Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 24 March , 2023

जुआ खेलनें के मामलें में 1 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 24 मार्च :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन पुलिस चौकी सेक्टर 16 पंचकूला उप.नि गुरपाल सिंह के नेतृत्व में सेक्टर 16 पंचकूला क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिऱप्तार किये गये आऱोपी की पहचान सुरेश पुत्र शंकर वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ को गिरप्तार किया गया । गिरप्तार किये गये आरोपी के पास से अवैध जुआ राशि 1740/- रुपये बरामद करके आऱोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 14 में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया । 

पुलिस नें पकडी अवैध की अफीम खेती, 128 पौधे लिये कब्जे में

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 24 मार्च :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में नशे की रोकथाम हेतु नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ की कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत आज दिनांक 24.03.2023 को थाना प्रभारी चण्डीमन्दिर ललित कुमार के नेतृत्व में पुलिस चौकी इन्चार्ज रामगढ मन्दीप सिंह ढाण्डा व उसकी टीम सदस्य स.उप.नि मलकीत सिंह, मुख्य सिपाही कशमीरी सिंह नें मिलकर गाँव बुंगा में अवैध अफीम खेती पकडी गई । अफीम की खेती के करीब 128 पौधे बरामद किए  जिनका कुल वजन करीब 6 किलो 308 ग्राम हुआ । पुलिस नें अवैध खेती करनें वाले आऱोपियो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए सलिप्त आरोपियो को गिऱफ्तार किया जायेगा ।

 जानकारी के मुताबिक आज दिनांक 24.03.2023 को पुलिस चौकी इन्चार्ज मन्दीप सिंह ढाण्डा को गुप्त सूचना मिली कि गाँव बुगां में एक व्यकित अवैध अफीम की खेती की कर रहे है जो वह अफीम तैयार करके अलग – अलग जगहों पर सप्लाई करते है । जिस बारे सूचना तैयार करके पुलिस चौकी इन्चार्ज नें अधिकारी के सज्ञान में डालकर एक टीम तैयार करके गाँव बुंगा में छापामारी की गई । छापामारी के दौरान गांव बुंगा में अफीम के काफी पौधे उगाये पाए गये जिन पर सफेद रंग के फूल व डौडे दिखाई दिय़े । जो मौके पर एनडीपीएस अधिकारी श्री अभिनव नायब तहसीदार को सम्पर्क किया गया । और मौका पर फोटोग्राफर बुलाकर विडियोग्राफी करवाई गई जहांपर अफीम के पौधे लगनें पाएं गये जो कुल 128 पौधे हुए जिनका कुल वजन 6 किलो 308 ग्राम पाया गया । पुलिस चौकी इन्चार्ज नें आरोपियो के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया ।  जो मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए सलिप्त आरोपियो को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा । 

सही खानपान के अभाव और बदलते लाइफस्टाइल ने बीमारियों को दिया बुलावा: डॉ. अमित सोनी

हिसार/पवन सैनी

 विमेन्स  इंडिया द्वारा सैक्टर 9-11 में 28 मार्च तक लगाए जा रहे चिकित्सा शिविर में देहरादून से आए डॉ. अमित सोनी व उत्तराखंड से डॉ. कुमारी स्वाति ने लोगों का आयुर्वेदिक न्यूरो थैरेपी से इलाज किया। यह शिविर 28 मार्च तक चलेगा। इस मौके पर डॉ. अमित सोनी ने कहा कि न्यूरो थैरेपी से बिना दवा के सेवन से इलाज किया जाता है। इस इलाज से पूरे शरीर की नसें काम करना शुरू कर देती है। डॉ. सोनी ने कहा कि न्यूरो थैरेपी के दौरान जड़ी-बूटियों से बनी दवा का प्रयोग किया जाता है। छोटी उम्र में घुटने का दर्द, कमर दर्द, जोड़ों  का दर्द समेत अन्य बीमारियों के बारे में डॉ. सोनी का कहना है कि सही खानपान न होना बीमारियों का मुख्य कारण है। छोटी उम्र में ऐसी बीमारियों होना चिंता का विषय है। आज हम फास्ट फूड पर ज्यादा जोर देते हैं जो कि शरीर के लिए काफी हानिकारक है। साथ ही रहन-सहन की प्रक्रिया भी बदल गई है। डॉ. सोनी ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए सबसे पहले हमें अपने खानपान पर ध्यान देते हुए हुए अपने रहन-सहन की दिनचर्या को ठीक करना होगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड, गोवा, हरियाणा, दिल्ली समेत कई राज्यों में 40 से 50 शिविर लगा चुके हैं। इस मौके पर रिटायर्ड महाप्रबंधक हेफेड त्रिलोक शर्मा, ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष जसवंत गोयल दादरीवाला आदि मौजूद थे। 

पंजाब विधान सभा स्पीकर ने विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शामिल होने के लिए प्रेरित किया

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब विधान सभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने युवा वर्ग को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी शमूलियत बढ़ाने के लिए प्रेरित किया है।  

विधान सभा देखने पहुँचे ज़िला बठिंडा के एक प्राइवेट स्कूल के विद्यार्थियों के साथ बातचीत करते हुए स. संधवां ने कहा कि राजनीति में आए पतन पर रोक लगाने के लिए युवाओं का राजनीति में आना ज़रूरी है, तभी देश की तरक्की सुनिश्चित बनाई जा सकती है।  

उन्होंने कहा कि इस मकसद की पूर्ति के लिए पिछले दिनों सत्र के दौरान मुख्यमंत्री स. भगवंत मान भी सदस्यों को अपने-अपने विधान सभा क्षेत्रों से विद्यार्थियों को विधान सभा का दौरा कराने की अपील कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जब सदन की कार्यवाही देखेंगे तो उनमें भी राजनीति के प्रति रुचि पैदा होगी।  

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से किए गए इस दौरे के दौरान विद्यार्थियों द्वारा विधान सभा की कार्यवाही, प्रस्ताव पेश करने और बिल पास करने की कार्यवाही के बारे में जाना गया। विद्यार्थियों को इस बात से भी अवगत करवाया गया कि कैसे एक बिल के पास होने से पहले उस पर विचार-विमर्श कर यह फ़ैसला लिया जाता है कि यह बिल पास होने योग्य है या नहीं।  

विद्यार्थियों के साथ उनके कोऑर्डीनेटर मैडम हरवीर कौर, अध्यापक वरुण शुक्ला, मैडम नवप्रिंस कौर, रतनदीप सिंह आदि भी उपस्थित थे।

पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा विश्व जल दिवस मनाया गया

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :  दपर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों और सरकारी अधिकारियों को जागरूक करने के उद्देश्य से पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीपीसीबी) ने आज विश्व जल दिवस मनाया।
‘विश्व जल दिवस 2023’ के अवसर पर एयरपोर्ट रोड स्थित ग्रेटर मोहाली एरिया डेवल्पमेंट अथॉरिटी (गमाडा) कार्यालय में एसटीपी के उपचारित अपशिष्ट जल के दो टैंकरों का उपयोग वृक्षारोपण के लिए किया गया।
गमाडा के अधिकारियों ने पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को आश्वासन दिया कि पीने वाले सा$फ पानी की जगह उपचारित अपशिष्ट जल का अधिकतम उपयोग वृक्षारोपण के लिए किया जाएगा और इस संबंधी रिकॉर्ड भी रखा जाएगा।
पर्यावरण मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार पर्यावरण की रक्षा और पेयजल के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य में लोग और औद्योगिक घराने शुद्ध पानी और मिट्टी को दूषित न करें, इसके लिए विभाग द्वारा कई नई पहलें की गई हैं।

उस वक्त क्यों की थी पुरानी पेंशन बंद उस पर अब मैं क्या बोलूं: शैलजा

  • खुद के वर्चस्व की लड़ाई लड़ने वाले वालों को पहले भी जनता ने दिखा दिया है आईना: शैलजा
  • राहुल की सदस्यता रद्द करना है लोकतंत्र की हत्या: शैलजा

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  उकलाना – 24 मार्च:

कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन करण सिंह लितानी  के नेतृत्व में हुआ।  पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा की अध्यक्षता में हुआ जिसमें कुमारी शैलजा ने संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार राहुल गांधी की यात्रा में आप लोगों ने पहुंचकर सहयोग दिया उससे मान सम्मान भी आपका बढा है वहीं उन्होंने कहा राहुल गांधी पर मामले दर्ज कर और जो उनकी सदस्यता रद्द करने का काम किया लोकतंत्र की हत्या के समान है जो निचली अदालत में फैसला सुनाया है उसके खिलाफ ऊपरी अदालत में अपील की जाएगी ।जल्दबाजी भाजपा दिखा रही है उसे लोकतंत्र खत्म होता जा रहा है ।राहुल गांधी ने श्रीनगर में कुछ कहा और डेढ़ माह बाद दिल्ली पुलिस पूछताछ करती है यह आप लोगों को स्पष्ट दिखाई दे रहा है क्या हो रहा है।

उन्होंने पार्टी को लेकर कहा कि संगठन का गठन हो जाना चाहिए था  उनके कार्यकाल में भी संगठन नहीं बना था। जिनकी गलती है उनको स्वीकार करने में गुरेज नहीं करना चाहिए संगठन होने पर पार्टी मजबूत होती है।

उन्होंने कहा कि खुद के वर्चस्व की लड़ाई लड़ने वालों को पहले भी आईना दिखा दिया था जो लोग समझते हैं कि वही सब कुछ है तो वह गलत है इससे खुद का भी नुकसान है पार्टी का भी नुकसान होगा। हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत पूछे जाने पर कहा कि यह लोकतांत्रिक पार्टी है अपने तरीके से हर कोई काम कर रहा है कोई किस तरीके से काम कर रहा है उसके लिए कोई गुरेज नहीं है।

पुरानी पेंशन बहाली स्कीम को लेकर कर्मचारियों के बारे में उन्होंने कहा कि सरकार आई तो पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाएगी उनसे पूछे जाने पर कि कांग्रेस ने ही पुरानी पेंशन को खत्म किया था तो उन्होंने कहा कि वह इस पर कुछ नहीं बोलना चाहती जिन्होंने खत्म किया था वही बताएं। पीटीआई ,ड्राइंग टीचर सहित जो भी मामले हैं उनको न्याय दिया जाएगा। उन्होंने सरकार के बारे में कहा कि धरना प्रदर्शन प्रतिदिन होना और उन पर लाठी चलाना यह लोकतंत्र की हत्या है ऐसे में सरकार को जनहित की बातों पर ध्यान देना चाहिए।

इस मौके पर पूर्व प्रत्याशी बाला ,देवी कुसुम सेलवाल, करण सिंह ,डॉक्टर रघुवीर, लाल बहादुर खोवाल, डॉ सुरेंद्र सेलवाल, मनोज कुमार, राजकुमार पातड, हरपाल सेलवाल, राजेश भुटानी, सुरेश गर्ग विनोद मित्तल ,राजेश बंसल ,सज्जन गैबीपुर सहित अनेक लोग मौजूद थे।

चंडीगढ़ प्रशासन के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए  जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 24  मार्च :

राज्य नामित एजेंसी (इलेक्ट्रिकल विंग चंडीगढ़ प्रशासन) ने 22 मार्च 2023 को ऊर्जा दक्षता ब्यूरो, भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के डिमांड साइड मैनेजमेंट प्रोग्राम पर बिजली संचालन और इलेक्ट्रिकल सर्कल चंडीगढ़ प्रशासन के इंजीनियरों के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन  होटल माउंट व्यू में किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीबी ओझा मुख्य अभियंता चंडीगढ़ प्रशासन ने की व   कहा कि निरंतर विकास सुनिश्चित करते हुए ऊर्जा की मांग में कमी लाने के लिए मांग पक्ष प्रबंधन (डीएसएम) को परंपरागत रूप से एक प्रमुख हस्तक्षेप के रूप में मान्यता दी गई है।

एक ग्राहक रणनीति के रूप में, डीएसएम कार्यक्रम अंत-उपयोग प्रौद्योगिकियों की स्थापना को प्रोत्साहित करते हैं जो कम ऊर्जा का उपभोग करते हैं, जिससे ग्राहकों के समग्र बिजली बिल को कम या स्थानांतरित किया जा सकता है।  बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता अनिल धमीजा ने बताया कि बिजली विंग ने ऊर्जा दक्षता बढ़ाने के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं जैसे उपकरणों का सक्रिय रखरखाव, स्मार्ट ग्रिड, उपभोक्ता परिसर में 24213 ऊर्जा मीटर की स्थापना, जो उपभोक्ता बिजली की खपत की वास्तविक समय की निगरानी में मदद करती है, ऑफ साइकिल में कमी ट्रिप, लोड प्रबंधन, बेहतर वितरण प्रणाली और उसके बाद बेहतर, कुशल और विश्वसनीय बिजली की गुणवत्ता। अंत में, एसडीए चंडीगढ़ के प्रमुख रंजीत सिंह ने बताया कि कार्यशाला का मूल उद्देश्य क्षमता निर्माण और बिजली विंग (डिस्कॉम) चंडीगढ़ की समग्र ऊर्जा दक्षता में सुधार करना है, जिससे बिजली की खपत में काफी बचत हो सकती है, जिससे लागत में कमी आ सकती है।

बचत और अंततः बिजली की खपत को कम करके कार्बन फुट प्रिंट को कम करें। यह यूटिलिटीज को थोक बाजार में उनकी अधिकतम बिजली खरीद को कम करने में भी मदद कर सकता है, जिससे उनके संचालन की कुल लागत कम हो सकती है। इस वर्कशॉप में लगभग 100 प्रतिभागियों में सब स्टेशन असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर, सब डिविजनल इंजीनियर और इलेक्ट्रिसिटी ऑपरेशन सर्कल और इलेक्ट्रिकल सर्कल चंडीगढ़ प्रशासन के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर शामिल थे।

अमर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी देश भूला नहीं सकता : आकाश बतरा 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 24 मार्च :


शहीदी दिवस के मौके पर छछरौली में हर वर्ष की तरह हनुमान अखाड़ा छछरौली की तरफ से 11वें विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के रूप में युवा काँग्रेस नेता आकाश बतरा सुपुत्र श्याम सुन्दर बतरा कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर उपस्थित रहे।

मौके पर राव मजीद सरपंच ,आयोजक टिंकू पहलवान , सोनू राणा , संजीव शर्मा , चरणजीत सिंह और रवि जैलदार ने फूलमाला व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर बोलते हुए बतरा ने कहा अमर शहीद भगत सिंह , राजगुरु व सुखदेव व अन्य सभी शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों को ह्रदय से नमन करते हुए श्रद्धांजलि देता हूँ। उन्होंने कहा आजाद भारत का सपना कुर्बानियों से ही साकार हो पाया है शहीद ए आजम भगत सिंह , राजगुरु , सुखदेव ने हँसते हँसते फाँसी के फन्दे को चूमकर गले लगा लिया और कहा हम अगले जन्म में भी भारत माता के पुत्र के रूप में जन्म लेकर सेवा करना चाहते हैं सभी स्वतन्त्रता सेनानियों  की शहादत से ही देश को आजादी मिल पाई है।

आज भी देश को पूरे भारत को एक सूत्र में पिरोने के लिए महात्मा गांधी के सिद्धांतों को अपनाने की जरूरत है आजादी की इस लड़ाई में पूरा भारत एक बन्द मुठ्ठी की तरह लड़ाई लड़ा तभी अंग्रेजों को भारत छोड़कर जाना पड़ा।बतरा ने कहा आज के इस युग मे युवा नशे की गिरफ्त में बुरी तरह जकड़ा हुआ है हनुमान अखाड़ा जैसे प्रयासों से ही युवाओं को नशे से दूर रखा जा सकता है बतरा ने कहा खेल व दंगल का जब आयोजन होता है जिससे सभी लोगों का मनोरंजन होता है तनाव के इस दौर में ऐसा  मनोरंजन बहुत जरूरी है उन्होंने हनुमान अखाड़ा की टीम टिंकू पहलवान व कोच बब्बू पहलवान की प्रशंसा की।

मौके पर नरवैल सिंह सदस्य जिला परिषद वार्ड 6 ,सरपंच राव मजीद ,पूर्व सरपंच जगमोहन सिंगला  जग्गी , संजीव सैनी पूर्व सरपंच , अमित शर्मा मुजाफ़त , काला पहलवान,टिंकू पहलवान ,पूर्ण चन्द , बालक राम नम्बरदार, रवि मुजाफ़त , बबलू सिंह,जिम कोच , भारी संख्या में छछरौली और आसपास के दर्शक मौजूद रहे।

स्कूल शिक्षा मंत्री ने लोंगो की समस्याओं का मौके पर किया समाधान, अधिकारियों को निर्देश जारी किए

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  24  मार्च :

हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान लगातार विधानसभा में रहे, सत्र की समाप्ति होते ही आज वह जगाधरी कार्यालय पर लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए पहुंचे,आज खराब मौसम के बावजूद लगभग 300 से ज्यादा व्यक्तियों ने आज उनसे मुलाकात की व अपनी समस्याओं के बारे में बताया,

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने उनकी समस्याओं को सुन अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए।शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने इस अवसर पर कहा कि हरियाणा विधानसभा ने ऐतिहासिक बजट पास किया है जिसमें हर वर्ग की जरूरतों का ध्यान भाजपा सरकार द्वारा रखा गया है,भाजपा हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से सरकारी संस्थानों में युवाओं की नियुक्ति मेरिट आधार पर की जा रही है और इस प्रणाली से अनुबंधित युवाओं को ठेकेदारों के शोषण से बचाया जा रहा है, पंचायतों में ई टेंडरिंग प्रणाली से पारदर्शी व्यवस्था लागू हो रही है,

जिला यमुनानगर की अधिकांश पंचायतों ने ई टैंडरिंग के प्रस्ताव भाजपा सरकार के पास भेज दिए हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल का समस्याओं को सुनने का सिलसिला सुबह 9:00 बजे शुरू होकर दोपहर 3:00 बजे तक चला,स्कूल शिक्षा मंत्री से मिलने वालों में बहुत बड़ी संख्या महिलाओं की भी रही। जिला यमुनानगर के बहुत से स्कूलों के हेड मास्टर व प्रिंसिपलों ने स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल के समक्ष पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्कूलों में दी गई आनुदान राशि से (कैप) रोक हटाने की मांग रखी जिस पर शिक्षा मंत्री ने तुरन्त फोन के माध्यम से हरियाणा सरकार में उच्च अधिकारी अनुराग रस्तोगी से चंडीगढ़ बात की व शिक्षा विभाग में भी उच्च अधिकारियों से इस विषय पर बात की,गढ़ी बंजारा गाँव के विशाल, राहुल, संदीप, मोहन आदि लोगों ने गली निर्माण की मांग रखी, वार्ड नम्बर 1 से सचिन शर्मा, मनोज मैहता ने कालोनी में बिजली का ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने का अनुरोध किया,संजय विहार कालोनी से निशांत,सुभाष, अर्पित आदि ने कालोनी में अतिरिक्त स्ट्रीट लाईट लगवाने के बारे में कहा,स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि भाजपा सरकार हरियाणा में मजबूती से कार्य कर रही है,आम जनता से जुडे जनहित के कार्यों में नागरिकों की पूरी सहयाता की जाएगी।

इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा नेता अरुण भान,मुकेश दमोपूरा,ओमकार देवधर,विपूल गर्ग, कल्याण सिंह,सीमा गुलाटी नरेंद्र राणा,जगदीश धीमान, राहुल बंसल,हरबंस सिंह,कपिल मनीष गर्ग ,आदि सैंकडो लोग उपस्थित रहे।

जरूरतमंद लोगों की सेवा करना समाज सेवा का मुख्य कार्य : अम्बी महन्त 

गद्दीपति हांसी अंम्बी महन्त ने अंबेडकर भवन गुराना को भेंट किया वाटर कूलर

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार  –  24 मार्च :

समस्त किन्नर समाज हांसी के तत्वावधान में समाज सेवा के क्षेत्र में एक उल्लेखनीय कार्य किया गया है| इस उल्लेखनीय कार्य में किन्नर समाज ने गददीपती हांसी अम्बी महन्त के नेतृत्व में अंबेडकर भवन गुराना को हजारों रुपए की कीमत का वाटर कूलर भेंट किया है|

यह वाटर कूलर गर्मियों में गांव गुराना में आने-जाने वाले ग्रामीणों की प्यास बुझाने हेतु प्रदान किया गया है| ताकि तपती गर्मी में कोई भी ग्रामीण प्यासा ना रहे| इससे पूर्व भी गददीपति हांसी अंम्बी महन्त द्वारा अनेक समाजसेवी कार्यों को करवाने मे बढ़ चढ़कर भाग लिया जा चुका है| गददीपती हांसी अंम्बी महन्त ने अपने संबोधन में कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना समाज सेवा का मुख्य कार्य है|

उन्होंने लोगों से समाजसेवा के कार्यो में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया| इस अवसर पर अनेक किन्नर टीना महंत, नगीना महन्त, मीनू महन्त, राणो महन्त, चंद्रमुखी महन्त, मस्तानी महन्त और  डॉक्टर भीमराव अंबेडकर युवा समिति प्रधान कुलदीप सिंह, उप प्रधान विनोद कुमार, महासचिव राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार, व सचिव डॉ सतीश कुमार समेत गांव के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे|

रोजगार सृजन केन्द्र यमुनानगर  द्वारा शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर संकल्प दिवस का आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 24 मार्च :

स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत, रोजगार सृजन केन्द्र यमुनानगर  द्वारा शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर युवा संकल्प दिवस का आयोजन किया गया। जिन शहीदों ने अपना पूरा जीवन देश के नाम समर्पित कर दिया और देश को आजादी दिलाने के लिए आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ी, उनके विचार न सिर्फ उस समय, बल्कि आज भी लोगों के अंदर जोश और देशभक्ति की भावना भर देते हैं। ऐसे में शहीद दिवस के मौके इस कार्यक्रम के आयोजन की सभी ने सराहना की। कार्यक्रम के मुख्यातिथि चन्द्रपुर वर्क्स के निदेशक व सचिव लधु उद्योग भारती यमुनानगर अक्षय चंद्रा रहे ।  मुख्य वक्ता के रूप में प्रान्त बौधिक शिक्षण प्रमुख राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ हरियाणा भुपेश अरोड़ा उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विख्यात शिक्षाविद , यमुनानगर-जगाधरी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रधान व स्वावलबी भारत अभियान के यमुनानगर जिला समन्वयक डा. एम. के. सहगल ने की।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया। डॉ हर्षवर्धन शर्मा ने गीत प्रस्तुति की।अक्षय चंद्रा ने आजके परिवेश में महिला सशक्तिकरण व उद्यमिता विकास बारे में विस्तार में चर्चा की गई। उन्होंने डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से ही कई सफल महिला उद्यमियों के उदाहरण भी दिए। डॉ एम. के. सहगल उद्यमिता के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने  ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में रोजगार और उद्यमिता पैदा करने में सहायता के लिए अपने-अपने संगठनों द्वारा किए जा रहे अनुभवों, योजनाओं और सुविधाओं को साझा किया। उन्होंने उदेशय के लिए काम कर रहे अन्य संगठनों से संपर्क करने और प्रयासों को संयोजित करने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया । उन्होंने कहा कि संगठन का उद्देश्य केवल आर्थिक रूप से सक्षम बनना ही नहीं है बल्कि यह आत्म विश्वास पैदा करने में भी इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। निशांत राणा ने यमुनानगर रोजगार सृजन केंद्र, जगाधरी की  कार्य योजना के बारे संक्षिप्त जानकारी दी ।

मुख्य वक्ता भूपेश ने सभी का मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया कि स्वावलंबी भारत अभियान देश में रोजगार और स्वरोजगार के अवसर पैदा करने हेतु  कदम उठाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है जिसका लक्ष्य भारत के प्रत्येक नागरिक को गरीबी रेखा से ऊपर लाना और भारत को एक समृद्ध देश बनाना है। उद्देष्यों और संभावित कार्य योजना को बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया गया। कार्यशाला के दौरान उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों से  इन परियोजनाओं को लागू कर सकने की संभावनाओं बारे भी वार्तालाप की गयी। । कार्यक्रम के दौरान रुद्राक्ष, रेवान, अक्षत ने कविता सुनाकर सभी को आकर्षित किया। मंच का संचालन डॉक्टर दीप माला, ज़िला समन्वक ने किया।उसके बाद ऑनलाइन माध्यम से भी विस्तार से कार्यक्रम दिखाया गया जिस में डॉ चिन्मय पांडेय, भूपेन्द्र चौहान, डॉ सतीश, डॉ भगवती प्रसाद ने वक्तव्य दिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवेंद्र चावला, रमेश धारीवाल, राजेश गढ़ और शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र से किया गया।