Saturday, December 28

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 30  मार्च :

भाजपा जिला अध्यक्ष मुख्य यजमान राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुंदर नगर कॉलोनी यमुनानगर में श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन किया गया, कथा काअष्टमी के दिन समापन हुआ हुआ।

आज सुबह हवन यज्ञ करने के पश्चात भंडारा आयोजित किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया, मुख्य यजमान राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज भगवान श्री राम नवमी भी बड़े ही श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाई जा रही है वह  सभी को आज के दिन की बधाई व शुभकामनाएं देते हैं ,मुख्य यजमान राजेश सपरा ने कहा कि श्रीमद् देवी भागवत कथा का यह आयोजन लगातार दूसरे साल किया गया है और आगे भी सभी कॉलोनी वासियों के सहयोग से आयोजन ऐसे ही जारी रहेगा ,कथावाचक आचार्य नितिन कृष्ण दास ने बताया कि  मां भगवती के परम पवित्र नवरात्रों के शुभ अवसर पर श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन बड़े ही पुण्य का कार्य है,सभी को नारी शक्ति का सम्मान करना चाहिए।

इस दौरान कथावाचक आचार्य नितिन कृष्ण दास जी ,इंदु सपरा, याशिका सपरा ,चिराग सपरा,पूनम,ऊमा,शिल्पी,नंदिता, मनोरमा,ऊषा,नेहा,कुसुम,शीतल,भावना,निशा,कपिल मनीष गर्ग ,सीता राम मित्तल,अमित अग्रवाल,आदि सैंकडो श्रधालु मौजूद रहे।