन प्रदर्शन करना पड़े हम करेंगे ,हो सका तो रोड़ सभी की हालत बेहद खराब है  आम आदमी पार्टी जनता की हर एक समस्या के लिए संघर्ष कर रही है ताकि सरकारी विभागों में जनता को बार बार चक्कर न लगाने पड़े एक डी सी साहब आयुष सिन्हा जी ने कहा ये कार्य 1 सप्ताह में हर कर दिया जाएगा, मौके पर, सुशील जैन ,कुलविंदर राणा, दलीप दड़वा पूर्व जिला संगठन मंत्री,रचना दड़वा आप नेत्री,रुक्मणि कश्यप आप नेत्री, राजिंदर काम्बोज साबापुर, विशाल अत्री,रिषु वालिया जगाधरी,कर्मचंद पूर्व सरपंच बुढेडी,मन्नी सिंह ,देवीचंद,सुनील , मनदीप,सीता देवी,जसवंत देवी ,रजनी ,राजकली, सुरेश , जोगिंदर मोनू ,सोनू  जसमेर काम्बोज,पूर्ण काम्बोज मौजूद रहे।

खेलो इंडिया योगासन दस का दम वीमेन लीग आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चण्डीगढ़ – डेमोक्रेटिक फ्रन्ट : 

खेल एवं युवा मंत्रालय भारत सरकार की ओर से स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के अंतर्गत योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, यूटी, चण्डीगढ़ द्वारा स्नातकोत्तर राजकीय कन्या महाविद्यालय, सेक्टर-42, चंडीगढ़ में खेलो इंडिया योगासन दस का दम वीमेन लीग करवाया गया। इस आयोजन में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और चंडीगढ़ के लगभग 200 से अधिक योगासन खिलाडियों ने भागीदारी की। ये कार्यक्रम महिलाओं के खेलों में अधिकतर भागीदारी को लेकर करवाया गया।इस आयोजन का शुभारम्भ मुख्य अथिति के तौर पर सरबजीत कौर, पूर्व-मेयर (म्युनिसिपल कारपोरेशन चंडीगढ़) एवं विशिष्ट अथिति के रूप में जसविंदर कौर, डी सपी (प्रशिक्षण-चंडीगढ़ पुलिस) ने किया। उल्लेखनीय है कि उत्तर भारत क्षेत्र में इस प्रतियोगिता को दो ज़ोन्स में आयोजित किया गया है, जिसमें चंडीगढ़ के अलावा करनाल में भी इस क्रम कि कड़ी के रूप में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया जिसमें हरियाणा के अलावा पंजाब व जम्मू और कश्मीर के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

चंडीगढ़ के आयोजन की प्रतियोगिता की मैनेजर डॉ० आरती पाल ने बताया कि महिलाओं को और भी सशक्त तथा प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 10 विभिन्न खेलों के आयोजन की शुरुआत करते हुए युवा मामले और खेल मामलों के मंत्री श्री अनुराग ठाकुर जी ने “है दम तो बढ़ाओ कदम – खेलो इंडिया दस का दम” टैगलाइन दी है। आयोजन की कॉम्पिटिशन डायरेक्टर श्रीमती मिनाक्षी ठाकुर ने बताया की योगासन प्रतियोगिता ‘ट्रेडिशनल योगासन’ और ‘आर्टिस्टिक सिंगल’ के अंडर-18 एवं 18+ आयु वर्गों में करवाया गया जिसमें चंडीगढ़ के अलावा उत्तराखंड एवं हिमाचल प्रदेश से लगभग 200 के करीब प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। ‘खेलो इंडिया योगासन दस का दम वीमेन लीग-चंडीगढ़’ के समापन समारोह में नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन  के महासचिव डॉ० जयदीप आर्य जी की उपस्थिति में मुख्यथिति के तौर पर हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् की महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता जी तथा विशिष्ट अथिति के रूप में चंडीगढ़ म्युनिसिपल कारपोरेशन के मेयर अनूप गुप्ता जी ने प्रतियोगियों को सम्मानित किया।

उन्होंने विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदकों से सम्मानित करते हुए अपना आशीर्वाद दिय। इस अवसर पर श्री जनक मगोत्रा (अध्यक्ष), श्री रोशन लाल (महासचिव), जितेंदर सिंह (ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी), श्रीमती सुधा (कोषाध्यक्ष), रोहित घावरी (तकनिकी सचिव) समेत श्रीमती सुषमा यादव, अमित कुमार उपस्थित रहे। इस आयोजन की सफलता में भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) की और से श्रीमती गुरिंदर जी तथा स्नातकोत्तर राजकीय कन्या महाविद्यालय, सेक्टर-42 की और से डॉ० रामनिवास यादव एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों का प्रशंसनीय योगदान रहा।

परिणाम:- अंडर-18 (ट्रेडिशनल योगासन) वर्ग: प्रथम – तनीषा अग्रवाल (उत्तराखंड); द्वितीय – स्नेहा राजपूत (उत्तराखंड); तृतीय – काव्या सैनी एवं सलोनी यादव (उत्तराखंड); अंडर-18 (आर्टिस्टिक सिंगल) वर्ग: प्रथम – निधि डोगरा (हिमाचल प्रदेश); द्वितीय – कविता पांडे (उत्तराखंड); तृतीय – याती यश्वी (उत्तराखंड); 18+ (आर्टिस्टिक सिंगल) वर्ग: प्रथम – पिंकी (उत्तराखंड); द्वितीय – लक्ष्मी कुमारी (चंडीगढ़); तृतीय – शेहनाज़ी एवं प्राची अरखेल (उत्तराखंड)

वार्ड नंबर 2 से जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अनिल संधु ने बिलासपुर के गांव मानकपुर में ईटेंडर द्वारा किए गए कार्य पर उठाए सवाल 

अनिल संधु ने कार्य करने वाले ठेकेदार पर आरोप लगाया कि रास्ते के निर्माण कार्य में घटिया ईंटों का इस्तेमाल किया गया है। जिसको लेकर वह विजिलेंस जांच के लिए शिकायत देंगे। 

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 13 मार्च :

वार्ड नंबर 2 से जिला परिषद सदस्य निशा संधु के प्रतिनिधि अनिल संधु ने बिलासपुर के गांव मानकपुर मैं किए गए ईटेंडर द्वारा घटिया निर्माण कार्य को लेकर सोशल मीडिया पर लाइव हो किए गए घटिया कार्य का भंडाफोड़ किया है। उन्होंने लाइव के दौरान कार्य में इस्तेमाल की गई घटिया क्वालिटी की ईंटों को भी दिखाया है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार द्वारा घटिया किस्म की ईंटों का इस्तेमाल इस कार्य में किया है। यह ईंटें लगते ही टूटना शुरू हो गई है। क्योंकि ईटों की क्वालिटी बहुत ही घटिया है।

उन्होंने बताया कि जिस समय निर्माण कार्य हो रहा था उस समय गांव के सरपंच ने भी मौके पर आकर निर्माण में लगाई जा रही ईंटों पर सवाल उठाए थे उसके बावजूद भी ठेकेदार ने अच्छी क्वालिटी की ईंटों का इस्तेमाल नहीं किया और पूरा रास्ता थर्ड क्लास घटिया किस्म की ईंटों से बना दिया गया है। उन्होंने बताया कि भविष्य मे ईटेंडर द्वारा गांवों में जो विकास कार्य होंगे यह उनकी शुरुआत है। यह कार्य देखकर सहज ही अंदाजा लगा सकता है कि आने वाले समय में ई टेंडर द्वारा गांव में किस प्रकार के विकास कार्य होने वाले हैं।

उन्होंने बताया कि मानकपुर में जो रास्ते का निर्माण हुआ है। उसने बताया कि ईंटों के ऊपर एस्टीमेट में सैंड बिछाया जाता है जबकि ठेकेदार ने साइड से खेतों से मिट्टी उठाकर ईंटों के ऊपर डालकर खानापूर्ति कर दी है। अनिल संधु ने बताया कि ठेकेदार द्वारा किया गया कार्य बिल्कुल घटिया स्तर का हुआ है। इस कार्य की जांच को लेकर वह विजिलेंस में शिकायत कर कार्य की जांच करवाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा क्षेत्र में कहीं भी विकास कार्यों में घटिया सामग्री का इस्तेमाल नहीं होने दिया जाएगा।

मांगों पर अमल नहीं किया गया तो देंगे धरना

  • एसबीआई वीआरएस 2017 एंप्लाइज एसोसिएशन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 13 मार्च : 

पिछले कई वर्षों से अपनी जायज मांगों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के समक्ष रखने के बावजूद भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी । उन्हें रिटायरमेंट पर एसबीआई ने कई प्रलोभन भी दिए लेकिन उन्हें 2017 से लेकर आज तक पूरा नहीं किया गया । यदि बैंक उनकी मांगों को 31 मार्च तक नहीं मानता और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनके लाभ नहीं देता तो  एसबीआई वी आर एस 2017 एंप्लाइज एसोसिएशन सेक्टर 17 स्थित एसबीआई के स्थानीय मुख्य कार्यालय  के समक्ष अप्रैल माह में शांतिपूर्वक धरना देगी। यह बात एसोसिएशन के प्रधान योगराज गर्ग ने प्रेस क्लब सेक्टर 27 चंडीगढ़ में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान कही । इस दौरान उनके साथ एसोसिएशन के उप प्रधान रविन्द्र मित्तल,  सचिव बृज मोहन गोयल, सहसचिव कर्मवीर पूरी खजांची पवन कुमार गोयल व एग्जीक्यूटिव मेंबर हेमंत कुमार व राजेश पासी व अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

एसोसिएशन के प्रेसिडेंट योगराज गर्ग ने बताया कि वर्ष 2017 में भारतीय स्टेट बैंक में स्टेट बैंक ऑफ पटियाला व अन्य सहायक बैंको के विलय से पहले स्टेट बैंक ऑफ पटियाला ने एक सर्कुलर जारी किया जिसमें स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों को वे सभी लाभ व सुविधाएं देने का प्रलोभन दिया जो 60 वर्ष की उम्र पर सेवानिवृत   कर्मचारियों को दिए जाते हैं । इस प्रलोभन  से  बैंक के 742 कर्मचारियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली । परंतु उनके बैंक के विलय के बाद भारतीय स्टेट बैंक ने वे सभी लाभ व सुविधाएं  जो सर्कुलर में लिखी थीं उन्हें नहीं दी । इनमें  सेवानिवृत्ति पर दिए जाने वाला उपहार दिया जाना चाहिए था, पूरे वर्ष का एंटरटेनमेंट भत्ता दिया जाना चाहिए था ,अवकाश नकदीकरण पर 23 दिनों का ब्याज दिया जाना चाहिए था, एक्स ग्रेसिया राशि में स्पेशल भत्ता व उसके उपर महंगाई भत्ता की  गणना की जानी चाहिए थी । सेवा मुक्ति के बाद इच्छुक कर्मचारियों / अधिकारियों को पुनः भर्ती के अवसर दिए जाने चाहिए थे जो नहीं दिए गए । जबकि सर्कुलर में इसका जिक्र किया गया है ।

उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्ति के बाद  उपरोक्त सुविधाओं के लिए हमारी एसोसिएशन ने भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन मुंबई, उप महानिदेशक मुंबई व मुख्य महा प्रबंधक चंडीगढ़ को कई पत्र लिखे परंतु उन्होंने  कोई उत्तर नहीं दिया । उपरोक्त विषय पर आरटीआई के अन्तर्गत भी निवेदन किया गया परन्तु उसमें भी बैंक ने पुष्टि की कि कोई एक्शन नहीं लिया गया है और कोई जवाब भी नहीं दिया गया है । 

उन्होंने बताया कि उपरोक्त मामलों के अतिरिक्त भी मामले बैंक के समक्ष उठाए गए जो अभी तक नहीं सुलझे हैं जिनमें कर्मियों व अधिकारियों को अभी तक नोट बंदी के समय का ओवरटाइम अदा नही किया गया, दिल्ली सर्कल द्वारा स्थगन वेतन वृद्धि भी सूरजभान अग्रवाल, विनोद कुमार  मोहन लाल सैनी  को अभी तक मंजूर नहीं की गई है । जिनको मंजूर कर दी गई हैं उनको पेंशन में बढ़ोतरी नहीं दी गई है, इन मामलों में चंडीगढ़ एल एच ओ के सहायक महाप्रबंधक श्री दिलदार अंसारी जो एचआर के मुखिया हैं मुख्य रूप से अड़चन बने हुए हैं जिनके खिलाफ शिकायत भी की गई थी परन्तु उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय उनकी तरक्की करके उन्हें उप महाप्रबंधक बना दिया गया । इससे साबित होता है कि बैंक दोषी अधिकारी को बचाकर हमारे हितों पर कुठाराघात कर रहा है और हमें अपने लाभों से वंचित कर रहा है । उन्होंने बताया कि बैंक प्रबंधन से मिलने के लिए अगस्त 2022 में एक पत्र लिखा गया था परन्तु कोई जवाब नहीं दिया गया । फिर अक्टूबर 2022 में एक अनु स्मारक भेजा गया उसका भी कोई जवाब नहीं दिया गया ।

सेवानिवृत कर्मचारी अब एक और समस्या से जूझ रहे हैं । बैंक ने सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए दवाइयों की सप्लाई हेतु Tata 1mg नामक कंपनी को ठेका दिया है परंतु यह कंपनी बैंक के नियमों का पालन नहीं कर रही और जो सब्सिडी देनी चाहिए वह नहीं दे रही ।   सारी दवाई भी सप्लाई नहीं कर रही और बहाने बाजी करती है । बैंक को कंपनी को सुधार हेतु निर्देश देने चाहिए ।

उन्होंने कहा कि हम अपने ही बैंक का नाम बदनाम नहीं करना चाहते थे परन्तु उन्हें मजबूर कर दिया गया है जिससे यह प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी पड़ रही है ।

उन्होंने कहा कि यदि बैंक उनकी मांगो को 31 मार्च  2023 तक पूरा नही करेगा तो  बैंक के चंडीगढ़ स्थित लोकल हेड ऑफिस के सामने अप्रैल माह में शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन करेंगे।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 13 March, 2023

ई-रिक्शा चोरी के मामलें में 2 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 13 मार्च : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह व पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप के मार्गदर्शन में इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 10 प्रताप सिंह के नेतृत्व में ई-रिक्शा चोरी के मामलें में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियान की पहचान नितिश कुमार पुत्र जोगिन्द्र कमवान वासी गाँव मौली जाँगरा चण्डीगढ तथा राहूल पुत्र राम अवतार वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 12.03.2023 को पीडित व्यकित प्रमोद कुमार पाण्डेय वासी हाल किरायेदार मौली जाँगरा चण्डीगढ नें पुलिस चौकी सेक्टर 10 में शिकायत दर्ज करवाई कि उसनें किस्तो पर ई-रिक्शा खरीद किराये पर चलाता है जिसको दिनांक 10.03.2023 को सेक्टर 9/10 के डिवाईंडिग के पास खडी को किसी अन्जान व्यकित द्वारा चोरी कर लिया गया है जिस बारें पुलिस चौकी सेक्टर 10 में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379 के तहत थाना सेक्टर 5 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए ई-रिक्शा चोरी करनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये दोनो आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया । दोनो आरोपियों से चोरी की ई-रिक्शा बरामद कर ली गई ।

झारखण्ड रिहायसी, 1 किलो 720 ग्राम अफीम सहित काबू

  • क्राईम ब्रांच नें दो अफीम तस्करो कुल 2 किलो 620 ग्राम सहित किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 13 मार्च : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिस अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम द्वारा नशीला पदार्थ अफीम दो तस्करो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये दोनो आरोपियों से कुल 2 किलो 620 ग्राम अफीम बरामद की गई ।

क्राईम ब्राचं सेक्टर 26 इन्सपेक्टर नें बताया कि उसकी टीम नें दिनांक 11.03.2023 को आरोपी रविकुमार पुत्र दर्शन लाल वासी गाँव श्यामटु पंचकूला को अवैध 900 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया था जिस आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया औऱ आरोपी से पुछताछ की गई आरोपी नें पुछताछ में खुलासा कि उसनें यह नशीला पदार्थ 900 ग्राम अफीम आरोपी सानिका मुण्डा वासी झारखण्ड हाल बरवाला पंचकूला से खरीदा था । जिस बारे पुछताछ करके अगले दिनांक 12.03.2023 को आरोपी सानिका मुण्डा पुत्र मंगरा मुण्डा वासी गाँव सुल्हे तारों सिलादोन झारखण्ड हाल किरायेदार बरवाला पंचकूला को गिरफ्तार किया गया । जिस आरोपी के कब्जे से 1 किलो 720 ग्राम अफीम बरामद की गई । आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करके अदालत में पेश करके आरोपी का 4 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया ताकि आरोपी से गहनता से पुछताछ करके अन्य नशा तस्करो को गिरफ्तार किया जा सके औऱ नशे की इस चेन का तोडकर नशे पर रोकथाम लगाई जा सके ।

यातायात नियमों की उल्लंघना करनें वालें 202 वाहन चालको के काटे चालान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 13 मार्च : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को ट्रैफिक में सुरक्षित रहनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस द्वारा नाकांबदी तथा सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में भी ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालें वाहन चालको पर लगातार जुर्माना किया जा रहा है ट्रैफिक पुलिस नें कल दिनांक 12 मार्च को नाकाबंदी तथा सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में 202 ट्रैफिक नियमों की अवेहलना करनें वालें चालको के चालान काटे गये है ट्रैफिक पुलिस नें सीसीटीवी की निगरानी में 44 तथा नाकाबंदी चेकिंग के दौरान कुल 157 वाहन चालको के चालान काटे गये है । ट्रैफिक पुलिस नें गल्त दिशा में वाहन चलानें वालें 36 चालक, बिना हेल्मेट 30 चालक,  बिना पैटर्न नम्बर प्लेट 22 चालक तथा अन्य नियमों की उल्लंघना करनें वालें अन्य नियमों की उल्लंघना करनें वाले 114 वाहन चालको कुल 202 वाहन चालको पर जुर्माना किया गया ।

इन्सपेक्टर ट्रैफिक जगपाल सिंह नें आमजन से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित रखें और ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें । 

क्राईम ब्रांच नें 65 लाख रुपये की ज्वैलरी चोरी करनें वाले आरोपी को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 13 मार्च : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में घर से करीब 65 लाख रुपये के सोने- चांदी के गहनें चोरी करनें के मामलें में मुख्य आरोपी को आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान इमरान पुत्र इस्लामुदीन रसुलपुर औरंगाबाद जिला मेरठ उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडित वासी सेक्टर 4 पंचकूला नें थाना सेक्टर 5 में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 28.01.2023 को वह अपनें परिवार सहित किसी काम को लेकर मौहाली गया हुआ था और जब शाम को घर पर वापिस आये तो देखा कि घर का समान इत्यादि बिखरा हुआ पडा था जो किसी नामालूम व्यकित नें घर से करीब 65 लाख रुपये के सोनें चाँदी के गहनें चोरी कर ले गया जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 454/380 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी अनुसधान क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला के द्वारा अमल में लाया गया जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें मुख्य आरोपी को कल दिनांक 12 मार्च को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

मोबाईल मार्केट सेक्टर 22 बी चंडीगढ़ में किया 45 युवायों ने रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला 13 मार्च :

ट्राइसिटी के अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन ने मोबाईल मार्किट सेक्टर 22बी चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर लगाया। यह शिविर ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 22बी चंडीगढ़ के सहयोग से लगाया गया। इस रक्तदान शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ ने एहम भूमिका निभाई। शिविर सुबह 11 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 4 बजे तक चला।    

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 22बी के प्रेसीडेंट सुभाष नारंग के करकमलों द्वारा डोनर्स को बैज लगाकर किया गया। ब्लड बैंक रोटरी एण्ड ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोर्स सेंटर सेक्टर-37 चंडीगढ़ के टीम ने डॉक्टर रोली अग्रवाल की देखरेख में 45 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया।

शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ से सुशील कुमार टाँक व विश्वास फाउंडेशन से रमेश सुमन, वरीन्द्र कुमार गांधी विशाल कुँवर ब्लड बैंक के डॉक्टर्स व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।

विश्वास फाउंडेशन ने 50 टीबी ग्रस्त मरीज़ो को बांटी प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला 13 मार्च :

विश्वास फाउंडेशन द्वारा गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से आज सोमवार  को टीबी से ग्रस्त मरीजों को प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट दी गई। 25 डाइट की किट्स पंचकूला सेक्टर 6 के जनरल अस्पताल में व 25 डाइट की किट्स सेक्टर 16 पंचकूला की डिस्पेंसरी में में टीबी से ग्रस्त मरीजों को डोनेट की गई। विश्वास फाउंडेशन एक साल तक हर महीने इन बच्चो को प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट देने का काम कर रहा है। संस्था द्वारा डाइट देने की प्रक्रिया अगस्त माह से शुरू की गई थी आज आठवीं पोषक डाइट जरूरतमंदों को दी गई।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा ने बताया कि टीबी के मरीजों को अतिरिक्त पोषण, सोशल, मोरल सपोर्ट व टीबी मुक्त भारत के लिए कम्युनिटी सपोर्ट देने का काम किया है। सरकार का मकसद है कि टीबी को साल 2025 तक खत्म करना है, ऐसे सराहनीय कदम में विश्वास फाउंडेशन भी सरकार के इस फैसले के साथ है।

इस मौके पर विश्वास फाउंडेशन से उपाध्यक्ष साध्वी शक्ति विश्वास, ऋषि सरल विश्वास, ऋषि मोहित विश्वास, मुकेश छाबड़ा, रेनू छाबड़ा, सीएसएम ऑफिसर सरीता नरयाल, ललिता गुर्जर, वीरेंद्र भारद्वाज और जसबीर भी मौजूद रहे। इसके साथ साथ ही टीबी के मरीज़ो को प्रतिदिन 15-15 मिनट सुबह शाम मेडिटेशन व योगाभयस करने की सलाह भी दी गई।

ऑनलाइन सामान बेचने में बढ रहा विज्ञापनों का महत्व : केशव गर्ग

सुशील पंडित,डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 13 मार्च :                

 डीएवी गल्र्स काॅलेज के कंप्यूटर साइंस विभाग, आई क्वेक सेल, दिल्ली स्थित हनीवेल कंपनी व आईसीटी एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय वर्कशाप सोमवार को संपन्न हो गई। जिसमें बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीसीए, बी-वाॅक अंतिम वर्ष की 80 छात्राओं ने भाग लिया। चैन्नई स्थित आईसीटी एकेडमी के सेल्स फाॅर्स डेवलपर केशव गर्ग ने छात्राओं को पीडी वन क्लाउड के जरिए बिजनेस बढाने के टिप्स दिए। विभाग अध्यक्ष डाॅ रचना सोनी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण प़त्र प्रदान कर सम्मानित किया।

केशव गर्ग ने कहा कि आॅनलाइन सामान बेचने के लिए विज्ञापनों का महत्व बढ रहा है। इंटरनेट एक्सपलोरल खोलते ही हमारे सामने विभिन्न प्रकार के विज्ञापन दिखाई देते है। उन्होंने छात्राओं को आन लाइन सामान बेचने से संबंधित गुगल एड बनाने की विधि के बारे में जानकारी दी। साथ ही आॅन लाइन बिजनेस को बढाने के तरीकों के बारे में भी बताया। उन्होंने छात्राओं को बताया कि जितने भी सर्च इंजन यानि गुगल, अमेजोन इत्यादि है, वे अपना डेटा क्लाउड मे ंसेव करते है। वहीं से लोग उस डेटा को देख पाते हैं।

उन्होंने बताया कि आन लाइन बिजनेस को बढाने के लिए क्लाउड का इस्तेमाल किया जाता है। बिजनेस में सेल्स का काम क्लाउड के माध्यम से किया जाता है। उन्होंने सेल्स फाॅर सीआरएम साॅफ्टवेयर के जरिए, आन लाइन बिजनेस करने व उसके पीछे की सारी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस प्रशिक्षण की मदद से छात्राओं को भविष्य में रोजगार के सुनहरे अवसर प्रदान होंगे। यह क्लाउड बेस तकनीक कंपनियों में बहुत मांग में है। इस प्रशिक्षण प्रोग्राम की मदद से छात्राओं को कंपनियों में जल्द प्रमोशन मिलेगा।

डाॅ रचना सोनी ने कहा कि दस दिवसीय वर्कशाप में छात्राओ को बताया कि आन लाइन एड डिस्पले करने के पीछे कितनी मेहनत लगती है, उसकी जानकारी दी गई। उन्होंने केशव गर्ग का आभार व्यक्त किया और कहा कि भविष्य में इस प्रकार की वर्कशाप आयोजित की जाएगी।