ओम प्रकाश धनकड़ ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में शीश नवाकर की हरियाणा वासियों के कल्याण की कामना

भारत में भक्ति व संपूर्ण मातृ शक्ति की उपासना और आराधना का पर्व है नवरात्र – धनखड़

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 27 मार्च :

 हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर हरियाणा प्रदेश के सभी लोगों के कल्याण के लिए कामना की। इसके उपरांत उन्होंने यज्ञशाला में आयोजित हवन-यज्ञ में आहुतियां डाली।


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा भारत में भक्ति का पर्व है और माँ की आराधना संपूर्ण 51 शक्ति पीठों से लेकर साधारण से साधारण जो हमारे गाँव के मंदिर, देवालय हैं वहाँ पर भारत के लोग माँ की आराधना करते हैं। माँ भवानी भारत की शक्ति है कि क्योंकि भारत माता को भी हम माँ के रूप में उच्चारित करते हैं और  माँ के रूप में ही उसका वर्णन करते हैं। माँ का स्वरूप भारत में भिन्न भिन्न रूपों में पूजित है। यह संपूर्ण मातृ शक्ति की उपासना और आराधना का पर्व है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज हम यहाँ शक्तिपीठ श्री माता मनसा देवी मंदिर में हरियाणा प्रदेश के सभी लोगों के कल्याण के लिए कामना की है। 

प्रदेशाध्यक्ष ने सम्पूर्ण विश्व के कल्याण के मंत्र: 

“सर्वे भवन्तु सुखिनः ।सर्वे सन्तु निरामयाः ।सर्वे भद्राणि पश्यन्तु ।मा कश्चित् दुःख भाग्भवेत्”

 का उच्चारण करते हुए कहा कि हमने विशेष तौर पर इन दिनों जो हमारे किसान भाइयों को दिक़्क़त आयी है और अन्य जिन जिन वर्गों को दिक़्क़त आयी है उनके भले के लिए भी कामना की है। उन्होंने कहा हरियाणा के सभी लोग सुखी रहें, रोगमुक्त रहें, सभी का जीवन मंगलमय हो और कोई भी प्रदेश वासी दुःख का भागी न बने। उन्होंने कहा हम सभी ने हरियाणा प्रदेश के सभी लोगों के कल्याण के लिए कामना की है।

आज इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, करनाल प्रभारी एवं पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, प्रदेश कार्यालय सह प्रमुख कमल अवस्थी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनतो कटारिया, वरिष्ठ नेता श्यामलाल बंसल,भाजपा प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष राहुल राणा पार्षद हरेंद्र मलिक व सुरेश वर्मा भी मौजूद रहे।

ए एम इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्कूल खरक पुनिया का वार्षिकोत्सव रहा रोल मॉडल्स के नाम


मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 27 मार्च :

गांव खरक पुनिया में स्थित ए एम इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्कूल द्वारा लीक से परे हटकर वार्षिक उत्सव रोल मॉडल्स के साथ धुमधाम से मनाया गया। इस समारोह में सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ स्कूल के टॉपर रहे बच्चों को सम्मानित किया गया। स्कूल प्रिंसिपल डॉ सुदेश चहल पुनिया ने बताया कि कक्षा नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के टॉपर रहे क्रमशः नमन, थिविसा, चिराग, रोहित, रविंदर, लकी, दीपांशु, खुशबू, वंशिका व साक्षी को सम्मानित किया गया।

इस समारोह में मुख्य अतिथियों के रूप में भीम अवॉर्डी एकता भ्याण, समाजसेवी हर्ष छिकारा, समाजसेविका संजना सातरोड, गायक नवीन नारू, धमल फौजी, संदीप लांबा, विकास गोदारा, समाजसेवी वजीर पुनिया, गीता अहलावत व प्रदेशाध्यक्ष सुधीर ज्योति नूर सहित अभिभावक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। मंच संचालन का दायित्व कवयित्री रीमन नैन ने निभाया।  मुख्य अतिथि भीम अवार्डी एकता भ्याण ने अपने संबोधन में अभिभावकों को बच्चों से मोबाइल दूर रखने की सलाह दी।

समाजसेवी हर्ष छिकारा ने मां बाप से बच्चों के ऊपर दबाव ना डालने की अपील की और साथ ही अध्यापकगणों से भी बच्चों की रूचि के अनुसार ही प्रतिभा को निखारने की सलाह दी। एडवोकेट एवं समाजसेविका संजना सातरोड ने बच्चों को समझाते हुए कहा कि आप कभी भी अपने जीवन में हार ना माने। कोई भी ऐसा काम नहीं जो आप नहीं कर सकते, इसलिए कभी भी यह मत कहे कि मैं नहीं कर सकता बल्कि यह कहे अगर कोई और कर सकता है तो मैं क्यों नहीं? विकास गोदारा ने अभिभावकों से अनुरोध किया कि अपने सपनों का बच्चों पर दबाव न बनाएं और उन्हें समय दे| स्कूल प्रिंसिपल डॉक्टर सुदेश चहल पुनिया ने उपस्थित जनसमूह एवं रोल मॉडल्स के रूप में पहुंचे अतिथगणों का धन्यवाद करते हुए स्कूल के हर एक बच्चे के ऊपर विशेष ध्यान देने का वायदा किया। स्कूल द्वारा 19 मार्च को ली गई छात्रवृत्ति परीक्षा के परिणामों की भी घोषणा की गई।

नर्सरी से दूसरी क्लास के वर्ग में रितिका, मानसी, हिमांशु और अंशुल, तीसरी से पांचवी क्लास के वर्ग में रितिका, नैतिक, अक्षय व जसप्रीत, छठी से आठवीं क्लास के वर्ग में अंशिका, श्वेता, स्नेहा व अनीता, नौवीं से 12वीं क्लास के वर्ग में पुनीत, वेदिका व विकास ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें स्कूल के द्वारा नगद राशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की तादाद में स्कूली बच्चे व अभिभावकगण मौजूद रहे|

द्युतिमा शर्मा द्वारा लिखित कविता संग्रह ‘दे जावु फॉर यू’ लॉन्च!

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 27  मार्च :

द्युतिमा शर्मा द्वारा अंग्रेजी में लिखित कविता संग्रह ‘दे जावु फॉर यू’ को आज यूटीगेस्ट हाउस में विमोचन किया गया। इस समारोह में विभिन्न दिग्गजों, साहित्यिक उत्साही और आलोचकों ने भाग लिया।’देजावुफॉरयू’ 22 कविताओं का एक संग्रह है जो प्यार, आभाव, दु:ख और स्वीकृति के विभिन्न चरणों को उनके अपने रंग में तलाशती है। वयस्कता के दौरान भावनाओं के सरगम को उभार कर ; पुस्तक पाठक के चेहरे पर मुस्कान लाती है, एक-दो आंसू झटकती है और अंत में एक बेहतर कल की आशा देती है। यह विभिन्न साहित्यिक उपकरणों को अर्थपूर्ण उच्चारण के साथ बुना गया  है और रविवार की दोपहर को एक कप कॉफी के साथ इसे गर्मजोशी से पढ़ा जा सकता है । पुस्तक का प्रकाशन राइवर्स प्रेस, नई दिल्ली द्वारा किया गया है।

चंडीगढ़लिटरेरी सोसाइटी की चेयरपर्सन डॉ. सुमितामिश्रा, आईएएस इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं। इस अवसर पर बोलते हुए, उन्होंने इस सुंदर संग्रह  को लिखने के लिए सुश्रीद्युतिमाकी सराहना की।

श्री विवेक अत्रे (पूर्व-आईएएस, लेखक) ने अन्य मुख्य अतिथि के रूप में इस अवसर की शोभा बढ़ाई और स्वामी योगानन्द परमहंस की कुछ पंक्तियों का उल्लेख करते हुए लेखक का उत्साहवर्धन किया।

सम्मानित अतिथि के रूप में, श्री संजीवदोसाज कार्यक्रम प्रमुख दूरदर्शन व आकाशवाणी  ने लेखक के साथ एक दिलचस्प प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया, जिसमें न केवल पुस्तक के पीछे की कहानीही नहीं अपितु सुश्री द्युतिमा की जीवन कहानी पर भी प्रकाश डाला गया। उनके साथ श्री अफ्फानयेशवी (निदेशक, राइवर्स प्रेस) ने संग्रह को छापने तक लेखक से हुए संवाद  के बारे में बात की।

सुश्री द्युतिमा ने माइंडफुलनेस के महत्व पर जोर दिया और बताया कि कैसे नियमित जर्नलिंग से जीवन के सच्चे सार का स्वाद लेने में मदद मिल सकती है। वह एक पोस्टकार्ड लेखन गतिविधि के माध्यम से दर्शकों से जुड़ीं, जिससे हर किसी ने  प्यार, अपनेपन और गर्मजोशी की आंतरिक आत्म-उत्पन्न भावनाओं से जुड़ा हुआ महसूस किया।

लेखक ने कहा कि उन्होने हमेशा उस पर विश्वास करने के लिए अपने माता-पिता, दोस्तों और सलाहकारों को धन्यवाद दिया और ‘पेपर हार्ट्स’ और ‘देजावु’ नामक पुस्तक से अपनी दो कविताओं को पढ़कर एक भावपूर्ण नोट पर समाप्त किया।

दादूपूर नलवी नहर संघर्ष समिति ने बनाई आन्दोलन की रूप रेखा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 27 मार्च :

उतरी हरियाणा की जीवन रेखा कही जाने वाली दादूपूर नलवी नहर जो कि सरकार ने 2018 में बन्द कर डी थी उसको दोबारा से चलवाने  के लिये किसानों ने एक बार फिर अन्दोलन करने की तैयारी कर ली है जिसको लेकर आज अनाज मंडी जगाधरी में संघर्ष समिति की मिटिंग संघर्ष समिति के प्रधान कश्मीर सिंह ढिल्लों की अध्यक्षता में हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि अब हाईकोर्ट के साथ साथ सुप्रीम कोर्ट में भी अपील की जायेगी विदित है कि हाई कोर्ट मे किसान पहले ही मजबूती से लड़ाई लड़ रहे हैं साथ ही धरातल पर भी आन्दोलन जारी किया जायेगा जिसके लिये 2 अप्रैल को अनाजमंडी में कांग्रेस की होने वाली रैली में विपक्ष के नेता भूपेंद्र हुड्डा से भी मुलाकात की जाएगी ताकि किसानों की आवाज बुलंद की जा सके जल्द ही यमुनानगर अम्बाला और कुरुक्षेत्र के किसानों की एक बड़ी पंचायत का आयोजन किया जाएगा जिसमें गेहूं की फसल कटाई के बाद धरना शुरू करने पर विचार किया जाएगा।

आज की मिटिंग में पी.एस.राणा हंगोली,पवन कम्बोज,अर्जुन सुढैल,अशोक कम्बोज,अरुण कम्बोज,आज्ञापाल कम्बोज,कृषण सैणी सोमनाथ सैणी जस्सी सैणी रामपाल राणा वेद्पाल राणा,महेंद्र राणा,राजेश दहिया सरदार सर्दूल सिंह उपस्थित रहे।

भारत विकास परिषद, चण्डीगढ़ प्रांत के चुनाव सर्व सम्मति से संपन्न

पीके शर्मा प्रांतीय अध्यक्ष, भूपिंदर कुमार प्रांतीय महामंत्री,श्रीमती जसपिंदर कौर सूरी प्रांतीय वित सचिव चुने गए

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 27  मार्च :

भारत विकास परिषद, चण्डीगढ़ की राज्य परिषद की बैठक इंदिरा हॉलिडे होम, सेक्टर 24, चण्डीगढ़ के सभागार में आयोजित हुई। बैठक में भारत विकास परिषद, चंडीगढ़ के 5 जोन और भारत विकास परिषद के स्थानीय केन्द्रीय पदाधिकारी एवं अजय दत्ता, ट्रस्ट एंड प्रॉपर्टीज के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा निदेशक,भारत विकास परिषद चैरिटेबल डायग्नोस्टिक सेंटर, इंद्रा हॉलिडे होम सेक्टर 24 चण्डीगढ़ की उपस्थिति में आयोजित हुए।

इस अवसर पर सर्व सम्मति से चुनाव की प्रकिया भारत विकास परिषद उत्तर क्षेत्र के मीडिया प्रभारी तथा चुनाव अधिकारी बलजिंदर बिट्टू व भारत विकास परिषद के केन्द्रीय कार्यालय से चुनाव के पर्यवेक्षक की देखरेख में संपन्न  हुआ।  

इस अवसर पर पीके शर्मा प्रांतीय अध्यक्ष, भूपिंदर कुमार प्रांतीय महामंत्री,श्रीमती जसपिंदर कौर सूरी प्रांतीय वितसचिव को सर्वसम्मति से वर्ष 2023-24 के लिए भारत विकास परिषद चंडीगढ़ प्रांत के अधिकारी चुने गए। इस अवसर पर भारत विकास परिषद, चंडीगढ़ की सभी 29 शाखाओं के सभी अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष, पदाधिकारी बैठक में उपास्थित रहे। 

पहली कला प्रदर्शनी  से पहली इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की पहले नम्बर की कला  पुस्तक व  पहली बार  सम्मानित हुए 12 कलाकार 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 27  मार्च :

पंजाब यूनिवर्सिटी के म्यूजियम आफ फाइन आर्ट्स में आयोजित सुजान सिंह मेमोरियल फाउंडेशन (प्रोफेसर डीएस कपूर पूर्व प्रिंसिपल आर्ट कॉलेज चंडीगढ़ और उनके बेटों द्वारा कला जगत को समर्पित) के पहले समारोह में 12 नवोदित कलाकारों का सम्मान।

उत्तराखंड के रमेश छेत्री की रेट्रोस्पेक्टिव कला प्रदर्शनी का उद्घाटन ( यह प्रदर्शनी 31 मार्च तक चलेगी) व इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्ट के इतिहास और विरासत पूर्ण इतिहास पर पहली पुस्तक हिस्ट्री एंड हेरिटेज इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुई शामिल ।

 प्रो अरविंद वाइस चांसलर पंजाबी यूनिवर्सिटी मेगा समारोह के मुख्य अतिथि रहे व उन्होंने कला जगत को समर्पित ऐसे समारोहों की आवश्यकता पर जोर दिया। जबकि  प्रो अलका जैन प्रिंसिपल गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्ट विशिष्ट अतिथियों में शामिल रहे।

जहां रमेश क्षेत्री की रेट्रोस्पेक्टिव कला प्रदर्शनी अगले 5 दिन तक शहर वासियों को कला और संस्कृति के दर्शन कराएगी, वहीं चंडीगढ़ के आर्ट म्यूजियम पर लिखी गई पहली किताब हिस्ट्री एंड हेरिटेज को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने अपने रिकॉर्ड में सबसे पहला स्थान दिया है जो कि शहर के लिए गर्व की बात है।

सुजान सिंह मेमोरियल फाउंडेशन कला में उत्कृष्टता के लिए 12 नवोदित कलाकारों का सम्मान किया , इस अवसर पर प्रोफेसर कपूर , फाउंडर डायरेक्टर ओएसडी  नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन कुरुक्षेत्र ने कहा कि सुजान सिंह मेमोरियल फाउंडेशन शहर में कला व संस्कृति के उत्थान के लिए नवोदित कलाकारों के सम्मान के साथ साथ कला प्रदर्शनी या समारोह आयोजित करती रहेगी।

उनकी कलात्मक प्रतिभाओं के लिए सम्मान किया ताकि वह अब अपनी रचनात्मकता से कला प्रेमियों को और मोहित करें।

  1. भरपुर सिंह, इस क्षेत्र के उभरते हुए यथार्थवादी चित्रकारों में से एक माने जाते हैं।
  2. गुरप्रीत सिंह धुरी, सिलिकॉन में अपनी आदमकद मूर्तियों के लिए जाने जाते हैं, खासकर सिद्धू मूसा वाला की आदमकद मूर्ति के लिए।
  3. कुलदीप सिंह, एक कुशल कलाकार और मूर्तिकार हैं, खासकर यथार्थवादी कला के क्षेत्र में।
  4. जगदीप सिंह ने पोट्रेट पेंटिंग और कैलीग्राफी के पेशे में अपनी पहचान बनाई है।
  5. राहुल धीमान एक अच्छे भांगड़ा डांसर हैं और उन्होंने ग्राफिक्स प्रिंटमेकिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
  6. प्रवेश कुमार, एक नृत्य और कला शोधकर्ता हैं, जो दृश्य और प्रदर्शन कला का एक अनूठा संयोजन है।
  7. सरबजीत सिंह रूपल, दृश्य और प्रदर्शन कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट हैं।
  8. जसप्रीत सिंह, एक यथार्थवादी चित्रकार और सबसे प्रभावशाली चित्रांकन कलाकार हैं।
  9. ऋषि राज तोमर, उभरते हुए बेहतरीन यथार्थवादी चित्रकारों में से एक हैं।
  10. सतविंदर कौर, बेहतरीन उभरते यथार्थवादी चित्रकारों में से एक मानी जाती हैं।
  11. गुरजीत सिंह, कोमल मूर्तियों के अनोखे रूप बनाने के लिए जाने जाते हैं।
  12. निमान , एक अच्छे संगीतकार हैं और उन्होंने पंजाबी संस्कृति पर कई संगीत एल्बम लॉन्च किए हैं।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 27 March, 2023

मिशन जीरो डेथ के ट्रैफिक इन्सपेक्टर नें दिया सन्देश

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,पंचकूला – 27 मार्च : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आईजीपी ट्रैफिक करनाल एच.एस दून के निर्देशानुसार  पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के नेतृत्व में जिला में मिशन जीरो डेथ के तहत एक विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत लोगो को ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु जागरुकता अभियान चलाया जायेगा तो लोग ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक हो और सडक दुर्घटना में मौते की प्रतिशता जीरो हो । इस अभियान के तहत इन्सपेक्टर ट्रैफिक जगपाल सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि इस मिशन जीरो डेथ को कामयाब करनें हेतु आमजन के सहयोगी की आवश्यकता है इसलिए आमजन से अपील करते हुए इन्सपेक्टर ट्रैफिक नें कहा कि मिशन जीरो डेथ के तहत ट्रैफिक नियमों की पालना के साथ –साथ सडक दुर्घटना बारे सबंधित विभाग एम्बुलैंस को सूचित करना भी उतना ही जरुरी है जितना की ट्रैफिक नियमों की पालना करके सडक दुर्घटना से बचनें । क्योकि कुछ व्यक्तियों की तो सडक दुर्घटना में मौका पर मौत इसलिए हो जाती है जिनको समय पर इलाज व प्राथमिक चिकित्सा नही मिल पाती । जिनकी सडक दुर्घटना में तुरन्त मृत्यु हो जाती है इसलिए आप सभी से निवेदन है कि कही पर भी रोड, सडक तथा हाईवे पर सडक दुर्घटना होती है । तो बिना हिचके तुरन्त नि:शुल्क आपातकालीन सेवा हेतु (ERV-112) / एम्बुलेंस सेवा – 108 पर कॉल करके सडक दुर्घटना बारे पूरी जानकारी दें । क्योकि ऐसा समय पर आपके द्वारा करनें से आपकी किसी व्यकित की जिन्दगी को बचा रहे हो । इसके अलावा एम्बुलेंस को दुर्घटनास्थल तक शीघ्रता से पहुँचनें के लिए रास्ता दें व एम्बुलेंस चालक द्वारा किये गये फोन का उतर दें ।

  • इसके एम्बुलेंस को दुर्घटनास्थल तक शीघ्रता से पहुंचनें के लिए तुरन्त रास्ता दें
  • इसके एम्बुलैंस को दुर्घटनास्थल तक शीघ्रता से पहुंचनें के लिए रास्ता दें
  • इसके अलावा सडक दुर्घटना में घायल व्यकित के पास भीड इक्टठा न होनें दें । ना ही घायल व्यकित को खानें पीनें के लिए कुछ भी दें
  • इसके अलावा अगर आप प्रशिक्षित नही है और आपके पास आवश्यक उतकरण नही है तो घायल व्यकित को ना छुएं

इसके साथ ही इन्सपेक्टर ट्रैफिक नें कहा कि सडक दुर्घटना के समय आप एक घायल की मदद ही नही बल्कि उसके परिवार की मदद भी कर रहे हो । इसके अलावा बताया कि सड़क दुघर्टना से बचने ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌का सबसे आसान तरीका या उपाय है कि, यातायात के नियमों का पालन करें और अपना वाहन कम गति में चलाएं । वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं । गलत तरीके से ओवरटेक न करें । अपनी गाड़ी की समय समय पर सर्विस कराकर उसे सही हालत में रखें । नशे की हालत में वाहन न चलाएं । अपनी गाड़ी का बीमा करा कर ही रोड़ पर गाड़ी चलाएं ।

दुकान में चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें 2 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,पंचकूला – 27 मार्च : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर सजंय कुमार के निर्देशानुसार , पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के नेतृत्व में डिटेक्टिव स्टाफ निरिक्षक सतबीर सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम नें करियाणा स्टोर की दुकान से चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान हैपी सिंह पुत्र काका सिंह वासी गाँव करणपुर पिजोंर पचंकूला तथा जसविन्द्र सिंह पुत्र स्व. सुरेन्द्र सिंह वासी गाँव करणपुर पिन्जोर पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 15.03.2023 को पीडित लेखराम वासी पीपल घाटी पिंजौर नें शिकायत दर्ज करवाई कि खेडा वाली के पास उसकी राशन व जुते चप्पल की दुकान है और दिनांक 20.01.2023 को रात कुछ व्यक्तियो नें उसकी दुकान से 8 टन तेल, 6 पेटी रिफांईड तथा जुते चप्पल चोरी करके ले गये जिस बारे थाना पिन्जोर में शिकायत दर्ज करवाई गई । जिसकी शिकायत पर भा.द.स. की धारा 457,380 के तहत थाना पिन्जोर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा कार्रवाई की गई । जिस मामलें में डिटेक्टिव स्टाफ की टीम नें चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । 

मोटरसाईकिल चोरी के मामलें में 2 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,पंचकूला – 27 मार्च : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर सजंय कुमार के निर्देशानुसार , पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी कालका अजीत सिंह के नेतृत्व मे मोटरसाईकिल चोरी के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान अदित्या शोंकर पुत्र काले शोंकर वासी टिपरा कालका तथा विवेक पुत्र राहूल वासी गाँव टिपरा कालका के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 25.03.2023 को पीडित सोमनाथ वासी टिपरा कालका नें थाना कालका में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 22.03.2023 की रात को वह अपनी मोटरसाईकिल बाला जी मन्दिर के पास खडी की थी जो सुबह वहा पर मोटरसाईकिल नही मिली जिसको आसपास तलाश किया गया जो अब तक नही मिली जिस बारे थाना कालका में शिकायत दर्ज करवाई गई । जिसकी शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379 के तहत थाना कालका में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए पुलिस नें कल दिनांक 26.03.2023 को मोटरसाईकिल चोरी के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । 

क्राईम ब्रांच नें नशीला पदार्थ हैरोइन सहित आरोपी को किया काबू*

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,पंचकूला – 27 मार्च : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर सजंय कुमार के निर्देशानुसार , पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के नेतृत्व में जिला में नशीला पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 निरिक्षक कर्मबीर सिह व उसकी टीम नें नशीला पदार्थ हैरोइन सहित आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रवि खान पुत्र काका खान वासी बरवाला जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 26 मार्च 2023 को क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए बरवाला की तरफ मौजूद थी तभी बरवाला बस स्टैण्ड के पास से एक व्यकित आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी को देखकर भागनें की कोशिश करनें लगा । जिस व्यकित को पुलिस नें कुछ दूरी पर जाकर काबू किया और व्यकित से पुछताछ की गई । जिस व्यकित नें अपना नाम पता रवि खान वासी बरवाला बतलाया । जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर व्यकित के पास अवैध नशीला पदार्थ हैरोईन 4.53 ग्राम बरामद की गई । पुलिस नें आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया ।

क्राईम ब्रांच नें नशीले पदार्थ गांजा सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,पंचकूला – 27 मार्च : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर सजंय कुमार के निर्देशानुसार , पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के नेतृत्व में जिला में नशीला पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 निरिक्षक मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम नें नशीला पदार्थ गांजा सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रिपु पुत्र बीर बहादुर राजपुत वासी गांव टिपरा थाना कालका के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए गांव टिपरा कालका की तरफ मौजूद थी तभी सब्जी कालका की तरफ से एक व्यकित हाथ में प्लास्टिक का थैला लेकर आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी को देखकर भागनें की कोशिश करनें लगा जिस व्यकित को कुछ दूरी पर जाकर काबू किया औऱ व्यकित से पुछताछ की गई । जिस व्यकित नें अपनी पुछताछ में अपना नाम पता रिपु पुत्र बीर बहादूर वासी गांव टिपरा कालका बतलाया जिस व्यकित पर शक की बुनाह पर व्यकित के कब्जे से नशीला पदार्थ 1 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया । पुलिस नें व्यकित के खिलाफ थाना कालका में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । 

विद्यार्थियों के चरित्र और व्यक्तित्व विकास के उद्देश्य से एनएसएस शिविर आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 27  मार्च :

पीजीजीसी-46, चंडीगढ़ की राष्ट्रीय सामाजिक सेवा इकाई ने 21 मार्च से 27 मार्च तक स्वच्छ भारत अभियान और फिट इंडिया मूवमेंट विषय पर सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया। शिविर का आयोजन स्वैच्छिक सामुदायिक सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों के चरित्र और व्यक्तित्व विकास के उद्देश्य से किया गया था।

आज अतिथि वक्ता प्रसिद्ध मनोचिकित्सक डॉ. नीलू थे। उन्होंने नशामुक्ति रणनीतियों और उपायों के साथ-साथ नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर एक व्याख्यान दिया। एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सात दिवसीय शिविर का समापन हुआ, जिसमें स्वच्छ भारत अभियान पर एक स्किट भी शामिल था।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. आभा सुदर्शन ने स्वयंसेवकों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर उनके चरित्र को मजबूत करने और चमकाने में मदद करते हैं। उन्होंने इस शिविर के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम अधिकारियों को बधाई भी दी। शिविर का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सिद्धार्थ कुमार, सुश्री पूजा गुप्ता, डॉ. अमनप्रीत कौर और डॉ. अरविंदर सिंह ने किया।

इस मौके पर वाइस प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह भी मौजूद रहे।

विद्यार्थियों के चरित्र और व्यक्तित्व विकास के उद्देश्य से एनएसएस शिविर आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 27  मार्च :

पीजीजीसी-46, चंडीगढ़ की राष्ट्रीय सामाजिक सेवा इकाई ने 21 मार्च से 27 मार्च तक स्वच्छ भारत अभियान और फिट इंडिया मूवमेंट विषय पर सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया। शिविर का आयोजन स्वैच्छिक सामुदायिक सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों के चरित्र और व्यक्तित्व विकास के उद्देश्य से किया गया था। आज अतिथि वक्ता प्रसिद्ध मनोचिकित्सक डॉ. नीलू थे। उन्होंने नशामुक्ति रणनीतियों और उपायों के साथ-साथ नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर एक व्याख्यान दिया।

एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सात दिवसीय शिविर का समापन हुआ, जिसमें स्वच्छ भारत अभियान पर एक स्किट भी शामिल था। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. आभा सुदर्शन ने स्वयंसेवकों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर उनके चरित्र को मजबूत करने और चमकाने में मदद करते हैं। उन्होंने इस शिविर के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम अधिकारियों को बधाई भी दी।

शिविर का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सिद्धार्थ कुमार, सुश्री पूजा गुप्ता, डॉ. अमनप्रीत कौर और डॉ. अरविंदर सिंह ने किया। इस मौके पर वाइस प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह भी मौजूद रहे।

बिजली के बिलों के  पर  ईनर्जी चार्ज के नाम पर जजिया कर वसूला जा रहा है : चन्द्रमोहन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 27  मार्च :

हरियाणा के पूर्व  उप मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य  और वरिष्ठ  कांग्रेस नेता चन्द्र मोहन ने आरोप लगाया है कि पंचकूला जिले के  लोगों पर बिजली के बिलों के  पर  ईनर्जी चार्ज के नाम पर जजिया कर वसूला जा रहा है और  ईनर्जी चार्ज के नाम पर 20 प्रतिशत  अतिरिक्त धनराशि  वसूल की जा रही है ।इसका  क्या औचित्य है?।
      उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को बिजली विभाग के अधिकारी गुमराह करके लोगों को परेशान करने के लिए नई नई योजनाएं लेकर  लोगों के सामने आ जाते हैं ताकि लोग परेशान हो कर अधिकारियों के चक्कर लगाते रहे। उन्होंने याद दिलाया कि बिजली विभाग द्वारा सन् 2016 में एक नोटिफिकेशन जारी किया गया था और इसे सन 2020 में लागू किया गया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार  एक वर्ष के बिल की कुल राशि जोड़ कर उसका  20 प्रतिशत ईनर्जी चार्ज के रूप में उपभोक्ताओं से लिया जा रहा है। उदाहरण के तौर पर अगर आपका बिल एक साल का  कुल बिल 2 लाख रुपए है तो इसके लिए एक उपभोक्ता को ईनर्जी चार्ज के रूप में 40 हजार रुपए अदा करने पड़ेंगे और अगर उपभोक्ता ने बिजली का मीटर लगाते समय 15 हजार रुपए की राशि  पहले ही जमा करवाई हुई है तो उसे 25 हजार रुपए की राशि 6 किश्तों में ईनर्जी चार्ज के रूप में जमा करवानी होगी।
      चन्द्र मोहन ने प्रश्न किया कि जिस व्यक्ति ने आज से 15- 20 वर्ष पहले अपना बिजली का मीटर लगवाया था और वह अपना बिल का बिल भी निरन्तर  भर रहे हैं तो क्या बिजली विभाग  उन सभी उपभोक्ताओं को भी 20 प्रतिशत के हिसाब से ईनर्जी चार्ज के रूप में वह राशि वापस करेगा क्योंकि वह इतने समय में निरंतर अपना बिल अदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह कैसी विडम्बना है कि  विगत वर्षों से ईनर्जी चार्ज थोपा जा रहा है  जबकि कोई भी निर्णय तत्कालीन रुप में लागू होता है और जनता में इस फैसले को लेकर भारी आक्रोश है।। वह बिजली विभाग के अधिकारियों से पूछना चाहते हैं कि  बिजली विभाग उन उपभोक्ताओं को क्यों सजा देना चाहता है जिन्होंने बिजली विभाग के निर्धारित शर्तों के अनुसार ही मांग के अनुसार ही उस समय निर्धारित राशि जमा करवाई  थी। जिन उपभोक्ताओं ने पहले मीटर लगवाया हुआ है उनको किस आधार पर सजा दी जा रही है।उन्होंने इसके साथ ही प्रश्न किया कि उपभोक्ताओं पर इस प्रकार से अनावश्यक रूप से बोझ डालने का औचित्य  आज तक भी समझ नहीं आ  पाया है। उन्होंने  मांग की है कि अगर इस  जनविरोधी फैसले को तुरंत ही वापस नहीं लिया गया तो इस नादरशाही फैसले के खिलाफ जन आन्दोलन चलाया जाएगा।
      अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य ने पुनः दोहराया कि सरकार  द्वारा  हाल ही में बेमौसम बारिश और अंधड़ के कारण जो फसलें खराब हुई हैं उनके मुआवजे के बारे में आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने मांग की है कि खराब फैसलों की तुरन्त ही गिरदावरी करवाकर प्रभावित किसानों को तुरंत ही सहायता प्रदान की जाए।  आज प्रदेश में किसान की हालत इतनी दयनीय हो गई है कि  वह ना मर सकता है और न ही जी सकता है।अपनी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य हासिल करने के लिए बार बार केन्द्र सरकार से गुहार लगा रहा है और इसी प्रकार की हालत आज आम आदमी की हो गई है । महगांई रुपी राक्षस से लोग पहले ही परेशान हैं और बिजली उपभोक्ताओं पर ईनर्जी  चार्ज के रूप में यह जजिया कर लगा कर उनकी परेशानियों में और अभिवृद्धि की  जा रही है।
    चन्द्र मोहन ने कहा कि हरियाणा में पिछले 8 वर्षों के दौरान  व्यापारी, किसान छोटा मजदूर और आम आदमी की परेशानियों को नजरअंदाज करके उनको परेशान किया जा रहा है ।  उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा – जजपा सरकार  किसी भी वर्ग के लिए हितकारी नहीं है।‌ उदाहरण के रूप में मनरेगा की दिहाड़ी के रूप में 26 रुपए प्रतिदिन की बढ़ोतरी की है जबकि दूध के दाम ही पिछले 6 महीने में  6 रुपए प्रति किलोग्राम तक बढ़ चुके हैं। आज गरीब मजदूर भूखा सोने पर मजबूर है। इस लिए मेरा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से पुनः आग्रह है कि वह बिजली विभाग को निर्देश दे कि यह जनविरोधी फैसला तुरंत वापस  लिया जाए ताकि गरीब उपभोक्ताओं को राहत मिल सके। उन्होंने मांग की है कि ईनर्जी चार्ज के नाम पर उपभोक्ताओं से जो राशि अतिरिक्त राशि वसूल की गई है उस राशि को  ब्याज सहित वापस लौटाया जाए।