श्रीमद्भागवत गीता मनुष्य के जीवन का आधार,हमें इसका अनुसरण करना चाहिए : नितीन कृष्ण दास जी

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 25 मार्च :

भारतीय जनता पार्टी जिला यमुनानगर के जिला अध्यक्ष भागवत कथा के मुख्य यजमान राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुंदर नगर तेजली रोड यमुनानगर में नवरात्रों के पावन अवसर पर श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा का आयोजन समस्त सुंदर नगर व राजधानी कॉलोनी के निवासियों के सहयोग से किया जा रहा है।

भागवत कथा में कथावाचक आचार्य नितीन कृष्ण दास जी ने श्रधालुओं को कथा सुनाते हुए अपने मुखारबिंद से कहा कि यह ग्रंथ पूज्यनीय और स्मरण करने योग्य है,आज के इस युग में गीता का जो महत्व हमें बताया गया है। उसका अनुसरण हमें अपनी जिंदगी में करते रहने चाहिए और अच्छे कर्म करते हुए भक्ति मार्ग पर चलने का प्रयास करना चाहिए, मानव जाति में नकारात्मक विचार आने स्वाभाविक हैं।

श्रीमद भागवत कथा  इन नकरात्मक विचारों को सकारात्मक बनाने का काम करती है। गीता हमें जीवन जीने का सार बतलाती है। कथावाचक आचार्य नितिन ने कहा कि कुरुक्षेत्र की रणभूमि में महाभारत के समय दिया गया गीता उपदेश आज के संदर्भ में समूची मानवता के लिए उपयोगी और आवश्यक अनुभव हो रहा है। श्रीमद भागवत गीता एक ऐसा ग्रंथ है जो संपूर्ण मानव जाति के कल्याण के लिए  है। श्री मद भागवत गीता संसार में शांति का संदेश देकर मानवता का मार्गदर्शन करती है। श्रीमद भागवत गीता सत्संग से ही ज्ञान की प्राप्ति हो सकती है।

हमें नारी शक्ति की इज्जत व पूजा करनी चाहिए, जिस घर में कन्या का वास होता है, वह घर सौभाग्यशाली होता है,माँ भगवती की उपासना से मन में आने वाले बुरे विचारों का अंत होता है व मनुष्य का मन सकारात्मक ऊर्जा से कार्य करता है,भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कथा में भजन गाकर सभी को भावभिवोर कर दिया।श्रीमद भागवत कथा 30 मार्च तक प्रतिदिन शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक हो रही है।

इस दौरान इंदू सपरा,चिराग सपरा,मुकेश दमोपूरा,शीला शर्मा, नताशा मैहता,अंजना बंसल,शिल्पा,निशा,पूजा भारद्वाज ,नरेश सहित सैंकडो लोग कथा पंडाल में मौजूद रहे।

2024 में बहन कुमारी सैलजा बनेगी हरियाणा प्रदेश की मुख्यमंत्री – चन्द्रमोहन

  • कुरुक्षेत्र की नई अनाज मंडी में  प्रेस को संबोधित करते चन्द्रमोहन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 25  मार्च :

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी आज जन्म नगरी कुरुक्षेत्र में  माँ भद्र काली मंदिर में माता के दर्शन करने उपरांत नई अनाज मंडी में श्री वेशय अग्रवाल पंचायत के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष सुशील सिगलां ( काका)

जी के  प्रतिष्ठान पर एडवोकेट नवीन बंसल जी व अन्य भी मोजुद थे किसानों व व्यापारियों से मुलाक़ात की चन्द्रमोहन ने कहा कांग्रेस पार्टी सभी वर्गों के साथ है सरकार को तुरंत प्रभाव से किसानों को गिरदावरी करा कर उचित से उचित अधीक से अधीक मुआवज़ा देना चाहिए

वेशय अग्रवाल पंचायत के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष सुशील सिगलां ( काका एडवोकेट नवीन बंसल,महेन्द्र सिंह, मास्टर लछी राम,पवन मितल,राम पाल,ब्रिज भूषण,राम किशन, देवी दयाल,अमर नाथ,मास्टर मेहर चंद ,राज कुमार पूर्व सरपंच गाँव किरमचं,व गणमान्य लोगों ने स्वागत किया साथ में पूर्व चेयरमैन सोहन लाल गुजर देवी नगर, धार्मिक समाजिक व राजनीतिक विजय धीर,एडवोकेट पुनीत कपूर, प्रदीप कलतगडीया , व अन्य भी साथ थे

panchkula police

Police Files, Panchkula – 25 March, 2023

हैरोइन सहित 1 महिला गिऱफ्तार, 6.76 ग्राम बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 25 मार्च 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह नें जिला में नशे की रोकथाम हेतु नशीले पदार्थ की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु एंटी नारकोटिक्स सेल बनाया हुआ है जिस सेल की द्वारा नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम नें कल दिनांक 24 मार्च को अवैध नशीला पदार्थ हैरोईन सहित दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार की गई महिला आरोपियों की पहचान सुनैना पुत्री सतगुरु वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ हाल बंगला कालौनी कालका के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 24 मार्च 2023 को इन्चार्ज एंटी नारकोटिक्स सेल सुरेन्द्र पाल की अगुवाई में उसकी टीम गस्त पडताल करते हुए रामबाग रोड कालका के पास पहुंची जहां पास की बगंला कालौनी की तरफ से एक महिला आती दिखाई दी । जो पुलिस की गाडी को देखकर वापिस भागनें की कोशिश करनें लगी जिस महिला को कुछ दूरी पर जाकर काबू किया जिस महिला नें अपना नाम पता सुनैना पुत्री सतगुरु लाल वासी मौली जांगरा चडीगढ हाल बंगाला कालोनी कालका बतलाया जिस महिला की तलाशी लेनें पर महिला के पास से अवैध नशीला पदार्थ हैरोईन 6.76 ग्राम बरामद की गई । जिस बारे महिला से पुछताछ की गई जिस महिला नें बताया कि वह अपनी बहन के साथ नशीला पदार्थ हैरोईन की तस्करी का काम करती है पुलिस नें महिला आरोपियों के खिलाफ थाना कालका में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके दोनो महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार की गई महिला आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

पुलिस नें पकडी अवैध शराब की 59 पेटी, 1 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 25 मार्च 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अवैध शराब की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में कल दिनांक 24 मार्च को पुलिस चौकी इन्चार्ज सेक्टर 16 उप.नि. गुरपाल सिंह की अगुवाई में अवैध शराब की तस्करी में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये आरोपी के पास से 59 पेटी शराब बरामद की गई । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सचिन पुत्र चन्द्र शेखर वासी गांव अलीपुर पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 24 मार्च को पुलिस चौकी इन्चार्ज गुरपाल सिंह अपनी टीम के साथ पुलिस प्रैजेंस डे के उपलक्ष पर अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते हुए मार्किट सेक्टर 16 पंचकूला की तरफ मौजूद थी । तभी पुलिस चौकी इन्चार्ज नें गुप्त सूचना मिली की एक बुलेरो गाडी अवैध शराब लेकर जा रही है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस चौकी इन्चार्ज नें लेबर चौक के पास नाकांबदी शुरु कर दी । तभी वहां पर कुछ देर बाद एक बुलेरो गाडी आती दिखाई दी जिसको रोकनें की कोशिश की औऱ गाडी का चालक भागनें की कोशिश करनें लगा जिस व्यकित को काबू करके पुछताछ की गई जिसनें अपना नाम पता सचिन पुत्र चन्द्र शेखर वासी गांव बखरी थाना रामपुर जिला बेगुसराय बिहार हाल निवासी अलीपुर पंचकूला बताया । तभी तुरन्त मौका पर आबकारी निरिक्षक राजीव को बुलाया गया और बलैरो गाडी के पिछली तरफ लगी काली तरपाल को हटाकर चेक किया तो उसके अन्दर से 39 पेटी आधे देसी शराब के और 20 पेटी पव्वे की बरामद की गई । मौका पर आबकारी निरिक्षक नें चैक करके शराब बारे कोई लाईसेंस परमिट मांगा गया जो चालक कोई परमिट पेश ना कर सका । पुलिस नें अवैध शराब को कब्जा में लिया गया और आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 14 में हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को गाडी सहित गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । 

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालें 3 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 25 मार्च 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीनां, शराब पीना इत्यादि असामाजिक गतिविधियों में सलिप्त आरोपियों पर कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में कल दिनांक 24 मार्च को पुलिस की अलग-अलग सार्वजनिक स्थान से जुआ खेलनें वालें 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान नीरज उर्फ साईको पुत्र रामशरण वासी मौली जांगरा चण्डीगढ, तालिब उर्फ आशु पुत्र अब्दुल वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला तथा सन्नी पुत्र रोहताश सिंह वासी कुराडी मौहल्ला कालका के रुप में हुई । पुलिस नें आरोपी नीरज उर्फ साईको के पास से अवैध जुआ राशि 1750/- रुपये बरामद करके आऱोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 14 में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया इसके अलावा आरोपी तालिब उर्फ आशु के पास से अवैध जुआ राशि 1750/- बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया इसके अलावा थाना कालका क्षेत्र में आरोपी सन्नी पुत्र रोहताश से 1980/- रुपये जुआ राशि बरामद करके थाना कालका में जुआ अधिनियम  के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

Rashifal

राशिफल, 25 मार्च 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 25 मार्च 2023 :

aries
मेष/aries

25 मार्च 2023 :

आपका ग़ुस्सा राई का पहाड़ बना सकता है, जो आपके परिवार को नाराज़ कर सकता है। वे लोग ख़ुशक़िस्मत हैं जो अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रख सकते हैं। इससे पहले कि आपका ग़ुस्सा आपको ख़त्म करे, आप उसे ख़त्म कर दें। आज आपको अपने उन रिश्तेदारों को पैसा उधार नहीं देना चाहिए जिन्होंने आपका पिछला उधार अब तक वापस नहीं किया है। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। ताज़ा फूल की तरह अपने प्यार में भी ताज़गी बनाए रखें। यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है। दोस्त अकेलापन दूर करने के सबसे अच्छे माध्यमों में से एक हैं। दोस्तों के साथ समय बिताकर आज के दिन आप बेहतरीन चीज़ में समय निवेश कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

25 मार्च 2023 :

असहजता आपकी मानसिक शांति में बाधा पैदा कर सकती है, लेकिन कोई दोस्त आपकी परेशानियों के समाधान में काफ़ी मददगार साबित होगा। तनाव से बचने के लिए मधुर संगीत का सहारा लें। आज आपको पैसों से जुड़ी कोई समस्या आ सकती है जिसे सुलझाने के लिए आप अपने पिता या पितातुल्य किसी आदमी से सलाह ले सकते हैं। लोग आपको आशाएँ और सपने देंगे, लेकिन असल में सारा दारोमदार आपके प्रयासों पर रहेगा। अगर आप अपने प्रेमी के साथ कहीं बाहर घूमने जा रहे हैं तो कपड़े सोच-समझकर पहनें। अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपका प्रेमी आपसे नाराज हो सकता है। प्रेमी को वक्त देने की कोशिश करेंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आ जाने के कारण आप उनको समय दे पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे। जीवनसाथी से बहुत ज़्यादा उम्मीदें रखना आपको वैवाहिक जीवन में उदासी की तरफ़ ले जा सकता है। केश-सज्जा और मालिश जैसे क्रियाकलापों में काफ़ी समय लगा सकते हैं और इसके बाद आप काफ़ी अच्छा भी महसूस करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

25 मार्च 2023 :

अपने जीवन-साथी के साथ पारिवारिक समस्याओं को साझा करें। एक-दूसरे को फिर से भली-भांति जानने के लिए थोड़ा और वक़्त एक-दूसरे के साथ बिताएँ और ख़ुद की स्नेही जोड़े की छवि को मज़बूत करें। आपके बच्चे भी घर में ख़ुशी और सुकून के माहौल को महसूस कर सकेंगे। इससे आपको एक-दूसरे के साथ व्यवहार में ज़्यादा खुलापन और आज़ादी मिलेगी। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। मुमकिन है कि परिवार वाले आपकी उम्मीदों को पूरा न कर सकें। इस बात कि इच्छा न करें कि वे आपके मुताबिक़ काम करेंगे, बल्कि अपने काम करने का तरीक़ा बदलकर पहल करें। आप और आपका महबूब आज प्यार के समुन्दर में गोते लगाएंगे और प्यार की मदहोशी को महसूस करेंगे। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। रिश्ते ऊपर स्वर्ग में बनते हैं और आपका जीवनसाथी आज यह साबित कर सकता है। किसी पेड़ की छांव में बैठकर आज आपको सुकून मिलेगा। जीवन को आज आप नजदीक से जान पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

25 मार्च 2023 :

दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। माता या पिता की सेहत पर आपको आज बहुत धन खर्च करना पड़ सकता है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ेगी लेकिन साथ ही रिश्तों में मजबूती आएगी। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। आपके महसूस करेंगे कि फ़िज़ाओं में प्यार घुला हुआ है। नज़रें उठाकर तो देखिए, आपको सब-कुछ प्रेम के रंग में रंगा दिखाई देगा। आज समय की नजाकत को देखते हुए आप अपने लिए समय निकाल सकते हैं लेकिन ऑफिस के किसी काम के अचानक आ जाने के कारण आप ऐसा करने में सफल नहीं हो पाएँगे। वैवाहिक जीवन में स्नेह को दिखलाने का अपना महत्व है और इस चीज़ का अनुभव आज आप करेंगे। किसी को काम देने से पहले उस काम के बारे में आपको खुद भी जानकारी एकत्रित कर देनी चाहिए।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

25 मार्च 2023 :

दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। आपके भाई-बहनों में से कोई आज आपसे पैसे उधार मांग सकता है, आप उनको पैसे उधार तो दे देंगे लेकिन इससे आपके आर्थिक हालात खराब हो सकते हैं। अपने जीवनसाथी का बोझ दूर करने के लिए घरेलू कामकाज में हाथ बटाएँ। इससे आपको साथ में काम करने का आनंद मिलेगा और जुड़ाव महसूस होगा। आपका प्यार न सिर्फ़ परवान चढ़ेगा, बल्कि नई ऊँचाइयों को भी छूएगा। दिन की शुरुआत प्रिय की मुस्कान से होगी और रात उसके सपनों में ढलेगी। कार्यक्षेत्र में किसी काम के अटकने की वजह से आज आपका शाम का कीमती वक्त खराब हो सकता है। शादी के बाद वैवाहिक जीवन में प्यार सुनने में मुश्किल ज़रूर लगता है, लेकिन आप आज महसूस करेंगे कि यह मुमकिन है। छुट्टी ज़ाया हो गयी – इस पर सोचने की बजाय बाक़ी बचे दिन को आप किस प्रकार बेहतर बना सकते हैं, इस पर विचार करें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

25 मार्च 2023 :

आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। घर में तालमेल बनाए रखने के लिए साथ में मिलकर काम करें। थोड़े बहुत टकराव के बावजूद भी आज आपका प्रेम जीवन अच्छा रहेगा और आप अपने संगी को खुश रखने में कामयाब होंगे। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। यह दिन आपके जीवन में वसंत-काल की तरह है – रोमानी व प्यार से भरा; जहाँ सिर्फ़ आप और आपका जीवनसाथी साथ हों। आज के भाग-दौड़ भरे दौर में हम अपने परिवार को कम समय ही दे पाते हैं। लेकिन परिवार के साथ बेहतरीन लम्हे गुज़ारने का यह उम्दा मौक़ा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

25 मार्च 2023 :

परिवार के इलाज से जुड़े ख़र्चों में इज़ाफ़े को नकारा नहीं जा सकता है। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। शाम के समय कुछ हँसी-ख़ुशी भरा वक़्त अपने बच्चों के साथ गुज़ारें। अप्रत्याशित रोमांस आपको अचानक मिल सकता है, अगर आप दोस्तों के साथ शाम को बाहर घूमने जाते हैं तो। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे। जीवन का आनंंद अपने लोगों को साथ लेकर चलने में है यह बात आज आप स्पष्टता से समझ सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

25 मार्च 2023 :

आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। आज सिर्फ़ बैठने की बजाय कुछ ऐसा कीजिए जो आपकी कमाई में इज़ाफ़ा कर सके। एक नज़दीकी रिश्तेदार ख़ुद के लिए आपका ज़्यादा ध्यान चाहेगा, हालाँकि वह काफ़ी मददगार और ख़याल रखने वाला होगा। आज वे कपड़े न पहनें जो आपके प्रिय को पसंद न हों, नहीं तो मुमकिन है कि वो आहत महसूस करे। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। आपकी व्यस्त दिनचर्या के चलते आपका जीवनसाथी आपके ऊपर शक़ कर सकता है। लेकिन दिन के अन्त तक वह आपकी बात समझेगा और आपको गले लगाएगा। आज अचानक तबीयत खराब हो सकती है जिससे आप सारे दिन भर परेशान रह सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

25 मार्च 2023 :

मुस्कुराएँ, क्योंकि यह सभी समस्याओं का सबसे उम्दा इलाज है। आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे- लेकिन ख़र्च में इज़ाफ़ा आपके लिए बचत को और ज़्यादा मुश्किल बना देगा। ऐसे कामों में सहभागिता करने के लिए अच्छा समय है, जिसमें युवा लोग जुड़े हों। जो भी बोलें, सोच-समझकर बोलें। क्योंकि कड़वे शब्द शांति को नष्ट करके आपके और आपके प्रिय के बीच दरार पैदा कर सकते हैं। यह दिन बेहतरीन दिनों में से एक हो सकता है। आज दिन में आप कई अच्छे प्लान भविष्य के लिए बना सकते हैं लेकिन शाम के वक्त किसी दूर के रिश्तेदार के घर में आ जाने के कारण आपके सारे प्लान धरे के धरे रह सकते हैं। वैवाहिक जीवन में चीज़ें हाथ से निकलती हुई मालूम होंगी। अगर आपकी आवाज सुरीली है तो कोई गाना गाकर आप अपने प्रेमी को आज खुश कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

25 मार्च 2023 :

झल्लाना और खीजना आपकी सेहत ख़राब कर सकता है। पुरानी बातों में न उलझें और जितना हो सके आराम करने की कोशिश करें। धन की आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है इसलिए आज जितना हो अपने पैसे की बचत करने का विचार बनाएं। परिवार में किसी बुज़ुर्ग की ख़राब तबियत परेशानी का कारण बन सकती है। सावधान रहें, कोई आपसे दिल्लगी या फ़्लर्ट करके अपना उल्लू सीधा कर सकता है। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। अपने जीवनसाथी के किसी काम की वजह से आप कुछ शर्मिन्दगी महसूस कर सकते हैं। लेकिन बाद में आपको महसूस होगा कि जो हुआ, अच्छे के लिए ही हुआ। आज घर पर रहेंगे लेकिन घर की उलझनें आपको परेशान कर सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

25 मार्च 2023 :

अपने स्वास्थ्य को लेकर ज़्यादा चिंता न करें, क्योंकि इससे आपकी बीमारी और बिगड़ सकती है। आपका धन कहां खर्च हो रहा है इसपर आपको नजर बनाए रखने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में आपको परेशानी हो सकती है। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। किसी दिलचस्प इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। आपकी संप्रेषण अर्थात कम्यूनिकेशन की क्षमता प्रभावशाली साबित होगी। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है। सोशल मीडिया पर ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त गुज़ारना न केवल समय की बर्बादी है, बल्कि सेहत के लिहाज़ से भी अच्छा नहीं है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

25 मार्च 2023 :

धार्मिक भावनाओं के चलते आप किसी तीर्थस्थल की यात्रा करेंगे और किसी संत से कुछ दैवीय ज्ञान प्राप्त करेंगे। निश्चित तौर पर वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा- लेकिन साथ ही ख़र्चों में भी इज़ाफ़ा होगी। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। प्यार का भरपूर लुत्फ़ मिल सकता है। आज आपको अचानक किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है जिसकी वजह से घरवालों के साथ समय बिताने का आपका प्लान खराब हो सकता है। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही। सितारे इशारा कर रहे हैं कि किसी नज़दीकी स्थान की यात्रा हो सकत है। यह सफ़र मज़ेदार रहेगा और आपके प्रिय लोगों का साथ मिलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग 25, मार्च 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 23 मार्च 2023 :

नोटः आज गणगौरी चतुर्थी , दमन चतुर्थी है

आज गणगौरी चतुर्थी : इन दिनों चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है। नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा की पूजा-आराधना की जाती है। अपनी मंद, हल्की हंसी द्वारा अंड अर्थात ब्रह्मांड को उत्पन्न करने के कारण इन्हें कूष्मांडा देवी के रूप में पूजा जाता है। संस्कृत भाषा में कूष्मांडा को कुम्हड़ कहते हैं। बलियों में कुम्हड़े की बलि इन्हें सर्वाधिक प्रिय है। इस कारण से भी मां कूष्माण्डा (कूष्मांडा) कहलाती हैं। 

दमनक चतुर्थी आज: पूर्व जन्मों में लिए हुए ऋणों से पाएं मुक्ति - damanak  chaturthi today
आज 25 मार्च को दमनक चतुर्थी का शुभ दिन है

आज दमन चतुर्थी है : आज 25 मार्च को दमनक चतुर्थी का शुभ दिन है। सोने पर सुहागे का काम कर रहा है बुधवार, जो गणेश जी के प्रिय दिनों में से एक है। चैत्र महीने के शुल्क पक्ष में जो चतुर्थी आती है उसे शास्त्रों में दमनक चतुर्थी कहकर संबोधित किया जाता है। इस चतुर्थी को चैत्र शुक्ल चतुर्थी और गणेश दमनक चतुर्थी भी कहा जाता है। दमनक चतुर्थी का त्योहारों और व्रतों में अपना अलग स्थान है। अतः दमनक चतुर्थी पर किया जाने वाला व्रत श्री सिद्धिविनायक गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। शास्त्रों में श्री गणपति जी को विघ्नहरण भी कहा गया है तथा सभी देवी देवताओं में सबसे पहले श्री गणपति जी का ही पूजन करने का विधान है। इस चतुर्थी का संबंध दमन कारोपण परंपरा से है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः चैत्र, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः चतुर्थी सांय कालः 04.24 तक है,

वारः शनिवार।  

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

नक्षत्रः भरणी दोपहर काल 01.19 तक है, 

योगः विष्कुम्भक रात्रि काल 12.19 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः मीन, चंद्र राशिः मेष 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 06.22, सूर्यास्तः 06.32 बजे।

धीरेद्र कृष्ण शास्त्री पर उदयपुर पुलिस ने दर्ज किया भावनाएं भड़काने का केस

उदयपुर में नवसंवत्सर और चेटीचंड के मौके पर गांधी ग्राउंड में धर्मसभा का आयोजन हुआ। धर्मसभा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। इससे पहले शहरभर में शोभायात्रा निकाली गई थी। इसके बाद धर्मसभा शुरू हुई। धर्मसभा में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर, उत्तम स्वामी और देशभर में चर्चित बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने संबोधित किया था।

बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री पर उदयपुर में केस दर्ज, भड़काऊ भाषण  देने का आरोप। – Hint

दिनेश पाठक, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, जयपुर – 24 मार्च :

उदयपुर पुलिस ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर केस दर्ज किया है। एक दिन पहले हुई धर्मसभा में उनके एक बयान को लेकर पुलिस ने यह एक्शन लिया है। धर्मसभा में उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा था कि राजसमंद जिले के कुम्भलगढ़ किले में जो 100 हरे झंडे लगे हैं, वहां भगवा झंडा लगवाओ।

पुलिस ने इसे धार्मिक हिंसा भड़काने वाला माना है। उनके इस बयान पर संज्ञान लेते हुए शहर के हाथीपोल थाने में मामला दर्ज किया गया। उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि उनका बयान भड़काऊ और विवादित है।

एडिशनल एसपी चन्द्रशील ठाकुर ने बताया- पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने समुदायों के बीच विवाद बढ़ाने वाले भड़काऊ शब्दों का प्रयोग किया। इसी बयान के बाद गुरुवार रात कुछ युवाओं ने कुम्भलगढ़ किले पर उत्पात मचाने की कोशिश भी की। इनमें से 5 युवाओं को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी के खिलाफ केलवाड़ा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

धीरेंद्र शास़्त्री ने उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर कहा- क्षमा कीजिएगा, एक कन्हैया धोखे से चला गया। अब घर-घर कन्हैया बैठा है।
धीरेंद्र शास़्त्री ने उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर कहा- क्षमा कीजिएगा, एक कन्हैया धोखे से चला गया। अब घर-घर कन्हैया बैठा है।

बता दें कि उदयपुर शहर के गांधी ग्राउंड में गुरुवार को एक धर्मसभा की गई थी। इसमें पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ कथा मर्मज्ञ पंडित देवकीनंदन ठाकुर और बांसवाड़ा के संत उत्तम स्वामी सहित कई संत-महात्मा मंच पर मौजूद थे।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कुम्भलगढ़ किले में भगवा झंडा लगवाने का मंच से तीन बार जिक्र किया। कहा, ‘डरते तो हम किसी के बाप से नहीं हैं। डरते तो वो हैं, जो बुजदिल होते हैं। हम तो वो हैं, जो कुम्भलगढ़ किले में भी भगवा झंडा लगवाकर मानेंगे। युवाओं की भीड़ को आह्वान करते हुए शास्त्री बोले- तुम चाहते हो कि वहां भगवा झंडा गड़े। क्या ये बात सही है, अगर सही है तो चुप क्यों बैठे हो।’

वरिष्ठ इतिहासकार प्रो. जीएल मेनारिया ने बताया कि महाराणा कुम्भा ने कुम्भलगढ़ दुर्ग बनवाया। इसी दुर्ग में महाराणा प्रताप का जन्म हुआ। सैकड़ों साल से इस दुर्ग की तलहटी में एक विशेष धर्म के 25 से 30 परिवार रहते हैं। ये परिवार हरे रंग का धार्मिक झंडा लगाते हैं। इस जगह पर अब तक कोई सांप्रदायिक घटना नहीं हुई है।

पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ‘मेवाड़ में रहने वाले सनातनियों को जातियों में बंट कर नहीं, बल्कि एक होकर हिंदुत्व के लिए लड़ना चाहिए। अगर भारत में रहना होगा तो सीता-राम कहना होगा। उदयपुर में धोखे से एक कन्हैया चला गया, लेकिन अब तो घर-घर में कन्हैया है। अब हिंदुओं पर अत्याचार नहीं सहा जाएगा। हिंदू को जागना होगा। देश को हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प लेना चाहिए। मेवाड़ तो महाराणा प्रताप, मीराबाई और हाड़ी रानी जैसी वीरांगनाओं की धरती है। कुम्भलगढ़ में भी भगवा फहराना है।’

उन्होंने धर्मसभा में आए लोगों को शपथ दिलाई कि राम-श्रीकृष्ण का विरोध करने वालों को जवाब देंगे, संतों की रक्षा करेंगे और जब तक भारत हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं होता, चैन से नहीं बैठेंगे। सभा में मौजूद मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘ये आए तो लगा कि प्रताप की खुशबू आई है। ये वो मेवाड़ है, जहां का घोड़ा चेतक भी वीर था और हाथी रामप्रसाद भी। मैं यहां भाषणबाजी या राजनीति करने नहीं आया हूं। केवल सनातन के लिए काम करता हूं और इसके लिए अपने प्राण भी न्यौछावर करूंगा।’

उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने कहा- धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि पं. धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। यह धारा धर्म, जाति, भाषा या निवास आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने और सद्भावना बिगाड़ने के मामले में लगाई जाती है। इसमें 3 साल तक की जेल या जुर्माना या दोनों का प्रावधान है।

लेबर असिस्टेंट कमिश्नर की सख्त चेतावनी ??

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 24  मार्च :

ज्वाइंट एक्शन कमेटी ऑफ चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन एंड एमसी एम्प्लॉयज एंड वर्क्स ने एसिस्टेंट लेबर कमिश्नर को शिकायत की थी कि हॉर्टिकल्चर विभाग में कार्यरत आउटसोर्स वर्कर्स को ठेकेदार समय पर वेतन का भुगतान नहीं करते , और कई ठेकेदार दो तीन माह से वेतन का भुगतान नहीं कर रहे जिस कारण वर्कर्स को बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।

ज्वाइंट एक्शन कमेटी के कन्वीनर अश्वनी कुमार ने बताया कि एसिस्टेंट लेबर कमिश्नर ने संज्ञान लेते हुए सभी ठेकेदार को हदायत दी थी कि वर्कर्स को बकाया वेतन का भुगतान जल्द करो नही तो जुर्माना लगाया जाएगा, कई ठेकेदार ने वेतन का भुगतान कर दिया है पर तीन ठेकेदार ने अभी भी भुगतान नहीं किया, जिस में गिल एंटरप्राइज, जियोनेक्स और रियल अलाइंस है।

एसिस्टेंट लेबल कमिश्नर नवीन शर्मा ने 22 मार्च को आदेश दिया है कि 30 दिन से पहले बकाया वेतन का भुगतान किया जाए नहीं तो जुर्माना लगाया जाएगा।

कांग्रेस पार्टी ने दी कश्मीर के उप राज्यपाल की शिकायत  ??

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 24  मार्च :

भारतीय राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस की चण्डीगढ़ शाखा के अध्यक्ष नसीब जाखड़ ने महात्मा गांधी के खिलाफ अपमानजनक और तिरस्कार पूर्ण टिप्पणी करने के लिए  जम्मू – कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के खिलाफ आज एक आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है।

चंडीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दफ्तर में दाखिल इस शिकायत में कहा गया कि कल शहीदी दिवस के अवसर पर आईटीएम विश्वविद्यालय ग्वालियर के परिसर में  बोलते हुए सिन्हा ने राष्ट्रपिता का मख़ौल उड़ाते उनकी शैक्षिक योग्यता पर संदेह जताया और कहा कि महात्मा के पास केवल एक हाई स्कूल डिप्लोमा था और उन्होंने कभी कोई डिग्री नहीं पास की,

जाखड़ ने आरोप लगाया कि उन्हें और देश भर में महात्मा गांधी के अनुयायियों को आरोपी की इस अपमानजनक टिप्पणी से गहरा दुख हुआ है और उन्होंने कानून के अनुसार उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है, इस बीच, चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव शर्मा ने उम्मीद जताई कि चंडीगढ़ पुलिस जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल पर लगे आरोपों की फ़ौरी और निष्पक्ष जांच करेगी और  भाजपा और केंद्र में उसकी सरकार के दबाव में आकर मामले को दबाने का प्रयास नहीं करेगी।

नशा समाज की जड़ों को खोखला करता जा रहा है :  गजन सिंह

डिम्पल अरोड़ा,  डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  कालांवाली    24  मार्च :

 शुक्रवार  को श्रीकांत जाधव अतरिक्त पुलिस महानिदेशक, हिसार मंडल हिसार, डॉ अर्पित जैन पुलिस अधीक्षक सिरसा वा नोडल अधिकारी श्री कुलदीप बैनीवाल उप पुलिस अधीक्षक डबवाली के दिशा निर्देशानुसार नशा मुक्ति टीम प्रभारी उ. नि. गजन सिंह वा नशा मुक्ति के सदस्य ई एस आई चेतराम, ई एच सी विनोद कुमार,महिला सिपाही सुखविंद्र कौर वा महिला सिपाही सुमन रानी, एस पी ओ रमेश कुमार जिला सिरसा ने ड्रग्स एवम हिंसा मुक्त मेरा गांव मेरी शान के तहत गोद लिए गांव में लोगो को नशा छुड़वाने के लिए प्रेरित कर रहे है और जो लोग नशा छोड़ना चाहते है उन्हें दवाई दिलवा रहे हैं।

आज नशा मुक्ति टीम सिरसा पुलिस ने गांव बनी के स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच कर नशे के प्रति विचार विमर्श किया गया जिसमे गांव के मौजूदा सरपंच वा आशा वर्कर वा गांव के लोग भी वहा उपस्थित रहे जो नशा मुक्ति टीम ने नशे से होने वाले नुकसानों व बीमारियों के बारे में ग्राम वासियों व नशा पीड़ितो को जागरूक किया गया वा नशे से दूर रहने बारे प्रेरित किया गया व गांव के बच्चों को ज्यादा से ज्यादा समय खेलों व सामाजिक कार्यों में लगाने बारे प्रेरित किया गया वा गांव के सरपंच को नशा बेचने वालो का व नशा करने वालो का रिकार्ड पूरा करने बारे फॉर्म उपलब्ध करवाया गया फिर नशा मुक्ति टीम गांव खेरेंका में पहुंचकर डोर टू डोर जाकर सर्वे किया गया व नशा पीड़ितो को नशे से होने वाले नुकसानों व बीमारियो के बारे मे जागरूक किया गया

शहीदों की याद में नाटक मेले का आयोजन किया गया

डिम्पल अरोड़ा,  डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  कालांवाली    24  मार्च :

हेल्पिंग हैंड ट्रस्ट द्वारा शहीद ए आजम भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव सिंह, की याद में बढ़ रहे नशे को लेकर कल नाटक मेले का आयोजन किया गया इस नाटक में कालावाली थाना प्रभारी रामफल व समाजसेवी राजेश गर्ग उर्फ काका असीर ने इस नाटक मेले में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की इस नाटक मेले में चेतना केंद्र बरनाला के निर्देशक हरविंदर दीवाना की टीम द्वारा भगत सिंह की जीवनी पर आधारित नाटक का आयोजन किया गया और बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए बढ़िया नाटक प्रस्तुत किया

हरविंदर दीवाना की टीम द्वारा प्रस्तुत नाटक में यह संदेश दिया गया कि किस प्रकार नौजवान अपनी जवानी को नशे में बर्बाद कर रहे हैं और घर वालों को भी तंग करते हैं और अपना सब कुछ लुटा देते हैं बहुत ही सुंदर ढंग से नाटक प्रस्तुत किया गया सभी मंडी वासियों ने इस नाटक की सराहना की मुख्य अतिथि रामपाल ने कहा कि हमें अपने बच्चों को नशे से दूर रखना चाहिए और और अपने बच्चों को खेलकूद में की तरफ बढ़ाना चाहिए

इस मौके पर हेल्पिंग हैंड ट्रस्ट के प्रधान लखवीर सोढ़ी, सुखा कंडा, हरप्रीत सिंह उर्फ टीटू, मास्टर फूल सिंह लुहानी, पूर्व पार्षद होशियार सिंह, गुरतेज सिंह सोढ़ी, कालावाली के सरपंच अजैब सिंह, ब्लॉक समिति मेंबर अमर सिंह नूना, अमरजीत तखत्तमल, ओमप्रकाश लुहानी,गुरप्यार सरा,अमन धालीवाल आदि उपस्थित थे