rashifal

राशिफल, 31 मार्च 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 31 मार्च 2023 :

aries
मेष/aries

31 मार्च 2023 :

आज अपनी सेहत के चिंता करने की क़तई ज़रूरत नहीं है। आपके आस-पास के लोग आपको प्रोत्साहित करेंगे व सराहेंगे। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। परिवार के लोगों के बीच पैसे को लेकर आज कहासुनी हो सकती है। पैसों के मामलों में आपको परिवार के सभी लोगों को स्पष्ट होने की सलाह देनी चाहिए। आज के दिन अपने प्रिय से कोई तल्ख़ बात न कहें। कार्यक्षेत्र में आज आप अपने काम में प्रगति देखेंगे। आज समय की नजाकत को देखते हुए आप अपने लिए समय निकाल सकते हैं लेकिन ऑफिस के किसी काम के अचानक आ जाने के कारण आप ऐसा करने में सफल नहीं हो पाएँगे। आपका जीवनसाथी आपसे नाराज़ हो सकता है, क्योंकि आप उनसे कोई बात साझा करना भूल गए थे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

31 : मार्च 2023

आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। आज आप अपने घर केे सदस्यों को कहीं घुमाने ले जा सकते हैं और आपका काफी धन खर्च हो सकता है। बहन की शादी की ख़बर आपके लिए ख़ुशी का सबब लेकर आएगी। हालाँकि उससे दूर होने का ख़याल आपको उदास भी कर सकता है। लेकिन आपको भविष्य के बारे में सोचना छोड़ वर्तमान का पूरा आनंद लेना चाहिए। सम्हल कर दोस्तों से बात करें, क्योंकि आज के दिन दोस्ती में दरार पड़ने की आशंका है। आज कार्यक्षेत्र में अचानक आपके काम की छानबीन हो सकती है। ऐसे में अगर आपने कोई गलती की होगी तो आपको इसका भुगतान करना पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारी आज अपने कारोबार को नई दिशा देने के बारे में विचार कर सकते हैं। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। लोगों की दख़लअन्दाज़ी वैवाहिक जीवन में परेशानी खड़ी कर सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

31 : मार्च 2023

अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। कुल मिलाकर फ़ायदेमंद दिन है। लेकिन आप समझते थे जिसपर आप आँखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। आपके लिए अपने प्रिय से दूर रहना बहुत मुश्किल होगा। नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप व आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

31 : मार्च 2023

कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। आज सिर्फ़ बैठने की बजाय कुछ ऐसा कीजिए जो आपकी कमाई में इज़ाफ़ा कर सके। दिन के उत्तरार्ध में अचानक आई कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार को ख़ुशी देगी। आप महसूस करेंगे कि प्यार में बहुत गहराई है और आपका प्रिय आपको सदा बहुत प्यार करेगा। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। सुबह जीवनसाथी से आपको कुछ ऐसा मिल सकता है, जिससे आपका सारा दिन ख़ुशगवार गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

30 : मार्चa 202331 : मार्च 2023

अपना धैर्य न खोएँ, ख़ास तौर पर मुश्किल हालात में। नए क़रार फ़ायदेमंद दिख सकते हैं, लेकिन वे उम्मीद के मुताबिक़ लाभ नहीं पहुँचाएंगे। निवेश करते समय जल्दबाज़ी में निर्णय न लें। आपको अपनी एक-सी दिनचर्या से थोड़ी छुट्टी लेकर आज दोस्तों के साथ सैर-सपाटा करने की ज़रूरत है। आपको अपनी रसिक कल्पनाओं पर अधिक ग़ौर करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि संभव है कि वे आज सच हो जाएँ। किसी नयी परियोजना पर काम करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार लें। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। अपने जीवनसाथी के साथ आप आज एक शानदार शाम गुज़ार सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

31 : मार्च 2023

आज अतीत के ग़लत फ़ैसले मानसिक अशान्ति और क्लेश की वजह बनेंगे। आप ख़ुद को अकेला पाएंगे और सही-ग़लत का निर्णय करने में असमर्थ महसूस करेंगे। दूसरों की सलाह लें। आज सिर्फ़ बैठने की बजाय कुछ ऐसा कीजिए जो आपकी कमाई में इज़ाफ़ा कर सके। जब निवेश करने का सवाल आपके सामने हो, तो स्वतन्त्र बनें और अपने फ़ैसले ख़ुद लें। आपको उदार और स्नेह से भरे प्यार का तोहफ़ा मिल सकता है। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे- तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीक़े से करेगी। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

31 : मार्च 2023

किसी सज्जन पुरुष की दैवीय बातें आपको संतोष और ढांढस बंधाएंगी। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। कोई पुराना परिचित आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। थोड़े बहुत टकराव के बावजूद भी आज आपका प्रेम जीवन अच्छा रहेगा और आप अपने संगी को खुश रखने में कामयाब होंगे। किसी लघु या मध्यावधि पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर अपनी तकनीकी क्षमताओं में निखार लाएँ। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ सैर-सपाटे का मज़ा ले सकते हैं। साथ में समय गुज़ारने का यह बढ़िया मौक़ा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

31 : मार्च 2023

बेहतर ज़िन्दगी के लिए अपनी सेहत और व्यक्तित्व में सुधार लाने कि कोशिश करें। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। आपके लिए अपने प्रिय से दूर रहना बहुत मुश्किल होगा। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। आप अपनी छुपी ख़ासियत का इस्तेमाल कर दिन को बेहतरीन बनाएंगे। अगर आप और आपका जीवनसाथी खाने-पीने पर ज़्यादा ध्यान देंगे, तो सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

31 : मार्च 2023

अपना मूड बदलने के लिए सामाजिक मेलजोल का सहारा लें। आपके माता पिता आपकी फिजूलखर्ची को देखकर आज चिंतित हो सकते हैं और इसलिए आपको उनके गुस्से का शिकार भी होना पड़ सकता है। अगर आप अपने आकर्षण और होशियारी का इस्तेमाल करें, तो लोगों से मनचाहा व्यवहार पा सकते हैं। सच्चे और पवित्र प्रेम का अनुभव करें। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

31 : मार्च 2023

बहुत ज़्यादा तनाव और चिंता करने की आदत सेहत को नुक़सान पहुँचा सकती है। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। परिवार के सदस्य कई चीज़ों की मांग कर सकते हैं। हालाँकि प्यार में निराशा हाथ लग सकती है लेकिन हिम्मत मत हारिए क्योंकि आखिर में जीत सच्चे प्यार की ही होती है। दफ़्तर में आपको पता लग सकता है कि जिसे आप अपना दुश्मन समझते थे, वह दरअस्ल आपका शुभचिंतक है। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। हँसी-मजा़क के बीच आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है, जो फिर वाद-विवाद का रूप भी ले सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

31 : मार्च 2023

आपको कामकाम के मोर्चे पर धक्का लग सकता है, क्योंकि आपकी सेहत आपके साथ नहीं है और इसके चलते आपको कोई ज़रूरी काम अधर में ही छोड़ना पड़ सकता है। ऐसे हालात में धैर्य और होशियारी से काम लें। दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा। आपमें से कुछ गहने या घरेलू सामान ख़रीद सकते हैं। आज प्यार के नज़रिए से दिन काफ़ी विवादास्पद रहेगा। अगर आप अपनी योजनाओं को सबके सामने खोलने में बिल्कुल नहीं हिचकते, तो आप अपनी परियोजना को ख़राब कर सकते हैं। आज किसी सहकर्मी के साथ आप शाम का वक्त बिता सकते हैं हालांकि अंत में आपको महसूस होगा कि आपने उनके साथ समय बर्बाद किया है और कुछ नहीं। अपने जीवनसाथी के किसी छोटी बात को लेकर बोेले गए झूठ से आप आहत महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

31 : मार्च 2023

आपको कामकाम के मोर्चे पर धक्का लग सकता है, क्योंकि आपकी सेहत आपके साथ नहीं है और इसके चलते आपको कोई ज़रूरी काम अधर में ही छोड़ना पड़ सकता है। ऐसे हालात में धैर्य और होशियारी से काम लें। दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा। आपमें से कुछ गहने या घरेलू सामान ख़रीद सकते हैं। आज प्यार के नज़रिए से दिन काफ़ी विवादास्पद रहेगा। अगर आप अपनी योजनाओं को सबके सामने खोलने में बिल्कुल नहीं हिचकते, तो आप अपनी परियोजना को ख़राब कर सकते हैं। आज किसी सहकर्मी के साथ आप शाम का वक्त बिता सकते हैं हालांकि अंत में आपको महसूस होगा कि आपने उनके साथ समय बर्बाद किया है और कुछ नहीं। अपने जीवनसाथी के किसी छोटी बात को लेकर बोेले गए झूठ से आप आहत महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग, 31 मार्च 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 31 मार्च 2023 :

नोटः आज नवरात्र व्रत पारणा है। तथा गण्डमूल रात्रि 01.57 के बाद हैं।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः चैत्र, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः दशमी रात्रि कालः 1.59 तक है, 

वारः शुक्रवार। 

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पुष्य रात्रि काल 01.57 तक है, 

योगः सुकृत़ रात्रि काल 01.56 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः मीन, चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.17, सूर्यास्तः 06.29 बजे।

खालिस्तानियों से मिल रही धमकियों के बाद केंद्र व राज्य सरकार, शांडिल्य की सुरक्षा को लेकर गभीर फैसला ले : चंद्रमोहन

  • आज शांडिल्य के जेल लैंड निवास पर कंजकों की पूजा भी हुई

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 30  मार्च :

एंटी टेरोरिस्ट कॉउंसिल के चेयरमैन वीरेश शांडिल्य एक मात्र हरियाणा भगवान कृष्ण की धरती से देश मे खालिस्तानी मुहिम सहित आतंकवादी संगठनों के खिलाफ जमानी कानूनी लड़ाई सहित देश मे देशद्रोही ताकतों के खिलाफ जनांदोलन छेडे हुए है और शांडिल्य को लगातार खालिस्तानियों की मौत के घाट उतारने की धमकियां मिल रही हैं जिसको लेकर केंद्र व राज्य सरकार को वीरेश शांडिल्य की सुरक्षा को लेकर गभीर होना चाहिए।

उपरोक्त शब्द हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम एव भजन लाल के बड़े बेटे चंद्रमोहन ने वीरेश शांडिल्य के निवास पर पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहे । शांडिल्य का जेल लैंड आगमन पर शांडिल्य समर्थको ने जोरदार स्वागत किया और चंद्रमोहन को भगवा दोशला व माँ शेरावाली का स्मृति चिन्ह भेंट किया। कालका से 4 बार विधायक रहे पूर्व सीएम भजन लाल के बेटे न कहा कि ख़ालिस्तानी मुहिम व आतंकवाद का मुकाबला उनके पिता भजन लाल ने पंजाब के सीएम बेअंत सिंह के साथ कंधे से कंधा मिलाकर दिया क्योंकि उनके पिता जब आतकवाद पंजाब में चरम सीएम था तो भजन लाल हरियाणा के सीएम थे और उन्होंने आतंकवादियो को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए हुए थे जिस कारण भजन लाल पर अंबाला के नजदीक हिसार रोड पर बुलाना में आरडीएक्स लगाई गई और अमेरिका तक भजन लाल को बब्बर खालसा के आतंकवादियो ने मौत के घाट उतारने की साजिश रची।

जिज़ जब्बे से खलिस्तानी आतकवाद व बब्बर खालसा के आतंकवादियो के खिलाफ वीरेश शांडिल्य जमीनी व कांनूनी लड़ाई लड़ रहे और उन्हें लगातार मौत के घाट उतारने की धमकियां मिल रही और बब्बर खालसा, खलिस्तानी समर्थको के खिलाफ पुलिस अंबाला में 14 से अधिक मुकदमे दर्ज कर चुकी है लेकिन सुरक्षा जितनी होनी चाहिए उतनी नही क्योंकि शांडिल्य को बुलेट प्रूफ गाड़ी केंद्र व राज्य दोनों की सुरक्षा दी जानी चाहिए क्योंकि वीरेश शांडिल्य जैसे देशभक्तों की जरूरत है और कम सुरक्षा शांडिल्य को आतंकवादियो का निवाला न बना दे।चंद्रमोहन ने कहा शांडिल्य को केंद्र की सुरक्षा मिले क्योंकि वो हरियाणा पंजाब नही पूरे देश मे आतकवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं।

चंद्रमोहन ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल, गृह मंत्री अमित शाह व अनिल विज से शांडिल्य को प्रयाप्त सुरक्षा दस्ता देने की मांग की क्योंकि शांडिल्य की रेकी भारत में तो आतकवादी कर ही रहे बल्कि विदेशों में बैठे खालिस्तानी आतंकवादी शांडिल्य को बड़ी चुनौती या बाधा मानते है इसलिए उन्हें मौत के घाट उतारना खालिस्तानी जरूरी मानने लग गए। क्योंकि शांडिल्य खालिस्तानी मुहिम के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रहे है । दिसम्बर 2022 में शांडिल्य ने बब्बर खालसा आतंकवादी जिस जगतार सिंह हवारा ने बेअंत सिंह को मारा उस हवारा को शांडिल्य ने तिहाड़ से जेल से चंडीगढ़ शिफ्ट नही होने दिया जिस कारण शांडिल्य को बब्बर खालसा के आतकवादी भी मारना चाहते है ऐसे में शांडिल्य की सुरक्षा को बढ़ाया जाए।

राजपूत क्षत्रिय संस्था करणी माता मंदिर में नवरात्रा पर्व

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, सूरतगढ – 30 मार्च :

राजपूत क्षत्रिय संस्था के करणी माता मंदिर में चैत्र नवरात्रा की नवमी को 30-3-2023 बुधवार  हवन किया गया। राजपूत सरदारों सर्वश्री किशोर सिंह जादौन, करणीदान सिंह राजपूत, लाल सिंह बीका, ओम सिंह शेखावत एवं छत्र पाल सिंह बीका ने सपत्नीक हवन किया। श्रद्धालुओं व दर्शनार्थियों ने हवन में पूर्णाहुति डाली। 

विधिवत पूजन पण्डित दीपक शर्मा एवम् श्री भगवती प्रसाद जी द्वारा सम्पन्न करवाया गया।

हवन के बाद कन्या पूजन हुआ। कन्या पूजन भोजन के  पश्चात माता के प्रसाद का भंडारा अनवरत जारी रहा।

नवमी के पूजन अर्चन में सर्वश्री  उपाध्यक्ष  भीम सिंह राठौड़, संस्था संरक्षक हरी सिंह भाटी, मल सिंह भाटी, लाल सिंह बीका,मोखम सिंह बीका, छत्र पाल सिंह बीका,राजेन्द्र सिंह पड़िहार, किशोर सिंह जादौन,शायर सिंह गोड, रणवीर सिंह जादौन,राजेश सिंह तोमर, अजय सिंह चौहान,गनपत सिंह भाटी, महेन्द्र सिंह शेखावत, रतन सिंह राठौड़, सवाई सिंह राठौड़, रेवन्त सिंह, भवानी सिंह राठौड़, लाल सिंह, भगवान सिंह तंवर, रविन्द्र सिंह ने भाग लिया।

महोत्सव प्रथम नवरात्र से नवमी तक पण्डित भगवती प्रसाद जी के सानिध्य में मां करणी माता जी की पूजा अर्चना के साथ धूमधाम से मनाया गया।

नवमी पर्व पर भाग लेने वाले  राजपूत सरदारों व राजपूत सरदारनियों का करणी माता मंदिर द्वार के आगे ग्रुप फोटो हुआ। राजपूत सरदारनियों ने इस अवसर पर एकदूसरी से भेंट कर परिचय का आदान प्रदान भी किया।

नवरात्रों में श्रद्धालुओं का आनाजाना लगा रहा। श्रद्धालुओं ने पूजन अर्चन किया। यहां पर देशनोक में स्थापित करणी माता की अनुकृति शिला प्रतिमा है जिसकी भव्यता नयनाभिराम है।

श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 48 सी द्वारा राम नवमी के उपलक्ष में मंदिर में रामायण का अखंड पाठ

अजय सिंगला,डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 30 मार्च :

श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 48 सी द्वारा राम नवमी के उपलक्ष में मंदिर में रामायण के अखंड पाठ के समापन पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद, महासचिव रामवीर भट्टी , सचिव तेजिंदर सिंह सरा , भारत विकास परिषद् प्रांत अध्यक्ष पी के शर्मा , महासचिव भूपिंदर कुमार , अजय सिंगला , भाजपा एन जी ओ सेल से सह संयोजक राजेश मित्तल , अजय कौशिक उपस्थिति रहे।


मंदिर कमेटी से अजय कौशिक , श्री सीता राम जी ने आए सभी का गले में पटका पहना कर स्वागत किया और पंडित जी द्वारा प्रसाद दिया ।

आम आदमी पार्टी के  प्रदीप छाबङा भाजपा पर हुए आक्रामक 

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 30  मार्च :


चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी ने  आज आम आदमी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सह प्रभारी प्रदीप छाबङा की अगुआई में  मोदी हटाओ देश बचाओ का आगाज का हुँकार भरा गया ,कई जगह लगाए गए मोदी हटाओ के पोस्टर  ?? आप के पार्षद,पूर्व कार्यकर्ता,पदाधिकारी  आज सैक्टर 27 में आयोजित हुए और अपनी गाङियो के शीशों पर सरकार विरोधी पोस्टर लगाकर सरकार के विरूद्ध अपना रोष जाहिर किया गया , आपको बताते चलें कि प्रदीप छाबङा को अभी हाल ही में पंजाब कारपोरेशन का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

अभी तक जो लोग आप से नाराज चल रहें थे,वह सभी अब प्रदीप छाबङा की अगुआई में एक जुट नजर आने लगे हैं, आप के पार्षद जसवीर सिंह लाडी के वार्ड में उनके समर्थकों द्वारा मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर लगाए जाने की बात जैसे ही सोशल मीडिया पर चली तुरंत पुलिस ने पोस्टर अपनें कब्जे में लिए, हालांकि पार्टी समर्थकों का कहना है कि निगम और प्रशासन उन्हे कभी अनुमति नहीं देगा,लेकिन वह गाङियो में तो लगा ही सकतें हैं  ??

पुलिस को जितने चालान करनें हैं कर ले, हम तो लगाकर ही घूमेंगे ??

प्रदीप छाबङा ने बताया कि पुलिस ने उनके 132 साथियों पर एफआईआरदर्ज हुए है, वह डरने वाले नही है, पुलिस अगर चाहें तो हमें जेल में भी डाल सकती है  ??

शहर वासियों की सुख-शांति, समृद्धि, खुशियों के लिये माता रानी चौकी : न्यू कांग्रेस पार्टी


विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 30  मार्च :

न्यू कांग्रेस पार्टी ( महिला प्रकोष्ठ ) चंडीगढ़ वार्ड नं.3 इंचार्ज ज्योति मनचंदा की ओर से शहर वासियों की सुख-शांति, समृद्धि, खुशियों के लिये माता रानी से आशीर्वाद प्राप्ति के लिये माता रानी की चौकी का आयोजन श्री सनातन धर्म हरि संकीर्तन मंदिर फेज -1, बापूधाम, सैक्टर -26, चंडीगढ़ में किया गया , इस मौके पर न्यू कांग्रेस पार्टी (NCP) सुप्रीमो एडवोकेट विवेक हंस गरचा मुख्य अतिथि रहे , अस्टमी के शुभ अवसर पर महाआरती, माता रानी की चौकी के इलावा कंजक पूजन भी किया गया , साय कालीन आरती 7:30 बजे की गई।

इस मौके पर न्यू कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट हरप्रीत सिंह, वार्ड नं.3 इंचार्ज ज्योति मनचंदा, राधिका, रजनी, आरती, पूनम, पूजा, कुसुम रेखा, ज्योति, रेनू, राखी, सुनीता, मोनी, सीमा, सुनीता रानी, कुसुम, अंजना, राजेश्वरी देवी, सीमा देवी इत्यादि मौजूद रहे सभी ने शहर वासियों की सुख-शांति, समृद्धि, खुशियों के लिये माता रानी से पूजा अर्चना द्वारा प्रार्थना की व आशीर्वाद प्राप्त किया , ताकि पार्टी के सभी सदस्य तन, मन धन से शहर वासियों की सेवा करें |

श्री हनुमन्त धाम में भव्य राम कथा का आयोजन 31 से

अंतरराष्ट्रीय कथा वक्ता आचार्य श्री हरि जी महाराज रामभक्तों के लिए करेंगें अमृत वर्षा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 30  मार्च :

महिला सुंदरकांड सभा द्वारा संचालित श्री हनुमन्त धाम, सेक्टर 40-बी में भव्य राम कथा का आयोजन 31 मार्च से 8 अप्रैल तक किया जा रहा है जिसमें अंतरराष्ट्रीय कथा वक्ता आचार्य श्री हरि जी महाराज अपने मुखावृन्द से श्री राम जी के भक्तों के लिए अमृत वर्षा करेंगें। सभा की अध्यक्ष नीना तिवारी ने कहा कि शास्त्रों के अनुसार श्री राम कथा, राम चरित्र, राम जी की भक्ति, राम जी की स्तुति, श्री राम वन्दना, श्री राम जी को अति प्रिय है, इसलिए हनुमंत धाम में राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आकर्षक एवं अलौकिक कलश यात्रा 31 मार्च सुबह 11.00 बजे से निकाली जाएगी। राम कथा प्रतिदिन 31 मार्च से 7 अप्रैल तक रोजाना दोपहर बाद 4.00 बजे से सांय 7.00 बजे तक होगी। तत्पश्चात प्रतिदिन कथा उपरान्त दूध एवं प्रसाद आदि भी वितरित किया जाएगा। अंतिम दिन 8 अप्रैल को कथा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी व कथा उपरान्त मिठाई का भोग लगेगा। कथा उपरान्त विशाल भण्डारा बरताया जाएगा। इसके अलावा प्रतिदिन 27 मार्च से 8 अप्रैल तक शुभ मूहूर्त के अनुसार विशेष पूजा एवं हवन का आयोजन भी होगा। 

पंचायत के साथ-साथ गांववासियों की भागीदारी भी स्वच्छता कार्यक्रम में सुनिश्चित हो : ओम प्रकाश धनखड़

  • सीएसआर के तहत् 6 गाँवों की पंचायतों को ट्रैक्टर-ट्रालियां भेंट किए

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 30  मार्च :

हम सबका एक ही नारा-साफ सुथरा हो गांव हमारा’ के उद्देश्य को लेकर रिलायंस एमईटी ने रिलायंस फाउंडेशन के सहयोग से बादली विकासखण्ड के 6 गांव की पंचायतों को जिसमें निमाणा, लाडपुर, कलोई, बामनौला, दरियापुर तथा पेलपा को ट्रैक्टर एवं ट्राली भेंट किए गए।

इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीवल्लभ गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एमईटी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ओम प्रकाश धनखड़ का स्वागत श्रीवल्लभ गोयल द्वारा फूलों का गुलदस्ता देकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि को रिलायंस की ओर से स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया तथा उनके हाथों से रिलायंस आफिस के परिसर में पौधारोपण का कार्य भी संपन्न हुआ।

मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने सीएसआर के तहत् स्वच्छता के क्षेत्र में किये जा रहे रिलायंस के प्रयासोे की सराहना की तथा ग्राम पंचायत को सुझाव दिया कि पंचायत के साथ-साथ लोगों की भागीदारी भी स्वच्छता कार्यक्रम में सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जैसे शहरों में आरडब्ल्यूए के माध्यम से कार्य होता है उसी दिशा में गांव में स्वच्छता कमेटी के माध्यम से गांव को जागरूक करें तथा गांव को निर्मल गांव बनाने के लिए प्रेरित करें।

कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में श्रीवल्लभ गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ कार्यक्रम के तहत पंचायत को ट्रैक्टर एवं ट्राली भेंट की जा रही है। इन संसाधनों का उपयोग करके ग्राम पंचायत गांव को साफ-सूथरा एवं निर्मल ग्राम बनाने की दिशा में पहला कदम साबित होगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से ही गांव में सभी स्वस्थ रहेगे तथा स्वस्थ रहने से ही गांव में समृद्वि आएगी।  गोयल ने बताया कि एम.ई.टी के आने से क्षेत्र में तेजी से आर्थिक प्रगति हुई है, स्थानीय लोगों को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर प्रदान हुए है।  गोयल ने कहा कि अभी वर्तमान में रिलायंस एम.ई.टी सिटी में 25 औद्योगिक इकाईया कार्यरत है तथा इनमें लगभग 25000 स्थानीय लोगों को रोजगार मिला है। उन्होंने कहा कि 67 औद्योगिक इकाईया निर्माणाधीन है तथा आने वाले समय में रोजगार की संख्या लगभग 50000 होगी। उन्होंने बताया कि सी.एस.आर के तहत् विभिन्न सामुदायिक विकास के कार्यक्रम गांवों में आयोजित किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष में रिलायंस कौषल विकास केन्द्र तथा प्राथमिक चिकित्सा स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना की दिशा में कार्य कर रही है, जिससे गांव के लोगों को इसका सीधे फायदा होगा।

इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत निमाणा की ओर से संरपच मल्खान, अनार, नरेश, ग्राम पंचायत बामनौला की ओर से संरपच अनुराज, रमेश कुमार, विनोद ग्राम पंचायत लाडपुर की ओर से संरपच अमित कुमार, सुरेन्द्र ग्राम पंचायत पेलपा की ओर से संरपच संदीप, ज्ञानेन्द्र, संतपाल नौगांव प्रधान, बिल्लू नम्बरदार ग्राम पंचायत दरियापुर से संरपच पवनपाल, ईश्वर, विजयपाल, मनोज, धनपत, ब्लाक समिति सदस्य रामनिवास, ग्राम पंचायत कलोई से प्रदीप, पवन, प्रहलाद, दरियाव, जगमाल, राजपाल मास्टर, भूतपूर्व संरपच दादरीतोए सूरत सिंह, भूतपूर्व संरपच सौंधी अशोक, रमेश कुकडौला तथा अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।

इस अवसर पर रिलायंस की ओर से कैलाश कुमार गुप्ता, कर्नल रोमेल राज्याण, राकेश सिन्हा, अमित लाकरा, अनूप धनखड़, मोहन दहिया, सोमबीर सुखाला, नवीन गुलिया, रविन्द्रर हुड्डा, अंकित देषवाल, मनीष राघव, नीलम सिंह, लोकेश कापसे, रणधीर मलिक, संजय गुलाटी, अक्षय तथा राजकुमार उपस्थित थे।

अंतर्राष्ट्रीय वक्ता व लेखक प्रेम रावत की किताब “स्वयं की आवाज़” का विमोचन 

“शांति मानवता की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी” : प्रेम रावत

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 30  मार्च :

विश्व प्रसिद्ध शिक्षक, बैस्टसेलिंग लेखक एवं मानवतावादी प्रेम रावत  दुनिया भर के लोगों को स्वयं से जुड़ने और अपना सर्वश्रेष्ठ जीवन जीने के लिए प्रेरित करते हैं। प्रेम रावत ने टाइमलैस टुडे के साथ मिलकर अपनी पुस्तक – “स्वयं की आवाज़” का आज यहां विमोचन किया। हार्पर कॉलिन्स इंडिया द्वारा प्रकाशित यह किताब “हियर योरसैल्फ: हाउ टू फाइंड पीस इन ए नोज़ी वर्ल्ड” का हिंदी संस्करण है।

शांति के राजदूत, शिक्षक और एक मास्टर कहानीकार, प्रेम रावत ने पिछले पांच दशकों में 100 से अधिक देशों में करोड़ों लोगों से बात करने के बाद पाठकों को “स्वयं की आवाज़” के जरिए एक अनूठा संदेश, मूल्यवान ज्ञान और प्रेरक कहानियां प्रस्तुत की हैं।

पुस्तक के विषयों में शामिल हैं: अपने कानों के बीच के शोर को दूर करें, अपनी आंतरिक लय की खोज करें, स्वयं को असीम शांति में महसूस करें, जानने और विश्वास करने के बीच के अंतर को जानें, कृतज्ञता का चुनाव करें, क्षमा के माध्यम से खुद को मुक्त करें, वर्तमान पल में जिएं और दया के माध्यम से सार्वभौमिक स्व बनें।

50 से अधिक वर्षों तक, प्रेम रावत ने शांति के अपने संदेश को संप्रेषित करने के लिए 100 से अधिक देशों में करोड़ों लोगों से बात की है। भारत में जन्मे प्रेम ने चार साल की उम्र में अपना पहला सार्वजनिक भाषण दिया और 13 साल की उम्र में दुनिया भर में बोलना शुरू कर दिया। बाल प्रतिभा और सत्तर के दशक के किशोर आइकन से लेकर वैश्विक शांति दूत बनने तक, प्रेम ने अब तक लाखों लोगों को असाधारण स्पष्टता, प्रेरणा और गहन जीवन की शिक्षा दी है।

“पीस इज पॉसिबल” और “हियर योरसैल्फ” के बैस्टसेलिंग लेखक तथा प्रेम रावत फाउंडेशन के संस्थापक, प्रेम सभी क्षेत्र के लोगों के साथ काम करते हैं और उन्हें बताते हैं कि कैसे अपने भीतर शांति के स्रोत का अनुभव करें। उनका कामकाज 100 से अधिक देशों में फैला हुआ है, जो हरेक व्यक्ति को आशा, खुशी और शांति का व्यावहारिक संदेश प्रदान करता है।

उन्होंने शांति शिक्षा कार्यक्रम भी तैयार किया है, जो जेलों, युद्ध से तबाह देशों, सैन्य ठिकानों, 70 से अधिक देशों के अस्पतालों, स्कूलों व कॉलेजों में पढ़ाया जाता है। साल 2012 में, उन्हें ब्रांड लॉरेट इंटरनेशनल हॉल ऑफ फ़ेम – लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया, जो इससे पहले नेल्सन मंडेला और स्टीव जॉब्स सहित सिर्फ तीन विभूतियों को मिला है। प्रेम 15,000 घंटे से अधिक फ्लाइंग अनुभव के साथ एक पायलट, आविष्कारक, फोटोग्राफर, क्लासिक कार रैस्टोरर, चार बच्चों के पिता और चार पोते-पोतियों के दादा हैं।