पंचकूला के कालोनी वासियों के साथ किसी भी तरह का भेदभाव स्वीकार्य नहीं : ओ पी सिहाग

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला 17 मार्च 17 मार्च :

आज जननायक जनता पार्टी पंचकूला के  पदाधिकारियों द्वारा शहरी जिला अध्यक्ष ओ पी  सिहाग के नेतृत्व में आज आयुक्त नगर निगम पंचकूला वीरेंद्र लाठर को  शहर की कालोनियों  राजीव कालोनी,इंदिरा कालोनी, खड़क मंगोली एवं बीड़ घघर के  लिए निर्देशक शहरी स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा द्वारा जारी किए  आदेश जिसके अनुसार  इन कालोनियों  में किसी भी प्रकार के विकास कार्यो पर पाबंदी लगाए जाने के विरुद्ध ज्ञापन सौंपा । जजपा जिला अध्यक्ष सिहाग ने बताया कि  इस ज्ञापन  द्वारा  नगर निगम आयुक्त  से आग्रह  किया  गया है कि इन कालोनियों के लगभग  45000 वाशिंदों को सभी तरह की  ज़न सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए ताकि वो लोग भी अपना जीवन अच्छी तरह से जी सके। 

जजपा के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करते हुए शहरी जिला अध्यक्ष सिहाग ने आयुक्त नगर निगम  से कहा कि निर्देशक शहरी  स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा द्वारा जो पत्र भेजा है जिसमें इन कालोनियों  में किसी भी तरह के विकास कार्यो  करने व ज़न सुविधा प्रदान करने बारे रोक लगाई है,वह बिलकुल गलत है तथा इनमे रहने वाले  45000 से भी ज्यादा लोगों की जिंदगी के लिए कुठाराघात है। सिहाग ने कहा कि इन कालोनियों में रहने वाले लोग बहुत ही गरीब हैं तथा साफ स्वच्छ वातावरण व अच्छी सुविधाएं नही होने से आधे से ज्यादा लोगों को कोई न  कोई बीमारी ने घेर रखा है, अब अगर इनको साफ पीने का पानी, पक्की गली तथा अन्य ज़न सुविधाओं से वंचित किया गया तो यहां पर लोगों का जीना दूभर  हो जाएगा । ओ पी सिहाग ने कहा कि पंचकुला के निर्माण में इन लोगों का बहुत बड़ा योगदान है तथा अब भी ये गरीब लोग शहर को आगे बढ़ाने में  पूरा योगदान दे रहे हैं। 

जजपा नेताओ ने आयुक्त नगर निगम से आग्रह किया कि जब तक इन कालोनी वासियों को दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए सरकार फ्लैट  या प्लॉट उपलब्ध नहीं कराती तब तक इन हजारों लोगों को जरूरी जनसुविधा उपलब्ध कराने में कोई रुकावट डालना उचित नहीं है तथा जीवन के लिए जरूरी ज़न सुविधाओं को छीनना भी एक वेलफेयर स्टेट की नीतियों के  खिलाफ है । 

आयुक्त नगर निगम वीरेंद्र लाठर  ने जजपा प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि वो उनके मांगपत्र को उच्च अधिकारियों को शीघ्र ही भेजेंगे तथा  अपनी तरफ से पूरी कोशीश  करेंगे कि  गरीबों के साथ कोई अन्याय न हो।  इस अवसर पर जननायक जनता  पार्टी से संबंधित पार्षद सुशील गर्ग,  पार्षद राजेश निषाद,पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी भारद्वाज, सुरिंदर चड्डा, अजय गौतम,ईश्वर सिंहमार, सतबीर धनखड़, रामफल यादव, जगदीश  तंवर,भीम गोड,राजेश  भारद्वाज, अभय सिंह,हीरामन वर्मा,रामस्वरूप  वर्मा आदि नेता व कार्यकर्ता तथा  राजीव व इंदिरा कालोनी के प्रतिनिधि मण्डल में  उनके सुख दुख के  साथी राजेंद्र लौट,वरिष्ठ कर्मचारी नेता जिले सिंह, जजपा  नेता जसबीर जस्सी,  मीथू, राजेश कुमार,राममेहर , नसीबसिंह आदि उपस्थित  थे।

देश विदेश के जाट 19 मार्च को जुटेंगे पंचकुला (चंडीगढ़) में,समाज की कला, शिक्षा, साहित्य व गौरवशाली जाट इतिहास पर होगा मंथन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 17मार्च :

जाट संसद यमुनानगर के प्रतिनिधि अर्जुन सुढैल ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के संयोजक‌ पीएस कलवानियां व अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के संयोजक रामावतार पलसानियां देश के प्रत्येक जिला हेडक्वॉर्टर पर जा जाकर संवाद बैठकों का आयोजन करके समाज बंधुओ को आमंत्रित कर रहे है। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के संयोजक पीएस कलवानियां ने बताया कि जाट समाज वर्तमान समय में एक विकट दौर से जूझ रहा है एक वक्त हुआ करता था जब समाज प्रदेशों व केंद्र में पावर में हुआ करता था आज हालात इस कदर हो चुके हैं कि देश की कैबिनेट में एक भी जाट समाज का प्रतिनिधि नहीं है इसलिए जाट समाज के युवाओं और बुजुर्गों को सोचने और समझने की जरूरत है समय रहते हैं इन स्थितियों को नहीं समझे तो आने वाले समय मैं हालात बद से बदतर हो सकते हैं।

समाज को फिर से एकजुट होकर प्रदेश व देश की सरकार को अपनी एकता की ताकत दिखानी होगी इसी ताकत को दिखाने के लिए 19 मार्च को पंचकुला (चंडीगढ़) में अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद द्वारा राष्ट्रीय जाट अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है इस भव्य आयोजन में हरियाणा प्रदेश इस बार मेज़बानी की भूमिका में हैं इस लिए हरियाणा की भागीदारी शत प्रतिशत होनी चाहिए जिससे देश दुनिया में बड़ा संदेश जाएगा और सरकारों को सोचने के लिए मजबूर करने की जरूरत है। राष्ट्रीय जाट अधिवेशन में देशभर के जाटों के साथ साथ विदेशों में निवास कर जाट बंधु भी भाग लेंगे, इस दौरान अखंड भारत के महानायक सर छोटूराम के महानतम जीवन पर निर्मित डोक्यूमेंट्री फ़िल्म का विमोचन भी किया जाएगा ताकि समाज के युवा कौम का गौरवशाली जाट इतिहास जान सके, युवा साथियों को गांव-देहात में समाज की एकता के लिए रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए जिससे 36 बिरादरी के साथ मिलकर जाट समाज फिर से प्रदेश और देश में नेतृत्व का लोहा मनवा सके।

अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के संयोजक रामावतार पलसानियां ने बताया कि 19 मार्च 2023 को अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय जाट अधिवेशन का ऐतिहासिक आयोजन इंद्रधनुष ऑडिटोरियम, पंचकुला (चंडीगढ़) में किया जाएगा जिसमें देश भर के जाट समाज के लोग इस भव्य समारोह में शिरकत करेंगे। हरियाणा प्रदेश मेज़बान की भूमिका में हैं इस लिए सभी समाज बंधुओं को लोगों को समारोह में जोर शोर से भाग लेने का निमंत्रण दिया व तैयारियों की रूप रेखा बनाईं व सामाजिक एकता, रोजगार सर्जन, कला, शिक्षा व साहित्य की तरफ ध्यान देने की बात कही साथ ही जाट समाज के गौरवशाली अतीत को याद करने व इतिहास को पढ़ने कि जरूरत बताई और जाट समाज राजनीतिक रूप से बहुत कमजोर हो गया है एक दौर हुआ करता था कि जाट समाज से चार से पांच केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री, चार-पांच राज्य मंत्री, दो प्रदेशों के मुख्यमंत्री, चार-पांच प्रदेशों के गवर्नर हमेशा रहे लेकिन पिछले दस से पंद्रह सालों में समाज में एकता की कमी से आज हालात इस कदर हो चुके हैं कि जाट समाज को नजरअंदाज कर प्रदेश और देश की सरकारें चलाई जा रही है इन‌ राजनीतिक चालों को समाज के युवा, बुजुर्गों और प्रबुद्ध लोगों को समझना पड़ेगा और समय रहते हुए इन षड्यंत्र का जवाब देना होगा और यह जवाब जाट एकता से ही दिया जा सकता है।

इस दौरान अर्जुन सुढैल ने भी समाज की वर्तमान स्थितियों पर चिंता व्यक्त की और समाज के युवाओं को आव्हान किया कि जाट संसद के आयोजन के लिए पूरे हरियाणा प्रदेश मैं संपर्क अभियान करके ज्यादा से ज्यादा संख्या में हरियाणा प्रदेश की जाट सरदारी को पंचकुला चंडीगढ़ में प्रस्तावित राष्ट्रीय जाट अधिवेशन में  यमुनानगर जिले से जाट सरदारी की भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। राष्ट्रीय जाट अधिवेशन के आयोजन के लिए जाट समाज में भारी उत्साह है और पंचकुला, चंडीगढ़ में भव्य आयोजन को लेकर प्रत्येक ब्लॉक हेड क्वार्टर पर जाकर के कमेटियां बनाकर के जाट संसद के आयोजन को सफल बनाने के लिए तैयारियां करेंगे अभी से जिम्मेदारियां लगा कर के अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद द्वारा आयोजित राष्ट्रीय जाट अधिवेशन के आयोजन को ऐतिहासिक सफल बनाएंगे और जाट भाईचारे के लिए पूरी दुनिया भर को जाट एकता का‌ मैसेज देंगे कि हिंदुस्तान ही नहीं दुनिया भर का जाट एक है।

प्रॉपर्टी फेडरेशन चंडीगढ़ की एक अहम बैठक आज होटल अरोमा सेक्टर-22 चंडीगढ़ में हुई

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 17मार्च :

प्रॉपर्टी फेडरेशन चंडीगढ़ के अध्यक्ष कमलजीत सिंह पंछी ने फेडरेशन के सुचारू संचालन के लिए निम्नानुसार नए पदाधिकारियों की घोषणा की

चेयरमैन :  जे डी गुप्ता,उप – चेयरमैन : नरिंदर सिंह, मुख्य संरक्षक : तरनिंदर सिंह (बनी),संरक्षक :सतबीर सिंह, इंद्रजीत सिंह, विजय भसीन सलाहकार : तरलोक सिंह, संजय जैन, प्रीत मोहन बंगा, नरेश बंसल वरिष्ठ उपाध्यक्ष : एसए खान, एच एस मोंगा उपाध्यक्ष : दिलीप घई, पीके ग्रोवर, राजिंदर सिंह बेदी, राजन महाजन, मानव बेदी महासचिव : अमित जैन, वित्त सचिव : नवदीप शर्मा सचिव : दीराज कुमार, महेश चुघ, रवि गर्ग, मनमोहन कोहली, संयुक्त सचिव : जसपाल बसरा, हरीश कुमार, गुरमीत सिंह, दिनेश वर्मा सदस्य कार्यकारी : मनमोहन सिंह, दिनेश कुमार, मुकेश अग्रवाल, रविंदर नाथ, आर के शर्मा, जसपाल कपूर, अरविंदर सिंह सोढ़ी।
कमलजीत सिंह पंछी अध्यक्ष ने सदस्यों को उन पर विश्वास दिखाने के लिए धन्यवाद दिया। सदस्यों ने एक स्वर में अध्यक्ष को अपना पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया।

फ्रैंकोफ़ोनी वीक को चिह्नित करेगी फिल्म – स्क्रीनिंग, आर्ट वर्क डिस्प्ले

25 तारीख को सात फ्रेंच भाषी देश फूड स्टॉल लगाएंगे

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 17मार्च :

एलायंस फ्रांसेस, सेक्टर 36 और कैनेडियन कॉन्सुलेट की सहभागिता से 18 से 25 मार्च तक फ्रैंकोफोनी सप्ताह के 2023 संस्करण के आयोजन की घोषणा की है। “फ्रैंकोफोनी वीक” फ्रेंच भाषा और संस्कृतियों का त्योहार है, जो दुनिया भर में फ्रेंच भाषी देशों में मार्च के मध्य में मनाया जाता है।

सप्ताह भर चलने वाली गतिविधियों में 18 तारीख को एलायंस फ्रांसेस पार्किंग में एक पहतांक मैच शामिल होगा, जबकि उसी दिन एक कलात्मक गतिविधि होगी और सप्ताह के बीच में लघु फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। सबसे प्रतीक्षित गतिविधि 25 मार्च को होगी जब सेंटर में सात फ्रेंच भाषी देशों के फूड स्टॉल लगाए जाएंगे।

एलायंस फ्रांसेस चंडीगढ़ के डायरेक्टर ओफेली बेलिन ने जानकारी देते हुए कहा, “डिस्कवरी ऑफ ए कंट्री गतिविधि में इन देशों के विशेष पकवान भी शामिल हैं। यही कारण है कि हमने सात फ्रांसीसी-भाषी देशों, लेबनान, ताहिती, ट्यूनीशिया, कनाडा, फ्रांस, मॉरीशस और बुरुंडी के सात मूल निवासियों को जनता के साथ अपनी कुछ विशिष्टताओं को साझा करने के लिए आमंत्रित किया है। इन विभिन्न व्यंजनों का लुफ्त दर्शक उठा पाएंगे।

पहतांक एक फ्रांसीसी खेल है, जिसका जन्म फ्रांस के दक्षिण में मार्सिले में हुआ था। यह दो के विरुद्ध दो की टीमों में खेला जाने वाला खेल है, जिसमें अक्सर प्रत्येक में 3 गेंदें होती हैं और एक छोटी गेंद “कोचोननेट” होती है। ओफेली ने बताया कि इसका उद्देश्य गेंद के संबंध में अपने प्रतिद्वंद्वी की तुलना में अपनी गेंदों को लक्ष्य के करीब रखकर अंक हासिल करना है।

“एक कैनवास पर, हमने एफिल टॉवर, हिबिस्कस, मेपल का पत्ता, चीज़ जैसे फ्रांसीसी-भाषी देशों के प्रतीकात्मक तत्वों को चित्रित किया है। जनता को इन तत्वों को रंगने और उपलब्ध स्थान में अपनी रचनात्मकता जोड़ने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि”एक महिला होने का मतलब बाधाओं का सामना करना है और, इस कार्यक्रम में, बहुत सारे व्यक्तित्व हैं जो हमें दिखाते हैं कि कभी-कभी जटिल परिस्थितियों से कैसे उबरें और अपनी स्वतंत्रता पर जोर दें। मिलिए इन अफ़्रैंचाइज़ से, जो दिखाते हैं बोल्डनेस और आज़ादी! ये 6 लघु फिल्में (3 फिक्शन, 2 एनिमेशन और 1 डॉक्यूमेंट्री) सभी महिलाओं द्वारा बनाई गई हैं। इनका समय 91 मिनट होगा”।

‘गुडबाय हैप्पीनेस’ की एक विशेष फिल्म स्क्रीनिंग होगी, जिसे कैनेडियन कॉन्सुलेट द्वारा प्रोग्राम किया गया है। फिल्म एक कैनेडियन कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसे केन स्कॉट द्वारा निर्देशित किया गया है और 2022 में रिलीज़ किया गया है। फिल्म चार भाइयों पर केंद्रित है, जो साथ नहीं मिलते हैं, लेकिन अपने पिता के अंतिम संस्कार में अपने मतभेदों को दूर करने का प्रयास कर रहे होते हैं।

rashifal

राशिफल, 17 मार्च 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 17 मार्च 2023 :

aries
मेष/aries

17 मार्च 2023 :

आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। बिन बुलाया कोई मेहमान आज घर में आ सकता है लेकिन इस मेहमान की किस्मत की वजह से आज आपको आर्थिक लाभ हो सकता है। दोस्तों के साथ घूमना-फिरना मज़ेदार रहेगा। लेकिन ज़्यादा पैसे ख़र्च न करें, नहीं तो आप खाली जेब लेकर घर पहुँचेंगे। आज आप कोई दिल टूटने से बचा सकते हैं। अपनी नौकरी से चिपके रहिए और दूसरों से उम्मीद मत कीजिए कि वे आकर आपकी मदद करेंगे। बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। आपका जीवनसाथी किसी फ़रिश्ते की तरह आपका बहुत ध्यान रखेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

17 : मार्च 2023

बहुत-कुछ आपके कंधों पर टिका हुआ है और फ़ैसले लेने के लिए स्पष्ट सोच ज़रूरी है। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। आप दोस्तों के साथ बेहतरीन वक़्त बिताएंगे, लेकिन गाड़ी चलाते वक़्त ज़्यादा सावधानी बरतें। आप आज प्रेमपूर्ण मनोभाव में होंगे, इसलिए अपने प्रिय के साथ कुछ अच्छा समय बिताने की योजना बनाएँ। तब तक कोई वादा न करें, जब तक आप ख़ुद यह न जानते हों कि आप उसे हर क़ीमत पर पूरा करेंगे। आपका व्यक्तित्व और लोगों से थोड़ा अलग है आप अकेले वक्त बिताना पसंद करते हैं। आज आपको अपने लिए वक्त तो मिलेगा लेकिन ऑफिस की कोई समस्या आपको सताती रहेगी। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

17 : मार्च 2023

अपने डर का इलाज का वक़्त आ चुका है। आपको समझना चाहिए कि न सिर्फ़ यह शारीरिक ऊर्जा को चूस लेता है, बल्कि ज़िंदगी को भी कम करता है। इस राशि केे कुछ लोगों को आज संतान पक्ष से आर्थिक लाभ होने की उम्मीद है। आज आपको अपनी संतान पर गर्व महसूस होगा। बच्चों का स्कूल से जुड़ा काम पूरा करने के लिए मदद देने का वक़्त है। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा। आज आपके बॉस का बढ़िया मिज़ाज पूरे कार्यालय के माहौल को अच्छा बना देगा। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

17 : मार्च 2023

अपने मनमौजी और ज़िद्दी स्वभाव को क़ाबू में रखें, ख़ास तौर पर किसी जलसे या पार्टी में। क्योंकि ऐसा न करने पर वहाँ का माहौल तनावग्रस्त हो सकता है। नए क़रार फ़ायदेमंद दिख सकते हैं, लेकिन वे उम्मीद के मुताबिक़ लाभ नहीं पहुँचाएंगे। निवेश करते समय जल्दबाज़ी में निर्णय न लें। आप मानें या न मानें, आपके आस-पास को बड़े ग़ौर से आपको देख रहा है और आपको एक आदर्श मानता है। इसलिए ऐसे काम करें, जो क़ाबिले-तारीफ़ हों और आपकी प्रतिष्ठा को बढ़ाएँ। अपने रोमांटिक ख़यालों को हर किसी को बताने से बचें। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। जीवनसाथी से बहुत ज़्यादा उम्मीदें रखना आपको वैवाहिक जीवन में उदासी की तरफ़ ले जा सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

17 : मार्च 2023

धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। आज आपके माता-पिता में से कोई आपको धन की बचत करने को लेकर लेक्चर दे सकता है, आपको उनकी बातोें को बहुत गौर से सुनने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में परेशानी आपको ही उठानी पड़ेगी। अपना नज़रिया दोस्तों और रिश्तेदारों पर थोपने की कोशिश न करें। क्योंकि न सिर्फ़ यह आपके लिए कुछ ख़ास फ़ायदेमंद साबित नहीं होगा, बल्कि ऐसा करना उन्हें नाराज़ भी कर सकता है। आज प्यार के मामले में सामाजिक बंधन तोड़ने से बचें। आप महसूस करेंगे कि आपकी रचनात्मकता कहीं खो गयी है और फ़ैसले करने में आपको ख़ासी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। अपनी कमियों पर आपको काम करने की जरुरत है इसके लिए आपको अपने लिए समय निकालना चाहिए। जीवनसाथी की ओर से जानबूझ कर भावनात्मक चोट मिल सकती है, जिसके चलते आप उदास हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

17 : मार्च 2023

कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है। चंद्र की स्थिति की वजह से आज आपका धन बेवजह की चीजों पर खर्च हो सकता है। अगर आपको धन संचय करके रखना है तो अपने जीवनसाथी या माता पिता से इस बारे में बात करें। कोई ऐसा रिश्तेदार जो बहुत दूर रहता है, आज आपसे संपर्क कर सकता है। किसी दिलचस्प इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे – बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। शाम के वक्त आज आप किसी करीबी के घर वक्त बिताने जा सकते हैं लेकिन इस दौरान आपको उनकी कोई बात बुरी लग सकती है और आप तय समय से पहले वापस लौट सकते हैं। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

17 : मार्च 2023

तनाव से बचने के लिए अपना क़ीमती वक़्त बच्चों के साथ गुज़ारें। आप बच्चों की उपचार करने की शक्ति महसूस करेंगे। वे आध्यात्मिक तौर पर धरती पर सबसे ज़्यादा ताक़तवर और भावनात्मक लोग हैं। उनके साथ आप ख़ुद को ऊर्जा से लबरेज़ पाएंगे। प्रोपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुँचाएंगे। आपके प्रियजन ख़ुश हैं और आपको शाम के लिए उनके साथ कोई योजना बनानी चाहिए। मुहब्बत की टीस आज रात आपको सोने नहीं देगी। आपके काम की गुणवत्ता देखकर आपके वरिष्ठ आपसे प्रभावित होंगे। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। आपके जीवनसाथी की ओर से मिला कोई ख़ास तोहफ़ा आपके खिन्न मन को ख़ुश करने में काफ़ी मददगार साबित होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

17 : मार्च 2023

लाभ लेने के लिए बड़ों को अपनी अतिरिक्त ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करना चाहिए। अगर आपको लगता है कि आपके पास पर्याप्त धन नहीं है तो आज घर के किसी बड़े से धन संचित करने की सलाह लें। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। अगर अपने लव पार्टनर को अपना जीवनसाथी बनाना चाहते हैं तो उनसे आज बात कर सकते हैं। हालांकि बात करने से पहले आपको उनके मनोभावों को जान लेना चाहिए। कार्यक्षेत्र में आप ख़ुद को ख़ास महसूस करेंगे। अपनी बातचीत में मौलिकता रखें, क्योंकि किसी भी तरह का बनावटीपन आपको फ़ायदा नहीं पहुँचाएगा। दिन वाक़ई रोमानी है। बढ़िया खाने, महक और ख़ुशी के साथ आप अपने हमदम के साथ बेहतरीन समय बिता सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

17 : मार्च 2023

ख़ुद को किसी रचनात्मक काम में लगाएँ। मानसिक शांति के लिए आपकी खाली बैठने की आदत ख़तरनाक साबित हो सकती है। होशियारी से निवेश करें। रिश्तेदारों के साथ बिताया गया वक़्त आपके लिए फ़ायदेमंद रहेगा। आपके प्यार को न सुनना पड़ सकता है। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। अपने जिगरी यारों के साथ आज आप खाली समय का आनंद लेने का विचार बना सकते हैं। आपकी व्यस्त दिनचर्या के चलते आपका जीवनसाथी आपके ऊपर शक़ कर सकता है। लेकिन दिन के अन्त तक वह आपकी बात समझेगा और आपको गले लगाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

17 : मार्च 2023

लोगों से साथ बात करने और समारोहों में शिरकत करने का डर आपके घबराहट की वजह बन सकता है। इस परेशानी से बचने के लिए अपने आत्मविश्वास में इज़ाफ़ा करें। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। जिसके साथ आप रहते हैं, उससे वाद-विवाद करने से बचें। यदि कोई समस्या है, तो उसे शान्ति से बातचीत करके सुलझाएँ। निजी मसले नियन्त्रण में रहेंगे। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। अपनी ख़ासियत और भविष्य की योजनाओं पर फिर से सोचने का समय। अपने साथी पर किया गया संदेह एक बड़ी लड़ाई का रूप ले सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

17 : मार्च 2023

हर इंसान को ग़ौर से सुनें, हो सकता है आपको अपनी समस्या का समाधान मिल जाए। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। पारिवारिक तनावों को अपनी एकाग्रता भंग न करने दें। बुरा दौर ज़्यादा सिखाता है। उदासी के भंवर में ख़ुद को खोकर वक़्त बर्बाद करने से बेहतर है कि ज़िंदगी के सबक़ को जानने और सीखने की कोशिश की जाए। सम्हल कर दोस्तों से बात करें, क्योंकि आज के दिन दोस्ती में दरार पड़ने की आशंका है। काम में धीमी प्रगति हल्का-सा मानसिक तनाव दे सकती है। आपके घर का कोई करीबी शख्स आज आपके साथ वक्त बिताने की बात कहेगा लेकिन आपके पास उनके लिए वक्त नहीं होगा जिसकी वजह से उनको तो बुरा लगेगा ही आपको भी बुरा लगेगा। आस-पड़ोस की किसी सुनी-सुनाई बात को लेकर आपका जीवनसाथी तिल-का-ताड़ बना सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

17 : मार्च 2023

अपने स्वास्थ्य को नज़रअन्दाज़ न करें, शराब से बचें। जो लोग अब तक पैसे को बिना वजह ही उड़ा रहे थे आज उन्हें अपने आप पर काबू रखना चाहिए और धन की बचत करनी चाहिए। घर का कुछ समय से टलता आ रहा काम-काज आपका थोड़ा वक़्त ले सकता है। बाहरी चीज़ों का अब कोई ख़ास मायने आपके लिए नहीं बचा है, क्योंकि आप ख़ुद को हमेशा प्यार की ख़ुमारी में महसूस करते हैं। अपने काम में तेज़ी लाने के लिए आप तकनीक से जुड़ी चीज़ों में निवेश कर सकते हैं। समय का अच्छा इस्तेमाल करने के लिए आज आप पार्क में घूमने का प्लान बना सकते हैं लेकिन वहां किसी अनजान शख्स से आपकी बहस होने की अशंका है जिससे आपका मूड खराब हो जाएगा। लंबे वक़्त के बाद आप अपने जीवनसाथी के साथ नज़दीकी महसूस कर पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 17 मार्च 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 17 मार्च 2023 :

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः चैत्र, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः दशमी दोपहर कालः 04.07 तक है, 

वारः शुक्रवार।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः उत्तराषाढ़ा रात्रि काल 02.46 तक है, 

योगः वरीयान प्रातः काल 06.59 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः मीन, चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.33, सूर्यास्तः 06.27 बजे।

वीरेश शांडिल्य पर हमला उन्हें व परिवार को उत्पीड़ित करने की बड़ी साजिश का हिस्सा : सेशन अदालत की हमलावर की जमानत रद्द करते हुए बड़ी टिप्पणी

  • एडिशनल सेशन जज संजय संधीर की कोर्ट ने नकाबपोश हमलावर भेजने वाले प्रवीण चौहान की तीसरी बार नियमित जमानत रद्द की और कहा साजिश का खुलासा होना अभी बाकी

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 16मार्च :

अतिरिक्त सेशन जज संजय संधीर ने वीरेश शांडिल्य के दफ्तर पर हत्या की मंशा से सुपारी लेकर नकाबपोश भेजने वाले प्रवीण चौहान की तीसरी बार दायर नियमित जमानत याचिका को रद्द कर दिया। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि वीरेश शांडिल्य के कार्यालय पर हमला उन्हें व उनके परिवार के सदस्यों को उत्पीड़ित करने की साजिश का बड़ा हिस्सा था जिसका खुलासा होना बाकी है। जिस आधार पर प्रवीण चौहान की जमानत याचिका रद्द कर दी गई।

साहा निवासी प्रवीण चौहान की तरफ से एडवोकेट संदीप कुमार ने कोर्ट को बताया कि प्रवीण चौहान से न केस में कोई रिकवरी होनी है और 12 फरवरी से आरोपी प्रवीण चौहान जेल में बंद है। जबकि एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने अपने केस की पैरवी खुद की और कहा कि यदि आरोपी प्रवीण चौहान नकाबपोश हमलावर न भेजता तो उनके दफ्तर पर हमले की साजिश नहीं हो सकती थी। उन्होंने कोर्ट को बताया कि अभी पुलिस जांच भी चल रही है और शांडिल्य ने कोर्ट को लिखित बताया कि अभी 24 फरवरी 2023 को अम्बाला सिटी के थाना प्रभारी रामकुमार लिखित दे चुके हैं कि अभी एक कार की रिकवरी और बिल्ले नाम के आरोपी की गिरफ्तारी बाकी है जो नकाबपोश हमलावरों को छोड़कर आया था और जो बिल्ला मास्टरमाइंड सतपाल उर्फ सत्ता का दोस्त है। वीरेश शांडिल्य ने अतिरिक्त सेशन जज संजय संधीर की अदालत में अनुरोध किया कि प्रवीण चौहान जैसे पेशेवर अपराधी जमानत के हकदार नहीं बल्कि समाज में दहशत फैला रहे हैं। उन्होंने कोर्ट से अपील की कि चालान पेश होने तक और प्रोसीक्यूशन की गवाहियों तक आरोपियों की जमानत न ली जाएं।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उनके ऊपर जो हमला हुआ, वो उनकी हत्या के लिए था। और एक प्लानिंग का हिस्सा था। हमला करवाने वालों को और हमला करने वालों को यह पता था कि वीरेश शांडिल्य की हत्या नकाबपोश करेंगे और नाम आएगा खालिस्तानी आतंकवादियों का। क्योंकि उन्हें लगातार खालिस्तानी धमकी दे रहे हैं। शांडिल्य ने कहा कि जांच अधिकारी हमलावर भेजने वालों के प्रभाव में काम कर रहे हैं जो उनके कानूनी अधिकारों, संवेधानिक अधिकारों का हनन है और निष्पक्ष जांच न कर जांच अधिकारी असली गुनाहगारों को बचा रहे हैं जिन्होंने सतपाल सत्ता को हमला करवाने के लिए तैयार किया। ऐसे व्यक्ति सोसायटी का हिस्सा नहीं हो सकते। ऐसे व्यक्तियों के लिए कानून नाम की कोई चीज नहीं होती।

उन्होंने कहा कि यदि 4 फरवरी को उन्हें पंजाब के राज्यपाल ने न बुलाया होता तो उनकी व उनके बेटे की हत्या तय थी। एडिशनल सेशन जज संजय संधीर की अदालत ने दोनों पक्षों को सुनकर नकाबपोश हमलावर भेजने वाले प्रवीण चौहान की जमानत रद्द करने के आदेश दिए।

मेट्रो के माध्यम से पिंजौर- कालका को चंडीगढ़ से जोड़ा जाए, मुख्यमंंत्री  मनोहरलाल का सुझाव

हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पंजाब, हरियाणा सिविल सचिवालय, विधानसभा, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय, पीजीआई तथा एयरपोर्ट जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर नागरिकों की आवाजाही अधिक रहती है। यदि इन स्थानों को भी मेट्रो से जोड़ा जाएगा, तो आमजन को ट्रैफिक जाम से भी बड़ी राहत मिलेगी और उनके समय व पैसे की भी बचत होगी। इसलिए पहले फेज में ही इन मुख्य स्थानों को जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि पंचकूला वासियों के लिए एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को बेहतर और सुगम करने के साथ साथ ट्राईसिटी में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत करना ही मेट्रो प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ को समन्वय स्थापित करते हुए पूरे तालमेल के साथ आगे बढऩा है।

Tricity Metro Scheme

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 16 मार्च :

चंडीगढ़ में मेट्रो पर लगभग सहमति बन गई है। पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित की अध्यक्षता में चंडीगढ़ समेत ट्राइसिटी में बढ़ रहे ट्रैफिक जाम को खत्म करने पर चर्चा हुई। बैठक में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल मौजूद रहे। वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान के संगरूर दौरे पर होने के कारण मंत्री अनमोल गगन मान ने बैठक में हिस्सा लिया।

मेट्रो के पहले चरण में चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड चौक से पंजाब यूनिवर्सिटी, PGI और एयरपोर्ट के लिए वैकल्पिक मार्ग का सुझाव दिया गया। इनके अलावा हरियाणा CM मनोहर लाल खट्‌टर ने मेट्रो के माध्यम से पिंजौर-कालका को चंडीगढ़ से जोड़ने के लिए कहा। उन्होंने मेट्रो के विस्तार में घग्गर नदी और नए पंचकूला के क्षेत्रों को शामिल करने की बात भी कही। साथ ही जीरकपुर को पिंजौर-कालका तक जोड़ने का सुझाव दिया, ताकि चंडीगढ़ आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सके।

उन्होंने हरियाणा सिविल सचिवालय, विधानसभा, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट, PGI और एयरपोर्ट के मेट्रो से जुड़ने पर ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत मिलने की बात कही। CM मनोहर लाल ने मेट्रो के पहले फेज में ही उक्त सभी रूट शामिल करने का सुझाव दिया।

बैठक में मौजूद पंजाब के गवर्नर बीएल पुरोहित, हरियाणा सीएम मनोहर लाल और पंजाब की मंत्री अनमोल गगन।
बैठक में मौजूद पंजाब के गवर्नर बीएल पुरोहित, हरियाणा सीएम मनोहर लाल और पंजाब की मंत्री अनमोल गगन।

बैठक में हरियाणा सीएम मनोहर लाल के अलावा पंजाब की पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान और चंडीगढ़ के मेयर अनूप गुप्ता पहुंचे। जबकि पंजाब के CM भगवंत मान और चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर ने मीटिंग से दूरी बनाए रखी। मीटिंग में हरियाणा CM के प्रधान सचिव डीएस ढेसी, मुख्य सचिव संजीव कौशल, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अरूण गुप्ता समेत पंजाब के अफसर पहुंचे।

गवर्नर के साथ इस मीटिंग में दोनों प्रदेश सरकारों के प्रमुख सचिव (CS) और अन्य सीनियर अफसर मौजूद रहे। वहीं, चंडीगढ़ पुलिस-प्रशासन द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर सचिवालय में पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। DSP समेत सिक्योरिटी विंग के इंस्पेक्टरों पर व्यवस्था बनाए रखने का जिम्मा रहा। किसी व्यक्ति को बेवजह सचिवालय के प्रथम तल पर प्रवेश नहीं करने दिया गया।

पंजाब गवर्नर बीएल पुरोहित की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में राइट्स कंपनी के अधिकारियों ने ट्राईसिटी से जुड़े पूरे प्लान की प्रेजेंटेशन दी। इसके बाद हरियाणा के CM समेत अन्य अधिकारियों ने अपने-अपने सुझाव दिए।

कॉम्प्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान चंडीगढ़ के साथ मोहाली और पंचकूला के लिए फायदेमंद रहेगा। मेट्रो प्रोजेक्ट रूपरेखा पर सहमति देना और रोड मार्ग से तीनों शहरों में यातायात फ्रीक्वेंसी को बेहतर बनाना है। पूरे प्रोजेक्ट पर पंचकूला, मोहाली व चंडीगढ़ का अनुमानित खर्च करीब 10,570 करोड़ रुपए है। मेट्रो पर सबसे अधिक 7680 करोड़ खर्च होंगे। इसमें से मोहाली में 4080, चंडीगढ़ में 2320 और पंचकूला में 1280 करोड़ रुपए खर्च आएगा। यदि बैठक में सहमति बनी तो इस प्लान को अंतिम मुहर के लिए केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा। इसके बाद प्लान पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

सिसोदिया पर CBI का एक और शिकंजा, सिसोदिया पर अब विरोधियों की जासूसी का मामला

CBI का दावा है कि गैरकानूनी तरीके से फीडबैक यूनिट को बनाने और चलाने से सरकारी खजाने को 36 लाख रुपए का घाटा हुआ है। इस यूनिट पर विरोधी पार्टी के नेताओं, अधिकारियों और ज्यूडिशयरी मेंबर्स की जासूसी का भी आरोप है। फीडबैक यूनिट केजरीवाल सरकार ने 2015 में सत्ता में आने के बाद बनाई थी। 2016 में विजिलेंस डिपार्टमेंट के एक अधिकारी केसी मीणा ने FBU को लेकर शिकायत की थी जिसके बाद मामले में जांच शुरू हुई थी। पिछले महीने ही गृह मंत्रालय ने CBI को इस मामले में मनीष सिसोदिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की परमिशन दी थी। CBI का कहना है कि यूनिट राजनीतिक जानकारियां इकट्ठी करती थी। यूनिट की 40% रिपोर्ट इन्हीं जानकारियों के बारे में थीं।

  • सिसोदिया पर विपक्षी नेताओं की जासूसी कराने का आरोप लगा था
  • इस मामले में CBI ने गृह मंत्रालय से केस चलाने की अनुमति मांगी थी
  • गृह मंत्रालय के इस फैसले से मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़/नई दिल्ली – 16 मार्च :

शराब नीति पर घिरे दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। गृह मंत्रालय ने ‘फीडबैक यूनिट’ जासूसी मामले में मनीष सिसोदिया पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है। गृह मंत्रालय ने सीबीआई को फीडबैक यूनिट के जरिए जासूसी कराने के आरोपों पर मनीष सिसोदिया के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज करने और जांच करने के आदेश दिए हैं। सीबीआई ने हाल ही में दिल्ली सरकार की ‘फीडबैक यूनिट’ पर जासूसी का आरोप लगाते हुए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और अन्य अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज करने की अनुमति मांगी थी।

इस मामले में सिसोदिया के अलावा तत्कालीन विजिलेंस सेक्रेटरी सुकेश कुमार जैन, CISF के रिटायर्ड DIG राकेश कुमार सिन्हा, इंटेलिजेंस ब्यूरो के रिटायर्ड जॉइंट डिप्टी डायरेक्टर प्रदीप कुमार पुंज, CISF के रिटायर्ड असिस्टेंट कमांडेंट सतीश खेत्रपाल और गोपाल मोहन के खिलाफ भी प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

आरोपियों पर संपत्ति का दुरुपयोग, आपराधिक साजिश और धोखा देने के लिए जालसाजी करने समेत कई आरोप लगाए गए हैं। भाजपा ने इस मामले में अरविंद केजरीवाल को भी आरोपी बनाने की मांग की है। वहीं कांग्रेस ने कहा है कि ये आतंरिक सुरक्षा का मामला है और इसमें UAPA ( अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रिवेंशन एक्ट) लगाया जाना चाहिए।

दिल्ली भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि ये गंभीर मुद्दा है और एजेंसी को इसमें देशद्रोह के एंगल से भी जांच करनी चाहिए। ये भी देखना चाहिए कि क्या FBU को विदेशों से फंडिंग मिल रही थी।

दिल्ली कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट अली मेंहदी ने कहा- हम पिछले 6 महीने से इस मुद्दे को उठा रहे हैं। किसी राज्य सरकार के पास ऐसी जासूसी यूनिट नहीं हो सकती। जासूसी यूनिट रखने का अधिकार सिर्फ केंद्र सरकार के पास होता है।

पिछले महीने दिल्ली में भाजपा नेताओं ने FBU को लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान भाजपा नेता दूरबीन के साथ नजर आए थे।
पिछले महीने दिल्ली में भाजपा नेताओं ने FBU को लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान भाजपा नेता दूरबीन के साथ नजर आए थे।

ये यूनिट दिल्ली सरकार के विजिलेंस डिपार्टमेंट के तहत बनाई गई थी। उस समय विजिलेंस डिपार्टमेंट मनीष सिसोदिया के जिम्मे था। इस यूनिट को दिल्ली सरकार के तहत आने वाले सरकारी विभागों और संस्थाओं के बारे में जानकारी और फीडबैक जुटाने के लिए बनाया गया था। इसके कामों में स्टिंग ऑपरेशन करना और सरकारी अधिकारियों को रंगे हाथों पकड़ना भी शामिल था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस यूनिट पर सीएम केजरीवाल का सीधा कंट्रोल था। इसमें काम करने वाले ज्यादातर लोग इंटेलिजेंस ब्यूरो और सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के रिटायर्ड अधिकारी थे।

आईएनआईएफडी चंडीगढ़ के छात्र डिजाइनरों ने 3 प्रमुख ग्लोबल फैशन वीक में अपने संग्रह का किया प्रदर्शन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 16 मार्च :

आईएनआईएफडी चंडीगढ़ के छात्र डिजाइनरों ने तीन प्रमुख फैशन वीक में शहर को गौरवान्वित किया। जिसमें 7वें सीजन के लिए न्यूयॉर्क और 8 वें सीजन के लिए लंदन और पिछले लगातार 34वें सीजन में भारत में लैक्मे फैशन वीक, मुंबई शामिल हैं।

लंदन में भारत के हाई कमिशन के सहयोग से आईएनआईएफडी -एलएसटी ने इंडिया दयात लंदन फैशन वीक का आयोजन किया, जहां उभरते हुए आईएनआईएफडी डिजाइनरों ने 17 फरवरी को दो शो प्रस्तुत किए। पहला शो 40 परिधानों का था, जिन्हें डिकंस्ट्रक्शन के बुनियादी सिद्धांतों पर डिजाइन किया गया था। दूसरा शो भारत के सिग्नेचर फैब्रिक – खादी में डिजाइन किए गए 25 अति सुंदर परिधानों का था।

आईएनआईएफडी चंडीगढ़ की स्टूडेंट डिजाइनर गोनिका सचदेवा ने लंदन फैशन वीक में ली कार्बुजियर के चंडीगढ़ पर आधारित अपने संग्रह ‘डीकंस्ट्रक्टिविज्म एंड आर्किटेक्चर कमेमोरेशन इन कूटुर का प्रदर्शन किया। ली कार्बुजियर के मास्टर प्लान की प्रेरणा का श्रेय कई स्रोतों को दिया गया है। इसकी सडक़ों और इमारतों के बीच पर्याप्त हरित स्थान पर जोर न केवल स्थानीय सरकार द्वारा अनुरोध किए गए गार्डन सिटी सिद्धांतों से लिया गया है, बल्कि चंडीगढ़ के सरकारी उद्देश्य को दर्शाने वाली मूर्तियों द्वारा प्रतिस्थापित विशाल ग्लास गगनचुंबी इमारतों के साथ-साथ विले रेडियस की आर्किटेक्ट की अपनी अवधारणा से भी लिया गया है।

शो को माननीय हाई कमिश्नर श्री विक्रम के दोरईस्वामी, डिप्टी हाई कमिश्नर श्री सुजीत घोष और अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों की उपस्थिति से चिह्नित किया गया था। शो के बाद हाई कमिश्नर ने इंडिया हाउस, लंदन में उभरते आईएनआईएफडी डिजाइनरों को सम्मानित किया।

न्यूयॉर्क फैशन वीक के दौरान इंडियन फैशन ट्रंक में, न्यूयॉर्क सिटी में 10 फरवरी को 7वें सीजऩ के लिए दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित फैशन वीक, आईएनआईएफडी डिजाइनरों द्वारा शोकेस फैब्रिक ऑफ इंडिया-खादी था, जो 54 परिधानों के शानदार संग्रह को दर्शाता था।

न्यूयॉर्क फैशन वीक में चंडीगढ़ के डिजाइनरों ने परंपरा और आधुनिकता के संतुलन के साथ खादी को एक परिधान के रूप में इस्तेमाल करते हुए 2 असाधारण परिधानों का प्रदर्शन किया। विपुल देव, कॉन्सुल (प्रेस, इंफोरमेंशन और कल्चर),  कॉन्सुलेट जनरल ऑफ इंडिया, न्यूयॉर्क ने यह शो को देखा।

9 मार्च को, लक्मे फैशन वीक एक्स एफडीसीआई के उद्घाटन के दिन बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस इंडिया नेहा धूपिया आईएनआईएफडी, चंडीगढ़ के छात्र डिजाइनर रमन डगेलिया के डिजाइन किए परिधान को पहने दिखीं, जिसे उन्होंने लक्मे फैशन वीक में शानदार शो आईएनआईएफडी लॉन्चपैड में प्रस्तुत किया था। कमिंग फ्रॉम द रूट्स जो कि बोगोलनफिनी नामक अफ्रीकी मिट्टी के कपड़े से प्रेरित था। विभिन्न प्रकार की खादी के लिए पिपली, ओडिशा और बाटिक रंगों से भारतीय परिधानों का उपयोग किया जाता था।

दिव्यम कौशल, आईएनआईएफडी चंडीगढ़ इंटीरियर डिजाइन के छात्र को लक्मे फैशन वीक एक्स एफडीसीआई में इंडस्ट्री के प्रसिद्ध शो डायरेक्टर्स के साथ काम करने का अवसर मिला। आने वाली पीढ़ी के डिजाइनरों को प्रोत्साहित करने के लिए आईनिफ्ड ने लैक्मे फैशन वीक एक्स एफडीसीआई में जेननेक्स्ट पेश किया।

इस अवसर पर रितु कोचर, कॉर्पोरेट डायरेक्टर – आईएनआईएफडी, ने आईएनआईएफडी चंडीगढ़ के छात्र डिजाइनरों की विश्व के सभी तीन प्रमुख फैशन वीक पर अपनी पकड़ स्थापित करने के लिए सराहना की। उन्होंने कहा, 27 साल की अपनी विरासत के साथ आईएनआईएफडी ने एक मजबूत वैश्विक उपस्थिति स्थापित की है और डिजाइन संस्थानों की अग्रणी श्रृंखलाओं में से एक के रूप में उभरा है। उन्होंने यह भी कहा, मुझे अपने युवा डिजाइनरों पर अविश्वसनीय रूप से गर्व है, जिन्होंने दुनिया के सभी प्रमुख फैशन वीक में अपनी जगह बनाई है और उनके काम की पूरे डिजाइन सर्कल द्वारा सराहना की जा रही है। इस सीजऩ में, उन्होंने हाउते और विनम्र, फैब्रिक ऑफ़ नेशन खादी के बीच सामान्य धागे का उपयोग करते हुए, पश्चिमी सौंदर्यशास्त्र के साथ मिश्रित हमारी समृद्ध भारतीय सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करते हुए अद्वितीय डिज़ाइन तैयार किए। लंदन, आईएनआईएफडी और एलएसटी भारतीय हथकरघा, बुनाई, कला और शिल्प को दुनिया के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय मंच पर लाने के वादे को पूरा कर रहे हैं, ताकि वे भारत के समृद्ध परिधान और हस्तशिल्प इतिहास को देख सकें और अनुभव कर सकें।

यह सभी 3 आधिकारिक विश्व प्रसिद्ध फैशन वीक में आईएनआईएफडी डिजाइन के छात्रों द्वारा खूबसूरती से डिजाइन किए गए संग्रह का एक ग्लैमरस प्रदर्शन था।