कालका मे हुई महिला मोर्चा की मासिक मीटिंग

आज 17-03-23 को महिला मोर्चा की मासिक मीटिंग पार्टी ऑफिस कालका मे की गयी, यह मीटिंग जिला अध्यक्ष अजय शर्माजी की उपस्थिति मे हुई।

इस मीटिंग मे जिला उपाध्यक्ष व् जिला महिला मोर्चा प्रभारी श्रीमती पूनम कोहली ,जिला महामंत्री प्रीति जसल जी , सुनीता सिंह, कालका महिला मोर्चा प्रभारी वन्दना जिन्दल जी एवम कालका महिला मोर्चा की बहनें उपस्थित रही इस मीटिंग में संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की गई और अजय शर्मा जिला अध्यक्ष जी ने आगामी कार्यक्रमों से अवगत करवाया l

आप सभी का इस मीटिंग मे उपस्थिति के लिए मेरा आभार एवम धन्यवाद।

यमुनानगर भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में यमुना नगर को लेकर कई विकास योजनाओं की मांग की

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 17मार्च :

यमुनानगर से भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज चंडीगढ़ में शुरू हुआ जिसमें उन्हें अपनी बात रखने का मौका मिला।

भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने बताया कि उन्होंने हरियाणा विधानसभा में सरकार के समक्ष  मांग रखी है कि यमुनानगर एक प्रमुख ओधौगिक शहर है, यहां पर इंटरनेशनल कंटेनर डिपो बनाए जाए जिसकी जिसकी काफी समय से यहां के उद्योगपति व जनता माँग कर रहे हैं।

विधायक घनश्यामदास ने कहा कि यमुना नगर बस स्टैंड से रेस्ट हाउस होते हुए जो रास्ता कलानौर तक जाता है उस मार्गो को फोरलेन 4 मार्ग में तब्दील किया जाए व कलानौर से पोंटा साहिब तक जो मार्ग जाता है वहां तक एक बायपास निकाला जाए ताकि यातायात का दबाव शहर पर कम हो और दुर्घटनाओं में कमी हो सके।

विधायक घनश्यामदास ने हरियाणा विधानसभा में बोलते हुए यह भी मांग रखी कि जिले में जिला यमुनानगर में अमादलपुर में प्राचीन सूर्य मंदिर है जिसका ऐतिहासिक महत्व है इस मंदिर का जीर्णोद्धार भी सरकार के द्वारा किया जाए।

उल्लेखनीय कार्य के लिए पुलिस अधिकारी सम्मानित किए

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 17मार्च :

ग्राम दरिया में पूर्व सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी व अन्य गणमान्य लोगों द्वारा चण्डीगढ़ पुलिस के अधिकारियों को सरोपा आदि देकर सम्मानित किया गया जिनमें डीएसपी ईस्ट पलक गोयल, इंडस्ट्रियल एरिया थाना प्रभारी राम रतन, दरिया चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार और अन्य स्टॉफ सदस्य शामिल थे।

हैप्पी ने बताया कि ग्राम दरिया में थोड़े दिन पहले चाकूबाजी की घटना हुई थी। इन पुलिस अधिकारियों ने जब इस घटना के आरोपितों को पकड़ा तो इन्हीं के द्वारा जीरकपुर में किये गए मर्डर केस का भी खुलासा हो गया। पुलिस द्वारा इस उल्लेखनीय कार्य करने के लिए गांव वालों ने पूर्व सरपंच की अध्यक्षता में इन्हें सम्मानित किया।

इस मौके पर गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे जिसमें बलजीत सिंह सिद्धू, चमन लाल, बलिहार सिंह, अरुण कुमार, रोशन लाल, बलवीर सिंह, गुरप्रीत लाडी, जेपी राणा पंच, शिवजी यादव, ओम सिंह पंच आदि  उपस्थित रहे। 

सरकार लाठियों के जोर पर सरपंचों की आवाज दबाने में लगी हुई है जो लोकतंत्र की हत्या है : बजरंग गर्ग

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 17 मार्च :

आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने सरपंचों से बातचीत करने के उपरांत कहा कि सरकार अपना तानाशाही रवैया छोड़कर सरपंचों की समस्या का समाधान करें। सरकार लाठियों के जोर पर सरपंच, सरकारी कर्मचारी, छात्र, किसानों व आम जनता की आवाज दबाना चाहती है जो लोकतंत्र की हत्या है। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार बार-बार किसानों, कर्मचारी, सरपंचों में फूट डालने की नाकाम कोशिश में लगी हुई है।

जिस प्रकार विधायक, सांसद चुने जाते हैं उसी प्रकार गांव की जनता द्वारा सरपंच चुने जाते हैं। गांव की जनता, सरपंच व पंच आपस में मिलजुल कर गांवों का विकास करवाते हैं। लगभग 2 सालों से गांवों की पंचायत नहीं है जिसके कारण गांवों की सड़कें व नाली टूटी पड़ी है। सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। सरकार ने सिर्फ कागजों में काम दिखाकर करोडो रूपए का घोटाला करने का काम किया है।

सरपंच जनता व सरकार के बीच एक मजबूत कड़ी होती है। सरकार को सरपंचों को बेईमान ना समझते हुए उन्हें पहले की तरह जो विकास कार्य करवाने का अधिकार 20 लाख रुपए तक का था उसे बढ़ाकर गांवों के विकास को बढ़ावा देना चाहिए ताकि गांव में रुके हुए विकास कार्य चालू हो सके।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 17 March, 2023

सडक सुरक्षा अभियान के तहत सेमिनार को आयोजन

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 17 मार्च :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन जिला में स्कूल, कॉलेज तथा अन्य स्थानों पर ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक किया जा रहा है इस अभियान के ट्रैफिक पुलिस पंचकूला के द्वारा कल दिनांक 16 मार्च को राजकीय स्नातकोतर महाविधालय सेक्टर -1 पंचकूला में सडक सुरक्षा अभियान के तहत सेमिनार का आयोजन किया गया । सेमिनार के दौरान ट्रैफिक पुलिस उप.नि. रोशन लाल नें कॉलेज के विधार्थियो को यातायात नियमों बारे जानकारी देते हुए बताया कि चालान से बचनें के लिए, बल्कि अपनें अमूल्य जिन्दगी की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों की पालना करें । क्योकि ट्रैफिक मे कोई भी वाहन चलाते समय कोई छोटी किसी भी प्रकार की गल्ती होनें पर बडा नुक्सान हो जाता है । इसके अलावा बताया कि आजकल के बच्चो जो दो पहिया या चार पहिया वाहन में अक्सर मोबाइल का प्रयोग करते या तो कॉल पर बात करते है और या फिर म्युजिक इत्यादि चलाकर जो कि सबसे खतरनाक है क्योकि मोबाइल फोन का प्रयोग करनें से आगे से ध्यान भटक जाता है जिसकी वजह से सडक दुर्घटना का शिकार हो जाते है ऐसी गल्ती कभी ना करे ट्रैफिक में वाहन का प्रयोग करते समय सभी यातायात नियमों की पालना करें ।

इसके अलावा ट्रैफिक इन्सपेक्टर नें कहा कि ज्यादातर दो पहिया वाहन चालक जो कि जल्दबाजी में शार्टकट तथा गल्त रास्तो का प्रयोग करते है जिसकी वजह से ज्यादातर सडक दुर्घटना होती है । ट्रैफिक पुलिस पंचकूला की आमजन से अपील है कि वे ओवर स्पीड में वाहन ना चलाएं,वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें , चार पहिया वाहन में सीट बैल्ट का प्रयोग करें , दो पहिया वाहन पर हेल्मेट का प्रयोग करें , हाईवे पर अपनी लेन में वाहन चलाएं , वाहन चलाते समय किसी भी प्रकार के नशे इत्यादि का प्रयोग ना करें ।

स्कूली बच्चों को ट्रैफिक पार्क में ट्रैफिक नियमों की दी जानकारी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 17 मार्च :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन जिला में स्कूल, कॉलेज तथा अन्य स्थानों पर ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक किया जा रहा है इस अभियान के तहत लगातार कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 16 मार्च को ट्रैफिक पुलिस उप.नि. रोशन लाल नें चितकारा सेक्टर 28 पंचकूला के स्कूल के विधार्थियो को सडक सुरक्षा के तहत यातायात नियमों बारें जानकारी दी और ट्रैफिक  पार्क में लगे चिन्हो, रेड लाईट, येलो लाईट, ग्रीन लाईट तथा अन्य नियमों बारे जानकारी दी गई ।

ट्रैफिक पुलिस सब इन्सपेक्टर रोशन लाल नें स्कूल के बच्चो को जानकारी देते हुए बताया कि कि ओवर स्पीड में वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करना सड़क दुर्घटना का कारण बन जाते है, जिसके बारे में चालकों को सजग रहना चाहिए । सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों की पूरी पालना करनी चाहिए । कार व हल्के वाहन चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने की सलाह देते हुए अपनी लेन में वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया गया और किसी भी प्रकार के नशे की हालत में कभी वाहन ना चलाएं । स्कूली बच्चों को समझाया गया कि 18 वर्ष के होने से पहले हमें व्हीकल नहीं चलाना चाहिए । 18 वर्ष के होने उपरांत ड्राइविग लाइसेंस जरुर बनवाए । ट्रैफिक इन्सपेक्टर ने कहा कि लोगों को चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि अपने अमूल्य जान-माल की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों की पालना करने बारे जागरुक किया गया ।

मैडिकल शॉप में चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वाला आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 17 मार्च :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन नें थाना कालका प्रभारी अजीत सिह के नेतृत्व में पीएसआई अजय कुमार नें दवाईयों की दुकान से दवाईया चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान जितेन्द्र कुमार पुत्र ओम प्रकाश वासी गांव मगौरी कसौली जिला सोलन हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता सुमित गुप्ता वासी बसंत विहार कालका नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी मैडिकल की शॉप है और दिनांक 15.03.2021 को जब सुबह चेक किया तो दुकान से करीब 25000/- रुपये का माल चोरी कर लिया गया । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आऱोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।

प्राचीन शिव मंदिर मतलोढा में मनाया भगवान श्री कृष्ण जन्म महोत्सव

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 17 मार्च : 

गांव मतलोढा में स्थित प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण में आयोजित श्री श्री 1008  सिद्ध जय बाबा विचार पुरी के सानिध्य में श्री श्री 108  सिद्ध बाबा फलाहारी श्री रामदास बाबा के शिष्य नागा बाबा हरिदास के निर्देशानुसार श्रीमद भागवत कथा में भगवान श्री कृष्ण जन्म महोत्सव मनाया गया| 

जय बाबा विचार पूरी श्राइन बोर्ड मथुरा के चेयरमैन फूल कुमार शर्मा ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण जन्म महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी विजेंद्र भारद्वाज ने शिरकत की| श्रीमद् भागवत कथा वाचक मेहंदीपुर से आए पंडित नरेश शर्मा ने उपस्थित श्रद्धालुओं के समक्ष अपनी मधुर वाणी से अपने प्रवचनों में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर प्रकाश डाला| इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की झांकी निकाली गई| इस झांकी पर उपस्थित श्रद्धालुगण झूम उठे| 

इस  झांकी में प्राचीन शिव मंदिर के पुजारी पुरुषोत्तम भारद्वाज ने भगवान श्री कृष्ण के पिता वासुदेव की भूमिका अदा करके उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया| मथुरा से आए भजन कलाकार दीपक ने अपने मधुर कंठ से जय बाबा विचार पुरी के भजनों का गुणगान किया| इससे पूर्व पंडित विनोद मिश्रा दौसा राजस्थान व पंडित संतोष कुमार जैमन दौसा राजस्थान के द्वारा पूरे शुद्ध संस्कृत श्लोक द्वारा हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार पूजा की गई। इस अवसर पर सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुगण मौजूद रहे|

कांग्रेस की जनता से अपील भाजपा सरकार के कार्यों की करें समीक्षा

पार्टी अध्यक्ष उदय भान ने कहा सरकार के काले कारनामों को पहुंचाएं जनता तकहरियाणा एक नंबर से कैसे पहुंचा 22वें नंबर पर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 17मार्च :

कांग्रेस पार्टी द्वारा 2 अप्रैल को जिले में आयोजित किए जाने कार्यक्रम विपक्ष आपके समक्ष के तहत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी जिले में दो दिवसीय दौरा करते हुए जनता की इलाके की समस्याओं को जानने का प्रयास कर रहे हैं। गुरुवार को हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान सिंह एवं उनके साथ जिला प्रभारी पूर्व विधायक अशोक अरोड़ा तथा अन्य नेताओं ने पंजाबी धर्मशाला जगाधरी एवं यमुनानगर में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ नेता राजकुमार त्यागी के निवास स्थान पर जनसभाओं को संबोधित किया।

इस मौके पर उन्हें पार्टी के नेताओं द्वारा समृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इसके अतिरिक्त उन्होंने विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत भी की। दोनों ही जगह जनसभाओं को संबोधित करते एवं पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने कहा कि पार्टी द्वारा यह अभियान इसलिए चलाया जा रहा है ताकि पार्टी पदाधिकारी जनता के समक्ष जाकर जनता की समस्याओं तथा उस इलाके की समस्याओं को जान सकें। समस्याओं को जानने के बाद उन्हें हल करवाने के लिए पार्टी को धरना प्रदर्शन या फिर सत्ता में आने के बाद इन समस्याओं का निपटारा करने में आसानी रहेगी।

जनता की समस्याओं का हल करना ही पार्टी की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए सत्ता में आने पर नीतियां बनाई जाएंगी और समस्याओं का समाधान किया जाएगा। अब तो प्रदेश की जनता के सामने उन्होंने यही अपील की है कि अब बहुत हो गया अब समीक्षा करने का समय है और सरकार द्वारा किए जा रहे काले कारनामों को जनता के समक्ष में जाने का समय। अब समय आ गया है कि सरकार के कार्यों की समीक्षा की जाए और उसी के आधार पर उसे सबक सिखाया जाए। कांग्रेस पार्टी के आगामी 2 अप्रैल को यमुनानगर में होने वाले विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर गुरुवार सुबह कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने जगाधरी के लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता राजकुमार त्यागी के निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत की।

उन्होंने कहा कि बुढ़ापा पैंशन देवीलाल के समय से बुजुर्गों का सम्मान था। इस सरकार ने वो भी छीन लिया है। बीपीएल कार्ड से लाखों लोगों के नाम काट दिए गए है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने पर जनता को इन सभी परेशानियों से मुक्त कर दिया जाएगा। 

इस मौके पर उनके साथ विधायक बीएल सैनी, पूर्व मंत्री सुभाष कंबोज, नरेंद्र त्यागी, डॉ राजन शर्मा, बृजपाल छप्पर, लहरी सिंह, गुरदयाल पुरी, इंटक के महासचिव अंशुल शर्मा, नरसिंह, मंगतराम कपूर, यश अरोड़ा, सचिन त्यागी, रेवती रमन, दीपक त्यागी, डॉक्टर सुभाष शर्मा, रमन त्यागी, राकेश, कुलवंत सिंह, विक्रमादित्य आर्य, हरपाल सिंह एवं हार्दिक सखूजा, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

विद्या नगर में सड़क निर्माण की जांच करवाई जाए : विरेंद्र नरवालजांच की मांग को लेकर निगम कमिश्नर को दी शिकायत


मुनीश सलूजा,डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हरियाणा/हिसार – 17 मार्च : 

विद्या नगर निवासी विरेंद्र नरवाल ने कालोनी में सड़क निर्माण में धांधली किए जाने का आरोप लगाते हुए इसको लेकर नगर निगम कमिश्रर को शिकायत देकर इसकी जांच करवाने की मांग की है। शिकायत में विरेंद्र नरवाल ने बताया कि घोड़ा फार्म रोड स्थित विद्या नगर कालोनी में सड़क निर्माण चल रहा है, जिसमें इंटरलोकिंग ईंटों का प्रयाग किया जा रहा है। नरवाल ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण में जो ईंट सही सलामत थी उनको भी उखाड़कर ट्रेक्टर ट्रोलियों में लेकर जाया गया है।

उन्होंने कहा कि सही ईंटों को उखाडऩा किसी भी सूरत में सही नहीं ठहराया जा सकता है। शिकायत में नरवाल ने इसमें भ्रष्टाचार किए जाने का अंदेशा जताया है। उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाने और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।

प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, भानू, पंचकूला हरियाणा में महिलाओं द्वारा मनाया गया अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 17मार्च :

  प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, भानू, पंचकूला (हरियाणा) की संस्‍था हिमवीर वाईव्‍ज वैलफेयर एशोसिएशन द्वारा अन्‍तर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का शुभारम्‍भ श्रीमती संतोष दूहन हावा प्रमुख प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र द्वारा दीप प्रज्‍ज्‍वलित कर उनकी अध्‍यक्षता में किया गया।

इस अवसर पर श्रीमती अल्‍का शर्मा, श्रीमती स्‍वस्ति थपलियाल, तथा प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र एवं एनआईटीएसआरडीआर की हावा सदस्‍याओं एवं बच्‍चों ने हिस्‍सा लिया गया । इस कार्यक्रम में महिलाओं के सम्‍मान में विभिन्‍न कार्यक्रम ‘’बेटी बचाओं बेटी पढाओं’’ सांस्‍कृतिक कार्यक्रम इत्‍यादि का आयोजन किया गया । इस आयोजन में महिला सशक्तिकरण पर श्रीमती अलका शर्मा द्वारा भाषण दिया गया और अपने भाषण में बताया गया कि यह अर्न्‍तराष्‍ट्रीय महिला दिवस जो मनाया जाता है। इसका मुख्‍य उददेश्‍य है कि महिलाओं के अधिकारों और समानता के अधिकार के बारे में लोंगों को जागरूक करना है। यह दिवस महिलाओं की समाजिक ,आर्थिक , सांस्‍कृतिक ,तथा राजनैतिक में अनेक उपलब्धियां प्राप्‍त करने के उददेश्‍य हेतू मनाया जाता है,लेकिन यह भी सत्‍य है लाखों महिलाओं के साथ सामाजिक राजनैतिक तथा सांस्‍कृतिक क्षेत्रों में भेदभाव होता है ।   

उपस्थित महिलाओं ने समस्‍त कार्यक्रमों में बढ चढकर भाग लिया। कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाली समस्‍त महिलाओं को केन्‍द्र की हावा प्रमुख द्वारा पारितोषिक देकर सम्‍मानित किया गया।  इस अवसर श्रीमती संतोष दूहन, हावा प्रमुख, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र द्वारा सभी हावा सदस्‍याओं एवं बच्‍चों को अन्‍तर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्‍य में सभी को शुभ कामनाएं दी और कहा कि सभी महिलाओं एवं बच्‍चों को हर कार्यक्रम में बढ चढकर भाग लेना चाहिए। 

यूसोल में आयोजित ‘हुनर’ में स्टूडेंट्स ने दिखाई प्रतिभा, विजेताओं को मिले पुरस्कार

इस तरह के आयोजन से छात्रों को अपना आत्मविश्वास बढ़ाने और प्रतिभा को निखारने का मिलता है मंच – प्रो.पाठक

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 17मार्च :

पंजाब यूनिवर्सिटी के यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (यूसोल) की ओर से शुक्रवार को डिस्टेंस लर्नर्स के लिए अपने सभागार में शानदार वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘हुनर’ का आयोजन किया गया। शिक्षा प्रदान करने के रेगुलर मोड की समानता रखने के प्रयास के तहत यूसोल में विभिन्न तरह की गतिविधियां आयोजित की गई हैं जिनमें स्पोर्ट्स मीट, एल्युमनी मीट, पुरस्कार समारोह, दीक्षांत समारोह के अलावा कई तरह अन्य आयोजन शामिल हैं। हुनर के तहत यूसोल ने अपने छात्रों के लिए कविता पाठ, एक्सटेंपोर स्पीच, गायन, नृत्य, मिमिक्री, फोटोग्राफी, रंगोली, मेहंदी, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, कार्टूनिंग, पोस्टर-मेकिंग, कोलाज-मेकिंग जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जिसमें स्टूडेंट्स ने अपनी प्रतिभा को दिखाया। अलग-अलग इवेंट्स में 50 से अधिक छात्रों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर (मेन) प्रो.जितेंदर ग्रोवर डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर (वूमेन) प्रो.प्रोमिला पाठक मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। यूसोल की चेयरपर्सन प्रोफेसर नीरू ने मुख्य अतिथियों और प्रतिभागियों का औपचारिक स्वागत किया और प्रतिभागियों के मनोबल को बढ़ाया। उन्होंने उपेक्षित और वंचित छात्रों के लिए शिक्षा को सुलभ बनाने के लिए यूसोल की प्रतिबद्धता को दोहराया। डॉ. पूर्वा मिश्रा, डॉ. सुच्चा सिंह, डॉ. कमला, डॉ. रीना और डॉ ऋचा की सांस्कृतिक समिति ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया।

अपने संबोधन में प्रोफेसर पाठक ने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्रों को अपना आत्मविश्वास बढ़ाने और अपनी प्रतिभा को निखारने का मंच मिलता है। यूएसओएल के पूर्व फैकल्टी मेंबर प्रो ग्रोवर ने संस्थान की पहल की सराहना की और छात्रों को उनकी असाधारण आत्म-प्रेरणा और उत्साही भागीदारी के लिए बधाई दी। कार्यक्रमों का मूल्यांकन विशेषज्ञों द्वारा किया गया और प्रत्येक श्रेणी के छात्रों को विजेता घोषित किया गया व उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया।