Rashifal

राशिफल, 27 मार्च 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 27 मार्च 2023 :

aries
मेष/aries

27 मार्च 2023 :

अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताएँ। आपका महबूब आज आपको बड़ी ख़ूबसूरती से कुछ ख़ास करके चौंका सकता है। आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। आज आप फुर्सत के क्षणों में कोई नया काम करने का सोचेंगे लेकिन इस काम में आप इतना उलझ सकते हैं कि आपके जरुरी काम भी छूट जाएंगे । आपके जीवनसाथी का आन्तरिक सौन्दर्य बाहर भी पूरी तरह महसूस होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

27 : मार्च 2023

आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। जल्दबाज़ी में निवेश न करें- अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है। घर में कुछ बदलाव लाने के लिए पहले बाक़ी लोगों की राय भली-भांति जान लें। प्रेम-जीवन में आशा की नयी किरण आयेगी। साझीदार से संवाद क़ायम करना बहुत कठिन सिद्ध होगा। आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। आज के दिन कुछ भी करने के लिए अपने साथी पर दबाव न डाले, अन्यथा आपके दिलों में दूरियां आ सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

27 : मार्च 2023

दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को आज धन की बहुत आवश्यकता पड़ेगी लेकिन बीते दिनों में किये गये फिजुलखर्च के कारण उनके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। आज के दिन आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। यथार्थवादी रवैया अपनाएँ और जो आपकी ओर मदद का हाथ बढ़ाएँ, उनसे किसी चमत्कारकी उम्मीद न करें। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपके प्रिय का फ़ोन आएगा। बिना गहराई से समझे-बूझे किसी व्यावसायिक/क़ानूनी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर न करें। कई बार मोबाइल चलाते-चलाते आपको समय का पता ही नहीं चलता और फिर जब आप अपना समय बर्बाद कर चुके होते हैं तो आपको पछतावा होता है. आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं। आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

27 : मार्च 2023

आज आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और प्रगति निश्चित है। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। कोई चिट्ठी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी ख़बर लाएगी। नए प्रेम-संबंधों के बनने की संभावना ठोस है, लेकिन व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारियों को उजागर करने से बचें। दफ़्तर की राजनीति हो या फिर कोई विवाद, चीज़ें आपके पक्ष में झुकी नज़र आएंगी। अगर आप शादीशुदा हैं और आपके बच्चे भी हैं तो वो आज आपसे शिकायत कर सकते हैं क्योंकि आप उनको पर्याप्त समय नहीं दे पाते। काफ़ी वक़्त बाद आप और आपका जीवनसाथी एक शान्त दिन साथ बिता सकते हैं, जब कोई लड़ाई-झगड़ा न हो – सिर्फ़ प्यार हो।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

27 : मार्च 2023

घर पर काम करते समय ख़ास सावधानी बरतें। घरेलू चीज़ों को लापरवाही से इस्तेमाल करना आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है। आप अनुभव करेंगे कि आपके प्रिय का आपके प्रति प्यार वाक़ई बहुत गहरा है। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। जरुरी कामों को समय न देना और फिजूल के कामों पर वक्त जाया करना आज आपके लिए घातक सिद्ध हो सकता है। आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा नहीं रहेगा क्योंकि कई मामलों में आपसी असहमति रह सकती है; और इससे आपके रिश्ते कमजोर होंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

27 : मार्च 2023

किसी सज्जन पुरुष की दैवीय बातें आपको संतोष और ढांढस बंधाएंगी। आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के ज़रिए फ़ायदा होगा। आपकी दिलचस्प रचनात्मकता आज घर के वातावरण को सुखद बनाएगी। प्रेम-जीवन में आशा की नयी किरण आयेगी। दफ़्तर में अपनी ग़लती स्वीकार करना आपके पक्ष में जाएगा। लेकिन आपको इसे सुधारने के लिए विश्लेषण की ज़रूरत है। आपकी वजह से जिसे नुक़सान हुआ हो, उससे माफ़ी मांगने की ज़रूरत है। याद रखिए कि हर कोई ग़लती करता है, लेकिन केवल बेवकूफ़ ही उन्हें दोहराते हैं। इस राशि के जातक आज खाली वक्त में रचनात्मक काम करने का प्लान तो बनाएंगे लेकिन उनका यह प्लान पूरा नहीं हो पाएगा। आज के दिन कुछ भी करने के लिए अपने साथी पर दबाव न डाले, अन्यथा आपके दिलों में दूरियां आ सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

27 : मार्च 2023

आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। विवाहित दंपत्तियों को आज अपनी संतान की शिक्षा पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। दफ़्तर के कामकाज में ज़्यादा व्यस्तता के चलते अपने जीवनसाथी के साथ आपका रिश्ता तनावपूर्ण हो सकता है। जो लोग अपनेे प्रेमी से दूर रहते हैं उन्हें आज अपने प्रेमी की याद सता सकती है। रात के वक्त प्रेमी से घंटों फोन पर बात कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको कुछ सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा। शादी के ठीक पहले के ख़ूबसूरत दिनों की याद ताज़ा हो सकती है – वही छेड़छाड़, आगे-पीछे घूमना और इज़हार गर्माहट पैदा करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

27 : मार्च 2023

आप जो शारीरिक बदलाव आज करेंगे, वे निश्चित तौर पर आपके रूप-रंग को आकर्षक बनाएगा। आज आप काफ़ी पैसे बना सकते हैं- लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। ज़िन्दगी की भाग-दौड़ में आप ख़ुद को ख़ुशनसीब पाएंगे, क्योंकि आपका हमदम वाक़ई सबसे बेहतरीन है। ऐसे काम हाथ में लें, जो रचनात्मक प्रकृती के हैं। वक्त सेे हर काम को पूरा करना ठीक होता है अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाते हैं। अगर आप हर काम को कल पर टालते हैं तो अपने लिए आप कभी समय नहीं निकाल पाएंगे। अगर थोड़ी-सी कोशिश की जाए तो जीवनसाथी के साथ आज का दिन आपकी ज़िन्दगी के सबसे रोमानी दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

27 : मार्च 2023

कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। निश्चित तौर पर वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा- लेकिन साथ ही ख़र्चों में भी इज़ाफ़ा होगी। यह परिवार में दबदबा बनाए रखने की अपनी आदतों को छोड़ने का वक़्त है। ज़िंदगी के उतार-चढ़ाव में उनके कंधे से कंधा मिलाकर साथ दें। आपका बदला हुआ बर्ताव उनके लिए ख़ुशी का सबब साबित होगा। अपनी बातों को सही साबित करने के लिए आज के दिन आप अपने संगी से झगड़ सकते हैं। हालांकि आपका साथी समझदारी दिखाते हुए आपको शांत कर देगा। कामकाज के सिलसिले में आपके ऊपर ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है। समय का पहिया बहुत तेजी से चलता है इसलिए आज से ही अपने कीमती समय का सही इस्तेमाल करना सीख लें। कुछ लोग सोचते हैं कि वैवाहिक जीवन ज़्यादातर झगड़ों और सेक्स के इर्द-गिर्द ही घूमता है, लेकिन आज आपके सब कुछ शान्त रहने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

27 : मार्च 2023

शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग करना उपयोगी रहेगा। जिन लोगों ने कहीं निवेश किया था आज के दिन आपको आर्थिक हानि होने की संभावना है। आप महसूस करेंगे कि आपके दोस्त सहयोगी स्वभाव के हैं- लेकिन बोलने में सावधानी बरतें। रोमांस के लिए अच्छा दिन है। भले ही छोटी-मोटी बाधाओं का सामना करना पड़े, लेकिन कुल मिलाकर यह दिन कई उपलब्धियाँ दे सकता है। उन सहकर्मियों का ख़ास ध्यान रखें, जो उम्मीद के मुताबिक़ चीज़ न मिलने पर जल्दी ही बुरा मान जाते हैं। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। आज आपको अपने जीवनसाथी का दैवीय पक्ष देखने को मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

27 : मार्च 2023

काम का दबाव और घरेलू मतभेद तनाव की वजह बन सकते हैं। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। घर में साफ़-सफ़ाई की ज़रूरत तुरंत है। हमेशा की तरह इस काम को अगली बार के लिए न टालें और कमर कस कर जुट जाएँ। आपकी शोहरत बढ़ेगी और आप आसानी से दूसरे लिंग के लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित करेंगे। नौकरी पेेशा से जुड़े लोगों को आज कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आप न चाहते हुए भी कोई गलती कर बैठेंगे जिसकी वजह से आपको अपने सीनियर्स की डांट सहनी पड़ सकती है। कारोबारियों के लिए दिन सामान्य रहने की उम्मीद है। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। घरेलू मोर्चे पर बढ़िया खाने और गहरी नीन्द का पूरा लुत्फ़ आप ले पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

27 : मार्च 2023

अपने विचार व्यक्त करने में हिचकिचाएँ नहीं। आत्मविश्वास की कमी को ख़ुद पर हावी न होने दें, क्योंकि यह सिर्फ़ आपकी समस्या को और जटिल बनाएगा, साथ ही आपकी तरक़्क़ी में भी रोड़ा अटकाएगा। अपना आत्मविश्वास फिर से हासिल करने के लिए अपनी बात खुल कर कहें और परेशानियों का सामना होठों पर मुस्कुराहट के साथ करें। आज सफलता का मंत्र यह है कि उन लोगों की सलाह पर पैसे लगाएँ, जो मौलिक सोच रखते हों और अनुभवी भी हों। आज आपमें धैर्य की कमी रहेगी। इसलिए संयम बरतें, क्योंकि आपकी तल्ख़ी आस-पास के लोगों को दुःखी कर सकती है। रोमांटिक मुलाक़ात बहुत रोमांचक रहेगी, लेकिन ज़्यादा देर के लिए नहीं होगी। अपनी कोशिशों को सही दिशा दें और आपको असाधारण क़ामयाबी से नवाज़ा जाएगा। आपके घर का कोई सदस्य आज आपके साथ वक्त बिताने की जिद्द कर सकता है जिसके कारण आपका कुछ समय खराब हो जाएगा। जीवनसाथी का बर्ताव आपके पेशेवर रिश्तों पर ग़लत असर डाल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 27 मार्च 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 27 मार्च 2023 :

नोटः आज मां कात्यायनी का नवरात्र है , आज स्कन्ध षष्ठी व्रत है

आज छठा चैत्र नवरात्र है : मां दुर्गा की छठवीं शक्ति हैं मां कात्यायनी। नवरात्रि में छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा (Goddess Katyayani Story) की जाती है। इनकी उपासना और आराधना से भक्तों को बड़ी आसानी से अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष चारों फलों की प्राप्ति होती है। उसके रोग, शोक, संताप और भय नष्ट हो जाते हैं। जन्मों के समस्त पाप भी नष्ट हो जाते हैं। इस देवी को नवरात्रि में छठे दिन पूजा जाता है। 

Skanda Sashti 2022: Know importance, muhurta and worship method | जानें  क्या है पूजा विधि? इस दिन क्या करें, क्या ना करें - दैनिक भास्कर हिंदी
आज स्कन्ध षष्ठी व्रत है

आज स्कन्ध षष्ठी व्रत है : हर माह के  शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को स्कन्द षष्ठी व्रत रखा जाता है। इस दिन भगवान कार्तिकेय की विधिवत पूजा की जाती है।  इस कारण इसे कुमार षष्ठी भी कहा जाता है। भगवान स्कंद को मुरुगन,कार्तिकेयन, सुब्रमण्यम के नाम से भी जाना जाता है। शास्त्रों के अनुसार,  स्कंद षष्ठी के दिन व्रत रखने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। इसके साथ ही संतान की प्राप्ति के साथ उनकी खुशहाली के लिए यह व्रत रखना शुभ माना जाता है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः चैत्र, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः षष्ठी सांय कालः 05.28 तक है, 

वारः सोमवार।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः रोहिणी  अपराहन् काल 03.27 तक है, 

योगः आयुष्मान रात्रि काल 11.19 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः मीन, चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.20, सूर्यास्तः 06.33 बजे।

क्या चंडीगढ़ प्रशासन स्पष्टीकरण देगा ?

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 25  मार्च :

चंडीगढ़ शहर अपनी सुदंरता के कारण देश विदेश में अपनी अलग पहचान रखता हैं, यहाँ का सवचछ वातावरण, शांत माहौल,खूबसूरत सङके,बङे बङे माल सभी को अपनी और आकर्षित करतें है,इसके साथ यहाँ पर एक आबादी ऐसी भी हैं जो चंडीगढ़ की सुंदरता पर धब्बा नजर आती है, बात करतें है शहर में बनीं झुगगियो की, जो राजनीति दलों एवं इनके नेताओं के लिए केवल और केवल वोट बैंक मात्र बनकर रह गए है, जैसें ही लोकसभा चुनाव नजदीक आते है, वैसे हीं नेताओं को इन झुग्गी वालों की याद आ जाती है,

चंडीगढ़ से सटे पंचकूला,मोहाली में भी कुछ लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं ?? ना रहनें को छत है,ना पीने को साफ पानी, प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की गई है जिसमें झुग्गी झौपङियो में रहने वाले लोगों को पक्के मकान बनाकर दिए जानें की बात की गई हैं ?? कितने लोगों को मकान दिए गए है यह तो बङी बहस का मुद्दा बन सकता है, लेकिन जो लोग पिछले 20-22 सालों से झुगगियो में अपना जीवन यापन कर रहे है,वह बेचारे इसी उम्मीद में हैं कि कभी हमारी भी किस्मत जागेगी  ?? शासन प्रशासन द्वारा कई बार इन लोगों के सर्वे करवाकर खानापूरति कर दी जाती हैं,नतीजा वहीं ढाक के तीन पात रहता है ?? अगर प्रशासन द्वारा कोई हाउसिंग सोसायटी,माल बनाना हो तो पूरा प्रशासन लग जाता हैं, बात यदि इन गरीब लोगों की करें तो मामला गृह मंत्रालय के अधीन होने का कहकर पल्ला झाङ लिया जाता हैं ??  क्या गरीबों को जीने का हक नहीं हैं  ?? क्या इन्हे इनके रहमो करम पर छोड़ देना चाहिए ?? आखिर शासन प्रशासन को स्पष्टीकरण तो देना ही चाहिए  ??

हरीश चौधरी ने कहा भाजपा लोकतंत्र के लिए घातक

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 25  मार्च :

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव हरीश चौधरी की अध्यक्षता में चंडीगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की एक हंगामी बैठक आज कांग्रेस भवन सैक्टर 35 में आयोजित की गई , जिसमें मोदी सरकार की तानाशाही और लोकतंत्र विरोधी नीतियों और कृत्यों के शांतिपूर्ण विरोध की

अगली कार्ययोजना पर चर्चा की गई, बैठक की अध्यक्षता चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रधान एच एस लक्की अध्यक्ष ने की,इस अवसर पर बोलते हुए, हरीश चौधरी ने मोदी सरकार पर आम आदमी और छोटे और मध्यम  कारोबारियों की कीमत पर अडानी समूह की कंपनियों को अप्रत्याशित मुनाफा कमाने में मदद करने , और देश के बड़े व्यापार उन्हें सस्ते में सौपने का आरोप लगाया, चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है,

उन्होंने कहा कि सरकार राहुल गांधी को केवल इसलिए निशाना बना रही है क्योंकि वह मोदी सरकार से कठिन सवाल पूछ रहे हैं और  उनके कुकृत्यों और भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे हैं, उन्होंने आगे आरोप लगाया कि 2019 के चुनावों के दौरान कर्नाटक में बोले गए राहुल गांधी के 6 शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया और उन्हें मानहानि के मामले में फंसाने के लिए सबूतों से छेड़छाड़ की गई, चौधरी ने घोषणा की कि कल चंडीगढ़ कांग्रेस सैक्टर 35 के काग्रेंस भवन के समक्ष एक दिन का शांतिपूर्ण धरना देगी, जो कि राजघाट दिल्ली में अखिल भारतीय स्तर पर कांग्रेस के विशाल धरने के समानांतर चलेगा,

इस बीच एआईसीसी के कोषाध्यक्ष पवन कुमार बंसल ने दिल्ली से भेजे संदेश में कहा कि भाजपा के कुछ मंत्रियों द्वारा राहुल गांधी पर अन्य पिछड़ी जातियों का अपमान करने का आरोप लगाना हास्यास्पद है, यह दावा करते हुए कि ललित मोदी और नीरव मोदी दोनों ओबीसी नहीं हैं, बंसल ने आरोप लगाया कि भाजपा लगातार जातिगत जनगणना से इनकार कर रही है और क्रीमी लेयर के माध्यम से  शैक्षिक संस्थानों में ओबीसी बच्चों के प्रवेश और रोजगार के लिए उनके आरक्षण को कम रही है,  इस अवसर पर बोलते हुए एच.एस लक्की ने कहा कि मोदी राज में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को संसद में बोलने की अनुमति नहीं है, जब उन्होंने मोदी और अडानी के बीच की नापाक सांठगांठ का पर्दाफाश किया, तो उनकी सारी टिप्पणियां लोकसभा के रिकार्ड से हटा दी गईं, लोकसभा के पटल पर उनके खिलाफ लगाए गए केंद्रीय मत्रियों द्वारा लगाए गये झूठे आरोपों का जवाब देने के लिए  लोकसभा के अध्यक्ष से उनके व्यक्तिगत अनुरोध के बावजूद उन्हें संसद में बोलने की अनुमति नहीं दी गई,

लक्की ने पार्टी आलाकमान को भरोसा दिलाया कि चंडीगढ़ कांग्रेस फासीवादी और जनविरोधी मोदी सरकार का पूरी ताकत से मुकाबला करेगी और अगर भाजपा ने देश के संविधान पर बार बार हमला करना और उसका अपमान करना बंद नहीं किया तो इस महीने के अंत में चंडीगढ़ कांग्रेस भाजपा कार्यालय का घेराव करने के लिए उनके दफ्तर तक मार्च निकालेगी ।

एटीएफआई सुप्रीमो वीरेश शांडिल्य को गोली मारने की धमकी, धमकी देने वाला बोला: जब आऊँगा चल जाएगा पता

  • शांडिल्य को खालिस्तानियों ने फिर दी मौत के घाट उतारने की धमकी, शांडिल्य की शिकायत पर पुलिस ने किया केस दर्ज
  • एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि खालिस्तान न बनेगा न बनने देंगे, खालिस्तानी जब चाहे मौत के घाट उतार दें

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अंबाला  – 25  मार्च :

हरियाणा में एक मात्र एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य जो खुलेआम खालिस्तान के खिलाफ आवाज बुलंद किए हुए हैं और खालिस्तानियों को मुंह तोड़ जवाब दे रहे हैं। यहीं नहीं, वारिस पंजाब के तथाकथित मुखिया खालिस्तानी अमृतपाल सिंह को उसके साथियों सहित पंजाब में जाकर ललकार रहे हैं। जिस कारण उन्हें लगातार खालिस्तानी समर्थक, जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थक, बब्बर खालसा के मुखिया जगतार सिंह हवारा के समर्थक मौत के घाट उतारने की धमकियां दे रहे हैं। जिसको लेकर अम्बाला शहर, बलदेव नगर थाने में वीरेश शांडिल्य को मौत के घाट उतारने की धमकियां देने पर एक दर्जन से अधिक मुकद्दमे दर्ज हो चुके हैं और अब फिर वीरेश शांडिल्य को भारत के नंबर से खालिस्तानी समर्थक ने मौत के घाट उतारने की धमकी दी। जिस पर अम्बाला शहर पुलिस ने वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर आईपीसी की धारा 506, 504 के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है और पुलिस जांच में जुट गई है और वीरेश शांडिल्य के जेल लैंड निवास व पालिका विहार निवास पर सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है। शांडिल्य ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वह जब तक खून का अंतिम कतरा उनके शरीर में दौड़ रहा है तब तक वह खालिस्तानियों के खिलाफ लड़ते रहेंगे। खालिस्तानी उन्हें मौत के घाट उतार दें तो वा उनकी हिम्मत है। लेकिन उनके जीते खालिस्तान की मुहिम को कामयाब नहीं होने देंगे।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि देश में एक मात्र उनका एक संगठन है जो खुलेआम जरनैस सिंह भिंडरावाला की मुहिम के खिलाफ, बब्बर खालसा के आतंकवादियों के खिलाफ और अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर चुका है। उन्होंने कहा कि जिन आतंकवादियों ने पंजाब के मुख्यमंत्री बेअंत सिंह को मौत के घाट उतारा, उनको तिहाड़ से न लाया जाए। और उनकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हो। ये जनहित याचिका उन्होंने 2010 में हाईकोर्ट में दायर की थी। जिसके बाद जगतार सिंह हवारा तिहाड़ जेल से वीसी से पेश होता है। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि हवारा फिर तिहाड़ से चंडीगढ़ बड़ैल जेल में शिफ्ट होने की साज़िश में था, जहां हवारा व उनके साथी परमजीत सिंह भ्यौरा, जगतार सिंह तारी 109 फीट की सुरंग खोदकर भाग गए थे। फिर चंडीगढ़ बड़ैल जेल आकर अमृतपाल सिंह के साथ खालिस्तानी मुहिम का हिस्सा बनना चाहता था। लेकिन 15 दिसम्बर 2022 को उनके एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने चंडीगढ़ की एडिशनल सेशन कोर्ट में एप्लीकेशन देकर जगतार सिंह हवारा को तिहाड़ से बड़ैल जेल शिफ्ट नहीं होने दिया। जिस कारण खालिस्तानी समर्थक जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थक, जगतार सिंह हवारा समर्थक उन्हें मौत के घाट उतारने की धमकियां दे रहे हैं। लेकिन वह इन आतंकवादियों को इस तरह ही मुंह तोड़ जवाब देते रहेंगे।

शांडिल्य ने कहा कि अम्बाला शहर के एसएचओ नरेंद्र राणा ने उनकी शिकायत पर तुरंत एफआईआर दर्ज की और एसपी अम्बाला जश्नदीप सिंह रंधावा ने उनकी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हुए हैं। लेकिन वह इन आतंकवादियों की धमकियों से डरेंगे नहीं बल्कि उनकी मुहिम खालिस्तानियों के खिलाफ इस तरह ही जारी रहेगी।

उमड़े जनसैलाब ने साबित किया आम जनता के दिलों में राज करते थे होशियार सिंह सेलवाल

जगदीश असीजा,डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, उकलाना – 25 मार्च :

जिला परिषद हिसार के वार्ड 1 से पार्षद होशियार सिंह सेलवाल का निधन हुआ।होशियार सिंह सेलवाल पूर्व में जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता पद से सेवानिवृत्त हुए हैं और अनेक  सामाजिक  संगठनों से जुड़े हुए थे।होशियार सिंह सेलवाल समाज के हितों के लिए सदैव तत्पर मिले और हर कार्य में वह अग्रणी रहते थे उनके विचार में समाज हित सर्वोपरि था और समाज हित के लिए काम करने की लालसा थी जनता का उनका सीधा संवाद व मृदुभाषी होने के कारण सभी से उनका मेल मिलाप था क्षेत्र की जनता ने उनको हमेशा अपनी पलकों पर बिठाने का काम किया।

अंतिम विदाई के मौके पर उमड़े विभिन्न गांव के जनसैलाब ने उनको नमन किया साला की उनके पार्थिव शरीर को उनके निवास पर आने पर कुछ समय के लिए दर्शनों के लिए रखा गया और फिर निवास से उनके पैतृक गांव शंकरपुरा में उनके पुत्र विकास द्वारा शिव धाम में मुखाग्नि दी गई। इसस पूर्व स्व. सेलवाल के उकलाना स्थित निवास स्थान पर उनके पार्थिव शरीर पर अनेक संगठनों, दलों के प्रतिनिधियों ने पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि दी।

उनकी अंतिम यात्रा में हरियाणा ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड के उपाध्यक्ष श्रीनिवास गोयल, जिला परिषद के चेयरमैन सोनू डाटा, हरियाणा पत्रकार उत्थान मंच के महासचिव नवल सिंह,प्रेस क्लब उकलाना के प्रधान जगदीश असीजा, संयोजक ईश्वर धर्रा,भाजपा नेत्री सीमा गैबीपुर, नरेश नैन, कांग्रेस की ओर से पूर्व विधायक नरेश सेलवाल , राजबीर संधू , जगन्नाथ बवेजा,मनोनीत पार्षद शम्मी नागपाल , जेजेपी नेता शेर सिंह बैरागी ,  पार्षद महेंद्र सोनी , इनेलो नेता एवं जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन अजीत लितानी, लायंस क्लब के अध्यक्ष जसखरण , रोटरी क्लब के विजय महिपाल, सुगन गोयल, सुरेश भाटिया, राजेंद्र नांरग , चेतना काव्य मंच के सरक्षंक वासुदेव शर्मा , डॉ. वीरेंद्र दिनोदिया, डॉ. देवेंद्र सांगवान, जिला परिषद के चेयरमैन सोनू डाटा, पंचायत समिति के चेयरमैन रविन्द्र मलिक , सुनील सिंगला, राजेंद्र मोलड़, रामकुमार रंगा, पंकज बिठमड़ा, सतीश पातड़.  सेन समाज के प्रवीन सैन, कमल सैन  , गुलशन आहूजा , गुलशन बठला , धर्म जीत कुन्नूर, कृष्ण चंद्र शर्मा, रवि बिश्नोई, संजय धत्तरवाल, रमेश चहल, नगरपालिका के कनिष्ठ अभियंता हवा सिंह, राजेंद्र शर्मा , हरपाल सेलवाल कामरेड हरदीप सिंह ,करण सिंह जांगड़ा सहित भारी संख्या में लोगों ने नम् आंखों से विदाई दी।

हरियाणा में वर्ष 2014 से अब तक 1लाख से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी तथा 12 लाख से ज्यादा लोगों को निजी सेक्टर में रोजगार मिला : कंवरपाल गुर्जर 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 25 मार्च :

हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा, वन,पर्यावरण,पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी की शिवपुरी सोसायटी में आयोजित कार्यक्रम में नागरिकों को सम्बोधित करतें हुए कहा कि हमारी भाजपा सरकार सुशासन पर बहुत ज्यादा बल दें रही है जिससे सरकारी योजनाओं को अंत्योदय के तहत अंतिम छोर तक पहुँचने का हमारा लक्षय उतना ही आसानी  से पूरा हो रहा है,गरीब व जरूरत मंद महिलाओं के जीवन को सुगम बनाने हेतु भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार ने एक जनवरी 2023 तक देशभर में प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के पहले चरण के लाभार्थियों की संख्या लगभग सात करोड़ 99 लाख तक पहुंचा दी गई है,अब एक नया इतिहास बन रहा है, जिसके हम साक्षी हैं,पूरी दुनिया में भारत को लेकर एक विश्वास है,स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने दुनिया को भारत देश का  सम्मान करना सिखाया है,आज पूरा विश्व पीएम नरेंद्र मोदी को देख व सुन रहा है,स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि हरियाणा के जरूरतमंद व गरीब वर्ग के लोगों की अभिभावक हरियाणा की भाजपा सरकार है,हरियाणा की भाजपा सरकार परिवार पहचान पत्र के माध्यम से जरूरतमंद पात्र लोगों  के चिरायु आयुष्मान कार्ड,बीपीएल राशन कार्ड व वृद्धावस्था सम्मान पेंशन योजना अपने आप लागू कर रही है,जिला यमुनानगर में परिवार पहचान पत्र के माध्यम से लगभग 1000 पात्र योग्य वृद्ध लोगों की बुढापा पेंशन अपने आप ही लगाई जा रही हैं

 इस दौरान मौके पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष निश्चल चौधरी,अमन गर्ग,अमित चौधरी, जयचंद, सुभाष गुप्ता, अनिल सिंगला, निशांत बंसल,विनय बंसल,नीरज गुप्ता, विजय गर्ग,मनोज मैहता,अनिल नागपाल आदि साथ रहे।

छात्राओं ने इसजेक औद्योगिक भ्रमण कर प्राप्त किया उद्योग व विभिन्न उत्पादों का व्यावहारिक ज्ञान 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 25 मार्च :

डीएवी गल्र्स काॅलेज के वाणिज्य विभाग की एम् कॉम प्रथम व द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने इसजेक, यमुनानगर का औद्योगिक भ्रमण किया। कंपनी के उपाध्यक्ष एवं   मानव संसाधन विभाग के अध्यक्ष के एस राणा, क़ानूनी विभाग के सामान्य प्रबंधक आर के भरद्वाज व वाणिज्यिक विभाग के सहायक सामान्य प्रबंधक अनिल दुग्गल ने कंपनी के कार्यो का विवरण दिया। कंपनी के प्रशिक्षण विभाग के अध्यक्ष डी एन मिश्रा जी ने छात्राओं को प्रस्तुति व विडियो के माध्यम से कंपनी व उसके द्वारा बनाये जाने वाले उत्पादों की विस्तृत जानकारी दी। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन के निर्देशानुसार विभाग की प्राध्यापिका डॉ मधु व खुशबू ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया।

डाॅ मीनू जैन ने बताया की व्यापार व उद्योग से सम्बंधित व्यव्हारिक ज्ञान बहुत  आवश्यक है। इस तरह के औद्योगिक भ्रमण से व्यापार में प्रयोग की जाने वाली विभिन्न विपणन की रणनीतियों व उत्पादों का व्यावहारिक ज्ञान मिलता है। के एस राणा जी ने विद्यार्थियों को कंपनी में रोजगार के अवसर व उसके लिए आवश्यक योग्यताओं से परिचित कराया व कंपनी के द्वारा किये जाने वाले सामाजिक दायित्वों की जानकारी दी। 

आर के भारद्वाज जी ने बताया कि  कौशल विकास व रोजगार के लिए सामान्य डिग्री के साथ नौकरी उन्मुख उन्मुक्त व कौशल विकास से सम्बंधित कोर्स भी करने चाहिए। अनिल दुग्गल ने कंपनी की लागत लेखांकन, वित्तीय लेखांकन व सूची नियंत्रण से संबंधित प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की व विद्यार्थियों के प्रश्नों व शंकाओं का समाधान किया गया।

कंपनी के कर्मचारियों ने  छात्राओं को कंपनी का भ्रमण कराया। विभिन्न उत्पादों जैसे बॉयलर मैकेनिकल व हाइड्रोलिक प्रेस व कास्टिंग आदि को बनाये जाने वाली प्रक्रिया की विस्तृत रूप से तकनीकी जानकारी दी व विभिन्न क्षेत्रों में उनका प्रयोग बताया।

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता को देख बौखला गई भाजपा : श्याम सुंदर बतरा 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 25 मार्च :

कांग्रेस पार्टी के जिला कोर्डिनेटर एवं जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन श्याम सुंदर बतरा ने प्रेस वार्ता में कहा देश के गरीब और मध्यम वर्ग का पैसा लूटकर भागे नीरव मोदी, ललित मोदी और मेहुल चौकसी के बारे में बोलकर राहुल गांधी ने कोई गलत नही किया। सारी दुनिया जानती है सरकार की शय पर ये लोग देश का पैसा लेकर आजाद घूम रहे है आज तक कोई कार्यवाही सरकार ने क्यों नहीं की? बतरा ने राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाए जाने के मामले को  लेकर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि सरकार तंज कसे तो ठीक विपक्ष कसे तो सजा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को माननीय कोर्ट द्वारा 2 साल की सजा सुनाने पर  लोकसभा की सदस्यता निष्कासित करना निंदनीय है। 30 दिन के अपील के समय का भी मजाक बनाया गया। भारत के लोकतंत्र के लिए काला दिन है  उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा विपक्ष की आवाज को दबाने की नाकाम कोशिश की जा रही है। काग्रेस पार्टी ना तो कभी डरी है और ना ही डरेगी।

भाजपा सरकार राहुल गांधी और विपक्ष एकजुट होने से डर गई है इसीलिए भाजपा सरकारी  मशीनरी का दुरुपयोग करके  राहुल गांधी की आवाज को दबाने की कोशिश कर रहीं है। बतरा ने कहा भाजपा विधायक द्वारा पहले केस किया जाता है फिर खुद न्यायलय से 3 साल तक स्टे लिया जाता है और कानून व्यवस्था का मजाक बनाते हुए पहले डराया जाता है अब मौका देखकर ये सब किया गया कि चाहे वर्तमान सरकार जो भी कर ले लेकिन जनता सब समझ रही है और देख रही है। आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता ही वर्तमान सत्तारूढ़ दल को सबक सिखाने वाली हैं। जनता की अदालत ही सबसे बड़ी अदालत है और अब जनता ही न्याय करेगी।

भारतीय जनता पार्टी ने हर विपक्षी दल को दबाने का प्रयास किया है और विभिन्न एजेंसियों का राजनीतिकरण किया है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस की लोकप्रियता को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी बोखला गई है और तरह-तरह के आरोप लगाकर कांग्रेस को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केवल कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ही हैं जिनके प्रश्न का जवाब इनके पास नहीं है क्योंकि राहुल गांधी सच बोलते हैं और इमानदारी से देश को उन्नति की राह पर अग्रसर करने का प्रयास कर रहे हैं जो कि भारतीय जनता पार्टी को रास नहीं आ रहा। विभिन्न षड्यंत्र रचकर हमारे  नेता राहुल गांधी के बयानों को ना जाने किस तरह तोड़ मरोड़ कर जनता के समक्ष पेश किया जाता है ताकि कांग्रेस और विशेष रूप से राहुल गांधी की छवि खराब करने की प्रयास है।

उन्होंने कहा राहुल गाँधी को जब डराकर काम नहीं चला तो ओच्छा  हथकण्डा अपनाया गया मानहानि के झूठे केस में फँसाकर हिटलर शाही फरमान सुनाकर सदस्यता रद्द कर दी गयी। बतरा ने कहा भाजपा धर्म और जाति के आधार की राजनीति करती है और उसने अपना रंग दिखा दिया सारा देश देख रहा है उन्होंने देश का पैसा लूटने वाले चोरों के खिलाफ बयान दिया न कि जाति विशेष के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की।

इस मौके पर पूर्व डिप्टी मेयर रामपाल , पूर्व जिला परिषद सदस्य अशोक कुमार , दिनेश डुमरा , रिम्पी विर्क , आकाश बतरा ,विक्रम लोपयों ,सुनील शर्मा ,फूलचंद , लच्छमन अंसल , मनप्रीत सिंह लवली , जय सिंह , देसराज , रमेश , सर्वजीत सन्धु आदि मौजूद रहे।

राहुल गांधी  की निर्भीक आवाज को सत्तासीन हिटलर शाही शासन दबा नहीं सकता : राय सिंह गुर्जर

            यमुनानगर हरियाणा               सुशील पंडित

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राय सिंह गुर्जर ने कहा कि राहुल द्वारा मोदी शासन की तमाम नाकामियों को मजबूती से उजागर किया है जिसमें नोटबंदी, अव्यवहारिक जीएसटी, देश का पैसा लूट कर लाखों करोड़ भागने वाले लोगों पर सवाल, किसान के खिलाफ काले कानून, करोना में सरकार की विफलता और एक स्कूटर पर चलने वाले व्यक्ति को सरकारी सरंक्षण और फर्जी कंपनियों के सहारे दुनिया का एक नंबर का व्यक्ति कैसे बना दिया इस पर बात रखने के लिए राहुल के जी के खिलाफ स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान अंग्रेजों के साथ मिलकर षड्यंत्र और मुख भरी करने वाली विचारधारा के लोगों ने साजिश की है। सत्ता में बैठे भाजपा के लोग स्पष्ट करे की देश का पैसा लूट कर भागने वाले लुटेरों को चोर ना कहकर क्या गोडसे वादी कहा जाए क्या  उन्हें संघ के स्वयंसेवक की परिभाषा दी जाए  किस नाम से पुकारे

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा ने जो विश्वव्यापी एक नेता द्वारा जनता के हितों की आवाज को उठाया जाए उसको सफल बना कर अपने आपको पदयात्रा द्वारा जनता के साथ खड़ा रहने वाला सच्चा भारतीय साबित किया वह सत्ताधारी शासकों को हजम नहीं हो रहा है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि हमारी विचारधारा में महात्मा गांधी जी के सत्य अहिंसा और स्वाभिमान की लड़ाई लड़ने का डीएनए है। हम देश को बचाने के लिए अहंकारी सत्ता को चुनौती देते हुए बड़े से बड़े संघर्ष के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि सत्तासीन शासन यह मत भूले की हमारी विचारधारा का इतिहास देश की स्वतंत्रता के लिए लंबे संघर्ष एवं बलिदान देश के नव निर्माण के लिए हमारे नेताओं के गौरवशाली ऐतिहासिक  फैसले और राष्ट्र की अखंडता के लिए हमारे खून का बलिदान हमारा रास्ता मजबूत करते करते हुए हमें ताकत देते हैं। भारत की एकता अखंडता और विकास के लिए सविधान एवं कानून के अंतर्गत लोकतंत्र में जनता के हितों की रक्षा के लिए हमारी आवाज को कोई रोक नहीं सकता।