सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 31 मार्च :
यमुनानगर-जगाधरी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री व लघु उद्योग भारती के पदाधिकारियों ने यमुनानगर विधायक से मुलाकात की।
दिल्ली की तरफ जाने वाली कैंप एरिया से निकलने वाली सड़क पर यात्रियों को हो रही परेशानियों बारे प्रतिनिधित्व दिया गया। चैम्बर प्रधान विख्यात शिक्षाविद डा एम् के सहगल ने बताया कि लघुउद्योग भारती समय-समय पर यमुना नगर शहर के यातायात को सुगम बनाने के लिए नई सड़कों के निर्माण हेतु प्रस्ताव विभिन्न मंचो से उठाती रही है और इसमें एक प्रस्ताव विश्वकर्मा चौक/ पी डब्लू यु गेस्ट हाउस से फोर लेन हाईवे (रूड़की. पंचकूला) तक है।
लघु उद्योग भारती हरियाणा के वित् सचिव रमन सलूजा ने बताया कि वर्तमान में जो सड़क दिल्ली की तरफ जाने वाली कैंप एरिया से निकलती है जोकि काफी व्यस्त मार्ग है, यहाँ पर आये दिन जाम लगा रहता है जिसकी वजह से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस सड़क के किनारे बाजार होने कि वजह से इस सड़क की चौड़ाई बढ़ाना भी संभव नहीं है इस सडक को 1-2 फूट चौड़ा कर भी दिया जाए तो भी बाजार होने के कारण इस सडक पर लोग अपनी गाड़ियाँ पार्किंग करेंगे और जिस तरह से यातायात बढ़ रहा है अगले पांच साल में कैंप एरिया से निकलने के लिए एक से डेढ़ घंटे का समय लगेगा तो अभी से अगर हम किसी वैकल्पिक सड़क का निर्माण नहीं करते तो भविष्य में यह समस्या एक भीषण रूप ले लेगी।
लघु उद्योग भारती यमुनानगर चैप्टर के संरक्षक सुधीर चंद्रा ने बताया कि अखबार में छपी खबर के अनुसार पी डब्लू यु गेस्ट हाउस से हाईवे तक सड़क निर्माण का मुद्दा 20 मई 2023 को विधान सभा में भी उठाया गया है और माननीय उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी ने कहा है कि हमे ऐसा कोई भी प्रस्ताव नहीं मिला है परन्तु अगर संबंधित विधायक सहयोग करके जमीन उपलब्ध करवा देते हैं तो इस सड़क का निर्माण करवा दिया जायेगा। इसी के मद्देनज़र यमुनानगर विधायक महोदय से आग्रह किया गया कि अति शीघ्र इस समस्या से निजात दिलाया जाए। विधायक ने मुद्दे कि गहनता को ध्यान से समझा व बताया कि वह इस मामले को पहले ही मुख्यमंत्री के सामने रख चुके हैं और उन्होंने पी डब्लू यु के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को बुलाकर इस सड़क को फिर से बनाने का आश्वासन भी दिया ।
मुलाकात के दौरान सुधीर चंद्रा, क्षितिज चंद्रा, शिवम् सलूजा, रमन सलूजा, विभोर पाहुजा मौजूद रहे।