Saturday, January 4

बच्चों की सुन्दर प्रस्तुति एवं श्री राम के गीतों से गूँज उठा पूरा उकलाना

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार  –  31   मार्च :

आज दौलपुर रोड़ स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल उकलाना मंडी में राम नवमी के उपलक्ष एवं ऑक्सफोर्ड स्कूल उकलाना के गौरवमयी 30 वर्श पूर्ण होने पर स्कूल में षोभा यात्रा निकालकर श्री रामचंद्र जी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। षोभा यात्रा ऑक्सफोर्ड स्कूल से गऊषाला मोड से होते हुए बुढाखेड़ा, पुरानी मण्डी, पुरानी अनाज मण्डी, गोल मण्डी, वजीर देवी कॉलोनी, मैन बाजार, बस स्टेण्ड, चौबीसी स्थित ऑक्सफोर्ड ग्लोबल स्कूल से होकर वापिस ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल उकलाना पहुँची।

स्कूल के बच्चे भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान, वीर महाराणा प्रताप एवं रानी लक्ष्मी बाई की सुंदर वेषभूशा में नजर आए।  लोगों ने बच्चों की आकर्शक झांकियों को खूब सराहा और जमकर तारीफ की। झांकी में विषेश रूप से आगे दो घोड़ों पर रानी लक्ष्मीबाई एवं वीर महाराणा प्रताप जी विराजमान एवं पीछे बड़ा ही सुंदर राम दरबार का दृश्य देखने को मिला।

बच्चों की ऐसी सुन्दर प्रस्तुति से पूरा उकलाना श्री राम जी के जन्म उत्सव के गीतों से गूँज उठा। ऑक्सफोर्ड स्कूल के चेयरमैन डा. सतीष भारती ने कहा की बच्चों ने हम सब को इस झांकी के माध्यम से भरत के लिए आदर्श भाई, हनुमान के लिए स्वामी, प्रजा के लिए नीति -कुशल व न्यायप्रिय राजा, सुग्रीव व केवट के परम मित्र और सेना को साथ लेकर चलने वाले व्यक्तित्व के रूप में भगवान श्री राम चंद्र जी का जीवन बड़ी ही खूबसूरती से झांकी के माध्यम से दिखाया गया।