विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 31 मार्च :
आज शहर भर में सरकारी स्कूल में बच्चो के वार्षिक परिणाम घोषित किए गए है,सभी स्कूल टीचर,बच्चे अपने माता पिता के साथ स्कूल में पहुंच कर अपना रिपोर्ट कार्ड लिया ओर हंसते खेलते हुए नई क्लास में जाने की खुशी में झूमने लगें,सभी बच्चो के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कुराहट देखने को मिली,इनकी खुशी में उस वक्त ओर इजाफा हो गया जब सैक्टर 23 की वरिष्ठ नागरिक वेलफेयर एसोसिएशन गवर्नमेंट माडल मिडिल स्कूल सैक्टर 23 में पहुंच कर बच्चो को ईनाम बाँट कर इनका हौंसला बढाया.
इस मौके पर स्कूल इंचार्ज हरजीत सिंह, सतिंदर, श्रीमती कान्ता जायसवाल, श्रीमती हिमानी, एवं स्कूल स्टाफ मौजूद रहें ।