ई-रिक्शा चोरी के मामलें में 2 आरोपी गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 13 मार्च :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह व पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप के मार्गदर्शन में इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 10 प्रताप सिंह के नेतृत्व में ई-रिक्शा चोरी के मामलें में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियान की पहचान नितिश कुमार पुत्र जोगिन्द्र कमवान वासी गाँव मौली जाँगरा चण्डीगढ तथा राहूल पुत्र राम अवतार वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 12.03.2023 को पीडित व्यकित प्रमोद कुमार पाण्डेय वासी हाल किरायेदार मौली जाँगरा चण्डीगढ नें पुलिस चौकी सेक्टर 10 में शिकायत दर्ज करवाई कि उसनें किस्तो पर ई-रिक्शा खरीद किराये पर चलाता है जिसको दिनांक 10.03.2023 को सेक्टर 9/10 के डिवाईंडिग के पास खडी को किसी अन्जान व्यकित द्वारा चोरी कर लिया गया है जिस बारें पुलिस चौकी सेक्टर 10 में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379 के तहत थाना सेक्टर 5 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए ई-रिक्शा चोरी करनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये दोनो आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया । दोनो आरोपियों से चोरी की ई-रिक्शा बरामद कर ली गई ।
झारखण्ड रिहायसी, 1 किलो 720 ग्राम अफीम सहित काबू
- क्राईम ब्रांच नें दो अफीम तस्करो कुल 2 किलो 620 ग्राम सहित किया काबू
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 13 मार्च :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिस अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम द्वारा नशीला पदार्थ अफीम दो तस्करो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये दोनो आरोपियों से कुल 2 किलो 620 ग्राम अफीम बरामद की गई ।
क्राईम ब्राचं सेक्टर 26 इन्सपेक्टर नें बताया कि उसकी टीम नें दिनांक 11.03.2023 को आरोपी रविकुमार पुत्र दर्शन लाल वासी गाँव श्यामटु पंचकूला को अवैध 900 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया था जिस आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया औऱ आरोपी से पुछताछ की गई आरोपी नें पुछताछ में खुलासा कि उसनें यह नशीला पदार्थ 900 ग्राम अफीम आरोपी सानिका मुण्डा वासी झारखण्ड हाल बरवाला पंचकूला से खरीदा था । जिस बारे पुछताछ करके अगले दिनांक 12.03.2023 को आरोपी सानिका मुण्डा पुत्र मंगरा मुण्डा वासी गाँव सुल्हे तारों सिलादोन झारखण्ड हाल किरायेदार बरवाला पंचकूला को गिरफ्तार किया गया । जिस आरोपी के कब्जे से 1 किलो 720 ग्राम अफीम बरामद की गई । आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करके अदालत में पेश करके आरोपी का 4 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया ताकि आरोपी से गहनता से पुछताछ करके अन्य नशा तस्करो को गिरफ्तार किया जा सके औऱ नशे की इस चेन का तोडकर नशे पर रोकथाम लगाई जा सके ।
यातायात नियमों की उल्लंघना करनें वालें 202 वाहन चालको के काटे चालान
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 13 मार्च :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को ट्रैफिक में सुरक्षित रहनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस द्वारा नाकांबदी तथा सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में भी ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालें वाहन चालको पर लगातार जुर्माना किया जा रहा है ट्रैफिक पुलिस नें कल दिनांक 12 मार्च को नाकाबंदी तथा सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में 202 ट्रैफिक नियमों की अवेहलना करनें वालें चालको के चालान काटे गये है ट्रैफिक पुलिस नें सीसीटीवी की निगरानी में 44 तथा नाकाबंदी चेकिंग के दौरान कुल 157 वाहन चालको के चालान काटे गये है । ट्रैफिक पुलिस नें गल्त दिशा में वाहन चलानें वालें 36 चालक, बिना हेल्मेट 30 चालक, बिना पैटर्न नम्बर प्लेट 22 चालक तथा अन्य नियमों की उल्लंघना करनें वालें अन्य नियमों की उल्लंघना करनें वाले 114 वाहन चालको कुल 202 वाहन चालको पर जुर्माना किया गया ।
इन्सपेक्टर ट्रैफिक जगपाल सिंह नें आमजन से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित रखें और ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें ।
क्राईम ब्रांच नें 65 लाख रुपये की ज्वैलरी चोरी करनें वाले आरोपी को किया काबू
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 13 मार्च :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में घर से करीब 65 लाख रुपये के सोने- चांदी के गहनें चोरी करनें के मामलें में मुख्य आरोपी को आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान इमरान पुत्र इस्लामुदीन रसुलपुर औरंगाबाद जिला मेरठ उतर प्रदेश के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पीडित वासी सेक्टर 4 पंचकूला नें थाना सेक्टर 5 में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 28.01.2023 को वह अपनें परिवार सहित किसी काम को लेकर मौहाली गया हुआ था और जब शाम को घर पर वापिस आये तो देखा कि घर का समान इत्यादि बिखरा हुआ पडा था जो किसी नामालूम व्यकित नें घर से करीब 65 लाख रुपये के सोनें चाँदी के गहनें चोरी कर ले गया जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 454/380 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी अनुसधान क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला के द्वारा अमल में लाया गया जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें मुख्य आरोपी को कल दिनांक 12 मार्च को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।